देवरिया 23 मार्च। जनपद न्यायाधीश जे पी यादव ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जनपद में गठित स्थायी लोक अदालत के संचालन के लिए निश्चित मानदेय पर सेवा निवृत्त पेशकार, आशुलिपिक ग्रेड-2 व चपरासी पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन 21 मार्च तक आमन्त्रित किये गये थे। कार्यालय जनपद न्यायाधीश, देवरिया में उपरोक्त पद के सापेक्ष पेशकार पद हेतु 07 अभ्यर्थियों ने तथा चपरासी पद हेतु 02 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं। आशुलिपिक ग्रेड-2 के लिए कोई भी आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
अभ्यर्थीगण को उन्होंने अवगत कराया है कि वे 28 मार्च को सायं 04:30 बजे साक्षात्कार / चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जनपद न्यायाधीश देवरिया के विश्राम कक्ष में शैक्षिक योग्यता संबंधित प्रपत्र चरित्र प्रमाण-पत्र एवं सेवा निवृत्ति से संबंधित प्रपत्र के साथ उपस्थित होवें।उक्त निश्चित समय स्थान व दिनांक के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी के नाम पर विचार नहीं किया जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें