गुरुवार, 30 जून 2022
रोजगार संगम के तहत जनपद के 1017 लाभार्थियों को मिला 2301.28 लाख रुपये का लोन
जुलाई से प्रारंभ होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
डीएम एवं एसपी ने गायघाट तटबंधरोधी निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
जिला कारागार देवरिया में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, दी गयी विधिक जानकारियॉ
राजकीय बाल गृह देवरिया का किया गया औचक निरीक्षण, दिये गये आवश्यक निर्देश
डीएम ने बीएड प्रवेश परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं को लेकर किया निरीक्षण व्यवस्थाओं को समयपूर्व सुनिश्चित किये जाने के दिए निर्देश
निरहुआ के बड़े भाई की हुआ एक्सीडेंट
जिले से तड़ीपार किया गया आरोपी तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार
जौनपुर। चन्दवक थाने की पुलिस ने जिले से तड़ीपार किया गया आरोपी को बीती रात अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपी को बीते 23 मई को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो माह के लिए जिले से बाहर रहने का आदेश दिया था।
थानाध्यक्ष चन्दवक रमेश कुमार के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र स्व0 इन्द्रजीत सिंह नि0 ब्राह्मणपुर थाना चन्दवक को समय 22.10 बजे कोईलारी बाजार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ।
अभिषेक के विरुद्ध न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट भू राजस्व जौनपुर द्वारा वाद संख्या 2361/2021 स्टेट बनाम अभिषेक सिंह अंतर्गत धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम 1970 मे 23 मई से 02 माह की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश निर्गत किया गया था।
स्टेरॉयड की मात्रा होने से गुड हेल्थ कैप्सूल (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद
बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुकानदार से छीना आठ हजार रुपये और मोबाइल
जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-जौनपुर मार्ग पर छाछो गांव के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति के सिर पर राड से प्रहार करके उसकी जेब में रखें आठ हजार रुपये और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी ।
सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव के निवासी राम अकबाल मौर्य पुत्र हरभजन मंगलवार रात स्थानीय कस्बे में स्थित अपनी दवा की दुकान को बंद करके साइकिल से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर स्थित छाछो गांव के समीप स्थित एक गाटर पटिया की दुकान के पास पहुंचकर लघुशंका के लिए अपनी साइकिल रोके उसी समय बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आये और उनके सिर पर लोहे के डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया। इसके बाद हमलावारों ने उसे खींच कर सड़क किनारे स्थित खेत में ले गए और उनकी जेब में रखा आठ हजार और दो मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक बदमाश बाइक से फरार हो गये। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना रात में ही कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मध्यरात्रि के बाद पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराया। कोतवाल देवानंद रजक ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है, मामले का जांच कि जा रही है तथ्य सही मिलने पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।
चलती बोलोरो पर गिरा पेड़ , 10 लोग घायल,पांच की हालत गंभीर
जौनपुर।रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में मिर्जापुर जौनपुर हाईवे पर चलती बोलोरो के बोनट पर पेड़ गिरने से एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बक्सा थाना क्षेत्र के जमऊपट्टी बटाऊवीर गांव निवासी रमेश पाल अपने परिवार के 10 सदस्यों को लेकर बोलोरो से बुधवार की सुबह चौकिया दर्शन करने के बाद विंध्याचल मिर्जापुर जौनपुर हाईवे एनएच 135 के रास्ते जा रहे थे। बुधवार सुबह जैसे ही रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव स्थित कृषि फार्म के सामने पहुंचे चलती बोलोरो की बोनट के ऊपर एक पेड़ भरभराकर गिर पड़ा। बोलोरो के ऊपर विशालकाय पेड़ गिरते ही बोलोरो के अंदर फंसे एक ही परिवार के 10 लोगों में चीख पुकार होने लगी। आसपास के लोगों ने दौड़कर पेड़ की डालियों को काटकर बोलोरो के शीशे एवं दरवाजे को तोड़कर अंदर फंसे अनुजा, पूनम पाल, वन्दना पाल, अन्नू पाल, रीता पाल, मीरा, रमेश पाल, सुनील राना, सचिन निवासी जमऊपट्टी बटाऊबीर को बाहर निकाला।
सूचना पर पहुंचे रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर इलाज के लिए पहुंचाया और गिरे पेड़ को जेसीबी लगाकर हटवाया, उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रमेश पाल समेत चार अन्य लोगो की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। बाकी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामपुर में चल रहा है।
गैंगस्टर के तीन आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। खेतासराय थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह कलापुर मोड़ से गैंगस्टर के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों खुटहन थाने के गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे। पुलिस ने तीनों का चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट के वांछित तीन आरोपित कलापुर मोड़ पर मौजूद हैं। मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने को खुटहन थाना क्षेत्र के कोकना पिलकिछा निवासी सचिन उपाध्याय पुत्र विनोद उपाध्याय, नकवी पिलकिछा निवासी शनि तिवारी पुत्र स्व.अजय तिवारी और इसी गांव का अमित उपाध्याय उर्फ डिटटू पुत्र महेंद्र उपाध्याय बताया।
तकनीकी रूप से मजबूत किया जाय किसानो को : डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा किसानों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि जयप्रकाश को निर्देश दिया कि प्रत्येक किसान दिवस पर कृषि के विशेषज्ञों को बुलाया जाए और कृषि से संबंधित नई योजनाओं एवं तकनीकी के संबंध में जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि धान की फसल बोई जानी है, जिसके लिए पानी और खाद की उपलब्धता कराई जा रही है। उन्होंने सभी किसानों से कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है तो तत्काल उपनिदेशक कृषि को अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया कि रोस्टर के हिसाब से पानी नहरों में उपलब्ध रहें, जिससे कि किसानों को समस्याएं उत्पन्न न हो। किसान के द्वारा अवगत कराया गया कि केराकत के मस्तवाकला गांव में ट्यूबवेल पिछले 01 साल से खराब है जिसे जिलाधिकारी ने ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। रामपुर (गढ़वारा) में 10 हेक्टेयर जमीन पर हरे चारे बोए जाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया गया, जिस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।
उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश के सम्बन्ध में शिकायत है तो तत्काल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचित करें। उन्होंने सभी से अपील भी किया कि पशुपालकों को जागरूक करें कि वह अपने पशु छुट्टा न छोड़े अन्यथा की दशा में नोटिस एवं जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनपद के प्रगतिशील किसानों से अपील की है कि प्रगतिशील किसान, किसान दिवस के अवसर पर अपनी समस्याओं को दर्ज कराएं। प्रत्येक ब्लॉक से किसान, किसान दिवस के अवसर पर आए ताकि किसान दिवस का सदुपयोग संभव हो सके। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक सुरेश कनौजिया, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम ,अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ रमेश चंद्र यादव, जिला गन्ना अधिकारी हुड्डा सिद्दीकी व अन्य अधिकारियों के द्वारा कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
बुधवार, 29 जून 2022
सांख्यिकी दिवस" कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बरसात के जल जमाव से ही खुला नगर पंचायत का पोल
मंगलवार, 28 जून 2022
चिन्हित सिंगल यूज प्लास्टिक पर अधिरोपित प्रतिबंध का अनुपालन हो सुनिश्चित समस्त स्टेक होल्डर्स 30 जून तक अपना स्टाक समाप्त करते हुए उत्पादन पर लगाये रोक -डीएम
जिलाधिकारी ने नलकूप खंड देवरिया एवं नलकूप खंड सलेमपुर के अधिशासी अभियंताओं को 'कारण बताओ नोटिस' किया जारी
जल संचयन एवं संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को "राज्य भूजल पुरस्कार" से किया जाएगा सम्मानित
पोषण पाठशाला’’ का आयोजन 30 जून को आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय-विशेषज्ञो द्वारा की जायेगी चर्चा
सोमवार, 27 जून 2022
संजय कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी का प्रभार किए ग्रहण
प्रेम प्रसंग के चलते पहले प्रेमिका और कुछ घंटे बाद प्रेमी ने जहर खाकर दी जान
देवरिया। बरहज के नदुआ में एक प्रेमी युगल ने सोमवार को खौफनाक कदम उठा लिया। पहले प्रेमिका और चंद घटों बाद प्रेमी ने जहर खा लिया। इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गांव के सचिन व गांव की ही सोनी के बीच कई वर्षों से प्रेम चल रहा था। सुबह छह बजे प्रेमिका सोनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, इसकी भनक जब स्वजन को लगी तो उसे लेकर बरहज स्थित एक निजी अस्पताल पर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। जब इसकी भनक प्रेमी सचिन को लगी तो उसने भी गांव के बाहर स्थित केले के बागीचे में पहुंचा और जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने के बाद वह तड़पने लगा। यह देख गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां युवक ने भी दम तोड़ दिया। चार घंटे के अंदर प्रेमी युगल ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि नदुआ गांव में प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। जिसमें दोनों की मृत्यु हो गई है। युवक केले के बागीचे में तथा युवती अपने घर में जहर खाकर जान दे दी। मामले की विवेचना की जा रही हैं।
रविवार, 26 जून 2022
भूमि विवाद में दो पक्षो में भिड़ंत एक की मौत ,छह घायल दर्ज हुआ मुकदमा
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के तहत बड़े पैमाने पर हुई गड्ढों की खुदाई
जिलाधिकारी ने की आरईडी के अवर अभियंता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की संस्तुति
डीएम की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य संगोष्ठी टाउन हॉल ऑडिटोरियम में संपन्न शिक्षा से जुड़े विभिन्न योजनाओं पर डाला गया प्रकाश
शनिवार, 25 जून 2022
26 जून के प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक बंद रहेगी आबकारी की दुकानें
सीडीओ ने किया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत विकास खण्ड बैतालपुर का निरीक्षण
बद्री प्रसाद जायसवाल नहीं रहे,महापौर ने जताया शोक
गोरखपुर । जायसवाल समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वान्चल के प्रसिद्ध व्यवसायी बद्री प्रसाद जायसवाल का आज दोपहर हजारीपुर स्थित आवास पर निधन हो गया। श्री जायसवाल के निधन की सूचना पाते ही व्यापार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी और उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वाले निकटजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्री जायसवाल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि व्यापारी समाज का एक स्तम्भ टूट गया। अपने व्यावसायिक कुशलता से पूरे देश मे अपनी पहचान बनाने वाले स्व.जायसवाल ने सामाजिक क्षेत्र में भी एक पहचान स्थापित की। महापौर ने कहा कि ईश्वर इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति उनके परिजनों व प्रियजनों को प्रदान करें। युवा जायसवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष व व्यापारी नेता दीपक जायसवाल‘आत्मा' ने श्री जायसवाल के निधन को समाज की अपूर्णीय छति बताया।
सीडीओ ने की वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न मदवार जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष माह जून, 2022 तक प्रगति की मासिक समीक्षा
डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक संपन्न
उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण 27 जून को वज्रपात कार्ययोजना/दिशा निर्देशों के क्रम में करेगें समीक्षा
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम में तैनात कार्मिक पारिश्रमिक हेतु दें अपना ब्यौरा: एडीएम प्रशासन
टाउन हॉल ऑडिटोरियम में घरौनी वितरण का कार्यक्रम आयोजित
गुरुवार, 23 जून 2022
व्यापार मंडल की बैठक संपन्न
उद्योग बंधु की बैठक संपन्न, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देशप्राथमिकता के आधार पर हो उद्योग बंधु की समस्याओं का समाधान: डीएम
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अग्निपथ विरोध दिवस पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
एससीईआरटी लखनऊ शिक्षा महानिदेशक आदरणीय विजय किरण आनंद के हाथों सम्मान प्राप्त करते हुए
विजयलक्ष्मी यादव ने जनपद का बढ़ाया सम्मान
जौनपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बेसिक के शिक्षकों( महिला/ पुरुष) के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में पारदर्शिता को ध्यान में रखते निर्णायक मंडल के साथ साथ प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट भी हो रहा था। प्रतियोगिता के परिणाम सूची में स्थान प्राप्त करने वाली सहायक अध्यापिका विजयलक्ष्मी यादव प्राथमिक विद्यालय सिद्दीकपुर को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर लखनऊ में शिक्षा महानिदेशक आदरणीय विजय किरण आनंद व निदेशक आदरणीय सर्वेंद्र विक्रम बहादुर ने सम्मानित किया।।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मंडल स्तरीय बैठक संपन्न
जिला महामंत्री प्रदीप पांडेय जी को दी गई एक नई जिम्मेदारी मंडल उपाध्यक्ष के पद से भी नवाजा गया
गैस सिलेंडर के रिसाव से हुआ बड़ा हादसा, तीन लोगो की मौत
जौनपुर। महाराजगंज के केवटली गांव में गुरूवार की सुबह घरेलू गैस सिलेंडर के रिसाव से बड़ा हादसा हो गया। दूध गर्म करते समय आग लगने से पति-पत्नी और उनके दो बच्चों समेत पांच लोग झुलस गए। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने पांचों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां तीन लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार केवटली निवासी अखिलेश विश्वकर्मा की 28 वर्षीय पत्नी नीलम अपने छप्पर वाले घर में दूध गर्म कर रही थीं। छप्पर में उसके दो बच्चे 5 वर्षीय शिवांश व 3 वर्षीय युवराज और पति अखिलेश (30) सो रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर की पाइप से गैस का रिसाव हो रहा था। इसकी जानकारी नीलम को नहीं हो पाई। उसने दूध गर्म करने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा का रेग्यूलेटर चालू कर माचिस जलायी वैसे ही आग लग गई। आग ने फौरन विकराल रुप धारण कर लिया। आग पूरे छप्पर में लग गयी। इसमें नीलम के अलावा परिवार के अन्य सभी सदस्य जलने लगे। चीख पुकार सुन आसपास के लोग एकत्र हो गए।
अखिलेश के बड़े भाई 32 वर्षीय सुरेश ने छप्पर में घुसकर लोगों बचाने का प्रयास किया। इससे वह भी झुलस गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह सबको बाहर निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय सीएचसी ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार को बचाने की कोशिश करने वाला सुरेश, अखिलेश की पत्नी नीलम और बेटे शिवांस की मौत हो गई।