Good Daily News...


शुक्रवार, 30 जून 2023

अब तक का प्रमुख समाचार




➡️लखनऊ- यूपी में वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले,राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण,विनीत कुमार सिंह ADM एफआर गोरखपुर बनाए गए,अंजनी कुमार सिंह एडीएम सिटी गोरखपुर बनाए गए,मंगलेश दुबे सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर बनाए गए,गुलाब चन्द्र ADM प्रशासन मुरादाबाद बनाए गए,शुभी काकन ADM प्रशासन लखनऊ बनाई गईं,सिद्धार्थ सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ बनाए गए,राकेश सिंह एडीएम FR लखनऊ,अरुण सिंह ADM बाराबंकी।


➡️लखनऊ- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज करेंगे बैठक,सपा कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी,जातीय जनगणना,सामाजिक रथयात्रा को लेकर बैठक,समाजवादी पार्टी यूसीसी को भी बनाएगी मुद्दा।


➡️गाजियाबाद- गाजियाबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या,प्रेमिका से मिलने आए युवक परवेज की हत्या,लड़की के परिजनों ने युवक को जमकर पीटा,अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,लोनी का रहने वाला था मृतक युवक परवेज,युवती के परिजनों ने चोरी का आरोप लगाकर पीटा,गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र की घटना।


➡️नोएडा- फ्रॉड बिल्डर RK अरोड़ा पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप,RK अरोड़ा पर 639 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप,155 करोड़ एक कम्पनी में, 444 करोड़ दूसरी कम्पनी का,40 करोड़ तीसरी कम्पनी में ट्रांसफर करने का आरोप,खरीदारों से लिए गए 164 करोड़ किए गए डाइवर्ट ,बायर्स का पैसा दूसरी कंपनी में ट्रांसफर किया गया,सुपरटेक ग्रुप पर दर्ज 26 FIR की जांच कर रही है ईडी,एक के बाद एक 34 कम्पनियां ED की रडार पर है।



➡️गोंडा- गोंडा में मानसूनी आहट के बीच बाढ़ की दहशत,तरबगंज में 1 किमी बंधा खतरे की जद में,अईली से लोलपुर तक नहीं बन सका बांध,84 करोड़ की बांध निर्माण परियोजना अधर में,सिंचाई विभाग के सभी मंडलों ने खड़े किए हाथ,पिछले साल नवाबगंज पहुंचा था बाढ़ का पानी,अबकी बार भी भारी पड़ सकती है बदइंतजामी,घाघरा-सरयू का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ना शुरू,मौसम के बदले मिजाज से सड़कों पर सन्नाटा,कल शाम से ही रुक रुक कर हो रही बरसात।


➡️रायबरेली- चंद्रशेखर आजाद को लेकर सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष ने किया पोस्ट,उपाध्यक्ष राहुल सिंह द्वारा फेसबुक में डाली विवादित पोस्ट,रावण पर हमला दशहरे के दिन होना चाहिए था - राहुल,अमेठी के बाद रायबरेली में भी की गई विवादित पोस्ट,वायरल पोस्ट में लगातार आ रहे है विवादित कमेंट,माहौल बिगाड़ने का अराजक तत्व कर रहे प्रयास।


➡️गाजीपुर- कच्छा बनियान गिरोह का शातिर सरगना गिरफ्तार,पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश रितेश की गिरफ्तारी,पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से बदमाश घायल,बीते दिनों गिरोह के 13 सदस्य हुए थे गिरफ्तार,स्वाट टीम और थाना दुल्लहपुर पुलिस की कार्रवाई।


➡️कौशाम्बी- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नवनिर्मित सड़क,24 घंटे के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क,बारिश के दौरान बनाई गई थी सड़क-ग्रामीण,लाखों के बजट से PWD ने बनवाई थी सड़क,बिसारा टावर से रामपुर सुहेला तक बनी थी सड़क।


➡️मैनपुरी- मैनपुरी में बुजुर्ग की निर्मम हत्या से हड़कंप,बुजुर्ग की ईंट-पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या,रात को सोते समय घटना को दिया अंजाम,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बिछवां क्षेत्र के गांव लाहौरी पुरा की घटना।


➡️देहरादून- लोकायुक्त गठन की हरीश रावत ने की पैरवी,कांग्रेस सरकार में ही गठित हुआ था लोकायुक्त-हरीश,2016 में इसका गठन कर दिया गया था-हरीश,BJP सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाला था-हरीश।


➡️जम्मू कश्मीर- अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था हुआ रवाना,LG मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखा किया रवाना,यात्रा के पहले जत्‍थे में कुल 3294 भक्‍त शामिल,बम बम भोले के जयकारों से गूंजा यात्री निवास,भक्तों ने भोले के जयकारे लगाकर यात्रा शुरु की,श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 3 लाख से ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन,बीते साल की तुलना में 10% से ज्‍यादा रजिस्ट्रेशन हुए ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789