लखनऊ।
30 अगस्त यानी आज का चांद बेहद खास
है। आज फुल मून, सुपरमून और ब्लू मून तीनों एक साथ पड़ रहे हैं। इस खगोलीय घटना को 'सुपर ब्लू मून' कहा जाता है। यानी आज चांद अपने औसत आकार से बड़ा और ज्यादा चमकीला दिखेगा । जब चांद धरती के सबसे करीब हो और पूर्णिमा पड़ जाए, उसे ही सुपरमून कहा जाता है।जब किसी एक कैलेंडर मंथ में दो बार पूर्णिमा पड़ जाए तो इसे 'ब्लू मून' कहा जाता है। 30 अगस्त को फुल मून, सुपरमून और ब्लू मून तीनों पड़ रहे हैं, इसलिए इसे 'सुपर ब्लू मून' कहा जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें