Good Daily News...


शुक्रवार, 30 जून 2023

मुख्य समाचार

 लखनऊ- कैंट क्षेत्र में किशोरी के लापता होने का मामला, किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात, घर वापस पहुंची किशोरी ने बताई आपबीती, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया, पीड़ित की मां ने पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी, एसीपी कैंट के नेतृत्व में बनाई गई टीम, आरोपियों की गिरफ्तारी का पुलिस कर रही प्रयास.


लखनऊ- सोनेलाल पटेल की जयंती के आयोजन पर घमासान, अपना दल (K) को नहीं मिली कार्यक्रम की अनुमति ,अपना दल कमेरावादी को कार्यक्रम की अनुमति नहीं, LDA ने पल्लवी पटेल के आवेदन को किया निरस्त, पुलिस से अनुमति न मिलने पर आवेदन निरस्त किया,2 जुलाई को अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती ,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम की मांगी गई थी अनुमति,अपना दल एस ने कार्यक्रम की पहले करा रखी है बुकिंग, कार्यक्रम की अनुमति न मिलने से पल्लवी पटेल नाराज, अनुमति नहीं मिली तो सड़क पर जयंती मनाने की चेतावनी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात करेंगी पल्लवी पटेल.


लखनऊ- यूपी में 7 आईएएस अफसरों के तबादले, बीना मीणा प्रमुख सचिव आबकारी और गन्ना विभाग बनीं, बीना मीणा के पास महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार भी रहेगा,आलोक कुमार तृतीय को प्रमुख सचिव खाद्य रसद का अतिरिक्त चार्ज, आलोक कुमार प्रमुख सचिव नियोजन भी बने रहेंगे, प्रमु नारायण सिंह नए गन्ना आयुक्त बनाए गए, जीएस नवीन कुमार को राहत आयुक्त का चार्ज, संजय भूस रेड्डी का विभाग बीना मीणा को दिया गया, बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव माध्यमिक बने.


मिर्जापुर - ट्रेन की एसी खराब होने से यात्रियों ने किया हंगामा,22 मिनटों तक स्टेशन पर खड़ी रही है ट्रेन,रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल में एसी खराब ,यात्रियो ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को स्टेशन पर रोका, कोच संख्या A1 की एसी खराब होने पर हंगामा किया, रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को 22 मिनट बाद रवाना किया.


प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल आगमन,11.10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,लूकरगंज के लीडर प्रेस मैदान में जनसभा करेंगे, 76 फ्लैटों के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपेंगे, कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन बने 76 फ्लैट, माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई है जमीन ,भूमि कब्जा मुक्त कराकर गरीबों के आवास बने,प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने फ्लैट , 768 करोड़ रुपए की सौगात देंगे मुख्यमंत्री योगी,226 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण ,660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास ,योजनाओं में महाकुंभ 2025 की भी योजनाएं शामिल,फ्लैटों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे सीएम योगी,सीएम योगी 20 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे, दोपहर 12.30 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना.


कुशीनगर- हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने उसके घर गई पुलिस,हिस्ट्रीशीटर ने फिनाइल पीकर की आत्महत्या की कोशिश,पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में करवाया भर्ती,कसया थाना की पुलिस ने किया है गिरफ्तार 

गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर का नाम सरवर आलम,कई मुकदमों में वांछित था गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर.


कानपुर- दारोगा की युवती से अभद्र चैट वायरल का मामला,डीसीपी ने दारोगा शुभम सिंह को निलंबित किया,डीसीपी रविन्द्र कुमार ने मामले में जांच के आदेश दिए,चैट वायरल होने के बाद दारोगा पर हुई कार्रवाई,रतनलाल नगर पुलिस चौकी प्रभारी निलंबित.


मुरादाबाद -नाले में फंसी में गाय को दारोगा ने किया रेस्क्यू,गहरे नाले के दलदल में फंसी गाय का किया रेस्क्यू, जेसीबी मशीन मंगाकर गाय को नाले से बाहर निकाला, कटघर की रामपुर दौराहा चौकी के प्रभारी है ओम शुक्ला.


कानपुर- पुलिस चौकी में तैनात सिपाही आपस में भिड़े,सिपाही राजप्रताप सिंह और देवेंद्र आपस में भिड़े, गाली गलौज कर एक दूसरे के साथ मारपीट की, महराजपुर थाने के पूरवामीर चौकी का मामला.


कानपुर - टूटी नाली बनी लोगों के लिए मुसीबत,आधे घंटे हुई बारिश से सड़क तालाब में तब्दील, बारिश से सड़क हुई नदी के रूप में तब्दील,नालों की साफ सफाई न होने से जलभराव,लोगों के घरों मे घुसता है नाले का पानी, बनवाया गया नाला चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट,जिला पंचायत निधि से बनाया गया नाला, कल्याणपुर के मंधना बगदौधी बांगर का मामला.


हरदोई- अज्ञात कारणों के चलते नवविवाहिता ने की आत्महत्या,घर के अंदर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,सूचना मिलते ही सीओ ने घटनास्थल पहुंचकर लिया जायजा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हरपालपुर थाना क्षेत्र के सतौथा गांव की घटना.


मेरठ- प्लॉट दिखाकर विधवा से हड़पे 16 लाख रुपया,ठग ने पीड़िता को थमा दिया नकली इकरारनामा,पीड़िता ने एसएसपी रोहित सजवान को लगाई गुहार,SSP के हस्तक्षेप पर नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज,नौचंदी इलाके में मिलन गार्डन कॉलोनी का मामला.


चित्रकूट - आपसी विवाद में जमकर मारपीट,पथराव और फायरिंग, महिला ने मारपीट कर हवाई फायरिंग का लगाया आरोप, पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस ने महिला का जिला अस्पताल में कराया मेडिकल, पुलिस ने आरोपी देवर,पति को किया गिरफ्तार, पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक और कारतूस किया बरामद, रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवार गांव का मामला.


हरदोई- बकरीद पर बिजली न मिलने पर महिलाओं का प्रदर्शन, मुस्लिम महिलाओं ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव, लो वोल्टेज की समस्या को लेकर लोगों में नाराजगी, सांडी कस्बे के वार्ड नंबर 5 की महिलाओं का प्रदर्शन.


अयोध्या- मामूली विवाद में 2 पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में दो महिलाएं और दो बच्चे घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, थाना खंडासा के किन्हूपुर गांव का मामला.


आगरा - मनसुखपुरा थाना परिसर में जहरीले कीड़ों का प्रकोप, अपराधियों से नहीं बिच्छू, सांप से घबराते पुलिसकर्मी,हर रोज बिच्छू, सांप पकड़ने को तैनात होते पुलिसकर्मी,बारिश में बड़ी तादाद में निकलते जहरीले जीव-जंतु,कई पुलिसकर्मी बिच्छू, कांतर के डंक के हो चुके शिकार, टेबल पर बैठकर जान बचाकर ड्यूटी करते पुलिसकर्मी.


जालौन- जालौन में बेखौफ दबंगों की गुंडई आई सामने, आधा दर्जन दबंगों ने दुकान में कब्जे की कोशिश की,दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और कब्जा की कोशिश, पुलिस को सूचना के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई,वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा जमकर वायरल, कालपी के मोहल्ला आलमपुर इलाके का मामला.


हरदोई- बकरीद पर बिजली न मिलने पर महिलाओं का प्रदर्शन, मुस्लिम महिलाओं ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव, लो वोल्टेज की समस्या को लेकर लोगों में नाराजगी, सांडी कस्बे के वार्ड नंबर 5 की महिलाओं का प्रदर्शन.


चित्रकूट- पाइप चोरी करने वाले 2 अभियुक्त अरेस्ट, एक कार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, रैपुरा पुलिस ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार.


आगरा - मनसुखपुरा थाना परिसर में जहरीले कीड़ों का प्रकोप, अपराधियों से नहीं बिच्छू, सांप से घबराते पुलिसकर्मी, हर रोज बिच्छू, सांप पकड़ने को तैनात होते पुलिसकर्मी,बारिश में बड़ी तादाद में निकलते जहरीले जीव-जंतु, कई पुलिसकर्मी बिच्छू, कांतर के डंक के हो चुके शिकार, टेबल पर बैठकर जान बचाकर ड्यूटी करते पुलिसकर्मी.


नोएडा- CP लक्ष्मी सिंह के नेतृव मे अलर्ट पर नोएडा पुलिस, सूचना मिलने के महज 30 मिनट मे पकड़े लुटेरे, थाना सेक्टर 24 पुलिस ने लुटेरों को किया अरेस्ट, स्कूटी सवार से फोन लूट कर भागे थे शातिर लुटेरे, लुटेरों का पीछा करते हुए महिला ने दी थी सूचना, स्कूटी गिरने से महिला को आई थी मामूली चोट, पीड़ित महिला ने नोएडा पुलिस धन्यवाद किया.


अयोध्या - शॉर्ट सर्किट से विद्युत पोल में लगी आग, केबल टीवी- टेलीफोन वायर जलकर राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू, शहर के रिकाबगंज रोड का मामला.


मैनपुरी- रमन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कुकर्म में असफल आरोपी ने की थी हत्या, दीवार पर सिर पटक पटक निर्मम हत्या की थी, श्मशान के पास पड़ा मिला था बच्चे का शव, रामलीला में बाल कलाकार था बच्चा रमन, थाना कुरावली क्षेत्र के गांव धरेंदा की घटना.


आगरा - विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने, एक माह से विद्युत पोल में दौड़ रहा करंट, करंट के चलते कई बार हो चुका है हादसा, पोल में उतरे करंट से मवेशी की हुई मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, पिनाहट के थरी मोहल्ले का मामला.


बांदा - करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, पिता और 2 बेटों की करंट लगने से मौत, खेत में कृषि कार्य करते समय लगा करंट,खेत में लगे विद्युत पोल में उतरे करंट से हादसा, पिता को बचाने में दोनों बेटी भी आए चपेट में,खेत में ही तीनों की करंट लगने से हुई मौत, बबेरू कोतवाली क्षेत्र परसौली गांव की घटना.


कानपुर देहात - बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, बाइक सवार को टक्कर मारकर चालक फरार, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,जांच में जुटी, गजनेर क्षेत्र के दिलावरपुर के पास का मामला.


सीतापुर- सीतापुर में पुलिस कर्मियों का अजीब कारनामा, घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के फोटो किए चालान, पुलिस कर्मियों के कारनामे का वीडियो वायरल, हरदोई चुंगी चौकी के बताए जा रहे पुलिस कर्मी, नगर कोतवाली इलाके का मामला.


वाराणसी- वाराणसी में मां गंगा की आरती का अद्भुत नजारा , तेज बारिश के बीच हुई मां गंगा की प्रसिद्ध आरती , बारिश पर भी भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था , बारिश के बीच आरती देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु , हजारों की संख्या में मां गंगा की आरती में शामिल हुए श्रद्धालु.


कानपुर- बुजुर्ग व्यक्ति के साथ किरायदारों ने की मारपीट, महिला और उसके बहन के लड़कों ने की मारपीट, गंदगी फैलाने से मना करने पर बुजुर्ग को पीटा, पड़ोस के मकान में किराए पर रहती है महिला , क़िदवई नगर थाना क्षेत्र के बारादेवी का मामला.


मऊ- घूस लेते हुए दारोगा का वीडियो हुआ वायरल,एसपी ने आरोपी दारोगा को किया निलंबित, सब इंस्पेक्टर राममूरत यादव को किया सस्पेंड, थाना चिरैयाकोट में तैनात दारोगा पर कार्रवाई.


मैनपुरी - जिला जेल का औचक निरीक्षण, जिला जज अनिल कुमार का औचक निरीक्षण, बंदियों से वार्ताकर उनकी समस्याओं का किया निस्तारण, पुलिस और प्रशासन की अधिकारी कारागार में रहे मौजूद.


रुड़की- सोलानी पार्क पर गंगा में बह गए दो युवक, मदद के लिए गंगा मे कूदा जलवीर मोनू, गंगा में डूब रहे एक युवक की बचाई जान,दूसरा युवक गंगा के तेज बहाव में बह गया, रुड़की के सोलानी पार्क के पास का मामला.


दिल्ली- केंद्रीय कैबिनेट में जल्द ही फेरबदल संभव, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक से पहले कई अटकलें , पीएम मोदी की अध्यक्षता में 3 जुलाई को बैठक, केंद्रीय कैबिनेट से कुछ मंत्रियों की छुट्टी होगी-सूत्र, कैबिनेट में कुछ नए चेहरे शामिल होंगे- सूत्र.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789