Good Daily News...


गुरुवार, 30 जून 2022

रोजगार संगम के तहत जनपद के 1017 लाभार्थियों को मिला 2301.28 लाख रुपये का लोन



जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को वितरित किया चेक

कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

देवरिया,  30 जून ।.माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज मिशन रोजगार के तहत रोजगार संगम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया, जहां जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किया।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि शासन के 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में जनपद के 1017 व्यक्तियों को 2301.28 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है। इस ऋण के फलस्वरूप बड़ी संख्या में लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।

उन्होंने बताया कि विनोद कुमार यादव को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत रेडीमेड गारमेंट निर्माण के लिए 20 लाख रूपये,  विनोद कुमार बर्नवाल को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत हैंडलूम के लिए 2 लाख रुपये, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत पेपर प्लेट एंड लैमिनेशन उद्योग के लिए अभिषेक कुमार तिवारी को 10.70 लाख रूपये एवं टेंट हाउस के लिए शिवम शाही को 10 लाख रूपये का लोन दिया गया है।

एक जनपद एक उत्पाद योजना एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत रेडीमेड गारमेंट उद्योग स्थापित करने के कुद्दूस अंसारी को 20.00 लाख रुपये एवं सुशील वर्मा को 50.00 लाख रुपये तथा एमएसएमई योजना के तहत कैरी बैग उद्योग के लिए मनीष कुमार यादव 25 लाख रुपये का वितरण चेक के माध्यम से जिलाधिकारी ने किया। 

       मिशन रोजगार के अन्तर्गत रोजगार संगम कार्यक्रम में सदर विधायक प्रतिनिधि नवीन सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक अरूणेश कुमार, दीपक सिंह, अपर सांख्यकीय अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौतम सहित  अन्य कर्मचारीगण तथा लाभार्थी आदि उपस्थित थे।
 
Share:

जुलाई से प्रारंभ होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान


जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

देवरिया,  30 जून

 जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 1 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। कहा कि मौसम में बदलाव के साथ वेक्टर जनित रोग बढ़ जाते हैं, ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने कहा की आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ये सभी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें और वेक्टर जनित बीमारियों के लक्षणों वाले लोगों को तत्काल निकटवर्ती सीएचसी/पीएचसी पर जाने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज विभाग एवं नगर निकायों को निर्देशित किया कि जल जमाव वाले स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का प्रयोग किया जाए। नियमित तौर पर फागिंग कर मच्छरों को पनपने से रोका जाए। स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खुले में घूमने वाले सूअरों को बाड़े में सुरक्षित रखवाया जाए। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन 1 से 31 जुलाई के मध्य आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस अभियान में भागीदारी के तहत कूलर का पानी बदलते रहे, घर के आसपास जलभराव न होने दें, पानी की टंकी साफ रखें और स्वच्छता पर जोर दें। पूरी बाँह का कपड़ा पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें, घर के आसपास कूड़ा एकत्र न होने दें और हाथों को नियमित रूप से धोते रहें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडेय, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डीपीओ कृष्ण कांत राय, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डॉ गुलजार त्यागी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


Share:

डीएम एवं एसपी ने गायघाट तटबंधरोधी निर्माण कार्य का किया निरीक्षण



 ग्रामवासियो से वार्ता कर लिए सुझाव

 कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण किये जाने का दिए निर्देश

 इंटर कालेज गनियारी में बाढ ,बाढ प्रबंधन, जल जमाव सहित अन्य समस्याओं से रुबरु होने हेतु लगायी चौपाल

 लोगों से ली समस्याओं की जानकारी व सुझाव

 जन समस्याओं का हर संभव समाधान किये जाने का दिये निर्देश

 ग्रामीण क्षेत्रो में जाम पुलियों की साफ सफाई डीपीआरओ प्राथमिकता के साथ कराये सुनिश्चित

 संक्रामक रोगो के नियंत्रण में भी मिलेगा इसका लाभ-डीएम

 बाढ सहित सभी समस्याओं में पुलिस जुडे विभागो के साथ पूरे समन्वय के साथ रहेगी तत्पर-एसपी

 देवरिया, 30 जून।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ रुद्रपुर तहसील अन्तर्गत गायघाट तटबंधरोधी निर्माण कार्यो का जहां निरीक्षण कार्य प्रगति को देखा, वहीं अनंत आदर्श इंटर कालेज गनियारी में चौपाल लगा कर बाढ़, बाढ़ प्रबंधन, जल जमाव सहित अन्य समस्याओं की लोगो से जानकारी प्राप्त की तथा समस्याओं के समाधान के संबंध में लोगों से भी सुझाव लिये। आये सभी समस्याओं/सुझावों के प्रति एसडीएम रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, अधिशासी अभियंता बाढ एन के जाडिया एवं खण्ड विकास अधिकारी रुद्रपुर को उत्तरदायी बनाते हुए उसका हर संभव समाधान कराये जाने का निर्देश दिया।
        जिलाधिकारी श्री सिंह गायघाट तटबंध पर बाढ नियंत्रण विभाग से चल रहे कटानरोधी कार्यो का जायजा लेने के दौरान उपस्थित ग्राम वासियों से भी कार्यो के संबंध पूछताछ किये। ग्रामवासियों द्वारा इस कटानरोधी कार्यो को शीघ्रता से कराये जाने व गांव को कटान से बचाये जाने की बात रखी गयी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ को निर्देश दिया कि कार्यो को प्राथमिकता के साथ करायें, हर हाल में कटान को रोके। अधिशासी अभियंता एवं ठेकेदार द्वारा यह आशवस्त किया गया कि हर हाल में कटान से तटबंध व गांव को बचाने का कार्य किया जायेगा।
         जिलाधिकारी इसके उपरान्त अनंत आदर्श इंटर कालेज गनियारी में उपस्थित क्षेत्रवासियों से बाढ़ प्रबंधन आदि से जुडे समस्याओं व सुझावों को दिये जाने को कहा। इसी क्रम में ग्राम सोनबह निवासी रविन्द्र यादव ने वारिश के पानी से जलजमाव होने से आवागमन में कठिनाई की समस्या रखी तथा सुझाव दिया कि मोटरपम्प की व्यवस्था तथा पुलिया को उंचा कर दिया जाये तो इससे इसका समाधान होगा। अधिशासी अभियंता बाढ़ द्वारा बताया गया कि गायघाट व पटवनिया के लिये मोटरपम्प का प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति उपरान्त इसकी स्थापना करायी जायेगी। ग्राम केवटलिया निवासी सदानंद सिंह ने मौजा पटवनिया को बचाने के लिये बंधा व रेगूलेटर लगाये जाने की बात रखी। मदनपुर ग्राम प्रधान अली आजम ने मदनपुर से नकईल मार्ग पर पुलिया बनाये जाने को कहा। अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर ने दो दिन में पुलिया का मरम्मत कार्य कराये जाने को कहा। ग्राम गनियारी के विशाल राव ने जल निकासी की समस्या के दृष्टिगत पुलिया के बैठ जाने तथा नाला अतिक्रमण होने से जलजमाव की स्थिति रखा। मदनपुर केवटलिया बंधा पर रिसाव की स्थिति में मिट्टी की व्यवस्था रखे जाने एवं गायघाट के प्रधान गुड्डू यादव द्वारा नकइल मदनपुर मार्ग पर पुलिया बनाये जाने की मांग रखी गयी।
          जिलाधिकारी श्री सिंह ने जिला पंचायतराज अधिकारी उपराक्त समस्याओं के सन्दर्भ में निर्देशित किया कि पुलियों एवं नालो की साफ सफाई सुनिश्चित कराये इससे संक्रामक रोग के नियंत्रण में भी लाभ मिलेगा व जल निकासी की भी व्यवस्था सुचारु बनी रहेगी। उन्होने यह भी कहा कि एमपी-3 मानक की पुलिया ही डाली जाये जिससे आवागमन के समय पुलिया क्षतिग्रस्त नही होगी। मदनपुर से पौहरिया मार्ग में जलजमाव की समस्या उठाई गयी, जिस पर जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देश दिया कि इस पर तत्कालिक रुप में मिट्टी की भरायी करा दें। ग्राम भरोहिया निवासी नीरज चौबे द्वारा जल जमाव की बात रखी गयी। जिलाधिकारी ने जुडे सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आये सभी सुझावो/समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करते हुए जनसुविधाओं को विकसित करेगें ताकि आमजन को बरसात व बाढ के समय कोई दिक्कत न हो।
             जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जुडे अधिकारी हर संभव समस्याओं का समाधान करेगें। पंचायत सचिव, लेखपाल सहित सभी ग्राम स्तरीय अधिकारी जन समस्याओं का प्राथमिक तौर पर जानकारी रखेंगे और उसका समाधान भी सुनिश्चित करेगें। यदि उच्च स्तर पर समस्याये आयेगी और उसकी जानकारी संबंधित ग्राम स्तरीय अधिकारियों/कर्मियो को नही होगी तो उसके लिये उन्हे उत्तरदायी माना जायेगा और कार्यवाही भी की जायेगी।
                 पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि बाढ सहित सभी समस्याओं में पुलिस जुडे विभागो के साथ पूरे समन्वय के साथ तत्पर रहेगी। तटबंधो की सुरक्षा से लेकर जन समस्याओं के समाधान में हर समय मुस्तैद रहने के साथ ही बीट पुलिसिंग की व्यवस्था भी विकसित की गयी है जो स्थानीय स्तर पर ही लोगो की समस्याओं की जानकारी रखेगी और उसका समाधान सुनिश्चित करायेगी।
              इस दौरान सीवीओ डा पीएन सिंह, डीपीआरओ अविनाश सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी रुद्रपुर, अधिशासन अभियंता विद्युत, आपदा राहत, आपूर्ति निरीक्षक आदि के दौरान संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा आमजनमानस से योजनाओं के प्रति जागरुकता रखने व उसका लाभ उठाने की अपेक्षा की गयी।
                  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, अन्य जुडे विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान गण व आमजन आदि उपस्थित रहे।


 जिलाधिकारी ने मदनपुर पीएचसी का भी किया निरीक्षण
                जिलाधिकारी श्री सिंह के चौपाल के दौरान संज्ञान में लाया गया कि मदनपुर स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सको ंएवं स्टाफ की तैनाती नही है, जिससे लोगो को काफी असुविधा उठानी पड रही है, इस पर जिलाधिकारी ने इस स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लेने पहुंचे। बताया गया कि वर्ष 2001 में यह स्वास्थ्य केन्द्र निर्मित है। लगभग 03 एकड के परिसर में है। स्टाफ की तैनाती नही है, जिलाधिकारी ने इस पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।
 
Share:

जिला कारागार देवरिया में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, दी गयी विधिक जानकारियॉ

  
देवरिया 30 जून। आज  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जिला कारागार देवरिया में निरूद्ध बंदियों के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान द्वारा सर्वप्रथम वहॉ उपस्थित निरूद्ध बंदियों का हाल-चाल जाना गया तथा उनकों विधिक जानकारियॉ दी गयी। सचिव द्वारा जिला कारागार देवरिया में बैरकों, पाकशाला तथा चिकित्सालय में निरंतर स्वच्छता बनायें रखने पर जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन में रोटी, चावल, दाल व सब्जी बना हुआ पाया तथा निरंतर मीनू के अनुसार ही भोजन बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला बंदियों हेतु पौष्टिक भोजन, उनके साथ रह रहें बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, शिक्षण हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई एवं दवा की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। सचिव द्वारा बताया गया कि यदि किसी बंदी को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकता हैं। यदि किसी बंदी को अपने मामलें में पैरवी की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर विधिक सहायता ले सकता हैं। इस दौरान वहॉ निरूद्ध बंदी जिनमें अजय कुमार, साकिर अली, फैज्जुल्लाह, राहुल, किशन व अन्य बंदियों ने अपनी समस्याओं को रखा जिसे सचिव द्वारा त्वरित निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया।
     इस दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक  राजकुमार, जेलर  के0के0 दीक्षित, डिप्टी जेलर  वन्दना, डिप्टी जेलर वंदना त्रिपाठी, जेल वार्डर बच्चुलाल, चन्द्रशेखर, रामकुमार सोनी व अन्य उपस्थित रहें।
 
Share:

राजकीय बाल गृह देवरिया का किया गया औचक निरीक्षण, दिये गये आवश्यक निर्देश

  

   देवरिया 30 जून। आज  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा राजकीय बाल गृह देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव आरिफ निसामुद्दीन खान ने कहा कि बच्चों को उनके समय के अनुसार उचित खान-पान की व्यवस्था की जायें। उन्होंने राजकीय बाल गृह देवरिया के अधीक्षक  यशोदानंद तिवारी को निर्देश दिया कि बच्चों को नियमित व्यायाम कराया जायें जिससे वे नियमित स्वस्थ्य रहें। बच्चों के सोने हेतु विश्रामालय तथा उनके खाद्य सूची का निरीक्षण करते हुये पौष्टिक आहार रखने का निर्देश दिया। बच्चों को साफ-सुथरे कपड़ों व निरंतर फलों के सेवन कराने पर जोर दिया गया। परिसर को निरंतर स्वच्छ रखने तथा इसके साथ ही उन्होंने  रसोई घर को नियमित रूप से स्वच्छ किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बदलते सत्र मेें बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष जोर दिया जाये।

 
Share:

डीएम ने बीएड प्रवेश परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं को लेकर किया निरीक्षण व्यवस्थाओं को समयपूर्व सुनिश्चित किये जाने के दिए निर्देश



  देवरिया,  30 जून। आगामी 06 जुलाई बीएड प्रवेश परीक्षा के लिये बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में उपलब्ध संसाधनो एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा 02 परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया।  
         जिलाधिकारी श्री सिंह सबसे पहले सोनूघाट के निकट जनता इंटर कालेज के परीक्षा केन्द्र का जायजा लेने पहुंचे। भवन व उपलब्ध साज-सज्जाओं पर असन्तोष जताया तथा सभी तैयारियों को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया। कहा कि पुनः 05 जुलाई को इस केन्द्र का निरीक्षण किया जायेगा। सभी आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध होनी चाहिये। बताया गया कि 10 कक्षों में परीक्षा होगी, जिसमें लगभग 314 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और पेयजल व्यवस्था की जानकारी भी ली। इसके उपरान्त जिलाधिकारी गंगा प्रसाद इंटर कालेज मझगांवा जो बीएड प्रवेश परीक्षा के लिये केन्द्र बनाया गया है, का भी जायजा लिया। बताया गया कि 15 कमरों में इस परीक्षा केन्द्र में लगभग 450 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों/प्रधानाचार्य को परीक्षा की शुचिता, पवित्रता बनाये रखते हुए नकविहीन सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अनाधिकृत कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करें, यह सुनिश्चित किये जाये। मोबाइल आदि का भी प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। यह प्रवेश परीक्षा 06 जुलाई को दो पालियों में प्रथम प्रातः 09 से 12 बजे तथा द्वितीय पाली 02 से 05 बजे तक सम्पन्न होगी।
            निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्ता, प्रधानाचार्य मझगांवा वंशराज पाण्डेय, रमाकान्त यादव सहित अन्य जुडे स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Share:

निरहुआ के बड़े भाई की हुआ एक्सीडेंट

  ब्रेकिंग                                                        बाराबंकी। सुपरस्टार निरहुआ के बड़े भाई की हुआ एक्सीडेंट, विजय लाल यादव की कार बाराबंकी में दुर्घटनाग्रस्त,  तेज गति में जा रही कार डिवाइडर से टकराई,  मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती, सुबेहा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा।
Share:

जिले से तड़ीपार किया गया आरोपी तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार



  जौनपुर। चन्दवक थाने की  पुलिस ने जिले से तड़ीपार किया गया आरोपी को बीती रात अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपी को बीते 23 मई को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो माह के लिए जिले से बाहर रहने का आदेश दिया था।
  थानाध्यक्ष चन्दवक रमेश कुमार के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र स्व0 इन्द्रजीत सिंह नि0 ब्राह्मणपुर थाना चन्दवक को समय 22.10 बजे कोईलारी बाजार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ।

अभिषेक के विरुद्ध न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट भू राजस्व जौनपुर द्वारा वाद संख्या 2361/2021 स्टेट बनाम अभिषेक सिंह अंतर्गत धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम 1970  मे 23 मई  से 02 माह की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश निर्गत किया गया था।
Share:

स्टेरॉयड की मात्रा होने से गुड हेल्थ कैप्सूल (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद



  देवरिया  30 जून। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी देवरिया डा० दिनेश कुमार चौरसिया ने लाइसेंस अधिकारी / निदेशक आयुर्वेद सेवायें उ०प्र० लखनऊ के निर्गत पत्र के हवाले से अवगत कराया है कि जनपद में यदि किसी भी मेडिकल स्टोर पर गुड हेल्थ कैप्सूल(आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री की जा रही है,तो उसे तत्काल प्रभाव से बन्द कर दें, क्योंकि उक्त औषधि में परीक्षण के उपरान्त स्टेरॉयड की मात्रा पायी गयी है, जो जन स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है। अन्यथा की दशा में सम्पूर्ण उत्तदायित्व सम्बन्धित का होगा।
Share:

बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुकानदार से छीना आठ हजार रुपये और मोबाइल


जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-जौनपुर मार्ग पर छाछो गांव के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति के सिर पर राड से प्रहार करके उसकी जेब में रखें आठ हजार रुपये और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी ।
सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव के निवासी राम अकबाल मौर्य पुत्र हरभजन मंगलवार रात स्थानीय कस्बे में स्थित अपनी दवा की दुकान को बंद करके साइकिल से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर स्थित छाछो गांव के समीप स्थित एक गाटर पटिया की दुकान के पास पहुंचकर लघुशंका के लिए अपनी साइकिल रोके उसी समय बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आये और उनके सिर पर लोहे के डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया। इसके बाद हमलावारों ने उसे खींच कर सड़क किनारे स्थित खेत में ले गए और उनकी जेब में रखा आठ हजार और दो मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक बदमाश बाइक से फरार हो गये। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना रात में ही कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मध्यरात्रि के बाद पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराया। कोतवाल देवानंद रजक ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है, मामले का जांच कि जा रही है तथ्य सही मिलने पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। 
Share:

चलती बोलोरो पर गिरा पेड़ , 10 लोग घायल,पांच की हालत गंभीर



जौनपुर।रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में मिर्जापुर जौनपुर हाईवे पर चलती बोलोरो के बोनट पर पेड़ गिरने से एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बक्सा थाना क्षेत्र के जमऊपट्टी बटाऊवीर गांव निवासी रमेश पाल अपने परिवार के 10 सदस्यों को लेकर बोलोरो से बुधवार की सुबह चौकिया दर्शन करने के बाद विंध्याचल मिर्जापुर जौनपुर हाईवे एनएच 135 के रास्ते जा रहे थे। बुधवार सुबह जैसे ही रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव स्थित कृषि फार्म के सामने पहुंचे चलती बोलोरो की बोनट के ऊपर एक पेड़ भरभराकर गिर पड़ा। बोलोरो के ऊपर विशालकाय पेड़ गिरते ही बोलोरो के अंदर फंसे एक ही परिवार के 10 लोगों में चीख पुकार होने लगी। आसपास के लोगों ने दौड़कर पेड़ की डालियों को काटकर बोलोरो के शीशे एवं दरवाजे को तोड़कर अंदर फंसे अनुजा, पूनम पाल, वन्दना पाल, अन्नू पाल, रीता पाल, मीरा, रमेश पाल, सुनील राना, सचिन निवासी जमऊपट्टी बटाऊबीर को बाहर निकाला।
सूचना पर पहुंचे रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर इलाज के लिए पहुंचाया और गिरे पेड़ को जेसीबी लगाकर हटवाया, उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रमेश पाल समेत चार अन्य लोगो की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। बाकी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामपुर में चल रहा है। 
Share:

गैंगस्टर के तीन आरोपी गिरफ्तार


जौनपुर। खेतासराय थाने की  पुलिस ने बुधवार की सुबह कलापुर मोड़ से गैंगस्टर के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों खुटहन थाने के गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे। पुलिस ने तीनों का चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट के वांछित तीन आरोपित कलापुर मोड़ पर मौजूद हैं। मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने को खुटहन थाना क्षेत्र के कोकना पिलकिछा निवासी सचिन उपाध्याय पुत्र विनोद उपाध्याय, नकवी पिलकिछा निवासी शनि तिवारी पुत्र स्व.अजय तिवारी और इसी गांव का अमित उपाध्याय उर्फ डिटटू पुत्र महेंद्र उपाध्याय बताया। 
Share:

तकनीकी रूप से मजबूत किया जाय किसानो को : डीएम



जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा किसानों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि जयप्रकाश को निर्देश दिया कि प्रत्येक किसान दिवस पर कृषि के विशेषज्ञों को बुलाया जाए और कृषि से संबंधित नई योजनाओं एवं तकनीकी के संबंध में जागरूक किया जाए। 
जिलाधिकारी ने कहा कि धान की फसल बोई जानी है, जिसके लिए पानी और खाद की उपलब्धता कराई जा रही है। उन्होंने सभी किसानों से कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है तो तत्काल उपनिदेशक कृषि को अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया कि रोस्टर के हिसाब से पानी नहरों में उपलब्ध रहें, जिससे कि किसानों को समस्याएं उत्पन्न न हो। किसान के द्वारा अवगत कराया गया कि केराकत के मस्तवाकला गांव में ट्यूबवेल पिछले 01 साल से खराब है जिसे जिलाधिकारी ने ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। रामपुर (गढ़वारा) में 10 हेक्टेयर जमीन पर हरे चारे बोए जाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया गया, जिस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।
उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश के सम्बन्ध में शिकायत है तो तत्काल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचित करें। उन्होंने सभी से अपील भी किया कि पशुपालकों को जागरूक करें कि वह अपने पशु छुट्टा न छोड़े अन्यथा की दशा में नोटिस एवं जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनपद के प्रगतिशील किसानों से अपील की है कि प्रगतिशील किसान, किसान दिवस के अवसर पर अपनी समस्याओं को दर्ज कराएं। प्रत्येक ब्लॉक से किसान, किसान दिवस के अवसर पर आए ताकि किसान दिवस का सदुपयोग संभव हो सके। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक सुरेश कनौजिया, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम ,अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ रमेश चंद्र यादव, जिला गन्ना अधिकारी हुड्डा सिद्दीकी व अन्य अधिकारियों के द्वारा कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। 
Share:

बुधवार, 29 जून 2022

सांख्यिकी दिवस" कार्यक्रम का किया गया आयोजन

"

देवरिया  29 जून।जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय, जनपद- देवरिया में आज  "सांख्यिकी दिवस" का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डा० मनोज कुमार पाण्डेय ने किया। वर्ष-2022 में सॉख्यिकी दिवस का विषय वस्तु "सतत् विकास के ऑकड़े है। प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डा० मनोज कुमार पाण्डेय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के महान् साख्यिकीविद और वैज्ञानिक प्रो० प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस का जन्म कोलकाता में 29 जून 1893 में हुआ था। प्रो० महालनोबिस ने सांख्यिकी में नव प्रयोग कर सूत्रों को अत्यन्त सरल बनाया एवं व्यवहारिक रूप में प्रयोग किया। सतत् विकास में विश्व के 193 देशों का एक साथ मिलकर 17 लक्ष्यों को प्राप्त कर दुनिया को 2030 तक बेहतर बनाने का वादा किया गया है। सतत् विकास में गरीबी, भुखमरी, पर्यावरण, शिक्षा आदि का विकास किया जाना है। अर्थ एवं सख्या विभाग के महत्वपूर्ण कार्यों में प्रो० महालनोबिस के सिद्धान्तों / सूत्रों का प्रयोग राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण, वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, औद्योगिक उत्पादन सूचकाक इत्यादि में किया जाता है। मो० अनवर, अपर सांख्यिकीय अधिकारी ने बताया कि प्रो० महालनोबिस ने साँख्यिकीय सूत्रों को कृषि व्यवसाय, कारखाना, जनसंख्या विश्लेषण या अन्य सरकारी / प्राइवेट क्षेत्रों में स्टैटिस्टिकल टूल्स के रूप में उपयोग किया जा रहा है।
          उक्त कार्यक्रम में अपर सांख्यिकीय अधिकारी सतीश चन्द,आलोक कुमार सिंह, आदेश सिन्हा, संजीव कुमार गोंड, वरिष्ठ सहायक यशवन्त राम, संतोष कुमार यादव ने सम्बोधित किया। बैठक में डा० मनोज कुमार पाण्डेय, मो० अनवर, सतीश चन्द,  आलोक कुमार सिंह, आदेश सिन्हा, संजीव कुमार गोंड, वरिष्ठ सहायक, यशवन्त राम,  संतोष कुमार यादव, ओम प्रकाश गुप्ता,  रामवचन यादव, संजीव कुमार, अनीश कुमार खरवार  उपस्थित रहे।
Share:

बरसात के जल जमाव से ही खुला नगर पंचायत का पोल

 देवरिया।  रुद्रपुर बुधवार को मानसून की पहली बरसात से जहा किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई वही नगर पंचायत के लोगो की जलजमाव की स्थिति ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं लगातार बरसात से कई वार्डो की गलियों सड़को पर जलजमाव और नालियों के ओवर फ्लो होने से नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में भी घुस गया। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि नगर पंचायत की जल निकासी को लेकर समय रहते कोई भी कार्ययोजना धरातल पर दिखाई नही दी। बरसात ने नगर पंचायत की पोल खोल दी है। लोगों का कहना है कि अभी पहली बारिश का यह हाल है तो आने वाले दिनों में क्या होगा। बरसात से स्कूल आने-जाने में छात्र-छात्राओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश का पानी नगर के कई वार्डो में जल भराव होने से लोगों के घरों ओर दुकानों में पानी भर गया। बस स्टेशन के समीप पुराना चौक जाने वाला मार्ग पूरी तरह जलमग्न रहा जिससे कई दुकानों में पानी भी चला गया। दर्जनों दुकानों के अंदर पानी घुस जाने से उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बरई टोला वार्ड चौहट्टा वार्ड, मच्छरहटा वार्ड, पूर्वी तिवारी टोला, पश्चिमी तिवारी टोला, टेढा स्थान वार्ड, लाला टोली मस्जिद वार्ड, कोतवाली परिसर, राम सहाय पीजी कालेज में जल भराव के चलते मुश्किल बढ़ गई है ।बसस्टेशन परिसर पहली बरसात में ही तालाब बन गया।यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।दुग्धेश्वर मन्दिर निकट मुख्य मार्ग पर जलभराव से लोग परेशान दिखे। हालांकि जलजमाव वाले स्थानों पर नगर पंचायत के कर्मचारी नालियों की सफाई करते देखे गए,जल निकासी का उचित प्रवंधन न होने सी हुआ है जल जमाव।
Share:

मंगलवार, 28 जून 2022

चिन्हित सिंगल यूज प्लास्टिक पर अधिरोपित प्रतिबंध का अनुपालन हो सुनिश्चित समस्त स्टेक होल्डर्स 30 जून तक अपना स्टाक समाप्त करते हुए उत्पादन पर लगाये रोक -डीएम



 देवरिया 28 जून। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चिन्हित सिंगल यूज प्लास्टिक पर अधिरोपित प्रतिबंध का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु आदेश निर्गत किया गया है।
        जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उक्त के अनुपालन में समस्त स्टेक होल्डर्स को निर्देशित किया है कि वे ईयर बड की प्लास्टिक डंडी, बैलून की प्लास्टिक डंडी, प्लास्टिक झंडे, कैन्डी में लगी प्लास्टिक की डंडी, आईसक्रीम की डंडी, पॉलीस्टाइरीन(थर्मोकोल), प्लास्टिक/थर्मोकोल के प्लेट, कप, गिलास, कटलरी के समान जैसे कॉटा, चम्मच, छूरी, स्ट्रा, स्ट्रे, मिठाई के डब्बो को लपेटने हेतु पतले प्लास्टिक के शीट, आमंत्रण पत्र, सिगरेट के पैकेट की पैकेजिंग, 100 माइक्रोन से कम के पीवीसी बैनर, स्ट्ररगर इत्यादि का 30 जून तक अपना स्टाक समाप्त करते हुए उत्पादन रोक दें। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उक्त के अनुपालन में कार्यवाही सुनिश्चित करें।
 
Share:

जिलाधिकारी ने नलकूप खंड देवरिया एवं नलकूप खंड सलेमपुर के अधिशासी अभियंताओं को 'कारण बताओ नोटिस' किया जारी


समीक्षा बैठक में बंद नलकूपों के संदर्भ में गलत सूचना देने पर जिलाधिकारी ने जतायी नाराज़गी

सलेमपुर खंड में 7 नलकूपों के बंद होने की दी थी सूचना, जबकि जाँच में 47 नलकूप मिले बंद

देवरिया खंड में भी 7 नलकूपों के बंद होने की दी थी सूचना, क्रॉस चेकिंग में 29 नलकूप मिले बंद

देवरिया, 28 जून।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नलकूप खंड देवरिया एवं नलकूप खंड सलेमपुर के अधिशासी अभियंता को समीक्षा बैठक में गलत सूचना देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि धान रोपाई के दृष्टिगत समस्त नलकूप अपनी अधिकतम क्षमता के अनुरूप चलाये जाए, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

      दिनांक 24 जून को जनपद में सप्ताहांत बंद नलकूपों की समीक्षा की गई थी, जिसमें अधिशासी अभियंता नलकूप खंड सलेमपुर विक्रम सिंह ने बताया कि मोटर जलने की वजह से 2 तथा विद्युत दोष की वजह से 5 नलकूप बंद हैं। इसी प्रकार नलकूप खंड देवरिया के अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया कि मोटर जलने से एक तथा विद्युत दोष की वजह से 6 नलकूप बंद हैं।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंताओं द्वारा प्रदत्त सूचना की जाँच कराई गई। ऐसी 1010 ग्राम पंचायते एवं राजस्व ग्राम, जहाँ  नलकूप लगें हैं, वहां के ग्राम प्रधानों, कृषकों एवं नलकूप चालकों से संपर्क कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया। जाँच में अधिशासी अभियंताओं द्वारा बताए गए कुल 14 नलकूप के सापेक्ष 76 नलकूप बंद मिले। कुल 1010 में से 934 नलकूप चालू अवस्था में मिले।

जांच में वास्तविक स्थिति सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए दोनों अधिशासी अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जनपद में कई स्थानों पर धान रोपाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। किसानों को धान रोपाई के लिए पानी उपलब्ध कराने में नलकूपों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में नलकूप खंड सलेमपुर एवं देवरिया के अधिशासी अभियंताओं द्वारा गलत एवं भ्रामक सूचना देकर गुमराह करने का प्रयास किया गया है। अपने पदीय दायित्वों का प्रति लापरवाही बरतने एवं गलत सूचना देने पर इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन की समयसीमा में इन्हें जवाब देना होगा। जवाब संतोषजनक न होने पर दंडात्मक कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।
Share:

जल संचयन एवं संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को "राज्य भूजल पुरस्कार" से किया जाएगा सम्मानित


 देवरिया  28 जून। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि देश एवं प्रदेश में निरन्तर भूजल स्तर के दृष्टिगत वर्षा जल संचयन, भूजल संरक्षण एवं भूगर्भ जल पुर्नभरण को प्रोत्साहित करने हेतु इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति / संस्था के लिए उ०प्र०सरकार की ओर से मिलने वाले राज्य भूजल पुरस्कार के लिए आवेदन मांगा गया है। 
        उक्त से सम्बन्धित व्यक्ति / संस्था द्वारा प्रारूप लघु सिंचाई विभाग से प्राप्त कर निदेशक, भूगर्भ जल विभाग, लखनऊ के पते पर आवेदन किया जा सकता है।
 
Share:

पोषण पाठशाला’’ का आयोजन 30 जून को आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय-विशेषज्ञो द्वारा की जायेगी चर्चा

‘‘
   देवरिया 28 जून। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि ‘‘पोषण पाठशाला’’ का आयोजन 30 जून को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया जायेगा, जिसका मुख्य थीम ‘‘प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकीनीकी’’ निर्धारित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय-विशेषज्ञो द्वारा इस संबंध में चर्चा की जायेगी तथा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा। जो प्रतिभागी कार्यक्रम में एनआईसी के माध्यम से जुडेगें, उन्हे वेब कास्ट के समय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछने का विकल्प होगा।
          जिलाधिकारी श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे प्रतिभागियों का एनआईसी में पहुंचना सुनिश्चित करे। एनआईसी केन्द्र में बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहेंगी। विभाग के अन्य सभी मुख्य सेविकाएं, आशा, आशा संगिनी, आंगनवाडी कार्यकत्री एवं मिनी आंगनवाडी कार्यकत्री वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगी।  आंगनवाडी कार्यकत्री अपने स्मार्ट फोन के द्वारा वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुडेगी। समस्त आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा अपने केन्द्र पर पंजीकृत अन्तिम त्रैमास की गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं/उनके अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। जो लाभार्थी किसी कारण से केन्द्र पर नही आ पाएंगे वे यथासंभव अपने घरों से वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
 
Share:

सोमवार, 27 जून 2022

संजय कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी का प्रभार किए ग्रहण


गोरखपुर। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार मीना ने आज सोमवार को विकास भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी का पदभार किया ग्रहण संजय कुमार मीना ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजनाओं व परियोजनाओं को त्रिवगति से प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए तत्पर रहते हुए आगे बढ़ाना और गोरखपुर जनपद को विकास के पथ पर ले जाना पहली प्राथमिकता होगी  तथा प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्तियों तक  बिना किसी भेदभाव के पहुंचाया जाएगा। श्री मीना राजस्थान के दौसा जिले के मूल निवासी अमर सिंह के सुपुत्र तीन भाइयो में दूसरे नंबर के संजय कुमार मीना दिल्ली आईटीआई से बीटेक करने के बाद देश की सेवा करने का मन बनाया और 2018 में यूपीएससी परीक्षा सफलता पूर्वक पास  करने के बाद हमीरपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम के पद पर रहते हुए अपने दायित्वों का  कुशलतापूर्वक निर्वहन किया  शासन ने इनके जिम्मेदारियों और दायित्व को देखते हुए श्री मीना को सीएम सीटी का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया जो आज मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर का पदभार ग्रहण किये।
Share:

प्रेम प्रसंग के चलते पहले प्रेमिका और कुछ घंटे बाद प्रेमी ने जहर खाकर दी जान

 देवरिया। बरहज के नदुआ में एक प्रेमी युगल ने सोमवार को खौफनाक कदम उठा लिया। पहले प्रेमिका और चंद घटों बाद प्रेमी ने जहर खा लिया। इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गांव के सचिन व गांव की ही सोनी के बीच कई वर्षों से प्रेम चल रहा था। सुबह छह बजे प्रेमिका सोनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, इसकी भनक जब स्वजन को लगी तो उसे लेकर बरहज स्थित एक निजी अस्पताल पर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। जब इसकी भनक प्रेमी सचिन को लगी तो उसने भी गांव के बाहर स्थित केले के बागीचे में पहुंचा और जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने के बाद वह तड़पने लगा। यह देख गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी                                         मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां युवक ने भी दम तोड़ दिया। चार घंटे के अंदर प्रेमी युगल ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि नदुआ गांव में प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। जिसमें दोनों की मृत्यु हो गई है। युवक केले के बागीचे में तथा युवती अपने घर में जहर खाकर जान दे दी। मामले की विवेचना की जा रही हैं।

Share:

रविवार, 26 जून 2022

भूमि विवाद में दो पक्षो में भिड़ंत एक की मौत ,छह घायल दर्ज हुआ मुकदमा


-देवरिया । रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा गोनाह सूरतपुरा में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि बीच बचाव करने गए आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की साम लगभग सात बजे रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा गोनाह सूरतपुरा निवासी सुशील सिंह पुत्र महिमा सिंह का उनके पाटीदारो से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर दोनो पक्षों में कहा सुनी होने लगी देखते ही देखते बात मारपीट में बदल गई जिसमें सुशील सिंह पुत्र महिमा सिंह,सुनील पुत्र राम अवतार, गोलू पुत्र राम अवतार, मोनू पुत्र राम अवतार,नीलम पुत्री राम अवतार, रागिनी पुत्री सुशील, और रिस्तेदारी में आई देवमती पत्नी दीपचंद गम्भीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में पहुचे स्थानीय लोगो ने बीच बचाव कर सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहा इलाज के दौरान चिकित्सको ने सुशील उम्र 55 वर्ष को मृत घोषित कर दिया जबकि शेष घायलो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतक के परिजन राम अवतार सिंह पुत्र स्व स्वामी नाथ सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रविन्द्र सिंह,राजू सिंह,राहुल सिंह अभिषेक सिंह अभिमन्यु सिंह ग्राम सभा गोनाह सूरतपुरा के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस बाबत इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा 5 लोगों पर दर्ज है अभियुक्तों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी
Share:

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के तहत बड़े पैमाने पर हुई गड्ढों की खुदाई


जिलाधिकारी नियमित कर रहे हैं अभियान की समीक्षा

नर्सरी में 33,03,774 वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष 41,34,804 पौधे उपलब्ध

देवरिया,  26 जून।1 जुलाई को आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नियमित समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में आज वृक्षारोपण के दृष्टिगत जनपद के समस्त ब्लॉकों, सामुदायिक भूमि एवं चिन्हित शैक्षणिक संस्थानों में बड़े पैमाने पर गड्ढों की खुदाई की गई। साथ ही वन विभाग के पौधशालाओं की सूची एवं उपलब्ध पौधों की प्रजातिवार संख्या सभी संबंधित विभागों को उपलब्ध करा दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाये।

जिलाधिकारी के निर्देश आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढों को खुदाई कार्य को संपन्न कराया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने सलेमपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कोल्हुआ, रामपुर बुजुर्ग, कोला, परसिया खाप में वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पीएन सिंह ने अपनी मौजूदगी में पशु चिकित्सालय परिसर बरहज में नगर पालिका के सहयोग से जीसीबी मशीन द्वारा गड्ढों की खुदाई कराई गई। पीडी संजय पांडेय ने बरहज ब्लॉक के कपरवार, भलुअनी ब्लॉक के डुमरी, गड़ेर सहित विभिन्न स्थानों पर तैयारियों का जायजा लिया। बीएसए संतोष कुमार राय ने सदर ब्लॉक स्थित खोराराम एवं मुकुंदपुर वृक्षारोपण की तैयारी का निरीक्षण किया। भलुअनी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारियों ने जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज वृक्षारोपण कार्य की तैयारी के तहत गड्ढों की खुदाई कराई।

जिलाधिकारी ने बताया कि पौधारोपण हेतु निर्धारित मानकों के अनुसार वृक्षारोपण से कुछ दिन पूर्व गड्ढों की खुदाई होना आवश्यक है। इससे मिट्टी अनुकूलतम स्थिति को प्राप्त कर लेती है, जिससे पौधा रोपण में सहायता मिलती है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जनपद में 33,03,774 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके सापेक्ष वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए वन विभाग की पौधशालाओं में 41,34,804 पौधे उपलब्ध हैं। देवरिया रेंज के कंचनपुर पौधशाला में 1,68,067, गोविंदपुर पौधशाला में 226352, पथरदेवा पौधशाला में 159830, फुलवरिया कुटी पौधशाला में 166549, बरियारपुर पौधशाला में 236521, लाला मुजहना पौधशाला में 434111, बरहज रेंज के बरहज रेलयार्ड पौधशाला में 541544, महेन पौधशाला में 91767, भटनी रेंज के रेलयार्ड बनकटा पौधशाला में 592 09, सिद्धार्थ पौधशाला में 317960, सिरसिया पौधशाला में 440760, रुद्रपुर रेंज के देवगांव गौरी बाजार पौधशाला में 139357, धतूरा खास पौधशाला में 215943, महाराजगंज पौधशाला में  312611, सलेमपुर रेंज के बकुची पौधशाला में 154460, मठलार पौधशाला में 140998 महुअवा पांडेय पौधशाला में 203276 और महानपुर बुजुर्ग पाठशाला में 125489 पौधे उपलब्ध है। इन पौधों में शीशम, सेमल, कचनार, जामुन, अर्जुन, आंवला, कदंब, पीपल, कंजी, पाकड़, सागौन, बरगद, अमरुद, सहजन, गुटेल, बकैन, जंगल जलेबी आदि प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग वृक्षारोपण के लिए किया जाएगा।

Share:

जिलाधिकारी ने की आरईडी के अवर अभियंता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की संस्तुति



ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही विधिक कार्रवाई करने का दिया निर्देश

ग्राम पंचायत तेंदुही में आंगनबाड़ी भवन बनाने में अनियमितता की पुष्टि, जाँच समिति की रिपोर्ट में खुलासा

देवरिया, 26 जून।बैतालपुर विकासखंड के तेंदुही ग्राम पंचायत में मानक विरुद्ध एवं अत्यंत घटिया गुणवत्ता का आंगनबाड़ी भवन बनाने तथा एस्टीमेट के प्रावधानों की अनदेखी करने का उत्तरदायित्व तय करते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता जितेंद्र पाल के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की है। साथ ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को परियोजना के ठेकेदार/सप्लायर राजेश कुमार सिंह को ब्लैकलिस्ट करते हुए विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश अधिशासी अभियंता (सिंचाई) दुर्गेश गर्ग, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, बीडीओ अवनींद्र कुमार पांडेय एवं सहायक अभियंता आरईडी श्वेता मौर्या की सदस्यता वाली जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर दिया है। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भवन के मुख्य कक्ष के प्रवेश द्वार की दीवार और खिड़की पर गहरी दरारें पाई गई। यह दरारे कमरे के अंदर एवं बाहर दोनों ओर हैं। भवन के बाहर किए गए प्लास्टर उखड़े हुए पाये गए, जिससे स्पष्ट होता है कि मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया है। मेजरमेंट बुक में उल्लिखित खिड़कियों की मोटाई और मौके पर मिली खिड़की की मोटाई में भी अंतर पाया गया है। भवन के अंदर एवं बाहर बरामदे में लगाई गई टाइल्स भी मानक विट्रिफाइड फ्लोर टाइल्स के आधार पर नहीं लगाई गई। टाइल्स के नीचे केवल 6 सेमी थिकनेस में ड्राई ब्रिक बलास्ट डालकर ऊपर से 5 सेमी की सैंड फिलिंग की गई है। 1:4 के स्थान पर 1:6 का मसाला बनाकर जुड़ाई का कार्य किया गया है। इस प्रकार वास्तविक उपयोग की गई मात्रा से अधिक दर्शाते हुए सीमेंट का भुगतान किया गया है। परियोजना के संबन्ध में क्रय की गई सामग्री का बीजक प्रस्तुत न करने पर भी जांच समिति ने आपत्ति व्यक्त की है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच समिति की आख्या के आधार पर अवर अभियंता एवं ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गई है। शासकीय धन की बंदरबांट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

Share:

डीएम की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य संगोष्ठी टाउन हॉल ऑडिटोरियम में संपन्न शिक्षा से जुड़े विभिन्न योजनाओं पर डाला गया प्रकाश


देवरिया 26 जून। प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में संचालित सरकार की योजनाओं के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने एवं पठन-पाठन स्तरोन्नयन विषयक प्रधानाचार्य संगोष्ठी टाउन हॉल ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान जनपद में हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा प्रदेश में टॉप टेन रैंक में आने वाली छात्रा अंशु यादव को जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। 
      आयोजित इस अवसर पर सरकार की संचालित शिक्षा से जुड़े विभिन्न योजनाओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा उसे शत प्रतिशत छात्रों व शिक्षण संस्थाओं तक पहुंचाए जाने पर जोर दिया गया।
      जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि जनपद देवरिया देवभूमि है,इसमें शिक्षा की कमी नहीं है एक से एक बौद्धिक व विद्वान प्रबुद्ध जन हुए हैं, जो देश विदेश में जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं।उन्होंने शिक्षा जगत से जुड़े सभी शिक्षकों प्रधानाचार्य से अपेक्षा करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी तालीम दे उनमें उनके अभिरुचि अनुसार उन्हें दक्ष व कुशल बनाएं जिससे कि वे अपना तथा परिवार,समाज व जनपद का नाम अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर गौरवान्वित कर सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं संचालित हैं उन सभी योजनाएं का अक्षरश: लाभ बच्चों को मिले यह प्रमुख रूप से सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
     आयोजित इस संगोष्ठी में प्रधानाचार्य एवं शिक्षक जगत से जुड़े लोगों द्वारा अपने अपने सुझाव भी दिए गए। आए सभी सुझाव का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया।इस दौरान  मिशन शक्ति से जुड़े जैसे कन्या सुमंगला योजना, छात्रवृत्ति योजना,खेलकूद, अभ्युदय योजना, शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापकता से प्रकाश डाला गया। 
       बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इंस्पायर्ड अवार्ड योजना राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ऑनलाइन शिक्षा आदि योजनाओं पर व्यापक चर्चा किया गया।
     मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जो भी विषय विशेषज्ञ छात्रों को पढ़ाना चाहते है, जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।  
      कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया आश्वस्त किया गया कि जो भी योजनाएं संचालित है, वह शत प्रतिशत विद्यालयों व शिक्षा जगत तक पहुंचाए जाने का कार्य किया जाएगा। इसमें कहीं कोई कोताही नहीं रखी जाएगी।
     संगोष्ठी में जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, एडीआईओएस/ उप प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद सहित अन्य संबंधित माध्यमिक शिक्षा से जुड़े अधिकारी कर्मचारी प्रधानाचार्य गण आदि मौजूद रहे।
  
Share:

शनिवार, 25 जून 2022

26 जून के प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक बंद रहेगी आबकारी की दुकानें



देवरिया 25 जून। जिलाधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 26 जून नशीली दवा के दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार के विरुद्ध अन्तराष्ट्रीय दिवस मनाये जाने के दृष्टिगत  जनपद स्थित समस्त शराब की दुकानों को दिनांक: 26 जून के प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक एवं समस्त भांग की दुकानों को पूर्ण रुप से बन्द रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 
       जिलाधिकारी ने उक्त के अनुपालन में  निर्देशित किया है कि 26 जून के प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक जनपद स्थित समस्त शराब के थोक / फुटकर दुकाने बन्द रखी जायेगी एवं समस्त भांग की दुकानें पूर्ण रुप से बन्द रखी जायेगी। उक्त हेतु अनुज्ञापी को उल्लिखित बन्दी का कोई प्रतिफल / छूट या प्रतिपूर्ति देय नहीं होगा। उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

Share:

सीडीओ ने किया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत विकास खण्ड बैतालपुर का निरीक्षण



देवरिया 24 जून। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज मनरेगा योजनान्तर्गत एरिया आफिसर एप्प के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के कम में ग्राम पंचायत बहोरपुर विकास खण्ड गौरीबाजार में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे अमृत सरोवर पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यस्थल पर कुल 75 श्रमिक नियोजित थे। कार्यस्थल पर सी०आई०बी० नहीं लगाया गया था। सी आई०बी० नही लगाये जाने पर सम्बन्धित से चार गुने की धनराशि वसूल करने के निर्देश दिये गये। अमिको के जॉबकार्ड को ग्राम रोजगार सेवक रामअशीष द्वारा अपडेट नही किये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी बैतालपुर को निर्देशित किया गया कि ग्राम रोजगार सेवका का मानदेय माह जून 2022 का मानदेय अवरूद्ध करते हुए सभी जॉब कार्ड को अपडेट कराना सुनिश्चित करे कार्य स्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा हेतु फर्स्ट एड बॉक्स नहीं पाये जाने पर कार्य प्रभारी / सम्बन्धित ग्रामः पंचायत सचिव को सचेत करते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति पाये जानेपर कार्यवाही की जायेगी।
     ग्राम पंचायत परसाना में चल रहे तालाब खुदाई कार्य चल रहा था, जिसपर कुल 45 श्रमिक कार्य पर पाये गये सी०आई०बी० नही लगाया गया था। सी०आई०बी० नही लगाये जाने पर सम्बन्धित से चार गुने की धनराशि वसूल करने के निर्देश दिये गये। कार्य स्थल पर जाब कार्ड एवं प्राथमिक चिकित्सा हेतु फर्स्ट एड बॉक्स भी नहीं पाया गया जिसके लिए सम्बन्धित ग्राम रोजगार सेवक श्रीमती रीता यादव को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव चेतावनी निर्गत किया गया। खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी बैतालपुर को निर्देश दिये गये कि समस्त ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य पर कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को कार्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध हो सके एवं स्वयं प्रत्येक स्थल पर निरीक्षण करते हुए एप के माध्यम से आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें।
 
Share:

बद्री प्रसाद जायसवाल नहीं रहे,महापौर ने जताया शोक


        गोरखपुर । जायसवाल समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वान्चल के प्रसिद्ध व्यवसायी  बद्री प्रसाद जायसवाल का आज दोपहर हजारीपुर स्थित आवास पर निधन हो गया। श्री जायसवाल के निधन की सूचना पाते ही व्यापार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी और उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वाले निकटजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्री जायसवाल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि व्यापारी समाज का एक स्तम्भ टूट गया। अपने व्यावसायिक कुशलता से पूरे देश मे अपनी पहचान बनाने वाले स्व.जायसवाल ने सामाजिक क्षेत्र में भी एक पहचान स्थापित की। महापौर ने कहा कि ईश्वर इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति उनके परिजनों व प्रियजनों को प्रदान करें। युवा जायसवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष व व्यापारी नेता दीपक जायसवाल‘आत्मा' ने श्री जायसवाल के निधन को समाज की अपूर्णीय छति बताया। 
Share:

सीडीओ ने की वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न मदवार जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष माह जून, 2022 तक प्रगति की मासिक समीक्षा



  देवरिया  25 जून।आज  उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजानातर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न मदवार जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष माह जून, 2022 तक प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11.00 बजे से गूगल मीट के माध्यम से आहूत की गयी। इस बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार, समस्त सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०वी०), समस्त जिला मिशन प्रबन्धक एवं समस्त ब्लाक मिशन प्रबन्धकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
       उक्त समीक्षा बैठक में स्वयं सहायता समूहों का गठन, स्टार्टअप, रिवाल्विंग फण्ड, सी०सी०एल०, बी०सी० सखी प्रगति, ग्राम संगठन का गठन, संकुल संगठनों का गठन एवं ड्राई राशन की समीक्षा की गयी, जिसमें से समूह गठन में एम०आई०एस० की प्रगति, स्टार्टअप एवं ग्राम संगठन के गठन में समस्त विकास खण्डों की प्रगति अत्यन्त ही खराब पायी गयी, इस हेतु मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा लक्ष्यों की पूर्ति हेतु समस्त विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०वी०) एवं ब्लाक मिशन प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही एक सप्ताह का समय देते हुए शत-प्रतिशत प्रगति हेतु निर्देशित किया गया।
 
Share:

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक संपन्न


देवरिया  25 जून।  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति, देवरिया की बैठक गूगल मीट के माध्यम से से सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा० ) फेज-2 अन्तर्गत 16335 व्यक्तिगत शौचालयों का सहायक विकास अधिकारी (पं० ) एवं खण्ड प्रेरक के माध्यम से सत्यापन कराया जाये एवं जिन लाभार्थियों द्वारा धनराशि प्राप्त करने के उपरान्त भी शौचालय निर्माण नहीं कराया गया है, उनसे धनराशि वसूली की कार्यवाही की जाये। विगत 05 वर्षों में निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों के सापेक्ष कितनी शिकायतें प्राप्त हुई प्राप्त शिकायतों के आधार पर कितनी शिकायतों की जांच हुई कितनी शिकायतें लम्बित हैं और जांच के उपरान्त क्या कार्यवाही की गयी। समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०) को 15 दिन के अन्दर यह बताने का निर्देश दिया गया कि उनके विकास खण्ड में कितनी ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनमें व्यक्तिगत शौचालय निर्माण पर जन शिकायतें हैं और उनमें कार्यवाही की आवश्यकता है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा० ) फेज-2 अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय हेतु नये लाभार्थियों द्वारा भारत सरकार की वेबसाईट पर आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया का समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों तहसीलों, कलेक्ट्रेट, विकास भवन एवं जिला अस्पताल पर प्रचार-प्रसार कराया जाये।
      जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले तहसील दिवस पर भी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा० ) फेज-2 अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय हेतु नये लाभार्थियों द्वारा भारत सरकार की वेबसाईट पर आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार कराया जाय। यदि कोई व्यक्ति अपना आवेदन करने में असमर्थ है तो उसका आनलाईन आवेदन कराने की व्यवस्था की जाय। जिन सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में सचिवों द्वारा धनराशि का दुरुपयोग किया गया है एवं सामुदायिक शौचालय पूर्ण हुए बिना ही समूहों को भुगतान किया गया है उन समूहों से  धनराशि की वसूली की जाय। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा० ) फेज-2 के अन्तर्गत माडल ग्राम बनाने हेतु शासन द्वारा चयनित 67 ग्रामों में निर्माण कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जायेगा।     
      जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा० ) के अन्तर्गत जो भी कार्यक्रम संचालित हैं। उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय जिससे पारदर्शिता बनी रहें। वर्चुअल बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, डीडीओ श्रवण कुमार, डीपीआरओ अविनाश कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Share:

उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण 27 जून को वज्रपात कार्ययोजना/दिशा निर्देशों के क्रम में करेगें समीक्षा


 देवरिया, 25 जून। उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ले0 जनरल रविन्द्र प्रताप शाही ए0वी0एस0एम0(मुख्य सचिव स्तर) सायं 26 जून को जनपद में आयेगें। जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत वे 27 जून को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेगें।
          प्राप्त प्रोटोकाल कार्यक्रम अनुसार उपाध्यक्ष श्री शाही 27 जून को प्रातः 9.30 बजे से 10.15 बजे तक प्राधिकरण द्वारा जारी बाढ व वज्रपात कार्ययोजना/दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर कृत कार्यवाहियों/तैयारियों की समीक्षा व आपदा मित्र परियोजना के संबंध में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेगें। 10.45 बजे तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम पैकोली महाराज में जायेगें। अपरान्ह् 02.30 बजे वे लखनऊ के लिये प्रस्थान करेगें।
 
Share:

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम में तैनात कार्मिक पारिश्रमिक हेतु दें अपना ब्यौरा: एडीएम प्रशासन

  

  देवरिया 25 जून। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन कुँवर पंकज ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों यथा उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी टीम, लेखा टीम, कंट्रोल रूम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (MCMC) के लिए तैनात अधिकारियों / कर्मचारियों / समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों को अवगत कराया है कि वे अपने बैंक खाता नंबर और बैंक का आईएफएससी कोड, अपने पद के श्रेणी सहित जिला निर्वाचन कार्यालय देवरिया को तत्काल उपलब्ध करा दें, जिससे कि आयोग द्वारा आप को मानदेय / पारिश्रमिक के रूप में दी जाने वाली धनराशि आपके खाते में अंतरित की जा सके। 
  
Share:

टाउन हॉल ऑडिटोरियम में घरौनी वितरण का कार्यक्रम आयोजित



घरौनी से राजस्व वादों में आएगी कमी: कृषि मंत्री

स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को मिला संपत्ति का मालिकाना हक: सदर सांसद

देवरिया, 2्5 जून।स्वामित्व योजना के अंतर्गत आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में घरौनी का वर्चुअली वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से टाउनहॉल ऑडिटोरियम में माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं माननीय सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। प्रदेश में मार्च 2023 तक हर ग्रामवासी को घरौनी का अभिलेख प्राप्त हो जाएगी। घरौनी मिलने से संपत्ति पर उनके अधिकार को वैधता मिल जाएगी और भूमि विवाद में कमी आएगी। लोगों को कोर्ट का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि घरौनी मिलने के बाद लोगों को बैंकों से लोन प्राप्त करने में आसानी होगी, जिससे वे अपना स्वरोजगार, व्यवसाय एवं आवश्यक कार्य कर सकेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी ने कहां की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की वजह से लोगों को अपनी संपत्ति पर मालिकाना हक के दस्तावेज मिल रहे हैं। इससे उनके सम्पत्ति पर उनके अधिकार की पुष्टि के साथ ही आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। राजस्व वादों में कमी के साथ ही लोगों को अपने आवास में रहने का अवसर मिलेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ अलका सिंह ने घरौनी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों को बधाई दी एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन के पश्चात आबादी क्षेत्र में राजस्व विवादों में पर्याप्त कमी आएगी। जनपद में कुल 1846 ग्रामों में घरौनी का वितरण होना है, जिनमें से 1630 में ड्रोन सर्वे का कार्य हो चुका है। 315 राजस्व ग्रामों में घरौनी वितरण शत-प्रतिशत कर लिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस वर्ष के अंत तक योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त अधिसूचित गांवों में घरौनी वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

एसडीम सौरभ सिंह ने बताया कि सदर तहसील के कुल 266 ग्रामों में 37,172 घरौनी का वितरण किया जा चुका है। जिन लोगों को घरौनी का प्रमाणपत्र वितरित किया गया उनमें ओम प्रकाश पारस, नेबुलाल सिंह, अतरुल निशा, राजेन्द्र, सुदामा, रुखसाना खातून, रमाकांत, आफताब आलम, गणेश प्रसाद, बजरंगी, नागेंद्र, प्रभाकर, रामविलास आदि शामिल थे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीआरओ अमृत लाल बिंद, तहसीलदार आनंद नायक, नायब तहसीलदार धर्मवीर, ब्लॉक प्रमुख बैतालपुर प्रभाकर राय, ब्लाक प्रमुख देवरिया सदर पवन गुप्ता, ब्लाक प्रमुख तरकुलवा रामाशीष गुप्ता, अंबिकेश पांडेय, गंगा शरण पांडेय, डॉ प्रवीण निखर सहित विभिन्न अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण एवं बड़ी संख्या में योजना के लाभार्थी मौजूद थे।


Share:

गुरुवार, 23 जून 2022

व्यापार मंडल की बैठक संपन्न



व्यापारियों की समस्या का हो त्वरित निस्तारण: डीएम

जाम से निजात दिलाने की कार्ययोजना बने: डीएम

देवरिया, 23 जून।विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आज व्यापार बंधु की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।

व्यापारी नेताओं ने मोतीलाल रोड, जलकल रोड और मालवीय रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम का मुद्दा उठाया व्यापारी नेता पुरुषोत्तम मरोदिया ने जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने इन मार्गों को नो वेंडिंग जोन बनाने और पटरी व्यवसायियों को निर्धारित स्थल उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह को निर्देशित किया।

कसया ढाला रेलवे क्रॉसिंग एवं रेलवे माल गोदाम के कारण अत्यधिक जाम लगने का मुद्दा भी उठा और अंडरपास बनाने की मांग की गई। जिसपर जिलाधिकारी ने उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।

जिलाधिकारी ने बिजली के ढीले और जर्जर तारों को हटाने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। जिला अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार मंडल शक्ति कुमार गुप्ता ने जलभराव एवं पार्किंग स्टैंड से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने देवरिया शहर महायोजना 2031 के संबंध में भी सुझाव दिए।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने व्यापारी नेताओं को अवगत कराया कि जाम से निजात दिलाने के ट्रैफिक पुलिस सजग है। उन्होंने शहर के ट्रैफिक रूट को वन-वे करने के संबंध में व्यापारी नेताओं से सुझाव भी आमंत्रित किए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुँवर पंकज,उपायुक्त जीएसटी पंकज लाल सहित विभिन्न अधिकारी एवं व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।
Share:

उद्योग बंधु की बैठक संपन्न, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देशप्राथमिकता के आधार पर हो उद्योग बंधु की समस्याओं का समाधान: डीएम



देवरिया,  23 जून।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन के गांधी सभागार में उद्योगबन्धु की  बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उद्यमियों के समस्याओं का हर संभव समाधान सभी संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक आस्थान में सड़क व नाली निर्माण के संबंध में अधिशासी अभियंता, पीडब्लूडी को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस परियोजना का भुगतान सभी हितधारकों की सहमति के बाद ही किया जाए। परियोजना की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। 

उद्यमियों ने उसरा बाजार में पुलिस चौकी की स्थापना हेतु शासन से मंजूरी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने उद्यमियों को सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। 

उद्यमियों ने उसरा बाजार में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई फायर स्टेशन न होने का मुद्दा उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उसरा बाजार में किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा न होने का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर एलडीएम ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही यूनियन बैंक की शाखा खोली जाएगी। शाखा खोलने की प्रक्रिया अनुमोदन के अंतिम स्तर पर पहुंच चुकी है।

उद्यमियों की मांग के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने यूपी सीडा को उसरा बाजार में जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 30 जून तक नालों की सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बरसात में किसी भी फैक्ट्री में जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना आदि की गहनता से समीक्षा की तथा आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति कार्य योजना बनाकर अभी से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। औद्योगिक आस्थान में नाली निर्माण, सड़क निर्माण आदि से जुड़े समस्याएं जो पूर्व में सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए थे उसका भी समाधान शीघ्रता से किए जाने के निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ आलोक पांडेय, सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, शक्ति गुप्ता, जेपी जायसवाल, विद्यासागर जायसवाल, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व उद्योग बंधु आदि उपस्थित रहे।  


Share:

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अग्निपथ विरोध दिवस पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन


24 जून 2024

श्री रामनाथ कोविंद
महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणतंत्र
राष्ट्रपति भवन,
नई दिल्ली

विषय: देश, जवान और किसान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली "अग्निपथ" योजना को रद्द करने बाबत

महामहिम राष्ट्रपति जी,

आप देश के मुखिया होने के साथ-साथ भारत की सेना के सर्वोच्च कमांडर भी हैं। देश में जवान और किसान के अभिन्न रिश्ते से आप परिचित हैं। इसलिए हम भारत के जवान और किसान इस उम्मीद के साथ आपसे यह अपील कर रहे हैं कि आप "अग्निपथ" नामक योजना से देश, जवान और किसान के भविष्य के साथ होने वाले खिलवाड़ को रोकेंगे। 

1. महामहिम, जैसा आप जानते हैं, केंद्र सरकार भारतीय सेना में भर्ती की पुरानी पद्धति को खत्म कर "अग्निपथ" नामक एक नई योजना लाई है। इस नई योजना के के तहत सेना की भर्ती में कई बड़े और दूरगामी बदलाव एक साथ किए गए हैं:
a) सेना में जवानों की पक्की नौकरी में सीधी भर्ती बंद कर दी गई है।
b) थल सेना और वायु सेना में जो पक्की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी (जिसमें फाइनल टेस्ट या नियुक्ति पत्र जारी करने बाकी थे) उसे भी रद्द कर दिया गया है।
c) अब से सेना में भर्ती सिर्फ 4 साल के कॉन्ट्रैक्ट की नौकरी के जरिए होगी। अग्निवीर नामक इन अस्थाई कर्मचारियों को न तो कोई रैंक दिया जाएगा न ही 4 साल के बाद कोई ग्रेच्युटी या पेंशन। चार साल की सेवा समाप्त होने के बाद इनमें से एक चौथाई या उससे भी कम को ही सेना में पक्की नौकरी दी जाएगी।
d) वर्ष 2020 में हुई पिछली भर्ती में 87,000 नियुक्तियों की जगह इस योजना के पहले साल में सिर्फ 46,000 और पहले चार साल में कुल दो लाख अग्निवीरों को नियुक्त किया जाएगा।
e) अब तक चले आ रहे रेजीमेंट आधारित क्षेत्र समुदाय कोटा की जगह सभी भर्तियां "ऑल इंडिया ऑल क्लास" के आधार पर होगी।

2. यह हैरानी की बात है कि इतने बड़े और दूरगामी बदलावों की घोषणा करने से पहले सरकार ने किसी न्यूनतम प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया। नई भर्ती की प्रक्रिया का कोई "पायलट" प्रयोग कहीं नहीं किया गया। संसद के दोनो सदनों या संसद की रक्षा मामलों की स्थाई समिति के सामने इन प्रस्तावों पर कोई चर्चा नहीं हुई। इस योजना से प्रभावित होने वाले स्टेकहोल्डर (भर्ती के आकांक्षी युवा, सेवारत जवान और अफसर, सघन भर्ती के इलाकों के जनप्रतिनिधि और साधारण जनता) के साथ कभी कहीं कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया। उलटे, पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने वर्तमान रेजिमेंट भर्ती व्यवस्था को बनाए रखने और रिटायरमेंट की आयु को बढ़ाने जैसे फैसले लिए है।

3. पिछले कुछ दिनों से इस योजना को लेकर हुई राष्ट्रव्यापी चर्चा से यह स्पष्ट हो गया है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा को बहुत बड़ा धक्का है:
a) अगर यह योजना अपने वर्तमान स्वरूप में लागू होती है तो आने वाले 15 वर्षों में हमारे सैन्य बलों की संख्या आधी या उससे भी कम रह जाएगी।
b) यह सोचना भी हास्यास्पद है कि 4 साल की अवधि में अग्निवीर वह तकनीकी दक्षता और संस्कार हासिल कर पाएंगे जिसके आधार पर वह देश की रक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगा सकेंगे।
c) रेजिमेंट की सामाजिक बुनावट को रातों-रात बदलने से सेना के मनोबल पर बुरा असर पड़ेगा।
d) यह अफसोस की बात है कि सरकार ऐसे बदलाव उस समय ला रही है जबकि पिछले कुछ वर्षों में पड़ोसी देशों की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा गहरा हुआ है।
e) इस परिस्थिति में सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के बजट को वर्ष 2017-18 में केंद्र सरकार के खर्च के 17.8% से घटाकर 2021-22 में 13.2% करना चिंताजनक है। यह राष्ट्रीय शर्म का विषय है की जो सरकार दिखावे के प्रोजेक्ट में तमाम फिजूलखर्ची कर सकती है वह सैनिकों के वेतन और पेंशन में कंजूसी कर रही है।
f) सेना के भूतपूर्व जनरल, अफसरों, परमवीर चक्र जैसे शौर्य पदक प्राप्त सैनिकों और सैन्य विशेषज्ञों ने इस योजना के गंभीर दुष्परिणाम के बारे में आगाह किया है। लेकिन सरकार की तरफ से इनका कोई जवाब नहीं आया है।

4. सेना में भर्ती के आकांक्षी युवाओं और देश के किसान परिवारों के लिए भी यह बहुत बड़ा धोखा है:
a) जिन युवकों की भर्ती प्रक्रिया 2020-21 में शुरू हो चुकी थी उसको बीच में रोकना उनके सपनों के साथ खिलवाड़ है।
b) सेना में भर्ती की संख्या को घटाना, सेवाकाल को घटाकर 4 साल करना और पेंशन समाप्त करना उन सब युवाओं और परिवारों के साथ अन्याय है जिन्होंने फौज को देशसेवा के साथ कैरियर के रूप में देखा है। किसान परिवारों के लिए फौज की नौकरी मान सम्मान के साथ आर्थिक खुशहाली से भी जुड़ी रही है है।
c) चार साल की सेवा के बाद तीन-चौथाई अग्नि वीरों को सड़क पर खड़ा कर देना युवाओं के साथ भारी अन्याय है। हकीकत यह है कि सरकार अब तक 15 से 18 साल सेवा करने वाले अधिकांश पूर्व सैनिकों के लिए भी पुनर्वास की संतोषजनक व्यवस्था नहीं कर पाई है। वह अग्नि वीरो के रोजगार की क्या व्यवस्था करेगी?
d) रेजीमेंट के सामाजिक चरित्र की जगह "ऑल क्लास ऑल इंडिया" भर्ती करने से उन क्षेत्रों और समुदायों को भारी झटका लगेगा जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी सेना के जरिए देश की सेवा की है। इनमे पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान जैसे इलाके शामिल है।

5. महामहिम, ऐसा प्रतीत होता है कि अग्निपथ इस सरकार की एक व्यापक मुहिम का हिस्सा है जिसके तहत खेती पर कंपनी राज स्थापित करने की कोशिश की जा रही है, सभी स्थाई सरकारी नौकरियों को ठेके पर दिया जा रहा है या कॉन्ट्रैक्ट की नौकरी में बदला जा रहा है, देश की संपत्तियां प्राइवेट कंपनियों को बेची जा रही है और पूरे देश का नीति निर्धारण चंद कॉरपोरेट घरानों का हित साधने के लिए किया जा रहा है। ऐसी तमाम नीतियां जनता और जनप्रतिनिधियों से छिपाकर बनाई जा रही है और उनका विरोध करने वालों का बर्बर तरीके से दमन किया जा रहा है।

6. जैसा कि आप जानते हैं, उपरोक्त कारणों के चलते अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से युवाओं का आक्रोश सड़कों पर उबल पड़ा है। कई युवकों ने सदमे में आकर आत्महत्या कर ली है। पूरे देश भर में सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। यह आक्रोश दुर्भाग्यवश कई जगह हिंसक स्वरूप भी ले रहा है। हमें बहुत अफसोस से कहना पड़ रहा है कि सरकार ने युवाओं के इस जख्मों पर मलहम लगाने की बजाय नमक छिड़कने का काम किया है और हास्यास्पद घोषणाएं की हैं। तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन के अधिकार के विरुद्ध युवाओं को धमकाने के निंदनीय हरकत की है। तमाम विरोध के बावजूद केंद्र सरकार इस योजना को लागू करने पर आमादा है। आज 24 जून से इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करने की घोषणा की गई है।

7. इसलिए अब हम भारतीय सेना के सर्वोच्च कमांडर के पास यह अनुरोध लेकर पहुंचे है कि:
a) अग्नीपथ योजना को तत्काल और पूरी तरह रद्द किया जाए। इस योजना के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन वापस लिया जाए।
b) सेना में पिछली बकाया 1,25,000 वेकेंसी और इस वर्ष रिक्त होने वाले लगभग 60,000 पदों पर पहले की तरह नियमित भर्ती तत्काल शुरू की जाए।
c) जहां भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी उसे पूरा किया जाए और पिछले दो साल भर्ती ना होने के एवज में युवाओं को सामान्य भर्ती की आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी जाए।
d) किसी भर्ती के लिए आवेदकों से ऐसा हलफनामा लेने की शर्त न रखी जाए जो उन्हें लोकतांत्रिक प्रदर्शन के अधिकार से वंचित करती हो।
e) अग्निपथ विरोधी प्रदर्शनों में शामिल युवाओं के खिलाफ दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं, गिरिफ्तार युवाओं को रिहा किया जाय और आंदोलनकारियों को नौकरी से बाधित करने जैसी शर्तें हटाई जाए।

हमें विश्वास है की संविधान और राष्ट्रीय सुरक्षा के अभिभावक के बतौर आप देश के भविष्य के साथ होने वाले इस खिलवाड़ को तुरंत रुकेंगे।

जय जवान, जय किसान!

हम है,
इस देश के जवान और किसान
Share:

एससीईआरटी लखनऊ शिक्षा महानिदेशक आदरणीय विजय किरण आनंद के हाथों सम्मान प्राप्त करते हुए



  विजयलक्ष्मी यादव ने जनपद का बढ़ाया सम्मान


जौनपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बेसिक के शिक्षकों( महिला/ पुरुष) के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में पारदर्शिता को ध्यान में रखते निर्णायक मंडल के साथ साथ  प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट भी हो रहा था। प्रतियोगिता के परिणाम सूची में स्थान प्राप्त करने वाली सहायक अध्यापिका विजयलक्ष्मी यादव प्राथमिक विद्यालय सिद्दीकपुर को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर लखनऊ में शिक्षा महानिदेशक आदरणीय विजय किरण आनंद व निदेशक आदरणीय सर्वेंद्र विक्रम बहादुर ने सम्मानित किया।। 
Share:

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मंडल स्तरीय बैठक संपन्न



जिला महामंत्री प्रदीप पांडेय जी को दी गई एक नई जिम्मेदारी मंडल उपाध्यक्ष के पद से भी नवाजा गया

 
 जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री  को बनाया गया मंडल उपाध्यक्ष  पूर्व में भी पूर्वांचल के कई अन्य पदों पर भी जिम्मेदारी निभाते रहे उनको एक नई जिम्मेदारी मिलने से जनपद जौनपुर के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है लोगों का मानना है कि पत्रकारों के लिए संघर्ष करने में श्री पांडेय अग्रणी भूमिका में रहेंगे और इनका इतिहास भी रहा है यह पत्रकारों के सम्मान स्वाभिमान के लिए शासन सत्ता से लड़ते चले आए हैं और पत्रकारों को मान सम्मान दिलाने का काम किए हैं बधाई देने वालों का लगा है ताता जिसमें प्रमुख रुप से जनपद जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र मिश्रा विराट ने भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित व स्वागत करने का काम किया है इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के भवन में एक बैठक कर श्री पांडे का स्वागत किया गया 
Share:

गैस सिलेंडर के रिसाव से हुआ बड़ा हादसा, तीन लोगो की मौत


जौनपुर। महाराजगंज के केवटली गांव में गुरूवार की सुबह घरेलू गैस सिलेंडर के रिसाव से बड़ा हादसा हो गया। दूध गर्म करते समय आग लगने से पति-पत्नी और उनके दो बच्चों समेत पांच लोग झुलस गए। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने पांचों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां तीन लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार केवटली निवासी अखिलेश विश्वकर्मा की 28 वर्षीय पत्नी नीलम अपने छप्पर वाले घर में दूध गर्म कर रही थीं। छप्पर में उसके दो बच्चे 5 वर्षीय शिवांश व 3 वर्षीय युवराज और पति अखिलेश (30) सो रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर की पाइप से गैस का रिसाव हो रहा था। इसकी जानकारी नीलम को नहीं हो पाई। उसने दूध गर्म करने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा का रेग्यूलेटर चालू कर माचिस जलायी वैसे ही आग लग गई। आग ने फौरन विकराल रुप धारण कर लिया। आग पूरे छप्पर में लग गयी। इसमें नीलम के अलावा परिवार के अन्य सभी सदस्य जलने लगे। चीख पुकार सुन आसपास के लोग एकत्र हो गए।

अखिलेश के बड़े भाई 32 वर्षीय सुरेश ने छप्पर में घुसकर लोगों बचाने का प्रयास किया। इससे वह भी झुलस गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह सबको बाहर निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय सीएचसी ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार को बचाने की कोशिश करने वाला सुरेश, अखिलेश की पत्नी नीलम और बेटे शिवांस की मौत हो गई। 
Share:

मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध चले अभियान:डीएम डीएम ने की खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा




    देवरिया, 23 जून। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सीएमओ कार्यालय स्थित धनवंतरी सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य प्रवर्तन की गतिविधि को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में नकली एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
        जिलाधिकारी श्री सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थो का बिक्रय, भण्डारण, संचरण एक कानूनी अपराध के साथ -साथ आमजनमानस के जीवन व स्वास्थ्य से खुला खिलवाड है। इससे जहां जन स्वास्थ्य प्रभावित होता है वहीं बीमारियों से ग्रसित होकर लोगो की गाढी कमाई दवा व इलाज में बर्बाद होता है, इसलिये मिलावट व जमाखोरी की मंशा रखने वाले अपने इस कृत्यों से बाज आये, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमित रुप से सघन अभियान चलाया जायेगा और जो भी संलिप्त पाये जायेगे, उनके विरुद्ध विधिक प्राविधानो सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी।  
        जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं तक संबंधी नियम व विनियम 2011 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा हेतु सभी प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुग्ध तथा दुग्ध पदार्थों में अब मिश्रण पर प्रभावी रोकथाम तथा अन्य पदार्थों को आम जनमानस को विशुद्ध एवं सुरक्षित रूप में उपलब्ध कराया जाए।
         उपायुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में दूध के 10 सैम्पल लिए गए जिसमें जांचोपरांत 5 वाद दायर किये गए और 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। दुग्ध निर्मित खाद्य पदार्थ के 11 नमूने लिए गए और 8 वाद दायर किये गए तथा 137000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार अन्य खाद्य पदार्थों के 6 नमूने लिए गए और 5 वाद दायर किया गया और 484000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
         फ़ूड सेफ़्टी वैन अब तक जनपद में 5 बार भ्रमण कर चुकी है, जिसके माध्यम से विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए तेल, दाल, दूध, मिठाई व अन्य खाद्य को मौके पर ही विश्लेषित कर परिणाम से तत्काल अवगत कराया गया। अब तक कुल 130 खाद्य कारोबार कर्ताओं द्वारा प्रयुक्त किये जा रहे तेल का परीक्षण किया गया, जिसमें से 02 खाद्य कारोबारकर्ताओं के टीपीएम की सीमा 25 पायी गई, जिसको मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।
         सहायक आयुक्त खाद्य आर सी पाण्डेय ने खाद्य एवं औषधि की संचालित अब की कार्यवाही/प्रवर्तन कार्यो आदि की विस्तृत रुप रेखा रखी तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को आशवस्त करते हुए कहा कि बैठक में जो भी निर्देश प्राप्त हुए है, उसका अक्षरशः पालन कराया जायेगा। खाद्य एवं औषधि विभाग के गतिविधियो को और प्रभावी तरीके से जन जन तक पहुॅचाया जायेगा।
         बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुँवर पंकज, सीएमओ डॉ आलोक पांडेय, डीएसओ विनय कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पीएन सिंह, मत्स्य अधिकारी नंद किशोर, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्ता, डीपीओ कृष्णकान्त राय, ईओ रोहित सिंह, डीपीआरओ अविनाश सिंह, सचिव मण्डी, जिला आबकारी अधिकारी, अनिल कुमार गुप्ता, शक्ति कुमार गुप्ता, महामंत्री औषधि बिक्रेता संघ,  प्रवीण केडिया, सहित विभिन्न अधिकारी एवं व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789