देवरिया ।गौरी बाजार आज दिनांक 20/3/2022 को गौरी बाजार चीनी मिल गेट पर गन्ना काश्तकारों तथा मिल कर्मचारियों की बैठक करते हुए मजदूर नेता ऋषिकेश यादव ने कहा कि जिला प्रशासन ने गलतियां पर गलतियां करते जा रहे हैं फिर भी मजदूर खामोश होकर अपना हाई कोर्ट का निर्णय सक्षम न्यायालय का निर्णय प्रमुख सचिव के निर्णय पर अपना रुख अपनाए हुए हैं आज 5 सालों से मजदूर संघर्ष कर रहे हैं जो जमीन ढाई सौ करोड़ की आकलन सर्किल रेट से जिला प्रशासन ने किया उस जमीन को 17 करोड़ में बेच दिया गया जो जानकरी में उत्तर प्रदेश शासन के नाम से कुर्क है।
उस जमीन को भी बेच दिया गया है जबकि धारा 14 एक्ट के तहत हाईकोर्ट ने दोष पुणे माना है तथा धारा 31/ h i के तहत जमीन बेचीऔर खरीदी नहीं जा सकती लेकिन इन सारे कानूनों को ताक पर रखकर के जिला प्रशासन ने मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार किया है इस की लड़ाई आज 5 सालों से मजदूर लड़ रहे हैं आगे भी अपनी लड़ाई को अंतिम तक लड़ते रहेंगे मजदूरों ने अब संघर्ष करने का निर्णय भी लिया है यदि सरकार द्वारा जिला प्रशासन को दबाव बनाकर के कानून का पालन नहीं करवाती है तो मजदूर आंदोलन करने में मजबूर होंगे आज की इस बैठक में राम ब्रिज प्रधान शहाबुद्दीन रामाज्ञा कौशल किशोर हंसराज रामप्रसाद राजेंद्र सादिक अली अदालत अली केशिया देवी नजमा खातून चंपा ज्ञानमती अधिक संख्या में महिला पुरुष भाग लिए
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें