Good Daily News...


बुधवार, 28 अगस्त 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ-बहराइच में भेड़िये के आंतक को लेकर सीएम सख्त, सीएम बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया पर नजर बनाए हैं, बहराइच पीड़ितों से मिलने पहुंचे वन मंत्री, बहराइच के कई गांवों में आमजन से मिले, भेड़िया पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मुस्तैद, तीन भेड़ियों को पहले ही पकड़ा गया, तीन को रेस्क्यू करने के लिए टीम कर रही कैंप, ऑपरेशन भेड़िया पूरा करने में लगीं 16 से अधिक टीमें, भेड़िया के पकड़े जाने तक कैंप करेंगी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, जिन घरों में दरवाजे नहीं लगवाए जाएंगे दरवाजे


➡लखनऊ-सपा प्रतिनिधि मंडल कल जाएगा बलिया जनपद , अखिलेश यादव के निर्देश पर जाएगा सपा का दल, बलिया के रतसड़ कलां जाएगा सपा का प्रतिनिध मंडल , अधिशाषी अभियन्ता की हत्या के मामले में परिजनों से मिलेंग , सुल्तानपुर में अधिशाषी अभियन्ता के पद पर तैनात थे, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण के पद पर कार्यरत थे, सुल्तानपुर आवास में घुसकर उनकी हत्या कर दी गयी थी


➡लखनऊ-डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने की बैठक, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में प्रबंधक, डॉक्टरों,स्टाफ के साथ की बैठक, मेडिकल स्टूडेंट/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत मीटिंग की गई , मीटिंग कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए


➡लखनऊ-लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में UP T20 का आयोजन, आज यूपी टी-20 में दो टीमों के बीच हो रहा मुकाबला, लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में टूर्नामेंट का आज चौथा दिन, आज फाल्कन्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच में मुकाबला, शाम को 7 बजे कानपुर सुपरस्टार-काशी रूद्रांस के बीच मैच


➡लखनऊ- सुल्तानपुर लूट की घटना पर अखिलेश यादव ने किया पोस्ट, सुल्तानपुर के भीड़भाड़वाले इलाका चौक घंटाघर में डकैती-अखिलेश, दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान पर हथियार के बल पर डकैती-अखिलेश, ज्वैल्स के यहां 5 करोड़ की बेखौफ डकैती-अखिलेश यादव, भाजपा राज में किसका अमृतकाल चल रहा है-अखिलेश यादव, भाजपा आपसी लड़ाई में इतनी उलझ गयी है-अखिलेश यादव, शासन-प्रशासन बस नेम प्लेट तक ही सीमित हो गया हैं-अखिलेश, भाजपा राज ‘भ्रष्टाचार-अपराध’ की जुगलबंदी बनकर रह गया है-अखिलेश


➡लखनऊ-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान, प्रधानमंत्री आवास योजना महत्वाकांक्षी योजना है-केशव, योजना के क्रियान्वयन में सजगता,सतर्कता बरतें-केशव, सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश 


➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ने किया 6 मशीनों का उद्घाटन कर कहा, पीजीआई को देश में नंबर वन बनाना है- ब्रजेश पाठक, रेडियोलॉजी एंड एंडोक्रिनोलॉजी विभाग में लगी मशीनें-पाठक, लगभग 80 करोड़ की अत्याधुनिक मशीनें स्थापित-पाठक, विश्व भर में नाम कमा रहे हैं यहां के विद्यार्थी-पाठक, उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध प्राथमिकता-पाठक, यह सब टीम वर्क के आधार पर ही संभव है-ब्रजेश पाठक, संयुक्त रूप से इस दिशा में तेजी सा आगे बढ़ना है-पाठक.


➡लखनऊ- ठाकुरगंज पुलिस ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार , चोरों के पास से 4 बैटरी, ऑटो रिक्शा किया बरामद, तीनों शातिर चोर रेकी कर घटना को देते थे अंजाम, पुलिस ने बाबघर गेट ठाकुरगंज से किया गिरफ्तार.


➡रामपुर -सपा नेता आजम खान को MP-MLA कोर्ट से राहत, कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में किया बरी, MP-MLA कोर्ट में आजम खान का चल रहा था मामला, 2019 के लोकसभा चुनाव में एसडीएम ने दर्ज कराया था केस, SDM ने दर्ज कराया था आचार संहिता उल्लंघन का केस


➡आगरा-महिला सशक्तिकरण को लेकर आगरा पुलिस का अभियान, शमशाबाद पुलिस ने लगाई जागरूकता, जनसंपर्क पाठशाला, एसीपी शमशाबाद ने गुड टच, बैड टच की जानकारी दी, स्कूली छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया


➡गोरखपुर-8 शातिर जालसाजों को किया गया गिरफ्तार, करेंसी का प्रलोभन दे 2 करोड़ का गबन किया था, पीड़ित पश्चिम बंगाल में पेंट का कारोबारी है, नोट नहीं चलने पर जमीन नाम करने का दिया भरोसा, ठगी का 28 लाख नगद, कार बरामद, अभियुक्तों पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज है, टीम को SSP ने 25 हज़ार का पुरस्कार दिया, सहजनवा क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी


➡बहराइच -बहराइच पहुंचे वन मंत्री अरुण सक्सेना, भेड़ियों के हमलों के मद्देनजर पहुंचे वन मंत्री, वन मंत्री ने घटनास्थलों का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान वन विभाग, प्रशासनिक अमला रहा मौजूद, वन मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए जल्द भेड़िया पकड़ने के निर्देश


➡सुल्तानपुर-सर्राफा व्यापारी के यहां डकैती का मामला, IG प्रवीण कुमार ने घटनास्थल का लिया जायजा, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम लगाई गई-IG, बदमाशों को पकड़ने के लिए 5 टीमें लगाई गई, बदमाशों को पकड़ कर रिकवरी करवाई जाएगी-IG, ठठेरी बाजार स्थित ओम ऑर्नामेंट का मामला


➡देवरिया-DM ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का किया निरीक्षण, विद्यालय के मेस में बने भोजन के मेन्यू के बारे में जाना , छात्रों के साथ लाइन में लगकर DM ने थाली में लिया भोजन , पूर्व में विषाक्त भोजन खाने से 90 छात्र हुए थे बीमार , कुछ दिन पहले विषाक्त भोजन खाने से एक की हुई थी मौत, देवरिया के मेहरौना में है आश्रम पद्धति विद्यालय


➡प्रयागराज -पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गैंग का किया खुलासा, नकली नोट छापने वाले गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार, मदरसे में नकली नोट छापने का चल रहा था काम , मदरसे का कार्यवाहक प्रिंसिपल समेत 4 लोग गिरफ्तार , अभियुक्तों के कब्जे से 100 रुपए के 1300 नकली नोट बरामद , एक लाख तीस हजार मूल्य के नकली नोट बरामद, पुलिस ने 234 पेज छपा हुआ बिना कटा नोट बरामद , लैपटॉप,एक कलर प्रिंटर अन्य उपकरण,सामग्री बरामद, अतरसुइया के मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आज़म का मामला.


➡जालौन- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, डिवाइन मर्सी स्कूल परिसर में घुसकर जमकर की नारेबाजी, बिना मानकों के स्कूल को संचालित करने का लगाया आरोप, विद्यालय में चर्च बनाकर ईसाई धर्म को बढ़ावा देने का आरोप, प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस के साथ पहुंचे एसडीएम सदर , एसडीएम को ज्ञापन देकर जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की, जालौन के उरई नगर स्थित डिवाइन मर्सी स्कूल का मामला.


➡बाराबंकी - सफदरगंज पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, प्रतिबन्धित लकड़ी की तस्करी करने वाले अरेस्ट, 35 लाख रूपये कीमत के लकड़ी के बोटे, 1 ट्रक बरामद , 2 अभियुक्त यासीन और मो. साजिद गिरफ्तार, बकरा मण्डी के पास से गिरफ्तार किया गया.


➡हाथरस- सड़क दुर्घटना में 12 से अधिक श्रद्धालु घायल, कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन कर वापस लौट रहे थे श्रद्धालु, बदायूं वापस लौटते समय हाथरस में हुआ दर्दनाक हादसा, दो गंभीर घायल श्रद्धालुओं को हायर सेंटर किया रेफर, हाथरस के मुरसान रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा.


➡बागपत-  पुलिस की कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा का मामला, साल्वर गिरोह के दो सदस्यों ने कोर्ट में किया सरेंडर, बड़ौत से बैठकर कंप्यूटर के माध्यम से कर रहे थे सेंधमारी, एसटीएफ की टीम ने 12 सदस्यों को किया था गिरफ्तार, कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के दिए आदेश, दोनों आरोपियों ने बागपत की कोर्ट में किया आत्मसमर्पण.


➡मुरादाबाद - फाइनेंस कर्मचारी से 3 लाख 12 हजार रुपए लूट का मामला, पुलिस ने कैश लूटने वाले चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से लूट का पैसा पुलिस ने बरामद किया, घटना में इस्तेमाल बाइक, अवैध तमंचे भी बरामद, बाइक सवार चार बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम, पाकबड़ा के लोधीपुर के पास कैश से भरा बैग लूटा था.


➡मऊ- पुलिस ने छात्र की हत्या मामले का किया खुलासा, छात्र की हत्या मामले में 6 अभियुक्त गिरफ्तार, छात्र की अपहरण कर 24 अगस्त को हुई थी हत्या, 21 अगस्त से गायब हुआ था अंकित सोनकर, बंद पड़े सरकारी अस्पताल खुरहट में लटकता मिला था शव, पकड़े गए छह अभियुक्तों पर दर्ज है 18 मुकदमें, सीओ मोहम्मदाबाद ने किया घटना का खुलासा.


➡महोबा - डैम में नहाने के दौरान किशोर की पानी में डूबकर मौत, मध्यप्रदेश के सरसेड गांव आया था किशोर, मां के मना करने के बाद भी नहाने की जिद पर अड़ा था, रेस्क्यू टीम ने 20 घण्टे की मशक्कत के बाद शव निकाला, महोब कंठ थाना क्षेत्र के लहचूरा बांध की घटना.


➡बागपत- महिला अधिवक्ता के चैंबर का ताला तोड़कर चोरी, ताला तोड़कर कीमती सामान और फाइलें चोरी, चैंबर में रखे काउंटर का भी चोरों ने तोड़ा ताला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही हैं पुलिस, बागपत तहसील के बाहर है अधिवक्ता का चैंबर.


➡देहरादून- संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का आयोजन किया गया, भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के द्वारा आयोजन, मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी रहे मौजूद, भाजपा के तमाम पदाधिकारी,कार्यकर्ता मौजूद रहे, 2 सितंबर से भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत-CM, केंद्रीय स्तर पर भाजपा सदस्यता अभियान होगा-सीएम, 3 सितंबर को उत्तराखंड में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा-CM, प्रदेश में नए सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे-सीएम धामी, अधिक से अधिक सक्रिय सदस्यों को जोड़ने लक्ष्य है-सीएम


➡टिहरी- घुत्तू क्षेत्र के कई गांवों में आपदा से हुआ नुकसान, नुकसान का जायजा लेने पहुंचे विधायक विक्रम सिंह नेगी, विधायक विक्रम सिंह नेगी सहित कांग्रेसियों ने लिया जायजा, कांग्रेसियों ने आपदाग्रस्त गांवों का जायजा लिया, उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की , टिहरी के भिलंगना विकासखंड के घुत्तू क्षेत्र का मामला.



➡दिल्ली- पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने गृह मंत्री को लिखा पत्र , अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गृह मंत्री को पत्र लिखा, सुकांत ने सीएम ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाया, सीएम ममता पर धमकाने,हिंसा फैलाने का लगाया आरोप, गृह मंत्री अमित शाह से एक्शन लेने की मांग की


➡दिल्ली-चुनाव आयोग से मिले प्रोफेसर रामगोपाल यादव, प्रोफेसर के साथ सपा सांसद जावेद अली भी पहुंचे थे, चुनाव आयोग से सपा के नेताओं ने मुलाकात की, उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव है - रामगोपाल, यादव, मुस्लिम अधिकारी हटाए जा रहे हैं- रामगोपाल, बड़े पैमाने पर घपले की तैयारी चल रही- रामगोपाल


➡दिल्ली-NEET UG- 2024 के पेपर लीक का मामला, पेपर लीक में शामिल 43 स्टूडेंट्स को किया ब्लैकलिस्ट, अब कभी डॉक्टर नहीं बन पाएंगे ये 43 स्टूडेंट्स , MCC ने सभी 43 स्टूडेंट्स को किया ब्लैकलिस्ट


➡-दिल्ली-केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले , कैबिनेट ने 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी, राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत मंजूरी, सरकार प्रोजेक्ट पर 28,602 करोड़ रुपये का निवेश करेगी , स्मार्ट सिटी परियोजनाओं से 10 लाख नई नौकरियां मिलेंगी, औद्योगिक स्मार्ट शहरों की सूची में आगरा, प्रयागराज , 230 शहरों में 730 नए FM चैनल को मंजूरी मिली, कैबिनेट ने 3 नए रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी


➡ग्वालियर- मध्य प्रदेश को अडानी ग्रुप का बड़ा तोहफा, अडानी ग्रुप गुना और शिवपुरी में लगाएगी फैक्ट्री, गुना में सीमेंट,शिवपुरी में डिफेंस सिस्टम फैक्ट्री, ग्वालियर इंडस्ट्रियल समिट में कंपनी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश में 3500 करोड़ रुपए का होगा निवेश, अडानी ग्रुप के CEO करण अडानी ने की घोषणा, गुना में 2 मिलियन टन की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगेगी, गुना और शिवपुरी में 3500 लोगों को मिलेगा रोजगार।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789