बुधवार, 29 जून 2022
Home »
» बरसात के जल जमाव से ही खुला नगर पंचायत का पोल
बरसात के जल जमाव से ही खुला नगर पंचायत का पोल
देवरिया। रुद्रपुर बुधवार को मानसून की पहली बरसात से जहा किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई वही नगर पंचायत के लोगो की जलजमाव की स्थिति ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं लगातार बरसात से कई वार्डो की गलियों सड़को पर जलजमाव और नालियों के ओवर फ्लो होने से नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में भी घुस गया। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि नगर पंचायत की जल निकासी को लेकर समय रहते कोई भी कार्ययोजना धरातल पर दिखाई नही दी। बरसात ने नगर पंचायत की पोल खोल दी है। लोगों का कहना है कि अभी पहली बारिश का यह हाल है तो आने वाले दिनों में क्या होगा। बरसात से स्कूल आने-जाने में छात्र-छात्राओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश का पानी नगर के कई वार्डो में जल भराव होने से लोगों के घरों ओर दुकानों में पानी भर गया। बस स्टेशन के समीप पुराना चौक जाने वाला मार्ग पूरी तरह जलमग्न रहा जिससे कई दुकानों में पानी भी चला गया। दर्जनों दुकानों के अंदर पानी घुस जाने से उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बरई टोला वार्ड चौहट्टा वार्ड, मच्छरहटा वार्ड, पूर्वी तिवारी टोला, पश्चिमी तिवारी टोला, टेढा स्थान वार्ड, लाला टोली मस्जिद वार्ड, कोतवाली परिसर, राम सहाय पीजी कालेज में जल भराव के चलते मुश्किल बढ़ गई है ।बसस्टेशन परिसर पहली बरसात में ही तालाब बन गया।यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।दुग्धेश्वर मन्दिर निकट मुख्य मार्ग पर जलभराव से लोग परेशान दिखे। हालांकि जलजमाव वाले स्थानों पर नगर पंचायत के कर्मचारी नालियों की सफाई करते देखे गए,जल निकासी का उचित प्रवंधन न होने सी हुआ है जल जमाव।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें