देवरिया। बरहज के नदुआ में एक प्रेमी युगल ने सोमवार को खौफनाक कदम उठा लिया। पहले प्रेमिका और चंद घटों बाद प्रेमी ने जहर खा लिया। इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गांव के सचिन व गांव की ही सोनी के बीच कई वर्षों से प्रेम चल रहा था। सुबह छह बजे प्रेमिका सोनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, इसकी भनक जब स्वजन को लगी तो उसे लेकर बरहज स्थित एक निजी अस्पताल पर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। जब इसकी भनक प्रेमी सचिन को लगी तो उसने भी गांव के बाहर स्थित केले के बागीचे में पहुंचा और जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने के बाद वह तड़पने लगा। यह देख गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां युवक ने भी दम तोड़ दिया। चार घंटे के अंदर प्रेमी युगल ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि नदुआ गांव में प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। जिसमें दोनों की मृत्यु हो गई है। युवक केले के बागीचे में तथा युवती अपने घर में जहर खाकर जान दे दी। मामले की विवेचना की जा रही हैं।
सोमवार, 27 जून 2022
Home »
» प्रेम प्रसंग के चलते पहले प्रेमिका और कुछ घंटे बाद प्रेमी ने जहर खाकर दी जान
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें