देवरिया, 25 जून। उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ले0 जनरल रविन्द्र प्रताप शाही ए0वी0एस0एम0(मुख्य सचिव स्तर) सायं 26 जून को जनपद में आयेगें। जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत वे 27 जून को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेगें।
प्राप्त प्रोटोकाल कार्यक्रम अनुसार उपाध्यक्ष श्री शाही 27 जून को प्रातः 9.30 बजे से 10.15 बजे तक प्राधिकरण द्वारा जारी बाढ व वज्रपात कार्ययोजना/दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर कृत कार्यवाहियों/तैयारियों की समीक्षा व आपदा मित्र परियोजना के संबंध में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेगें। 10.45 बजे तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम पैकोली महाराज में जायेगें। अपरान्ह् 02.30 बजे वे लखनऊ के लिये प्रस्थान करेगें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें