- संचारी रोगों की रोकथाम और मिशन दस्तक की सफलता हेतु दिए आवश्यक निर्देश
देवरिया (सू0वि0) 30 मार्च। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की द्वितीय बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संचारी रोगों की रोकथाम और मिशन दस्तक की सफलता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही उन्होने कहा कि सभी संबंधित विभाग तैयार माइक्रोप्लान अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इस अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता न बरतें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 02 अप्रैल से 30 अप्रैल से तथा दस्तक अभियान का 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक संचालित होगा। उन्होने नगरीय निकाय व ग्राम स्तर पर इस कार्य की गतिविधियों को मूर्त रुप दिये जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर निकायों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को उत्तरदायी बनाते हुए साफ सफाई, फागिंग, एन्टी लार्वा का छिडकाव सहित अन्य संबंधित कार्यो को पूरी तत्परता से सुनिश्चित करायेगें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय के छात्रों को प्रार्थना के समय इन रोगों से संबंधित जानकारी दी जाए, जिससे लोगों में जागरूकता आये। जिलाधिकारी ने मोहल्ला स्तर पर निगरानी समिति का गठन करके कोविड-19 संचारी रोग के प्रसार को रोकने को कहा पशु चिकित्सा अधिकारी को गांव में मौजूद सुअर बाड़े को बाहर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जन जागरूकता के माध्यम से क्षमता निर्माण पर विशेष बल दिया। डेंगू के लार्वा को नियंत्रित करने के लिए गम्बूजिया मछली के प्रयोग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होने कहा कि मिशन दस्तक की सफलता के लिए 2 साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण कराएं, घर के आस-पास साफ सफाई रखें, पूरी बांह वाली कमीज, पैंट और मोजे पहने, स्वच्छ पेयजल ही पीये, आसपास जलजमाव न होने दें, कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार पांडेय, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पी एन सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, डीपीआरओ, जिला मलेरिया अधिकारी, डा0गुलजार त्यागी, डीपीएम राजेश गुप्ता, सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें