देवरिया, 30 जून। आगामी 06 जुलाई बीएड प्रवेश परीक्षा के लिये बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में उपलब्ध संसाधनो एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा 02 परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी श्री सिंह सबसे पहले सोनूघाट के निकट जनता इंटर कालेज के परीक्षा केन्द्र का जायजा लेने पहुंचे। भवन व उपलब्ध साज-सज्जाओं पर असन्तोष जताया तथा सभी तैयारियों को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया। कहा कि पुनः 05 जुलाई को इस केन्द्र का निरीक्षण किया जायेगा। सभी आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध होनी चाहिये। बताया गया कि 10 कक्षों में परीक्षा होगी, जिसमें लगभग 314 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और पेयजल व्यवस्था की जानकारी भी ली। इसके उपरान्त जिलाधिकारी गंगा प्रसाद इंटर कालेज मझगांवा जो बीएड प्रवेश परीक्षा के लिये केन्द्र बनाया गया है, का भी जायजा लिया। बताया गया कि 15 कमरों में इस परीक्षा केन्द्र में लगभग 450 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों/प्रधानाचार्य को परीक्षा की शुचिता, पवित्रता बनाये रखते हुए नकविहीन सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अनाधिकृत कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करें, यह सुनिश्चित किये जाये। मोबाइल आदि का भी प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। यह प्रवेश परीक्षा 06 जुलाई को दो पालियों में प्रथम प्रातः 09 से 12 बजे तथा द्वितीय पाली 02 से 05 बजे तक सम्पन्न होगी।
निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्ता, प्रधानाचार्य मझगांवा वंशराज पाण्डेय, रमाकान्त यादव सहित अन्य जुडे स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें