देवरिया। वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्रिपाठी के दादी का हुआ आकस्मिक निधन वो काफी दिनों से बीमार चल रही थी।उनका अंतिम संस्कार आगरा के ताजगंज शमशान घाट पर उनके पुत्र जयप्रकाश त्रिपाठी ने उनको मुखाग्नि दिए। आपको बताते चलें कि स्व रंभादेवी के तीन पौत्र है जिनमे मनोज त्रिपाठी प्रदेश के विभिन्न अखबारों में कार्य कर चुके है। वर्तमान में हिंदी दैनिक वॉयस ऑफ़ लखनऊ के देवरिया जनपद के जिला प्रभारी के पद पर कार्यरत है। उनके छोटे भाई अम्बरीष त्रिपाठी गाज़ियाबाद में रहते है और एक भाई हरियाणा में है। स्व रम्भा देवी के निधन पर पूरा परिवार शोकाकुल हो गया है। वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्रिपाठी ने बताया कि उनका इलाज आगरा के जीजी नर्सिंग होम में चल रहा आज तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर दम तोड दिया। उनका निवास स्थान ग्राम पंचायत जमीरा थाना मदनपुर में है।
गुरुवार, 31 मार्च 2022
कान्हा पब्लिक स्कूल लुअठही बाजार में बच्चों का अंक पत्र वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया
देवरिया।रुद्रपुरआज जिसमें बच्चों के साथ साथ बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन हमारे बच्चों के अभिभावक श्री कामेश्वर तिवारी एवं श्री मैनेजर पांडे के द्वारा किया गया उसके बाद सरस्वती वंदना नेहा एवं संस्था के द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मणि त्रिपाठी जी ने सर्वप्रथम पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाली काव्या मल द्वितीय स्थान पाने वाली शिवानी निषाद तथा तृतीय स्थान पाने वाले तनिक मणि त्रिपाठी को सम्मानित किया उसके बाद कक्षा वार प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रधानाचार्य जी तथा अन्य अतिथियों के द्वारा दिया गया प्रबंधक आनंद त्रिपाठी ने बच्चों को जीवन में कैसे आगे बढ़ा जाए उसके लिए जरूरी उपाय बताएं साथी साथ उन्हें सफल होने की प्रेरणा दी तथा आए हुए अपने अभिभावक बंधुओं का आभार व्यक्त किया पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में संध्या यशी स्नेहा मनजीत कान्हा हिमांशी बलवंत मोहिनी सागर अमन आदि छात्र उपस्थित रहे इस अवसर पर अध्यापक बंधु में खुशबू मल नेहा सविता उपेंद्र अजय तिवारी आदि लोग उपस्थित थे
बुधवार, 30 मार्च 2022
जिले के माटीकला से जुड़े 85 कामगारों को निःशुल्क विद्युत चालिक चाक किया गया वितरित
देवरिया 30 मार्च। उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं उ0प्र0 माटीकला बोर्ड देवरिया की ओर से जाति कुम्हार के उत्थान के लिये तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिले के माटीकला से जुड़े 85 कामगारों को निःशुल्क विद्युत चालिक चाक वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष गिरीश चन्द तिवारी द्वारा की गयीं, उन्होंने माटीकला के कामगारों को मिट्टी के उत्पादों की उपयोगिता की जानकारी दी।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद ने उ० प्र० माटीकला के योजनाओं की विस्तृत जानाकारी कामगारों को दिया। श्री प्रसाद ने बताया कि कुम्हारों के उत्थान के लिये सरकार द्वारा माटीकला का शिल्पकारी प्रशिक्षण (मूर्ति आदि बनाने की जानकारी दिया जाता है। बैंको से कुम्हारों को वित्त पोषण भी कराया जाता है जिसमें पूजगत ऋण पर विभाग द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाता है।
इस अवसर ज्ञानधन सिंह, अपर मुख्य कार्य अधिकारी, जिला पंचायत, देवरिया एवं विभाग के कर्मचारी रामनिवास गुप्ता, अमरनाथ त्रिपाठी, रजनीश मिश्र व दिनेश एवं चाक पाने वाले लाभार्थी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की द्वितीय बैठक
- संचारी रोगों की रोकथाम और मिशन दस्तक की सफलता हेतु दिए आवश्यक निर्देश
देवरिया (सू0वि0) 30 मार्च। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की द्वितीय बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संचारी रोगों की रोकथाम और मिशन दस्तक की सफलता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही उन्होने कहा कि सभी संबंधित विभाग तैयार माइक्रोप्लान अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इस अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता न बरतें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 02 अप्रैल से 30 अप्रैल से तथा दस्तक अभियान का 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक संचालित होगा। उन्होने नगरीय निकाय व ग्राम स्तर पर इस कार्य की गतिविधियों को मूर्त रुप दिये जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर निकायों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को उत्तरदायी बनाते हुए साफ सफाई, फागिंग, एन्टी लार्वा का छिडकाव सहित अन्य संबंधित कार्यो को पूरी तत्परता से सुनिश्चित करायेगें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय के छात्रों को प्रार्थना के समय इन रोगों से संबंधित जानकारी दी जाए, जिससे लोगों में जागरूकता आये। जिलाधिकारी ने मोहल्ला स्तर पर निगरानी समिति का गठन करके कोविड-19 संचारी रोग के प्रसार को रोकने को कहा पशु चिकित्सा अधिकारी को गांव में मौजूद सुअर बाड़े को बाहर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जन जागरूकता के माध्यम से क्षमता निर्माण पर विशेष बल दिया। डेंगू के लार्वा को नियंत्रित करने के लिए गम्बूजिया मछली के प्रयोग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होने कहा कि मिशन दस्तक की सफलता के लिए 2 साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण कराएं, घर के आस-पास साफ सफाई रखें, पूरी बांह वाली कमीज, पैंट और मोजे पहने, स्वच्छ पेयजल ही पीये, आसपास जलजमाव न होने दें, कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार पांडेय, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पी एन सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, डीपीआरओ, जिला मलेरिया अधिकारी, डा0गुलजार त्यागी, डीपीएम राजेश गुप्ता, सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले एलडीएम को किया गया सम्मानित
वित्त पोषित योजनाओं को पूरी तत्परता से क्रियान्वित किये जाने के डीएम ने दिया निर्देश,
*लक्ष्यपूर्ति अनिवार्य
देवरिया 30 मार्च। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी बैंकर्स एवं इससे जुडे विभागो को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बैंक/वित्त पोषित योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुॅचाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि आर्थिक स्वालम्बन का प्रमुख आधार बैंको की वित्त पोषित योजनाये होती है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता नही होनी चाहिये।
जिलाधिकारी श्री निरंजन विकास भवन के गांधी सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समिति के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, ओडीओपी सहित विभिन्न बैंक पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि लक्ष्यपूर्ति के जो भी गैप हो उसे प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिए जायें।
आयोजित बैठक के दौरान ही कल 31 मार्च को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने वाले अग्रणी बैंक प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम के दौरान उन्हे जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, डीसी एनआरएलएम बीएस राय, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पीएन सिंह आदि के द्वारा उन्हे पुष्पगुच्छ, माल्यार्पित व अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही अधिकारियों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गयी।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि पदनाम के अनुरुप उन्होने लीड शब्द को पूर्णतः चरितार्थ करते हुए बैंकर्स गतिविधियों व वित्त पोषित योजनाओं को क्रियान्वित करने में अपनी अहम भूमिका निभायी है। श्री श्रीवास्तव वास्तव में बैंकर्स योजनाओं में स्थापित कीर्तिमान के सूत्रधार रहे है। ये बैंकर्स के रुप में विशेषज्ञ की भूमिका में रहे है। इनके कार्य दक्षता व्यवहारिकता से गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिरकण, रोजगार/ ऋणपरक योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति में काफी सफलता मिली।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ श्री श्रीवास्तव का समन्वय अद्भुत रहा है।
इस समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय द्वारा किया गया।
मंगलवार, 29 मार्च 2022
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमएलसी निर्वाचन के लिए मतपत्र पर मत दर्ज करने के बावत आयोग के निर्गत निर्देशों से कराया अवगत
देवरिया 29 मार्च। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर ने देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के संबंध में मतपत्र पर मत दर्ज करने के बावत आयोग के निर्देश निर्गत किए है। मतदान करने के लिए केवल बैंगनी स्केच पेन, जो मतपत्र के साथ दिया गया है, उसका ही उपयोग करें। किसी भी अन्य कलम, पेंन्सिल, या बाल प्वांइट पेन या कोई अन्य चिन्ह लगाने वाले उपकरण का प्रयोग न करें क्योंकि इससे मतपत्र अमान्य हो जायेगा।
उम्मीदवार जिसे पहली पसंद के रूप में चुना है, उसके नाम के सामने वरीयता के खानें में अंक ‘1’ या रोमन में 1 अंकित करें। इस अंक ‘1’ को केवल एक अभ्यर्थी के नाम के सामने अंकित किया जायेगा। यदि उम्मीदवारों की संख्या एक से अधिक है, तो भी केवल एक ही उम्मीदवार के नाम के सामने ‘1’ अंकित किया जाए। अधिमान उतने ही हो सकते हैं, जितने निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थी है। अपने अधिमान के क्रम में 1 से 6 अधिमानो को चिन्हित कर सकते है। किसी भी उम्मीदवार के नाम के सामने केवल एक ही अंक डालें एक से अधिक उम्मीदवार के नाम के सामने पुनः वही अंक नहीं अंकित किया जाना चाहिये। उम्मीदवार के नाम के सामने अंक केवल 1, 2, 3 आदि के रूप में ही अंकित किये जायेंगे। एक दो तीन, आदि शब्दों के रूप में नहीं अंकित किये जायेंगें। वरीयता को भारतीय अंको के अन्तराष्ट्रीय रूप जैसे 1,2,3, आदि में चिन्हित किया जा सकता है, या रोमन फार्म मे आदि में या किसी भी भारतीय भाषा जिसे संविधान की आठवी अनुसूची में मान्यता प्राप्त है, किया जा सकता है। मतपत्र पर हस्ताक्षर लघु हस्ताक्षर या कोई शब्द अंकित न करें। अंगूठे का निशान भी न डालें। मत देने के लिये टिकमार्क या कास निशान का प्रयोग अपनी प्राथमिकतायें इंगित करने के लिये न करें। ऐसा मतपत्र खारिज कर दिया जायेगा।
मतपत्र वैध हो, इस हेतु कम से कम किसी भी एक उम्मीदवार के नाम के सम्मुख, खाने में अंक ‘1’ या रोमन लिखना चाहिए। अन्य वरीयतायें अनिवार्य नहीं है, मात्र वैकल्पिक हैं। यदि आप चाहें तो इसी प्रकार दूसरे नम्बर के पसंदीदा उम्मीदवार को ‘2’ या रोमन में दो, तीसरे नंबर के पसंदीदा उम्मीदवार को ‘3’ या रोमन में तीन, चौथे नंबर के पसंदीदा उम्मीदवार को 4 या रोमन में चार तथा पाचवे नंबर के पसंदीदा उम्मीदवार को 5 या रोमन में पांच या छठवें नंबर के पसंदीदा उम्मीदवार को 6 या रोमन में छः लिखकर वोट दे सकते हैं। मतपत्र में किसी उम्मीदवार का कोई चुनाव चिन्ह अंकित नहीं होगा, केवल उम्मीदवार का नाम, उसके दल का नाम व अभ्यर्थी का फोटो लगा होगा। इस निर्वाचन में मत देने के लिए मुहर का प्रयोग नहीं होगा। आयोग के उक्त निर्देश के अनुरूप ही मतदान करें, अन्यथा आपका मत अमान्य हो जायेगा।
एमएलसी चुनाव में अशक्तता की स्थिति में मत दर्ज करने के प्रयोजन के लिए किसी साथी की सहायता लेने की सुविधा है अनुमन्य
मतदान के तीन दिन पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर को देनी होगी सूचना
देवरिया 29 मार्च। उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवरिया/ सहायक रिटर्निंग ऑफिसर देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र ने देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के संबंध में देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के सभी सम्मानित निर्वाचको को अवगत कराया है कि आयोग के निर्देशानुसार ऐसे निर्वाचक जो निरक्षर, अंधे एवं अशक्त (जो स्वयं मतदान करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें मतपत्र पर मत दर्ज करने के प्रयोजन के लिए किसी साथी (Companion) की सहायता लेने की सुविधा अनुमन्य हैं।
यदि कोई निर्वाचक उक्त श्रेणी अन्तगर्त है तो उसे उक्त सुविधा प्राप्त करने के लिए मतदान की तारीख (09 अप्रैल) से 03 दिन पूर्व (अर्थात 05 अप्रैल से पूर्व कभी भी एवं 05 अप्रैल के सायं 05:00 बजे तक) रिटर्निंग ऑफिसर इस बावत् अग्रिम सूचना देनी होगी। मतपत्र पर मत दर्ज करने के प्रयोजन के लिए साथी के रूप में सहायता हेतु नामित व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए एवं किसी व्यक्ति को एक ही दिवस को किसी मतदान केन्द्र में एक से अधिक निर्वाचक के साथी के रूप में कार्य करने की अनुमति नहीं होगी तथा संबंधित व्यक्ति / साथी को इस आशय की घोषणा भी निर्धारित प्ररूप अनुबंध-XI (i)- च (क) पर करना होगा कि निर्वाचक की ओर से उसके द्वारा दर्ज किये गये मत को गुप्त रखा जायेगा। इसके अतिरिक्त संबंधित निर्वाचक को मतदान दिवस के दिन मतदान से पूर्व निर्धारित प्ररूप अनुबंध-XI (i)- च (ख) में एक घोषणा भी प्रस्तुत करना होगा कि वह निरक्षर / अंधा / अन्य अशक्ता के कारण मतपत्र को पढ़ने या उसपर मत दर्ज करने में असमर्थ है।
यूक्रेन के सीमांत देशों में फसे भारतीय नागरिको / छात्रों के संबंध में पूछताछ हेतु हेल्प लाइन नम्बर जारी
देवरिया29 मार्च। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र सिंह ने जनपद देवरिया के समस्त नागरिकों को अवगत कराया है कि यूक्रेन के सीमांत देशों रोमानिया, पोलैण्ड, हैंगरी तथा स्लोवाकिया में फसे भारतीय नागरिको / छात्रों के संबंध में पूछताछ हेतु हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया है कि रोमानिया हेतु ईमेल आईडी Controlroombucharest@gmail.com तथा हेल्प लाइन नंबर +40 732124309/771, 632567/745, 161631/740 528123 जारी किया गया है। पोलैंड हेतु ईमेल आईडी Controlroominwarsaw@gmail.com एवं हेल्प लाइन नंबर +48 225400000/795850877/792712511 जारी किया गया है। हंगरी हेतु व्हाट्सएप नंबर +36308517373 तथा हेल्प लाइन नंबर +36 308517373/13257742/13257743 जारी किया गया है। इसी प्रकार स्लोवाकिया में फसे भारतीय नागरिको / छात्रों के संबंध में पूछताछ हेतु ईमेल आईडी bratislava@mea.gov.in तथा हेल्प लाइन नंबर +421 252631377/252962916/951697560 जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश विद्यार्थी / व्यक्ति, जो यूक्रेन के सीमान्त देशों रोमानिया, पोलैण्ड, हैंगरी तथा स्लोवाकिया में मौजूद है, उनसे पूछताछ करने एवं उनकी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जनपद देवरिया के विद्यार्थियों व अन्य लोगों, जो यूक्रेन के सीमान्त देशों रोमानिया, पोलैण्ड, हैंगरी तथा स्लोवाकिया में में फंसे है, उनके परिजन उनकी सूचना फोन नं0-05588-222505 पर नोट करा सकते है, अथवा ई-मेल-ddmadeoria@gmail.com पर मेल कर सकते है।
रविवार, 27 मार्च 2022
एकौना क्षेत्र के छपरा गांव में मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कम्प,वनविभाग को किया गया सुपुर्द
विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
रुद्रपुर देवरिया
एकौना थाना क्षेत्र के छपरा बुजुर्ग गांव में शनिवार की रात एक मगरमच्छ पकड़ा गया मगरमच्छ किसी को नुकसान पहुचाता की उससे पहले मछुआरों के सहयोग से पकड़ लिया गया।
मगरमच्छ गोर्रा नदी से निकलकर गांव की तरफ जा रहा था जिसे देखकर बच्चों ने जब शोर मचाया तो तालाब के पानी में चला गया। रात को ही मछुआरों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग को सूचना दिया। रविवार की सुबह पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को लेकर गोरखपुर चली गयी।
शनिवार की रात को छपरा बुजुर्ग गांव के कुछ बच्चे गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब के पास खेल रहे थे। गांव से गोर्रा नदी कुछ ही दूरी पर है। बच्चों ने अचानक देखा कि नदी से निकला एक मगरमच्छ गांव की तरफ आ रहा है। यह देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था। इसके बाद गांव के लोगों ने सूरज निषाद व साहब निषाद नाम के दो मछुआरों को बुलाया तथा मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया। रात करीब एक बजे मछुआरों के सहयोग से गांव के लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे पेड़ से बांध दिया।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी। रविवार की सुबह वन दरोगा अभिषेक राय विभाग की टीम के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को वन विभाग की टीम को सौंप दिया। वन विभाग की टीम उसे लेकर गोरखपुर चली गयी। वन दरोगा अभिषेक राय ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को गोरखपुर ले जाया जा रहा है, जहां उसे गोरखपुर चिड़ियाघर में रखा जाएगा
शुक्रवार, 25 मार्च 2022
ऋण की बकाया धनराशि एवं ब्याज अविलम्ब 15 दिवस के अन्दर कराए जमा
देवरिया 25 मार्च।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल ने बताया है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 1997 से 2008 के मध्य संचालित टर्म लोन, मार्जिन मनी शैक्षिक ऋण व अन्य ऋण योजना से विभिन्न लाभार्थी अच्छादित रहे थे। ऐसे सभी लाभार्थी जिनके द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लिए गये ऋण की बकाया धनराशि एवं ब्याज अभी तक जमा नहीं किया गया है अपने ऋण की बकाया धनराशि एवं ब्याज अविलम्ब 15 दिवस के अन्दर जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कमरा न० 135 विकास भवन, देवरिया में जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके विरुद्ध आर०सी० जारी कर दी जायेगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी ऋण लाभार्थी की होगी।
कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करायें: डीएम
वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे हैं मामले, सतर्कता जरूरी
सभी ब्लॉकों के प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित रूप से हो रहा है टीकाकरण
देवरिया,25 मार्च। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि यद्यपि जनपद में कोविड-19 संक्रमण का एक भी सक्रिय केस नहीं है, किंतु, हाल के दिनों में वैश्विक स्तर पर इसके बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पर्याप्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। शासन के निर्देशानुसार जनपद में कोविड-19 के विरुद्ध सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के सभी ब्लाकों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए विशेष सत्र का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 से बचाव के लिए कोर्बेवेक्स की डोज लगाई जा रही है। इसकी दो खुराक के मध्य 28 दिन का अंतराल रहना आवश्यक है। ऐसे समस्त बच्चे जिनकी जन्म तिथि 15 मार्च 2010 से पहले हैं, वे कोर्बोवेक्स वैक्सीन से टीकाकरण के पात्र हैं। वर्ष 2005 से 2008 तक जन्मे बच्चों को पूर्व की भांति को वैक्सीन लगायी जा रही है। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों को कोविड-19 की दूसरी खुराक लेने के 9 माह अथवा 39 सप्ताह पूर्ण होने के पश्चात प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉकों पर स्थित सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल के एमसीएच विंग, जिला महिला चिकित्सालय, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकियावा, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनाथ, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनाथ आदि केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वैक्सीन लगायी जा रही है। इसके लिए कोविन पोर्टल पर अथवा सीधे केंद्र पर जाकर स्लॉट बुक कराकर वैक्सीन लगवायी जा सकती है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से कोविड वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया।
गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराये कृषक:डीएम
1 अप्रैल से 15 जून तक होगी गेहूं खरीद
गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए निर्धारित
डीबीटी के जरिये खाते में होगा विक्रय मूल्य का हस्तांतरण
धान खरीद के समय पंजीकरण करा चुके कृषकों को संशोधित पंजीकरण पुनः कराना होगा लॉक
देवरिया, (सू0वि0),25 मार्च।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि वर्ष 2022-23 की गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2015 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। किसानों को गेहूं के मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। इसके लिए किसान का बैंक खाता सक्रिय होना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष गेहूं क्रय की अवधि 1 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा मूल्य समर्थन योजना का लाभ कृषकों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य सरकार के समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठाने के लिए कृषक को किसी भी जन सुविधा केंद्र या साइबर कैफे से खाद्य विभाग की पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है। इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। किसान पंजीकरण के लिए वर्तमान मोबाइल नंबर ही अंकित कराएं और एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि कृषक को खाता संख्या पंजीयन में अपने कुल रकबे एवं बोये गए गेहूं तथा अन्य फसलों के रकबे को अंकित करना होगा । संयुक्त भूमि की दशा में अपनी हिस्सेदारी की सही-सही घोषणा पंजीयन के दौरान करनी होगी। बिक्री के समय क्रय केंद्रों पर कृषक के स्वयं उपस्थित न होने पर पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य का विवरण एवं आधार नंबर फीड करना अनिवार्य है। कृषक गेहूं विक्रय के उपरांत केंद्र प्रभारी से पावती अवश्य प्राप्त कर लें।जिन कृषकों ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करा लिया है, उन्हें गेहूं विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है, किंतु, उन्हें पंजीकरण को संशोधित करके पुनः लॉक करना होगा।
टॉल फ्री नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि कृषक किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी तथा ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
कोविड बूस्टर डोज के लिए कैम्प 26 को
एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 26 मार्च, दिन शनिवार को चकिया कोठी में कोविड वेक्सीनेशन की बूस्टर डोज के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है। जिन नागरिकों को बूस्टर डोज नहीं लगी है वे इस कैम्प का लाभ उठा सकते हैं।
शाखा प्रबंधक तथा जिला समन्वयक को लंबित कुल 175 आवेदनों के ऋण वितरण हेतु निर्देशित किया गया
*देवरिया* : आज दिनांक 24.03.2022 को आयोजित मेगा कैंप को सफल बनाने हेतु परियोजना निदेशक / अपर जिलाधिकारी (प्र) श्री कुंवर पंकज तथा परियोजना अधिकारी श्री विनोद कुमार मिश्र द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय देवरिया में क्षेत्रीय प्रबन्धक के साथ बैठक कर पीएम स्वनिधि के अंतर्गत बैंक स्तर पर लंबित कुल 111 ऑनलाइन आवेदनो के वितरण में आ रही समस्याओं का निराकरण करते हुए समस्त आवेदनों का वितरण उक्त दो दिवसीय कैंप के दौरान करने हेतु बैंक के जिला समन्वयक तथा शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा आस्वस्त किया गया कि दो दिवसीय कैंप के दौरान ही समस्त लंबित आवेदनों का वितरण करा दिया जायेगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भ्रमण के दौरान बैंक में उपस्थित ऋण आवेदकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए शाखा प्रबंधक तथा जिला समन्वयक को लंबित कुल 175 आवेदनों के ऋण वितरण हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद देवरिया में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत अबतक 10,000/- के कुल 5940 आवेदन आए हैं, जिनमे से 5756 ऋण स्वीकृत तथा 5712 ऋण वितरित किए जा चुके हैं। कुल 1773 पथ विक्रेताओं द्वारा प्रथम ऋण की वापसी की जा चुकी है। 45 दिवसीय अभियान के अंतर्गत अबतक 552 का द्वितीय ऋण 20,000/- हेतु आवेदन किया जा चुका है, जिनमे से 54 ऋण स्वीकृत तथा 28 ऋण वितरित किए जा चुके हैं।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जनपद स्तरीय अंतर-विभागीय समिति की बैठक’
’संचारी रोगों की रोकथाम और मिशन दस्तक की सफलता हेतु दिए आवश्यक निर्देश
देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समिति की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संचारी रोगों की रोकथाम और मिशन दस्तक की सफलता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 02 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तथा दस्तक अभियान का प्रथम चरण 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक संचालित किया जायेगा। उन्होने कहा कि ब्लाक स्तर पर माइक्रोप्लान तैयार कर उसे 28 मार्च तक अनिवार्य रुप से उपलब्ध करा दिए जाए। साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर आशा, आंगनवाडी कार्यकर्तियों की कार्यशाला/प्रशिक्षण भी आयोजित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें अनिवार्य रुप से प्रभारी चिकित्साधिकारी या उनके प्रतिनिधि चिकित्सक अवश्य ही उपस्थित रहेगें।
जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग को उथले हैंडपंप को विशेष रंग द्वारा चिन्हित किए जाने और ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। नगर निकाय को नालियों की साफ-सफाई और फागिंग एवं एंटी लारवा के छिड़काव की कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय के छात्रों को प्रार्थना के समय इन रोगों से संबंधित जानकारी दी जाए, जिससे लोगों में जागरूकता आये। जिलाधिकारी ने मोहल्ला स्तर पर निगरानी समिति का गठन करके कोविड-19 संचारी रोग के प्रसार को रोकने को कहा पशु चिकित्सा अधिकारी को गांव में मौजूद सुअर बाड़े को बाहर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जन जागरूकता के माध्यम से क्षमता निर्माण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगने वाले श्रमबल जैसे आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाए। डेंगू के लारवा को नियंत्रित करने के लिए गम्बूजिया मछली के प्रयोग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन दस्तक की सफलता के लिए 2 साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण कराएं, घर के आस-पास साफ सफाई रखें, पूरी बांह वाली कमीज, पैंट और मोजे पहने, स्वच्छ पेयजल ही पीये, आसपास जलजमाव न होने दें, कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार पांडेय, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डा संजय चन्द्र, डी वीपी सिंह, डब्लूएचओ के अंकुर सागवान, गुलजार त्यागी, डीपीएम राजेश गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पी एन सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत की गयी समीक्षा
देवरिया 24 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनाओं की समीक्षा की। मोबाईल मानिटरिंग सिस्टम में 20 से अधिक श्रमिको वाले कार्य पर NMMS APP के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिये थे, परन्तु विकास खण्ड रूद्रपुर को छोड़कर किसी भी विकास खण्ड द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं कराये जाने के कारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित तकनीकी सहायक का मानदेय अदेय करते हुए विकास खण्ड रूद्रपुर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को छोड़कर अन्य सभी विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया।
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 21.05.2021 को एरिया आफिसर ऐप लांच किया गया है। जिसे समस्त जिलाधिकारी/समस्त मुख्य विकास अधिकारी/समस्त कार्यक्रम अधिकारी को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करते हुए महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत उक्त ऐप पर प्रतिमाह ऑनगोइंग कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों की फोटो सहित विन्दुवार निरीक्षण आख्या अपलोड करने के निर्देश दिये गये थे। समीक्षा में विकास खण्ड बनकटा, बरहज, भागलपुर, भाटपाररानी, देवरिया सदर, गौरीबाजार, लार एवं पथरदेवा द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी का वेतन अवरूद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस निर्गत किया।
मिशन-20 के अन्तर्गत 100 दिन के रोजगार उपलब्ध कराये जाने में विकास खण्ड भागलपुर द्वारा 2181 के सापेक्ष 121, देवरिया सदर द्वारा 2031 के सापेक्ष 170 एवं सलेमपुर द्वारा 1665 के सापेक्ष 159 परिवारों को ही 100 दिन का उपलब्ध कराये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को आरोप पत्र निर्गत करते हुए खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश गये कि वर्तमान वर्ष के अवशेष दिनों में प्रगति करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास में वर्ष 2021-22 मे समस्त विकास खण्डो द्वारा कुल 128 आवासों पर मस्टरोल निर्गत नहीं किये जाने पर समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया।
सीडीओ ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की
आवासों के अवशेष किश्तों के भुगतान एवं पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिए निर्देश
देवरिया 24 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने आवासों के अवशेष किश्तों के भुगतान एवं पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2021-22 की समीक्षा में पाया गया कि जनपद अन्तर्गत तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 183 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 07, बनकटा 34, बरहज 42, भागलपुर 07, भलुअनी 17, भटनी 11, भाटपाररानी 03, सदर 01, गौरीबाजार 27, लार 06, पथरदेवा 13 रूद्रपुर 02, सलेमपुर 06 एवं तरकुलवां 07 आवास लम्बित है। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 03 दिवस के अन्दर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। पूर्णता के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि पूर्णता की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं 30 मार्च तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति 95 प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। मनरेगा भुगतान के सम्बन्ध में गानीटरिंग किये जाने के हेतु निर्देश दिये गये।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 में जनपद अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करन हेतु कुल 112 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 09, बनकटा 17, बरहज 04, भागलपुर 09, भलुअनी 06, भटनी 05, भाटपाररानी 03, सदर 06, देसही देवरिया 07, गौरीबाजार 08, लार 15, पथरदेवा 05, रामपुर कारखाना 04, रुद्रपुर 07, सलेमपुर 04 एवं तरकुलवॉ 03 आवास लम्बित है जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि आवास के निर्माण की मानीटरिंग की जाये निर्माण में देरी कर रहे परिवारों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये एवं 30 मार्च तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति 99 प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।
टीबी हारेगा देश जीतेगा: डीएम। विश्व क्षयरोग दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम। टीबी गंभीर रोग पर लाइलाज नहीं:डीएम डॉट की पूरी खुराक और कुछ एहतियात के साथ होंगे स्वस्थ: डीएम
देवरिया 24 मार्च। टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है, डॉट के पूरे कोर्स और कुछ एहतिहातों के साथ इसका इलाज संभव है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीबी के प्रति जागरूकता, डिटेक्शन और नियमित मॉनिटरिंग के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति संभव है।
उक्त बातें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय के धनवंतरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दुनिया में टीबी का हर चौथा मरीज भारत में है। मरीज और उनके परिजनों को इसके विषय में जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। मरीज को कोई भी खुराक मिस नहीं करनी चाहिए। साथ ही परिवार के लोगों का बचाव भी आवश्यक है। मरीज छींकते या खाँसते समय मास्क, कपड़ा या रुमाल का प्रयोग करें। इससे बीमारी के प्रसार में कमी आएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी हारेगा और देश जीतेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि टीबी के मरीजों को पोषण युक्त भोजन के साथ स्वच्छ वातावरण में रहना चाहिए। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुँवर पंकज ने टीबी मरीजों को भावनात्मक सहयोग देने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के उपरांत टीबी से जुड़े कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और उपस्थित लोगों को टीबी के संबन्ध में शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर डीटीओ डॉक्टर राजेंद्र कुमार चौधरी, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, मांधाता सिंह, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, मृत्युंजय कुमार पांडेय, देवेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक यादव, सुनील सिंह, उत्कर्ष त्रिपाठी, राजन कुमार, शाहिद, नरेंद्र राव, जाहिद, अंकित सिंह, प्रवेश पांडेय संजय यादव आदि मौजूद थे
जिलाधिकारी ने किया ड्रोन सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण
सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा स्वामित्व योजना के तहत किया जा रहा है सर्वेक्षण
निर्धारित समयसीमा में सर्वे पूर्ण करने का दिया निर्देश, हर सम्भव सहयोग के लिए किया आश्वस्त
देवरिया,24 मार्चजिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज सोनरापार तथा नदौली गांव में 'स्वामित्व योजना' के तहत सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा घरौनियों को चिन्हांकित करने के लिए किए जा रहे ड्रोन सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सर्वे दल को निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपना कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सर्वे दल को आश्वस्त किया कि इस कार्य में जिला प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि
घरौनियों के चिन्हांकन के पश्चात राजस्व वादों में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण में जिस ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है, उसमें हाई रिजुलेशन के कैमरे लगे हैं। यह 120 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरकर सेटेलाइट की मदद से उच्चगुणवत्ता युक्त मैपिंग करता है। इसके माध्यम से श्रेणी 6/2 की भूमि का चिन्हांकन सरल होता है। सर्वे से प्राप्त डाटा का बाद में राजस्व विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वामित्व योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इससे ग्रामीणों को उनकी संपत्ति पर मालिकाना हक का डिजिटल दस्तावेज मिल जाता है, जिससे ग्राम स्तर पर होने वाले राजस्व विवादों की संख्या में कमी आएगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अमृतलाल बिंद, एसडीएम सौरभ सिंह, ग्राम प्रधान दुर्गेश जायसवाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
परीक्षा की शुचिता बनाये रखें, अन्यथा होगी कार्रवाई:डीएम
सचल दल के जाँच के दौरान परीक्षार्थियों को न हो किसी तरह की असुविधा
देवरिया, 24 मार्च।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा केंद्रों का आज निरीक्षण कर परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की शुचिता बनाये रखने एवं परीक्षार्थियों की सुविधा के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री निरंजन सर्वप्रथम बेगम लतीफ- उल-निशा गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंचे। परीक्षा केंद्र के स्टैटिक मजिस्ट्रेट चंद्रभान सिंह, केंद्र व्यवस्थापक संजय तिवारी एवं बाह्य केंद्र व्यवस्थापक प्रमोद तिवारी ने जिलाधिकारी को बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत विद्यालय में की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने डबल लॉकर में रखे प्रश्न पत्र की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सभी कक्षों का अवलोकन भी किया। विद्यालय के सभी 26 कक्षाओं में वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आंतरिक सचल दल निरंतर गश्त करता रहे और जांच के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की शुचिता किसी भी दशा में भंग नहीं होनी चाहिए,अन्यथा दोषी अधिकारी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
उसके पश्चात जिलाधिकारी एसएसबीएल इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां जिलाधिकारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट राज मंगल सिंह को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक अजय मणि त्रिपाठी एवं बाह्य केंद्र व्यवस्थापक अजीत जायसवाल से परीक्षा केंद्र में स्थापित कंट्रोल रूम, आंतरिक सचल दस्ते, विद्यार्थियों को पेयजल सुविधा, प्रकाश व्यवस्था एवं शौचालय आदि सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं को जीआईसी स्थित संकलन केंद्र पर सुरक्षित पहुंचाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम सदर सौरभ सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
बुधवार, 23 मार्च 2022
CM योगी ने कुशीनगर की घटना का लिया संज्ञान
कुशीनगर में टॉफी खाने से 4 बच्चों की हुई मौत
मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया
डीएम, सीएमओ को जांच रिपोर्ट देने के निर्देश
पीड़ित परिवार को तत्काल मदद के भी निर्देश दिए।
रक्तदान महादान आपकी एक प्रयास से किसी को नया जीवन मिल सकता है कुंवर रानी डॉ अंजू सिंह
जौनपुर। 23 मार्च 2022 शहीदी दिवस के अवसर पर ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा आई.एम.ए. जौनपुर एवं सिंगरामऊ संस्था मुख्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमे आई.एम.ए. जौनपुर में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जी एवं उनकी पत्नी डॉ अंकिता राज वर्मा द्वारा फीता काट कर उदघाटन किया साथ ही दोनों ने रक्तदान भी किया| इस अवसर पर श्री मान जिलाधिकारी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए रक्तदान के विषय में विस्तार से बताया रक्तदान महादान है इससे कोई नुकसान नही होता है हमें जहाँ कही भी रक्तदान का अवसर मिले उसमे बढ़ -चढ़ कर भाग लेना चाहिए यह बड़े पुण्य का काम है कभी कभी दुर्घटना घट जाने पर ब्लड की आवश्यकता पड़ती है हमारे द्वारा किये गये रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है, जिससे मानवता की बहुत बड़ी सेवा हो जाती है| इस अवसर पर दीपक मौर्य, हरिश्चद्र सिंह, पवन यादव, रेड क्रास के कोषाध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह (एडवोकेट कलेक्ट्रेट जौनपुर), पवन कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, अभिषेक चतुर्वेदी, सत्यजीत मौर्य, शुभम सिंह एवं आई.एम.ए. के डॉ विकास सिंह, एक्स मेजर बी.एन. दुबे, एवं उनकी टीम उपस्थित रही |
ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा सिंगरामऊ संस्था मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन सी.एम.ओ. डॉ लक्ष्मी सिंह जी के द्वारा किया गया, जिला अस्पताल के डॉ सायन दास, शालिनी मौर्या एवं उनकी टीम के द्वारा रक्तदान संम्पन्न कराया गया दोनों जगहों को मिला कर करीब 50 यूनिट रक्तदान हुआ| इस अवसर पर संस्था के स्टाफ अवनीश प्रजापति, लालमनी मिश्रा, अंकिता सिंह, मंजू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे|
संस्था सचिव डॉ अंजू सिंह द्वारा दोनों शिविरों में उपस्थित रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया|
बृजेश सिंह हत्याकाण्ड का पर्दाफास,एक महिला समेत चार गिरफ्तार
जौनपुर। वाराणसी के लान व्यापारी बृजेश सिंह उर्फ बबलू हत्याकाण्ड का पुलिस ने राजफास कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगो को गिरफ्तार किया है। उनके पास हत्या में प्रयोग किया गया लोहे की राड बरामद किया है। आईजी वाराणसी के अनुसार बबलू की हत्या आशनाई के चक्कर में उसके लान का कर्मचारी अपने जीजा व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर किया था। शव को छिपाने के जिले केराकत थाना क्षेत्र के सोहनी गांव में गेंहू के खेत में फेक दिया था।
केराकत थाना क्षेत्र के सोहनी गांव में एक गेंहू के खेत में 21 मार्च की सुबह आठ बजे एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। सूचना मिलते ही सीओ शुभम तोदी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया काफी समय बीत जाने के बाद भी उसकी पहचान नही हो सकी तो पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 22 मार्च को मृतक की पहचान बृजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू पुत्र चंद्रमोहन निवासी पहडिया वाराणसी के रूप में हुई। केराकत पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी। एसपी ने इस हत्याकाण्ड का पर्दाफास करने के लिए केराकत पुलिस के साथ स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को लगाया। ये टीमें संयुक्त रूप से इस ब्लाइड मर्डल का खुलासा कर दी।
आईजी वाराणसी के सत्यनारायण ने आज पुलिस लाइन में पत्रकारों को पूरे घटना क्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शराब और शबाब का शौकिन था। जब वह शराब पीता था वह अपने कर्मचारी मनीष पाल के बहन के ससुराल पहुंच जाता था। इसी तरह घटना वाली रात भी वह अपने मैरेज हाल पर जमकर दारू पिया और मुर्गा खाने के बाद घर से अपनी कार लेकर सीधे अपने कर्मचारी के बहन घर पहुंच गया। उसके जीजा से कहा कि आप अपने घर में रहे ये मेरे साथ जायेगी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ तो बहन अपने भाई को पूरी घटना की जानकारी दी तो भाई अपने एक साथी के साथ मौके पर पहुंच गया। मालिक और कर्मचारी के बीच गाली गलौज हुआ इसी बीच कर्मचारी ने कार में रखी एक लोहे की राड से बृजेश के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। उसके बाद कर्मचारी मृतक की कार से ही उसका शव लेकर केराकत थाना क्षेत्र के सोहनी गांव में ले जाकर एक गेंहू के खेत में फेक दिया।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी मनीष पाल,दीपक पाल,नितिन पाल और सरोजा पाल निवासी वराणसी को गिरफ्तार कर लिया।
महिला कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट
जौनपुर । बक्सा विकासखंड पर तैनात महिला कर्मचारी दीपिका साहू पत्नी संतोष कुमार निवासी जीता पट्टी शहर कोतवाली जौनपुर आज जिला मुख्यालय से ब्लॉक मुख्यालय बक्सा के लिए बाइक से निकली कर्मचारी के साथ जैसे ही सवऩसा मोड़ के पास निकट पेट्रोल पंप के करीब पहुंचते पीछे से हीरो हौंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात दो युवकों ने बगल में आकर सवार ब्लॉक कर्मचारी का पर्स छीनकर भागे महिला कर्मचारी चिल्लाती रही जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों युवक घटनास्थल से फरार हो गए जिसकी शिकायत पीड़ित महिला के हंड्रेड डायल 112 पर तत्काल घटना के बाबत दूरभाष पर सूचना दिया जब तक पुलिस घटनास्थल पर आती तब तक अज्ञात युवक घटनास्थल से फरार हो चुके थे पूछे जाने पर ब्लॉक कर्मचारी महिला ने बताया कि कि हम ने पुलिस को भी सूचना दे दिया है लिखित तहरीर के माध्यम से 112 नंबर पर भी फोन करके सूचना दे दिया है उन्होंने बताया कि हमारे बैग में एटीएम कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक मोबाइल फोन लगभग ₹3000 नगद वह विभागीय दस्तावेज भी पर्स में था देखना यह है अस्थानी बक्सा पुलिस अपराधियों के अपराधियों तक कब पहुंचती है यह कहना उचित नहीं होगा उक्त घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम कर दिया है बना चर्चा का विषय दिनदहाड़े महिला कर्मचारी से हुई लूट
एन०सी०वी०टी० पाठ्यक्रम आधारित व्यवसायों हेतु परीक्षा 26 मार्च तक आयोजित
डीएम ने की है परीक्षा केन्द्रों पर एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती
देवरिया 23 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन ने बताया है कि एन०सी०वी०टी० पाठ्यक्रम आधारित व्यवसायों हेतु परीक्षा 26 मार्च तक आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा प्रत्येक दिन दो पाली में (प्रथम पाली- प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली-अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक) जनपद- देवरिया में सम्पन्न होगी। उक्त परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने, अनुचित साधनों के प्रयोग तथा अवांछनीय घटनाओं को रोकने तथा अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने, पुलिस एवं पी०ए०सी० बलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कोविड- 19 (ओमिक्रोन) को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र व्यवस्थापक प्रशिक्षार्थीयों के लिए मास्क / सेनेटाइजर एवं दो गज की दूरी बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र माता निर्मला प्रा० आई०टी०आई०गोपलापुर सलेमपुर, मां वैष्णो मां सीता प्रा० आई०टी०आई० सलेमपुर नियर मेनपावर हाउस तथा राजीव शुक्ला प्रा० आई०टी०आई० सोहनाग रोड सलेमपुर हेतु खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर बीरबल राम को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसी प्रकार परीक्षा केंद्र श्री पं० श्रीकृष्ण प्रा० आई०टी०आई०, बैरियाघाट रोड रूद्रपुर, मूरत नारायण प्रा० आई०टी०आई० नियर तहसील - रूद्रपुर हेतु खंड शिक्षा अधिकारी बरहज लक्ष्मी नारायण को, ओम सांई प्रा० आई०टी०आई० कुन्डौली लार रोड व राधारमण प्रा० आई०टी०आई०धरमेर महेलिया भागलपुर हेतु अधिशासी अधिकारी आदर्श नगर पंचायत लार राजेंद्र नाथ तिवारी को, ए0वाई०टी० प्रा० आई०टी०आई० घटेलागाजी, मां गंगोत्री राजमती देवी प्रा० आई०टी०आई०, आमघाट देवरिया एवं नन्दलाल शर्मा प्रा० आई०टी०आई०, बरियारपुर देवरिया हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया रोहित सिंह को, संजू देवी प्रा० आई०टी०आई०, खोराराम देवरिया, परमसुन्दरी प्रा० आई०टी०आई० खोराराम रोड अमेठी देवरिया तथा संवारी देवी प्रा० आई०टी०आई० खोराराम देवरिया हेतु खंड शिक्षा अधिकारी गौरी बाजार डा प्रभात कुमार को, बहादुर यादव 2183 प्रा० आई०टी०आई०भटनी, देवबली सिंह प्रा० आई०टी०आई०भटनी बाईपास, शारदा देवी रामलाल प्रा० आई०टी०आई० पिपरा शुक्ल भटनी, अरविन्द प्रा० आई0टी0आई0 शुगर मिल भटनी, कलपाती देवी प्रा० आई०टी०आई० खोरीबारी रामपुर भटनी, कल्पनाथ राय प्रा० आई०टी०आई० लक्ष्मीपुर बाजार भटनी तथा कल्पनाथ राय प्रा० आई0टी0आई0 लक्ष्मीपुर बाजार भटनी हेतु अधिशासी अधिकारी आदर्श नगर पंचायत भटनी मंगला प्रसाद यादव को, माईकल फैराडे प्रा० आई0टी0आई0 गौरीबाजार, ललीता देवी प्रा० आई०टी०आई० नियर राजकीय आई0टी0आई0 गौरीबाजार तथा बी०आर० प्रा० आई०टी०आई० खैराबनुआं गौरीबाजार हेतु अधिशासी अधिकारी आदर्श नगर पंचायत गौरीबाजार/बरियारपुर अमिताभ मणि को, दयाशंकर लाल प्रा० आई0टी0आई0, पथरदेवा, तारा देवी प्रा० आई0टी0आई0 पकहां रोड, पथरदेवा हेतु खंड शिक्षा अधिकारी तरकुलवा अजीत कुमार पाल को, शुभ नारायण प्रा० आई०टी०आई०, सोन्दा देवरिया, प्रकाश प्रा० आई०टी०आई०, अगस्तपार देवरिया, बी0एन0 शुक्ला प्रा० आई०टी०आई०, धमउर परशुराम, बी०एन० प्रा० आई०टी०आई०, धमउर परशुराम, पूर्वाचल प्रा० आई०टी०आई०धमउर परशुराम तथा हृदयनारायण सिंह प्रा० आई0टी0आई0, बैकुण्ठपुर हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गौरा बरहज कृष्ण चंद्र पांडेय को, अवधनाथ सिंह प्रा० आई०टी०आई०,एल परशुराम चौक देवरिया, ए0एन0सिंह प्रा० आई०टी०आई०, परशुराम चौक देवरिया,धनुषधारी मणि प्रा० आई०टी०आई० बैतालपुर नियर रेलवे स्टेशन तथा देवरिया प्रा० आई०टी०आई०, देवरिया खास देवरिया हेतु खंड शिक्षा अधिकारी भलुअनी विजय नारायण त्रिपाठी को, पं० कुबेर नाथ प्रा० आई०टी०आई० नियर पेट्रोल पम्प हेतिमपुर रोड देवरिया, आर०पी०एस० प्रा० आई०टी०आई० मुण्डेरा गढरामपुर हेतु खंड शिक्षा अधिकारी बनकटा सोनू कुमार को, मां मंजू देवी प्रा० आई०टी०आई० लंगडा बाजार भलुअनी, सन्तराम प्रा० आई०टी०आई०, धनौती बडहरा चौराहा देवरिया तथा अनारी देवी प्रा० आई०टी०आई० पिड़रा देवरिया हेतु खंड शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना रोहित पांडेय को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वे उक्त परीक्षा सुचितापूर्ण एवं निर्विवाद रूप से सम्पादित कराना सुनिश्चित करेगे।
ईपीएफ के ई-नामिनेशन का लाभ उठाएं कर्मचारी:डीएम
देवरिया, 23 मार्च। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा अंशदाताओं के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार के सदस्यों को सदस्य के खाते में जमा राशि को बिना किसी व्यवधान या परेशानी के प्राप्त करने के लिए आधार आधारित ई-नामांकन सुविधा की व्यवस्था की गई है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सदस्य www.epfindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकते हैं। सदस्य का मोबाइल नंबर उनके यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) से लिंक होना चाहिए एवं आधार सत्यापन होना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह नामांकन सदस्य को मृत्यु पर पीएफ, पेंशन और बीमा का लाभ आसानी से लेने में मदद करता है। यह नामांकित व्यक्ति को ऑनलाइन दावा दायर करने की भी अनुमति देता है। इसकी मदद से सदस्य अपने नॉमिनी की जानकारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को दे सकते हैं। साथ ही नॉमिनेशन के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन ही पर्याप्त है। नियोक्ता से दस्तावेजीकरण और सत्यापन की कोई आवश्यकता नहीं है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध उपबन्ध 1952 का उद्देश्य कामगार की सेवानिवृत्ति के उपरांत उसके भविष्य अथवा उसके असामयिक निधन पर उसके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। यह अधिनियम 20 या उससे अधिक व्यक्तियों को नियोजित करने वाले संस्थानों पर सामान्यतया लागू है। भविष्य निधि संगठन के अंतर्गत सभी प्रकार के कर्मचारी जैसे नियमित, संविदा, आकस्मिक, दैनिक वेतन भोगी इत्यादि को शामिल किया गया है। ऐसे समस्त पात्र नियमित, संविदा, आकस्मिक, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को उनके सेवानिवृत्ति या आकस्मिक निधन पर भविष्य निधि योजना 1952, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 एवं कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना 1976 के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है।
जिलाधिकारी ने समस्त यूएएन कार्डधारियों से इस सुविधा का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
रोवर्स रेंजर्स के विशेष शिविर के तीसरे दिन रैली का आयोजन
स्वर्गीय राम रहस्य महाविद्यालय सिंहपुर, चौरी-चौरा, गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों के सम्मान में रैली का आयोजन किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का प्रारंभ हुआ। संगोष्ठी में स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के श्री गिरीश राज त्रिपाठी ने कहा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव युवाओं के लिए मिशाल थे, हैं और सदैव बने रहेंगे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा की सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सदैव युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। जबकि संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं को भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव से सीख लेने की आवश्यकता है तभी समाज से बुराइयों का अंत होगा। संगोष्ठी में बोलते हुए बी.एड. विभागध्यक्ष श्री मृत्युंजय मिश्रा ने कहा की भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सदैव भारतीय इतिहास में सूर्य के समान चमकते रहेंगे। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री आशीष कुमार शर्मा ने स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का जीवन ऐसे क्रांतिकारियों का जीवन है, जिसकी मिसाल विश्व इतिहास में भी नहीं मिलती। यह हम सब के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डां अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ,शिक्षक डॉ. उमेश यादव, श्री आदित्य भास्कर, श्री प्रवेश श्रीवास्तव, सुश्री कविता सिंह, श्रीमती रजनी सिंह , श्री चक्रपाणि ओझा, श्री रविंद्र यादव, श्री सुशील तिवारी, सुश्री बिंदवासनी दुबे ,श्री पवन कुमार यादव, श्री राम बचन दुबे, राजकपूर, नन्हे तिवारी, राजू और स्वयंसेवक - स्वयंसेविकाए उपस्थित रही। संगोष्ठी का सफल संचालन प्रवक्ता वीरेंद्र यादव ने किया।
मिराकी फाउण्डेशन द्वारा 27 मार्च को 'हैप्पी स्ट्रीट्स डे' कार्यक्रम होगा आयोजित
देवरिया 23 मार्च। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुंवर पंकज ने बताया है कि अध्यक्ष, मिराकी फाउण्डेशन देवरिया (उ०प्र०) द्वारा 27 मार्च 2022 दिन रविवार को प्रातः 05:00 बजे से 09:00 बजे पूर्वान्ह तक 'हैप्पी स्ट्रीट्स डे' कार्यक्रम पण्डित दीनदयाल पार्क, न्यू कालोनी, देवरिया में आयोजित किये जाने हेतु अनुमति प्रदान करने एवं इस दौरान न्यू कालोनी स्थित शहीद भगत सिंह चौराहे से लेकर उसके दक्षिण एन०सी०सी० कार्यालय तक के मार्ग को बंद करने की भी अनुमति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया है, जिस पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमति प्रदान करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
अध्यक्ष मिराकी फाउण्डेशन के अनुरोध पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका परिषद, देवरिया एवं उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर), देवरिया से आख्या प्राप्त की गयी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर / अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद की आख्या एवं उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर), देवरिया की आख्या/ संस्तुति द्वारा उक्त कार्यक्रम उच्चतम न्यायालय के निर्देशो, समय-समय पर शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, कोविड प्रोटोकाल, धारा-144 एवं यातायात के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु अपनी अनापत्ति दी गयी है।
अपर जिलाधिकारी ने प्र०नि० कोतवाली सदर / अधिoअधि० न०पा०प० देवरिया एवं उप जिला मजिस्ट्रेट-सदर की अनापत्ति एवं जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में 27 मार्च को प्रातः 05:00 बजे से 09:00 बजे पूर्वान्ह तक हैप्पी स्ट्रीट्स-डे कार्यक्रम पण्डित दीनदयाल पार्क न्यू कालोनी, देवरिया में आयोजित किये जाने की अनुमति उपरोक्त शर्तों के आधार पर प्रदान की है। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सामान्य यातायात एम्बुलेन्स आदि के आवागमन एवं अन्य आपात स्थिति को छोड़कर बन्द रहेगा।
एमएलसी चुनाव हेतु विधान सभावार स्थैतिक निगरानी टीम गठित
देवरिया 23 मार्च। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य की विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2022 के संबंध में निर्वाचन कार्य के स्वतंत्र व निष्पक्ष निष्पादन के दृष्टिगत तत्कालिक प्रभाव से विधान सभावार स्थैतिक निगरानी टीम गठित किया है। उन्होने बताया है कि 336-रुद्रपुर हेतु तहसीलदार रुद्रपुर अभयराज, 337-देवरिया हेतु तहसीलदार सदर आनन्द कुमार नायक, 338-पथरदेवा हेतु नायब तहसीलदार सदर मुकेश वर्मा, 339-रामपुर कारखाना हेतु नायब तहसीलदार सलेमपुर डा0भागीरथी सिंह, 340-भाटपाररानी हेतु तहसीलदार भाटपाररानी अश्वनी कुमार, 341-सलेमपुर हेतु तहसीलदार सलेमपुर शैलेन्द्र कुमार तथा 342-बरहज हेतु तहसीलदार बरहज मिश्री सिंह चौहान को प्रभारी अधिकारी/मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। नामित अधिकारियों के साथ एक-एक पुलिस अधिकारी एवं 03-03 पुलिस कार्मिक भी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि स्थैतिक निगरानी टीम निर्वाचन क्षेत्र में व्यय संवेदनशील बस्तियां/झोपडियों पर चेक पोस्ट स्थापित करेगी और अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं या भारी मात्रा में नकदी, हथियार एवं गोला बारुद के लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर निगरानी रखेगी। जांच किए जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया का वीडियो बनाया जायेगा। स्थैतिक निगरानी टीम फार्मेट के अनुसार दैनिक कार्यकलाप की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को और उसकी प्रति रिटर्निंग ऑफिसर, पुलिस अधीक्षक, व्यय प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक को भेजेगी। पुलिस अधीक्षक दैनिक कार्यकलाप की समेकित रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय के नोडन अधिकारी को प्रेषित करेगें। स्थैतिक निगरानी टीम का नियंत्रण सामान्य प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक के परामर्श से जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा। जांच के दौरान यदि प्रत्याशी, उसके अभिकर्ता या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी पायी जाती है या वाहन में पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स, शराब, हथियार अथवा 10 हजार रुपये के मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं ले जायी जा रही है, जिनका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिय जाने के लिए किए जाने की संभावना हो या वाहन में कोई अन्य गैर कानूनी वस्तुए पाई जाती है तो यह जब्त किए जाने की शर्त के अधीन होगी। जाचं किए जाने एवं जब्ती के सभी घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की जाएगी, जो प्रतिदिन रिटर्निंग आफिसर को प्रस्तुत किया जायेगा। यदि किसी वाहन में 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी पायी जाती है और किसी अपराध से जुडे होने या किसी प्रत्याशी या अभिकर्ता या दलीय प्राधिकारी की सहलग्नता का कोई संदेह नही होता है तो स्थैतिक निगरानी टीम नकदी जब्त नही करेगी, और आयकर कानूनो के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आयकर प्राधिकारी को सूचना दे देगी। जांच के दौरान यदि किसी अपराध होने की आंशका है तो मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सीआरपीसी के प्रावधानो के अनुसार स्थैतिक निगरानी टीम के प्रभारी पुलिस अधिकारी द्वारा नकदी या अन्य मदों की जब्ती की जायेगी। स्थैतिक निगरानी टीम के प्रभारी पुलिस अधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय में 24 घंटे के भीतर शिकायत/एफआईआर दर्ज की जायेगी।
नीलामी 30 मार्च को
देवरिया 23 मार्च। अध्यक्ष नीलामी समिति जजी देवरिया इन्दिरा सिंह ने बताया है कि जनपद न्यायाधीश के आदेशो के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश के शासकीय आवास पर खड़ी अम्बेस्डर कार संख्या- UP 52 D 3333, UP 52 B 4848 तथा UP 52 B 1414 की नीलामी 30 मार्च को अपरान्ह् 1.30 बजे अपरान्ह दीवानी न्यायालय परिसर स्थित दस कक्षीय भवन के सभागार कक्ष में सम्पन्न होगी।
नीलामी में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों द्वारा मु०-5,000/- (पाँच हजार रुपये मात्र) की धनराशि जमानत के रुप में नजारत जजी देवरिया में जमा करना होगा। जिस बोलीकर्ता के पक्ष मे नीलामी अंतिम रुप से स्वीकृत होंगी, उसके पक्ष में संबंधित वाहन का पंजीयन प्रमाण पत्र स्थानान्तरित होने के पश्चात ही वाहन उसे हस्तगत की जाएगी। नीलामी की अंतिम बोली का निर्णय जनपद न्यायाधीश द्वारा होगा। सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परिवहन विभाग देवरिया यू.पी. द्वारा संदर्भित अम्बेसडर कारो का अनुमानित मूल्य क्रमशः 15,000/-, 12500/- एवं 12,000/- रुपये तय नियत किया गया है।उन्होने बताया है कि संदर्भित कारो के निरीक्षण के संबंध में किसी भी कार्य दिवस को पूर्वान्ह 11 बजे के पश्चात् कार्यालय नजारत जजी देवरिया से सम्पर्क किया जा सकता है
साक्षात्कार 28 मार्च को
देवरिया 23 मार्च। जनपद न्यायाधीश जे पी यादव ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जनपद में गठित स्थायी लोक अदालत के संचालन के लिए निश्चित मानदेय पर सेवा निवृत्त पेशकार, आशुलिपिक ग्रेड-2 व चपरासी पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन 21 मार्च तक आमन्त्रित किये गये थे। कार्यालय जनपद न्यायाधीश, देवरिया में उपरोक्त पद के सापेक्ष पेशकार पद हेतु 07 अभ्यर्थियों ने तथा चपरासी पद हेतु 02 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं। आशुलिपिक ग्रेड-2 के लिए कोई भी आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
अभ्यर्थीगण को उन्होंने अवगत कराया है कि वे 28 मार्च को सायं 04:30 बजे साक्षात्कार / चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जनपद न्यायाधीश देवरिया के विश्राम कक्ष में शैक्षिक योग्यता संबंधित प्रपत्र चरित्र प्रमाण-पत्र एवं सेवा निवृत्ति से संबंधित प्रपत्र के साथ उपस्थित होवें।उक्त निश्चित समय स्थान व दिनांक के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी के नाम पर विचार नहीं किया जायेगा।
24 मार्च से होगी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं
जनपद में 218 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाये गये
हाईस्कूल में 67,802 तथा इंटर में 56,751 परीक्षार्थी होंगे शामिल
नकल करने वालों को नहीं होने दिया जाएगा पास:डीएम
तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 5 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट किये गए हैं तैनात
देवरिया 23 मार्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में समस्त केंद्रों के सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक आज टाउन हॉल सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को परीक्षा के दौरान उनके दायित्व के साथ कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वाले नकल माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 218 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हाई स्कूल में 67,802 विद्यार्थी तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 56,751 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 5 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 9 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील तथा 4 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में चिन्हित किया गया है। एलआईयू, पुलिस बल, सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रथम एवं द्वितीय पाली में प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे और उसकी आख्या कंट्रोल रूम तथा जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।
परीक्षा कक्ष में वॉइस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसकी निगरानी विद्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं मोबाइल को लाने की अनुमति नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर डबल लॉक अलमारी में सुरक्षित रखें गए हैं। डबल लॉक को स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में केंद्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केंद्र व्यवस्थापक द्वारा खोला तथा बंद किया जाएगा। जिस अलमारी को प्रश्न पत्रों हेतु डबल लॉक अलमारी बनाया गया है, उसमें प्रश्न पत्र के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री नहीं रखी जाएगी। परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र के प्रकटन की दशा में संबंधित स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केंद्र व्यवस्थापक को उत्तरदायी माना जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गुँजन द्विवेदी, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर, डीआईओएस देवेंद्र कुमार गुप्ता, बीएसए सन्तोष कुमार राय सहित विभिन्न अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेटगण व केंद्र व्यवस्थापकगण मौजूद थे।
बॉक्स संख्या 1
नकल करने वालों पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 1998 के तहत होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति नकल करता अथवा करवाता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 1998 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत नकल करते हुए पकड़े जाने पर 3 माह की सजा अथवा ₹2000 का अर्थदंड अथवा दोनों का प्राविधान है। इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति नकल करवाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे 1 वर्ष की जेल की सजा का प्राविधान है। जनपद में पर्याप्त संख्या में सचल दस्तों का गठन किया गया है साथ ही आंतरिक सचल दस्तो के माध्यम से भी नकल करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। नकल करने वालों को किसी भी दशा में पास होने नहीं दिया जाएगा।
बॉक्स संख्या 2
कंट्रोल रूम का किया गया है गठन
जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका संपर्क नंबर 959856 5105 तथा 9651045429 है। परीक्षार्थी परीक्षा से जुड़े प्रश्नों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त/शिकायत कर सकते हैं।
बॉक्स संख्या 3
जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 24 मार्च से प्रारंभ हो रहे हैं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को शुभकामनायें दी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा को लेकर अनावश्यक तनाव न लें और अंतिम समय में रिविजन पर फोकस करें।
बॉक्स संख्या 4
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार और रजिस्ट्रेशन कार्ड लाना आवश्यक होगा। परीक्षा सुबह और शाम दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली प्रातः 8:00 से 11:15 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 2:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित होगी।
सोमवार, 21 मार्च 2022
डीएम ने किया एमएलसी चुनाव के दृष्टिगत शिकायत/ व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर अवस्थापित
जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा 03 सीडीपीओ को सहायक प्रभारी अधिकारी हेतु किया नामित
देवरिया 21 मार्च।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य की विधान परिषद के लिए निर्वाचन 2022 के संबंध में निर्वाचन कार्य के स्वतंत्र व निष्पक्ष निष्पादन के दृष्टिगत जिला निर्वाचन कार्यालय देवरिया के कंप्यूटर कक्ष में शिकायत/ व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर अवस्थापित करते हुए प्रभारी अधिकारी हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर को तथा सहायक प्रभारी हेतु सीडीपीओ सदर दयाराम, अजय नायक, बैतालपुर के के सिंह की तैनाती शिकायत/व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर के प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में की है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि उक्त अधिकारीगण अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवरिया के पर्यवेक्षण में कार्य निष्पादित करेंगे। शिकायत/व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेंटर द्वारा प्राप्त शिकायतों के बावत एक रजिस्टर का रख-रखाव किया जायेगा, जिस पर शिकायतों का विवरण दर्ज किया जायेगा। यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसे संबंधित उड़न दस्ता टीम को तत्काल भेजा जायेगा तथा रिटर्निंग ऑफिसर के संज्ञान में भी लाया जायेगा। कन्ट्रोल रूम के नम्बर (05568-221220) का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा, जिससे निर्वाचनों से संबंधित भ्रष्ट आचरणों के बारे में सामान्य जन द्वारा निर्वाचन अनुवीक्षण तन्त्र को सूचना दी जा सके। व्यय प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षक समय-समय पर इस रजिस्टर का निरीक्षण कर सकते हैं।
रविवार, 20 मार्च 2022
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया के प्रांगण से पोलियो डा्प पिलाकर अभियान शुभारंभ किया गया
देवरिया 20 मार्च को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया के प्रांगण से पोलियो डा्प पिलाकर अभियान शुभारंभ किया गया । इस मौके पर जिला अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि पोलियो मुक्त भारत, वर्ष 27 मार्च 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित किया गया है फिर भी अन्य देशों मे पोलियो का खतरा अभी बना हुआ है जिससे सुरक्षा हेतु शून्य से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाना आवश्यक है और हम सभी माता-पिता और अभिभावकों का कर्तव्य है कि शून्य से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो ड्राप अवश्य पिलाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक पांडे द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 20 मार्च 2022 को बूथ पर तथा आगामी 5 दिवस में घर घर भ्रमण द्वारा अभियान के तहत 48 3733 बच्चों को पोलियो ड्राप से आच्छादित करने का जनपद का लक्ष्य है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि पल्स पोलियो का ड्रॉप बच्चों को जन्म के समय ही दिया जाता है क्योंकि पोलियो आरंभ से शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को प्रभावित करता है। अतः प्रत्येक वर्ष अभियान के तहत शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को ड्राप पिलाई जाती है इस अभियान के तहत जिले में 4837 33 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है। जिस हेतू 1759 बूथ 114 डा्पर बूथ और 45 मोबाइल टीम बनाई गई है। तथा आगामी पांच रोज मे 944 घर घर भ्रमण सील द्वारा पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा, उद्घाटन के अवसर पर नोडल अधिकारी अर्बन देवरिया डॉक्टर बी पी सिंह ए आर ओ राकेश मिश्रा यूनिसेफ के गुलजार त्यागी यूनीसेफ के अभिषेक तिवारी हेम नारायण पांडे, अरुण साहू ,अखिलेश जयसवाल ,प्रमोद जायसवाल,ए एन एम अर्चना ,साहिल अब्बासी, शुभम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
पक्षों में हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस बल पर ग्रामीणों ने बोला हमला, एक सिपाही घायल
दो
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में रविवार को दो पक्षो में हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर ही ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। इस वारदात में एक पुलिस का जवान घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने आधा दर्जन महिलाओं समेत आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित महिला और घायल सिपाही के तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
देवरिया गांव की दलित बस्ती में जियालाल रतनलाल व जियावन के बीच जमीन संबंधी विवाद वर्षों से चला आ रहा है। आरोप है कि रविवार को जियालाल पक्ष के लोग केले की घार को काट रहे थे इसी बीच विवाद बढ़ गया, एक महिला ने डायल 112 को फोन कर बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से समझा बुझा रही थी कि इसी बीच मामला और बढ़ गया। जब पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर चलने के लिए गाड़ी में बैठने की बात कही तो इतने में महिलाएं चालक राज बिहारी यादव का कॉलर पकड़कर खींचने लगीं। इतने में अन्य महिलाएं भी पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ी जिससे कास्टेबल राजेश कुमार को सिर में चोट आयी है। थोड़ी देर बाद सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा भारी पुलिस बल के साथ बस्ती में पहुंच गए। मौके से करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार प्रातः लगभग 9:30 बजे ग्राम देवरिया थाना बदलापुर निवासी राधा नाम की महिला के द्वारा डायल 112 कंट्रोल रूम को यह सूचना दी गई कि उसके खेत में लगे केले के पेड़ को विपक्षी रामप्रवेश आदि काट कर ले गए हैं ,इस सूचना पर थाना बदलापुर की पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची। पीआरवी के पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों पक्ष में हो रहे झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया गया दोनों पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे थे इसी दौरान झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को अलग करने में पुलिसकर्मी आरक्षी राजेश कुमार के सिर में मामूली चोट लगी. सूचना पर तत्काल थाना बदलापुर एवं अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची और झगड़ा करने वाले 8 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया जिसमें 6 महिलाएं एवं दो पुरुष हैं इस प्रकरण में आवेदिका राधा की तहरीर पर एवं पीआरवी के पुलिसकर्मी आरक्षी राजेश यादव की तहरीर पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत जा रहा है तदनुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में रविवार को दो पक्षो में हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर ही ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। इस वारदात में एक पुलिस का जवान घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने आधा दर्जन महिलाओं समेत आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित महिला और घायल सिपाही के तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
देवरिया गांव की दलित बस्ती में जियालाल रतनलाल व जियावन के बीच जमीन संबंधी विवाद वर्षों से चला आ रहा है। आरोप है कि रविवार को जियालाल पक्ष के लोग केले की घार को काट रहे थे इसी बीच विवाद बढ़ गया, एक महिला ने डायल 112 को फोन कर बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से समझा बुझा रही थी कि इसी बीच मामला और बढ़ गया। जब पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर चलने के लिए गाड़ी में बैठने की बात कही तो इतने में महिलाएं चालक राज बिहारी यादव का कॉलर पकड़कर खींचने लगीं। इतने में अन्य महिलाएं भी पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ी जिससे कास्टेबल राजेश कुमार को सिर में चोट आयी है। थोड़ी देर बाद सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा भारी पुलिस बल के साथ बस्ती में पहुंच गए। मौके से करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार प्रातः लगभग 9:30 बजे ग्राम देवरिया थाना बदलापुर निवासी राधा नाम की महिला के द्वारा डायल 112 कंट्रोल रूम को यह सूचना दी गई कि उसके खेत में लगे केले के पेड़ को विपक्षी रामप्रवेश आदि काट कर ले गए हैं ,इस सूचना पर थाना बदलापुर की पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची। पीआरवी के पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों पक्ष में हो रहे झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया गया दोनों पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे थे इसी दौरान झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को अलग करने में पुलिसकर्मी आरक्षी राजेश कुमार के सिर में मामूली चोट लगी. सूचना पर तत्काल थाना बदलापुर एवं अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची और झगड़ा करने वाले 8 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया जिसमें 6 महिलाएं एवं दो पुरुष हैं इस प्रकरण में आवेदिका राधा की तहरीर पर एवं पीआरवी के पुलिसकर्मी आरक्षी राजेश यादव की तहरीर पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत जा रहा है तदनुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
होली के दिन जौनपुर के एक युवक की पश्चिम बंगाल में गोली मारकर हत्या
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के चौरासन्तदास गांव के एक युवक की पश्चिम बंगाल में होली के दिन शुक्रवार को पड़ोसी युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। रविवार को एम्बुलेंस से जब शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी दिलीप चौहान पश्चिम बंगाल के रीजेंट पार्क में किराए के मकान में रहकर मूंगफली बेचते थे।
शव लेकर घर आये दिलीप चौहान के एक रिश्तेदार ने बताया कि होली के दिन में लगभग तीन पड़ोसी ने बंदूक से सीने में गोली मार दी। बताया कि दोनों साथ मे कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे। अचानक किसी बात पर विवाद हाे गया व पड़ोसी मलिक ने गोली मार दी। मृत दिलीप के बड़े बेटे अमन का कहना है कि घटना से पहले पिता से दिन में लगभग 12 बजे व्हाट्सएप वीडियो काल पर बात हुई थी और उसके बाद शाम को यह मनहूस खबर मिली। अमन अपने चाचा राधेश्याम के साथ पश्चिम बंगाल किराए की गाड़ी से रवाना हो गया। वहां जाकर पता चला कि पिता की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद वे एम्बुलेंस से घर ले आये। पति का शव घर पहुंचा तो पत्नी प्रभावती देवी बेहोश होकर गिर पड़ी। होश आने पर शव से लिपटकर दहाड़े मारकर रोने लग रही हैं। चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। बड़े बेटे अमन के साथ- साथ अनुज (15), अंकित (13) व बेटी साक्षी (11) का रोकर बुरा हाल है।
शराब पीने से मना करने पर युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के भंडरिया मोहल्ला में बीती रात शराब पीने का विरोध करने पर एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत की नींद सुला दी। जानकारी होने पर मृत महिला के परिजन मौके पर पहुंच गये। वे लोग पुलिस से शिकायत करने के बजाय रात भर दोनो पक्ष पंचायत करते रहे। इसकी जानकारी सुबह पुलिस को हुई तो थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी को हिरासत में ले लिया।बीती रात लगभग 12 बजे इस्लाम शराब के नशे में धुत होकर घर आया। पत्नी रुखसार ने शराब पीने का विरोध किया और खरी खोटी सुनाई । पति को पत्नी की बात नागवार लगी और अपना आपा खो बैठा। इस्लाम ने पहले रुखसार को जमकर पीटा। फिर रसोई में रखे चाकू से उसके गले पर वार कर दिया। हमले में रुखसार लहूलुहान होकर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर सन्न रह गए। रात में मोहल्ले वालों मृतका के मायके वालों को घटना की जानकारी दी। रुखसार के बड़े पिता मोढ़ बढ़दहवा जिला भदोही निवासी अमीन मौके पर पहुंचे।
मड़ियाहूं के सीओं संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि बीती रात 30 वर्षीय रूखसार नामक महिला की उसके पति इस्लाम ने धारदार हथियार उसकी गला काटकर हत्या कर दी। रात में किसी ने इसकी शिकायत पुलिस न देकर पंचायत करते रहे। सुबह इसकी जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां उक्त महिला की शव पड़ा था जिसकी गर्दन काटकर निर्मम हत्या की गयी है। मेरे द्वारा आदेश दिया गया है कि पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाय यदि परिवार वाले एफआइआर दर्ज नही कराते है तो पुलिस खुद संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
गौरी बाजार चीनी मिल गेट पर गन्ना काश्तकारों तथा मिल कर्मचारियों की बैठक
देवरिया ।गौरी बाजार आज दिनांक 20/3/2022 को गौरी बाजार चीनी मिल गेट पर गन्ना काश्तकारों तथा मिल कर्मचारियों की बैठक करते हुए मजदूर नेता ऋषिकेश यादव ने कहा कि जिला प्रशासन ने गलतियां पर गलतियां करते जा रहे हैं फिर भी मजदूर खामोश होकर अपना हाई कोर्ट का निर्णय सक्षम न्यायालय का निर्णय प्रमुख सचिव के निर्णय पर अपना रुख अपनाए हुए हैं आज 5 सालों से मजदूर संघर्ष कर रहे हैं जो जमीन ढाई सौ करोड़ की आकलन सर्किल रेट से जिला प्रशासन ने किया उस जमीन को 17 करोड़ में बेच दिया गया जो जानकरी में उत्तर प्रदेश शासन के नाम से कुर्क है।
उस जमीन को भी बेच दिया गया है जबकि धारा 14 एक्ट के तहत हाईकोर्ट ने दोष पुणे माना है तथा धारा 31/ h i के तहत जमीन बेचीऔर खरीदी नहीं जा सकती लेकिन इन सारे कानूनों को ताक पर रखकर के जिला प्रशासन ने मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार किया है इस की लड़ाई आज 5 सालों से मजदूर लड़ रहे हैं आगे भी अपनी लड़ाई को अंतिम तक लड़ते रहेंगे मजदूरों ने अब संघर्ष करने का निर्णय भी लिया है यदि सरकार द्वारा जिला प्रशासन को दबाव बनाकर के कानून का पालन नहीं करवाती है तो मजदूर आंदोलन करने में मजबूर होंगे आज की इस बैठक में राम ब्रिज प्रधान शहाबुद्दीन रामाज्ञा कौशल किशोर हंसराज रामप्रसाद राजेंद्र सादिक अली अदालत अली केशिया देवी नजमा खातून चंपा ज्ञानमती अधिक संख्या में महिला पुरुष भाग लिए
सीएम योगी और संघ प्रमुख की मुलाकात---
मोहन भागवत से मिलने पहुंचे सीएम योगी,RSS कार्यालय माधव धाम में की मुलाकात,चुनाव में जीत के बाद मोहन भागवत से मिले,22 मार्च तक गोरखपुर में रहेंगे मोहन भागवत।
पल्स पोलियो रैली को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ ने किया रवाना।
गोरखपुर।पल्स पोलियो रैली को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ ने जिला चिकित्सालय से किया रवाना।गोरखपुर।
सीएम योगी ने प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ किया
गोरखपुर।पल्स पोलियो उन्मुलन अभियान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला चिकित्सालय गोरखपुर से शुभारंभ किया सांसद शिव प्रताप शुक्ला विधायक ग्रामीण विपिन कुमार सिंह विधायक बांसगांव विमलेश पासवान एसीएस स्वास्थ्य अमित मोहन सीएमओ कमिश्नर डीएम एसएसपी सीडीओ एसपी सिटी एडीएम सिटी एसीएम एआरओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
शनिवार, 19 मार्च 2022
25 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे योगी पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूदशहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में दोपहर बाद होगा शपथ ग्रहण समारोहमंत्रिमंडल में महिलाओं व युवाओं को मिलेगी खास तवज्जो
ब्रेकिंग
लखनऊ।
पांच साल के सफल कार्यकाल के बाद यूपी की सत्ता में वापसी कर अपनी पार्टी खुद के लिए 37 साल पुराना मिथक तोड़कर इतिहास रचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो मिलेगी। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद आयोजित होगा।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। इकाना स्टेडियम में प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर योगी की पार्टी नेतृत्व के साथ मन्त्रणा हो चुकी है। यूपी में सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को क्रमशः पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक बनाया गया। शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को मुख्यमंत्री के गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने पर अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इन लाभार्थियों में महिलाओं की भी पर्याप्त भागीदारी होगी।
फक्कड़पुर स्कूल में जमकर उड़ा गुलाल उत्साह में दिखाई दिए छात्र/ छात्राएं
*
विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने रंग गुलाल अबीर लगाकर जमकर खेली होली
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल ने सभी विद्यार्थियों को होली पर्व की दी हार्दिक शुभकामनाएं
फफूंद/औरैया
विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात के मजरा फक्कडपुर में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल की होली की छुट्टियों पर जब विद्यालय बंद हुआ तो छात्र-छात्राओं द्वारा जमकर गुलाल अबीर उड़ाया गया छात्र /छात्राओं ने अपने साथी साथियों के साथ होली खेली स्कूल के छोटे नन्हे बच्चों का उत्साह तो देखते ही बना जरा सी छूट मिली नहीं कि वह तो स्कूल भूलकर घर बाहर सरीखी होली खेलने में मस्त हो गए यहां तक कि उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी रंग गुलाल अबीर लगाने से परहेज नहीं किया और बच्चों ने जमकर होली खेली वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल ने होली पर्व को आपसी प्रेम और भाई चारे के साथ मनाने की सभी छात्रों से अपील की उन्होंने अनावश्यक पानी व केमिकल युक्त रंगों का उपयोग न करने की सलाह दी जिससे शरीर में हानि भी हो सकती है बड़े छात्र छात्राओं ने न केवल होली खेली बल्कि होली के दिन क्या करेंगे इसकी प्लानिंग भी बनाई शिक्षकों ने भी होली खेल बच्चों को होली का महत्व बताया स्कूल में बच्चों ने रंगोली भी बनाई
गुरुवार को विद्यालय खुलते ही सुहब से छात्र-छात्राओं में होली पर्व को लेकर भारी उत्साह दिखाई पड़ा सुबह प्रार्थना होने के बाद पढ़ाई हुई जब इंटरवल हुआ तो होली खेलने की तैयारी की गई इंटरवल समाप्त होते ही छात्र छात्राओं ने पूर्व से ही होली खेलने की योजना बना ली थी कोई तो अपने साथ में गुलाल लेकर आया कोई अबीर बड़े छात्र रंग भी साथ लेकर आए थे शिक्षकों की शक्ति के कारण उनके रंग बैग में ही रखे इसके बाद सभी छात्र छात्राएं होली अवकाश होने की मस्ती में डूब गए और विद्यालय की छुट्टी होने के बाद सभी अपने-अपने घर वापस आए इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल, तार बाबू, शिव कुमार वर्मा, रामसेवक, सोनू पाल, नरेंद्र पाल, नीलेश कुमार, धीर सिंह, अब्दुल अंसारी, भारत सिंह आदि सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने होली के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया
मंगलवार, 15 मार्च 2022
अनशन पर बैठे पूर्व वार संघ अध्यक्ष, पैतृक मकान मे जबर्दस्ती हो रहा निर्माण
स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों ने किया अनशनकारी अधिवक्ता का स्वास्थ्य परीक्षण
देवरिया 15 मार्च। रुद्रपुर तहसील में अधिवक्ता व बार संघ के पूर्व अध्यक्ष/सुलह अधिकारी फणीन्द्र नाथ पाण्डेय सोमवार से ही रुद्रपुर तहसील में आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि गांव में पुश्तैनी मकान के हिस्से व बंटवारे के लिए पट्टीदारों से विवाद चला आ रहा है। जिसे लेकर माननीय सिविल जज जूनियर डिविजन देवरिया के न्यायालय में वाद/मुकदमा विचाराधीन है। उसके बाद भी विपक्षी द्वारा जबर्दस्ती भूमि पर निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन को कई बार दिया हूँ। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। बार संघ के पूर्व अध्यक्ष फडीन्द्र नाथ पाण्डेय ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को जब काम करने से मना करना चाहा तो उनको मारने के लिए विपक्षी द्वारा दौड़ाया गया। किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
फणीन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा जानबूझ कर कोई रूचि नहीं ली जा रही है। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग के रवैये से क्षुब्ध होकर अनशन पर बैठना पड़ रहा है। अनशन में बैठे एडवोकेट ने कहा कि, अनशन के दौरान अगर मुझे कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग की होगी। उन्होंने कहा कि जब तक निर्माण कार्य रोका नहीं जाएगा उनका अनशन जारी रहेगा ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर की अनशनकारी अधिवक्ता के स्वास्थ्य की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आमरण अनशन के दूसरे दिन अनशनकारी अधिवक्ता के स्वास्थ्य की जाँच की गई। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूद्रपुर के चिकित्सक डॉ उमाशंकर जायसवाल व वार्डब्याय रतनलाल ने आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ता फणीन्द्र नाथ पाण्डेय का सुगर, बीपी आदि की जांच कर रिपोर्ट से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया। बताते चलें कि अनशन कर रहे अधिवक्ता सुगर व बीपी के मरीज भी हैं जो कि कभी भी गंभीर रूप धारण कर सकता है।