बुधवार, 23 मार्च 2022
Home »
» रोवर्स रेंजर्स के विशेष शिविर के तीसरे दिन रैली का आयोजन
रोवर्स रेंजर्स के विशेष शिविर के तीसरे दिन रैली का आयोजन
स्वर्गीय राम रहस्य महाविद्यालय सिंहपुर, चौरी-चौरा, गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों के सम्मान में रैली का आयोजन किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का प्रारंभ हुआ। संगोष्ठी में स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के श्री गिरीश राज त्रिपाठी ने कहा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव युवाओं के लिए मिशाल थे, हैं और सदैव बने रहेंगे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा की सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सदैव युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। जबकि संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं को भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव से सीख लेने की आवश्यकता है तभी समाज से बुराइयों का अंत होगा। संगोष्ठी में बोलते हुए बी.एड. विभागध्यक्ष श्री मृत्युंजय मिश्रा ने कहा की भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सदैव भारतीय इतिहास में सूर्य के समान चमकते रहेंगे। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री आशीष कुमार शर्मा ने स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का जीवन ऐसे क्रांतिकारियों का जीवन है, जिसकी मिसाल विश्व इतिहास में भी नहीं मिलती। यह हम सब के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डां अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ,शिक्षक डॉ. उमेश यादव, श्री आदित्य भास्कर, श्री प्रवेश श्रीवास्तव, सुश्री कविता सिंह, श्रीमती रजनी सिंह , श्री चक्रपाणि ओझा, श्री रविंद्र यादव, श्री सुशील तिवारी, सुश्री बिंदवासनी दुबे ,श्री पवन कुमार यादव, श्री राम बचन दुबे, राजकपूर, नन्हे तिवारी, राजू और स्वयंसेवक - स्वयंसेविकाए उपस्थित रही। संगोष्ठी का सफल संचालन प्रवक्ता वीरेंद्र यादव ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें