-देवरिया । रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा गोनाह सूरतपुरा में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि बीच बचाव करने गए आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की साम लगभग सात बजे रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा गोनाह सूरतपुरा निवासी सुशील सिंह पुत्र महिमा सिंह का उनके पाटीदारो से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर दोनो पक्षों में कहा सुनी होने लगी देखते ही देखते बात मारपीट में बदल गई जिसमें सुशील सिंह पुत्र महिमा सिंह,सुनील पुत्र राम अवतार, गोलू पुत्र राम अवतार, मोनू पुत्र राम अवतार,नीलम पुत्री राम अवतार, रागिनी पुत्री सुशील, और रिस्तेदारी में आई देवमती पत्नी दीपचंद गम्भीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में पहुचे स्थानीय लोगो ने बीच बचाव कर सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहा इलाज के दौरान चिकित्सको ने सुशील उम्र 55 वर्ष को मृत घोषित कर दिया जबकि शेष घायलो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतक के परिजन राम अवतार सिंह पुत्र स्व स्वामी नाथ सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रविन्द्र सिंह,राजू सिंह,राहुल सिंह अभिषेक सिंह अभिमन्यु सिंह ग्राम सभा गोनाह सूरतपुरा के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस बाबत इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा 5 लोगों पर दर्ज है अभियुक्तों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें