Good Daily News...


शुक्रवार, 30 जून 2023

देश व राज्य के अति महत्वपूर्ण समाचार



*1* 3 जुलाई को पीएम मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, कैबिनेट में फेरबदल की हैं अटकलें।


*2* बिहार में मोदी सरकार के काम गिनाकर अमित शाह ने मांगी 40 लोकसभा सीटें, नीतीश पर तीखा हमला।


*3* 20 वर्षों से राहुल गांधी को लॉन्च करने की कोशिश में कांग्रेस' अमित शाह  बोले- मतदाताओं को मोदी पर भरोसा।


*4* अमित शाह ने पूछा-आपको राहुल चाहिए या नरेंद्र मोदी, 27 मिनट में 8 बार नीतीश का नाम लिया, कहा-वे कांग्रेस की चौखट पर बैठे हैं।


. *5* अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री से कहा कि नीतीश बाबू, आपने क्या किया इसका हिसाब दीजिए। बिहार वालों मुझे एक बात कहनी है। जो नेता हर बार घर बदले, उसपर विश्वास कर सकते हैं। ऐसे व्यक्ति के हाथ में बिहार सौंपना चाहिए क्या? उनको भी मालूम है, इसलिए जाकर कांग्रेस की चौखट पर बैठे हैं।


*6* डीयू शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, दिल्ली यूनिवर्सिटी के 3 भवनों का करेंगे शिलान्यास।


*7* मेवाड़ को कांग्रेस मुक्ति का आगाज करेंगे अमित शाह, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- कार्यकर्ताओं में उत्साह, गहलोत सरकार से जनता परेशान.।


*8* पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्षों में वह कर दिखाया जो अब तक कांग्रेस के सारे प्रधानमंत्री मिलकर भी नहीं कर सके,राजस्थान में लोग दिन गिन रहे हैं कि कब इस सरकार से पिंड छूटेः वसुंधरा राजे।


*9* सिंहदेव के बाद अब पायलट को पद देने की तैयारी, हाईकमान ने तैयार किए 3 विकल्प, राहुल गांधी से चर्चा के बाद होगा फैसला, 3 जुलाई को बड़ा फैसला।


*10* राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा बोले- बीजेपी नेता एक-दूसरे को निपटा रहे, राहुल गांधी ही 4000 किलोमीटर यात्रा कर सकते हैं; मोदी नहीं कर सकते, ये कायर लोग।


*11* मणिपुर को लेकर राहुल का ट्वीट, शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए, दुर्भाग्य से सरकार मुझे रोक रही।


*12* विपक्षी दलों की मीटिंग को लेकर शरद पवार का बड़ा ऐलान, बोले- शिमला नहीं, अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी बैठक।


*13* देश में समान नागरिक संहिता को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है।शरद पवार ने कहा कि मुझे केवल एक ही संदेह है। देश की मौजूदा तस्वीर और लोगों में मौजूदा सरकार को लेकर नाराजगी देखने के बाद मुझे लगता है कि ये लोगों का ध्यान इससे भटकाने की कोशिश है।


*14* शरद पवार ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए 2019 में बीजेपी के साथ चर्चा की गई थी. देवेंद्र फडणवीस ने विकेट दी तो हमने विकेट उखाड़ ली. गेंदबाज को अगर कोई गेंदबाज को अगर कोई अपना विकेट दिखा रहा है तो उसे गेंदबाज कैसे छोड़ेगा. फडणवीस के बयान उचित नहीं हैं।


*15* डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं शरद पवार के मुंह पर सारा सच ले आया लेकिन यह आधा सच है. मैं भी गुगली फेंकूगा और बाकी सच सामने लाऊंगा।


*16* तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को गवर्नर ने बर्खास्त किया, करप्शन के चलते लिया एक्शन,मुख्यमंत्री को पुछा तक नहीं,CM स्टालिन बोले- फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे।


*17* केजरीवाल सरकार में बढ़ा आतिशी का कद, वित्त और राजस्व मंत्रालय भी मिला; कुल 11 विभागों की हैं मंत्री।


*18* अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर LG सिन्हा ने किया रवाना,भक्त शनिवार को करेंगे बाबा बफार्नी के दर्शन।


*19* Coca Cola के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, कैंसर रोगी बना सकते हैं ऐसे ड्रिंक, WHO की रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी।


*20* खुदरा बजार में टमाटर इस वक्त कई जगह 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। इसी तरह अदरक, हरी मिर्च, तोरई, भिंडी की कीमतें भी अचानक बढ़ गई हैं। मुंबई में, व्यापारियों ने कहा कि अत्यधिक गर्मी और बारिश में देरी के कारण उत्पादन कम हुआ है।


. *21* भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को सक्रिय मानसून की वजह से कोंकण के कुछ हिस्सों और मध्य महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

*तमिलनाडु के राज्यपाल ने वापस ली गिरफ्तार मंत्री की बर्खास्तगी, अटॉर्नी जनरल से लेंगे सलाह।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789