रविवार, 20 मार्च 2022
Home »
» कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया के प्रांगण से पोलियो डा्प पिलाकर अभियान शुभारंभ किया गया
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया के प्रांगण से पोलियो डा्प पिलाकर अभियान शुभारंभ किया गया
देवरिया 20 मार्च को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया के प्रांगण से पोलियो डा्प पिलाकर अभियान शुभारंभ किया गया । इस मौके पर जिला अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि पोलियो मुक्त भारत, वर्ष 27 मार्च 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित किया गया है फिर भी अन्य देशों मे पोलियो का खतरा अभी बना हुआ है जिससे सुरक्षा हेतु शून्य से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाना आवश्यक है और हम सभी माता-पिता और अभिभावकों का कर्तव्य है कि शून्य से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो ड्राप अवश्य पिलाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक पांडे द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 20 मार्च 2022 को बूथ पर तथा आगामी 5 दिवस में घर घर भ्रमण द्वारा अभियान के तहत 48 3733 बच्चों को पोलियो ड्राप से आच्छादित करने का जनपद का लक्ष्य है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि पल्स पोलियो का ड्रॉप बच्चों को जन्म के समय ही दिया जाता है क्योंकि पोलियो आरंभ से शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को प्रभावित करता है। अतः प्रत्येक वर्ष अभियान के तहत शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को ड्राप पिलाई जाती है इस अभियान के तहत जिले में 4837 33 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है। जिस हेतू 1759 बूथ 114 डा्पर बूथ और 45 मोबाइल टीम बनाई गई है। तथा आगामी पांच रोज मे 944 घर घर भ्रमण सील द्वारा पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा, उद्घाटन के अवसर पर नोडल अधिकारी अर्बन देवरिया डॉक्टर बी पी सिंह ए आर ओ राकेश मिश्रा यूनिसेफ के गुलजार त्यागी यूनीसेफ के अभिषेक तिवारी हेम नारायण पांडे, अरुण साहू ,अखिलेश जयसवाल ,प्रमोद जायसवाल,ए एन एम अर्चना ,साहिल अब्बासी, शुभम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें