Good Daily News...


सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए 56 मतदान कार्मिकों पर हुई कार्रवाई, एफआईआर दर्ज कराने के दिये निर्देश



देवरिया 28 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने हेतु  20 फरवरी से  27 फरवरी तक मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण एस०एस० बी०एल0 इण्टर कालेज देवरिया व इन्दिरा गाँधी बालिका इण्टर कालेज टाउन हाल देवरिया में प्रातः 10:00 बजे से सॉय 05:00 बजे तक कराया गया। अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए पुनः आज 28 फरवरी को अनुपस्थित मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें कुल 56 मतदान कार्मिक उपस्थित नहीं हुए। 
      अनुपस्थित पाये गये 56 मतदान कार्मिकों द्वारा अपने पदीय कर्तव्य भंग करने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-134 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है।
 
Share:

स्कूटी रैली द्वारा शिक्षिकाओं ने मतदान हेतु किया जागरुक



देवरिया  28 फरवरी। जनपद में मतदातन जागरूकता हेतु चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत 28 फ़रवरी को बेसिक शिक्षा परिषद की अध्यापिकाओं द्वारा शहर में स्कूटी रैली निकाली गई। विकास भवन के प्रांगण में प्रातः सैकड़ो की संख्या में शिक्षिकाएं स्कूटी एवं स्लोगन के साथ एकत्रित हुई। रैली को रामपुर कारखाना ब्लाक के प्रेक्षक मनोज कुमार साहू, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल रवीन्द्र कुमार ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विकास भवन देवरिया से प्रारम्भ कर रूद्रपुर मोड़ से होते हुए कतरारी मोड़, खोराराम मोड, सी०सी० रोड,परशुराम चौक, देवरिया गोरखपुर ओवरब्रिज से होते हुए विकास भवन पर समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व मुख्य विकास अधिकारी एवं स्वीप नोडल रवीन्द्र कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहायक स्वीप नोडल श्री संतोष कुमार राय ने स्काउट गाइड के स्काउट मास्टर संजय मिश्रा एवं संदीप द्विवेदी के साथ किया। 
     रैली के समापन के बाद विकास भवन के गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के शक्तिकरण में महिलाओं का बड़ा योगदान है और आप सबकी भागीदारी से मतदान का वांक्षित लक्ष्य जरूर पूरा होगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को मतदान की शपथ दिलाते हुए परिवार के सदस्यों आसपास एवं परिवेश के लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने की बात कही।
        इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया विजयपाल नारायण त्रिपाठी,जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा डॉक्टर आलोक पांडेय,स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी, शिखर शिवम त्रिपाठी, अंजनी द्विवेदी, शीला चतुर्वेदी,नीलम सिंह, सुनीता सिंह,शाइस्ता शाहीन,रीमा,नीलूबाला,अनीता,दुजाता तिवारी,नूतन त्रिपाठी,सुधा मिश्रा,कंचनलता,तूलिका चतुर्वेदी  समेत सैकड़ो की संख्या में अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।
 
Share:

साध्वी के हमलावर हुए गिरफ्तार, केराकत पुलिस को मिली बड़ी सफलता



जौनपुर। थाना केराकत पुलिस द्वारा मठ पर साध्वी को जान से मारने की नियत से गोली मारने की घटना मे वांछित अभियुक्त गण को मय घटना मे प्रयुक्त शस्त्र पिस्टल मय खोखा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध ,अपराधियों एवं वाँछित वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में थाना केराकत कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा दिनांक 26.02.2022 को प्रातः 05.15 बजे ग्राम आराजी थानागद्दी स्थित मठ पर रह रही साध्वी इन्द्रावती दास जी महाराज को जान से मारने की नियत से गोली मारने के आरोपी अभियुक्त गण 1-संजय बनवासी पुत्र लल्लन बनवासी नि0 बम्बावन थाना केराकत जौनपुर 2- ऋषि यादव पुत्र पुत्र सेचन यादव नि0 थानागद्दी थाना केराकत जौनपुर सम्बंधित मु0अ0सं0 86/22 धारा 307/504/506/34/120 बी भा0द0वि0 को घटना मे प्रयुक्त असलहा पिस्टल के साथ आज दिनांक 28.02.2022 को समय करीब 08.00 एएम पर रघ्घुपुर मोड़ के पास से गिऱफ्तार किया गया । दौरान गिरफ्तारी अभियुक्त संजय बनवासी के पास से एक पिस्टल .32 बोर बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीकृत कर चालान सम्बंधित न्यायालय किया गया ।                                                   
गिरफ्तार अभियुक्त-
     1-संजय बनवासी पुत्र लल्लन बनवासी नि0 बम्बावन थाना केराकत जौनपुर।
     2- ऋषि यादव पुत्र पुत्र सेचन यादव नि0 थानागद्दी थाना केराकत जौनपुर  ।
बरामदगी का विवरण-
    1- एक पिस्टल .32 बोर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
     1- उ0नि0 संतोष यादव , हे0का0रामसेवक यादव, हे0का0 संतोष गिरी थाना केराकत जनपद जौनपुर 
Share:

03 मार्च को प्रातः 07 बजे से सायंकाल 06 बजे तक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1593 मतदान केन्द्रों के 2733 मतदेय स्थलों पर सम्पन्न होगा मतदान



   देवरिया  28 फरवरी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने एतद्द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सर्वसाधारण सहित जनपद के समस्त मान्यताप्राप्त / अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं सभी निर्वाचन लड़ने वाल अभ्यर्थियों को अवगत कराया है कि आयोग के निर्देशानुसार जनपद- देवरिया में मतदान 03 मार्च (बृहस्पतिवार) को प्रातः 07 बजे से सायंकाल 06 बजे तक जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1593 मतदान केन्द्रों के 2733 मतदेय स्थलों पर सम्पन्न होगा।
         जिलाधिकारी ने बताया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के निर्दिष्ट उपबन्धों के अनुसार मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गये समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटो की कालावधि के दौरान अर्थात 01 मार्च के सायंकाल 06 बजे के पश्चात् निर्वाचन के संबंध में न तो कोई व्यक्ति सार्वजनिक सभा या जूलूस आयोजित करेगा न ही उसमें उपस्थित / सम्मिलित होगा और न ही संबोधित करेगा तथा न ही चलचित्र, टी0वी या अन्य समान साधनों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन करेगा अथवा न ही कोई संगीत समारोह या कोई नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद का आयोजन या निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार जनता को उसके प्रति आकर्षित करने की दृष्टि से करेगा। जो कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा, कारावास से जिसकी अवधि 02 वर्ष तक हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनो से दंडनीय होगा।
         लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (क) के निर्दिष्ट उपबन्धों के अनुसार आयोग द्वारा अधिसूचित अवधि 10 फरवरी, 2022 (बृहस्पतिवार) के पूर्वाहन 07 बजे और 07 मार्च, 2022 (सोमवार) के सांय 06.30 बजे तक के बीच के अवधि के दौरान निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने एवं किसी भी ओपिनियन पोल या अन्य किसी मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध होगा। जो कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा, कारावास से जिसकी अवधि 02 वर्ष तक हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनो से दंडनीय होगा।
         प्रचार अवधि की समाप्ति 01 मार्च के सांयकाल 06.00 बजे के पश्चात् किसी भी राजनीतिक दल का कोई भी पदाधिकारी / राजनीतिक कार्यकर्ता / पार्टी कार्यकर्ता, जो उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं है, उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहना चाहिए। ऐसे पदाधिकारी को प्रचार अवधि समाप्त होने के तुरंत बाद निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ देना चाहिए। यह अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता के मामले में लागू नहीं होगा, भले ही वे निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता न हों। मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में कर्तव्यारूढ़ अधिकारियों को छोड़कर किसी अन्य को सेलुलर फोन, बेतार दूरभाष आदि की अनुमति नहीं होगी।  मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर कोई अभियान संबंधी पोस्टर या बैनर नहीं होगा। मतदान के दौरान मतदान स्थल में पीठासीन अधिकारी व अन्य कर्मचारी अपने मोबाइल फोन का स्वीच ऑफ रखेंगे। यदि आवश्यक हो तो मतदेय स्थल के बाहर से बात कर सकते हैं। मतदान केन्द्र के 100 मीटर के परिधि के भीतर ध्वनि विस्तारक, मेगा फोन आदि एवं उच्छृंखल आचरण निषिद्ध होगा। जो कोई व्यक्ति ऐसा करेगा उसके विरूद्ध सुसंगत प्राविधानों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। मतदान केन्द्र से 200 मीटर के बाहर बिना शामियाना / तम्बू के अभ्यर्थियों के निर्वाचन बूथ, जिसमें 01 मेज, 02 कुर्सियां एवं 3 फुट x 1.5 फुट तक का 01 बैनर हो सकेगा, स्थापित किया जा सकता है। अभ्यर्थी के निर्वाचन बूथ का रख-रखाव करने वाले व्यक्ति को अपना निर्वाचक फोटो पहचान-पत्र साथ में रखना चाहिए। अभ्यर्थी के बूथ पर निर्वाचक पर्चियां बिना किसी अभ्यर्थी / दल के निशान / प्रतीक के सादी-श्वेत पर्चियां होंगी। किसी भी पर्ची या किसी भी राजनीतिक सामग्री युक्त सामग्री का वितरण किया जाना निषिद्ध होगा।   अधिकृत सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति का मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर सशस्त्र प्रवेश निषिद्ध होगा। मतदेय स्थल के अंदर किसी भी व्यक्ति से संलग्न सुरक्षा कर्मियों को अनुमति नहीं दी जायेगी। केवल जेड प्लस सुरक्षा के दायरे में आने वाले व्यक्ति इसके अपवाद होंगे।
         यदि किसी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी को उस मतदेय स्थल या पड़ोसी मतदेय स्थल का मतदान अभिकर्ता नहीं मिलता है, तो यह उस विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के किसी मतदाता को मतदान अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति से संबंधित आयोग के अन्य प्राविधान यथावत् लागू रहेंगे रहेंगे।  कोई मंत्री / सांसद / विधायक / एमएलसी या कोई अन्य व्यक्ति जो सुरक्षा घेरे में हैं, की नियुक्ति निर्वाचन अभिकर्ता / पोलिंग अभिकर्ता / मतगणना अभिकर्ता के रूप में नहीं किया जा सकता। सुरक्षा कवर प्राप्त ऐसे किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थी के अभिकर्ता के रूप में कार्य करने के लिए अपने सुरक्षा कवर को आत्मसमर्पण करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रत्येक अभ्यर्थी एक के अतिरिक्त और मतदान अभिकर्ता को राहत मतदान अभिकर्ता के रूप में नियुक्त करने के हकदार है, लेकिन किसी भी समय दोनों को मतदान केन्द्र में रहने अनुमति नहीं दी जायेगी। पीठासीन अधिकारी किसी भी परिस्थिति में मतदान समाप्ति से दो घंटे पूर्व के अन्दर किसी भी मतदान अभिकर्ता को उसके प्रतिस्थानी अभिकर्ता से बदले जाने की अनुमति देंगे। किसी भी परिस्थिति में मतदान अभिकर्ता को मतदान समाप्ति से पूर्व निर्वाचक नामावली की उसकी प्रति मतदान केन्द्र से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।  अभ्यर्थियों के मतदान अभिकर्ताओं के लिए मतदान केन्द्र पर बैठने की व्यवस्था प्राथमिकता  के क्रम में  की जाएगी अर्थात मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के अभ्यर्थी, मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों के अभ्यर्थी, अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों अभ्यर्थी, जिन्हें निर्वाचन क्षेत्र में उनके आरक्षित प्रतीकों के उपयोग करने की अनुमति दी गई है, पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थी और निर्दलीय अभ्यर्थी  पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र के अन्दर केवल निर्धारित व्यक्तियों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी।  निर्वाचक, मतदान अधिकारी, एक समय में प्रत्येक अभ्यर्थी, उनका निर्वाचन अभिकर्ता और प्रत्येक अभ्यर्थी का एक समय में एक मतदान अभिकर्ता, आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति,  ड्यूटी पर तैनात लोक सेवक, किसी निर्वाचक के गोद में बच्चा, किसी नेत्रहीन अथवा अशक्त निर्वाचक, जो बिना किसी सहायता के चल अथवा मत नहीं डाल सकता हो, के साथ आने वाला व्यक्ति और पीठासीन अधिकारी की अनुमति से समय-समय पर निर्वाचकों की पहचान अथवा मतदान कराने में उनकी सहायता करने के लिए प्रवेश पाने वाले व्यक्ति की अनुमति होगी।  मतदान दिवस के दिन अभ्यर्थी के लिए 01 वाहन, निर्वाचन अभिकर्ता के लिए 01 वाहन और अभ्यर्थी के कार्यकर्ताओं / दलीय कार्यकर्ताओं के लिए 01 वाहन इस प्रकार कुल 03 वाहनों की अनुमति होगी। चारपहिया वाहन में चालक सहित 05 से अधिक व्यक्ति की अनुमति नहीं होगी। यदि अभ्यर्थी निर्वाचन क्षेत्र से अनुपस्थित है तो उसे आवंटित वाहन का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति को करने की अनुमति नहीं हैं। इन वाहनों द्वारा करने मतदाताओं को ढ़ोए जाने पर भ्रष्ट आचार अधिनियम, 1951 की धारा 133 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (5) के अधीन दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। कोई वाहन स्वामी या तो स्वयं के लिए या अपने परिवार के सदस्यों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र पर जाने के लिए निजी वाहन का उपयोग कर सकता है। लेकिन किसी भी स्थिति में ऐसे वाहन को मतदान केन्द्र के 200 मीटर की त्रिज्या के भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-130 के निर्दिष्ट उपबंधों के अनुसार मतदान के दिन मतदान केन्द्र के 100 मीटर की दूरी के भीतर मतदान केन्द्र या किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थान के भीतर कोई प्रचार नहीं किया जा सकता है या मत देने के लिए या नहीं देने के लिए संयाचना नहीं की जा सकती है। जो कोई व्यक्ति ऐसा करेगा वह सुसंगत प्राविधानों के तहत दंड का भागी होगा।  प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा किसी भी तरह से मतदान प्रक्रिया की तस्वीर को कैद करना निषिद्ध होगा।
 
Share:

उत्तर प्रदेश विद्यार्थी/व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद है,उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही

*देवरिया 27 फरवरी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र सिंह ने जनपद देवरिया के समस्त नागरिकों को अवगत कराया है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपतकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन से आने-जाने के लिये सभी कामर्शियल फ्लाइट एवं यूक्रेन का एयर स्पेस बन्द है। भारतीय दूतावास, कीव,यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोगों) को सम्भावित मदद पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्प लाइन संचालित किया गया है। जिसका हेल्प नंबर +38 0997300483, +38 0997300428, +38 0933980327, +38 0635917881, +38 0935046170 तथा वेबसाइट https://www.eoiukraine.gov.in/index.php एवं www.indianembassywarsaw.gov.in है।विदेश मंत्रालय भारत सरकार के हेल्पलाइन नम्बर +91 1123012113, +91 1123014104, +91 1123017905 व कन्ट्रोल रूम का नंबर 1800118797(New Delhi)
है। ईमेल situationroom@mea.gov.in है। 
      उत्तर प्रदेश विद्यार्थी/व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद है,उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर कन्ट्रोल रूम संचालित है,  राज्य कन्ट्रोल रूम का (24x7) टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 0522-1070,
मोबाईल नम्बर- 9454441081 तथा ईमेल आईडी rahat@nic.in है। जनपद देवरिया के विद्यार्थियों व अन्य लोगों जो यूक्रेन में फसे हैं, उनके परिजन उनकी सूचना (निर्धारित प्रारूप पर) फोन नं०-05568-222505 पर गोट करा सकते है अथवा ई-मेल-ddmadeoria@gmail.com पर ईमेल कर सकते है।
 
Share:

मतदाता जागरुक कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गतआंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों ने मतदान की ली शपथ


देवरिया  27 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी  रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरुक कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज बैतालपुर ब्लाक में ब्लाक संसाधन केंद्र अवरा चौरी के प्रांगण में आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों ने मतदान की शपथ ली और आगामी 3 मार्च को समस्त महिला मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने का प्रण लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा दिया गया मतादान लक्ष्य अबकी बार 80 पार महिलाओं की सहभागिता के बिना पूर्ण नहीं हो पाएगा। हम सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करें।
        इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ बैतालपुर के अध्यक्ष  संजय मिश्रा, ब्लॉक मंत्री  जय प्रकाश मणि त्रिपाठी, विश्व दीपक त्रिपाठी, मिथिलेश सिंह, राकेश कुमार चतुर्वेदी, हरे कृष्ण पांडे अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।
Share:

विधानसभा 342 बरहज के ईवीएम / वीवीपैट जो निर्वाचन कार्यालय के ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थित स्ट्रांग रूम में डबल लॉक में सील्ड है,

देवरिया  27 फरवरी। रिटर्निंग ऑफिसर/ उप जिला मजिस्ट्रेट बरहज ध्रुव कुमार शुक्ला ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत विधानसभा 342 बरहज के ईवीएम / वीवीपैट जो निर्वाचन कार्यालय के ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थित स्ट्रांग रूम में डबल लॉक में सील्ड है, इन्हें निर्वाचन हेतु इस स्ट्रांग रूम से  02 मार्च को पूर्वाहन 4:00 बजे स्टेडियम / पुलिस लाईन ग्राउण्ड देवरिया में आर्मड पुलिस की अभिरक्षा में ले जाया जाएगा। स्टेडियम में इन्हें विधानसभा बरहज की विभिन्न पोलिंग पार्टी को वितरित किया जायेगा। पोलिंग पर्सनल इन ईवीएम को रिसिव कर पुलिस लाईन में खड़े वाहनों के माध्यम से पोलिंग बूथ तक जायेंगे। शेष ईवीएम को आवश्यकतानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराया जायेगा। शेष ईवीएम को तहसील बरहज स्थित स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा।
     श्री शुक्ला ने समस्त प्रत्याशियों से अपेक्षा किया है कि दिनांक 02 मार्च  को पूर्वाहन 4:00 बजे विधानसभा 342 बरहज के स्ट्रांग रूम का डबल लॉक खोले जाते समय तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान स्वयं या अपने अभिकर्ता के माध्यम से उपस्थित होने का कष्ट करें।

Share:

बदमाशो ने युवक की हत्या के बाद शव तालाब में फेंका


जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के सधनपुर गांव में रविवार की सुबह तालाब में युवक का औंधे मुंह उतराया शव दिखने से सनसनी फैल गई। चाकू घोंपकर नृशंस हत्या के बाद शव तालाब में फेंका गया था। मृत युवक उसी गांव का था। हत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। पुलिस सरसरी तौर पर आशनाई का मामला मानते हुए तहकीकात कर रही है। तालाब में शव के पास ही उसका मोबाइल फोन फेंका मिला। पुलिस राजफाश के लिए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद ले रही है। 
उक्त गांव निवासी सुनील शर्मा भोर में घर से करीब 400 मीटर दूर स्थित तालाब के किनारे शौच के लिए गए थे। तालाब में युवक का औंधे मुंह शव देख सहम उठे। उनके शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के बाहर निकालने पर शव देखते ही सुनील शर्मा रोने-बिलखने लगे। सुनील ने मृत युवक की पहचान अपने छोटे भाई 22 वर्षीय प्रवेश शर्मा पुत्र राममूरत शर्मा के रूप में की। उसकी हत्या सिर, पीठ, कूल्हे, कंधे व पेट में चाकू से एक दर्जन से अधिक प्रहार कर की गई थी। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
स्वजन का कहना है कि प्रवेश शर्मा रोजाना की तरह रविवार की रात करीब आठ बजे बरामदे में सोने के लिए बिस्तर लगाए था। इसके बाद परिवार के लोग घर में सो गए। रात में कब और किन परिस्थितियों में उसकी हत्या हो गई, कुछ समझ में नहीं आ रहा है। एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने मौका मुआयना करने के साथ ही परिवार के लोगों व पड़ोसियों से पूछताछ की।
थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार दुबे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा। खोजी कुत्ता कातिल का नहीं दे सका कोई सुराग पुलिस ने सुराग की तलाश में मदद के लिए जिला मुख्यालय से खोजी डाग स्क्वाड बुलाया। दोपहर में आया खोजी कुत्ता तालाब के आसपास 50 मीटर तक के इलाके में ही इधर-उधर टहलता रह गया। इससे पुलिस को मायूसी ही हाथ लगी। 
Share:

बाइक सवार युवक ने किशोरी को किया अगवा



जौनपुर।  जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित b जाति बस्ती से शनिवार की रात बाइक सवार युवक दुष्कर्म की नीयत से किशोरी को अगवा कर लिया। जागे स्वजन व ग्रामीणों के पीछा करने पर घर से करीब पांच सौ मीटर दूर पिटाई करने के बाद बाग में छोड़कर चले गए। आरंभिक छानबीन के बाद पुलिस दुष्कर्म के प्रयास या छेड़खानी से नहीं बल्कि बाइक से जुड़ा विवाद बता रही है। 
 रात करीब 11 बजे किशोरी लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली तो बाइक सवार युवक मुंह दबाकर उसे उठाकर लाद लिए। किशोरी की गुहार सुनकर अभिभावकों की नींद खुल गई। उनके शोर मचाने पर बस्ती के कुछ और लोग खोजबीन करने लगे। तलाश के दौरान घर से लगभग 500 मीटर दूर बाग में किशोरी मिली। डरी-सहमी किशोरी ने स्वजन को आपबीती बताई। कहा कि उसे उठाने के बाद बाग में दुष्कर्म करना चाहे, लेकिन लोगों के पहुंचने पर पिटाई करने के बाद छोड़कर भाग गए। रविवार की सुबह किशोरी को लेकर स्वजन व ग्रामीण जफराबाद थाने पहुंचे।
 किशोरी के पिता की तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। बताया कि आरंभिक छानबीन में मामला दुष्कर्म के प्रयास या छेड़खानी का नहीं बल्कि बाइक संबंधी विवाद का है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Share:

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी समेत दो सौ कार्यकर्ताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने सदर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद खान व उनके करीब 200 समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि रविवार को अरशद खान के बिना अनुमति के क्षेत्र में रोड शो निकालने पर यह कार्रवाई की गई है। सपा प्रत्याशी का काफिला हरिहरपुर की तरफ से होते हुए जंगीपुर खुर्द की तरफ गया। काफिले में लगभग 30 चार पहिया व दो पहिया वाहन थे। जुलूस में शामिल कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लिए और चुनाव चिह्न अंकित टोपी लगाए थे। जुलूस के कारण यातायात बाधित हुआ। इस संबंध में अनुमति पत्र मांगी गई तो दिखा नहीं सके। इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आचार संहिता उल्लंघन व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 
Share:

मंत्री राज किशोर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी को बताया नचनिया

 बस्ती ।पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी को बताया नचनिया 

छावनी के अमोढा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह पर जमकर बोला हमला

चुनाव हारने के डर से हमारे समर्थकों के ऊपर हमला कर रहे हैं

मौजूदा विधायक व बीजेपी प्रत्याशी नाच के जोकर की तरह इस समय नाच रहे हैं 

परशुरामपुर में हुई मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए पुलिस पर भी साधा निशाना।

परशुरामपुर पुलिस बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रही है

पूर्व मंत्री ने बताया आए दिन बसपा कार्यकर्ताओं को बीजेपी प्रत्याशी परेशान कर रहे हैं।


Share:

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

जिलाधिकारी ने किया मतदान कार्मिक प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षणनिर्वाचन संबंधी दायित्वों पूरी निष्ठा से निर्वहन का दिया निर्देश


दवरिया (सू0वि0) 25 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इंदिरा गांधी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, टाउन हॉल में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों से 3 मार्च को लोकतंत्र के महापर्व में पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं सजगता के साथ मतदान कराने का निर्देश दिया।
       प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिलानिर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं के संदर्भ में मतदान कार्मिकों को जानकारी दी। टेंडर वोट के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदाता वोट डालने जाये और उसे पता चले कि उसका वोट पहले ही डाला जा चुका है, तो ऐसी स्थिति में वह पीठासीन अधिकारी से इसकी शिकायत कर सकता है। पीठासीन अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर एवं उसकी पहचान सुनिश्चित कर उससे पोस्टल बैलेट के माध्यम से टेंडर वोट डलवा सकता है।
        चैलेंज वोट के विषय में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग बूथ पर मौजूद राजनीतिक पार्टियों के एजेंट किसी वोटर के वोट को चैलेंज कर सकते हैं। अगर एजेंट को लगता है कि संबंधित वोटर फर्जी है और वह किसी दूसरे व्यक्ति का वोट डाल रहा है तो वह पीठासीन अधिकारी से इसकी शिकायत कर वोट को चैलेंज कर सकता है। इसके लिए उसे ₹5 की फीस देनी होगी। पीठासीन अधिकारी मतदाता के दस्तावेज की जांच करेगा कि वह सही वोटर है या नहीं। यदि वोटर सही होगा तो उसे वोट डालने की अनुमति दी जाएगी और यदि वह फर्जी होगा तो उसे तुरंत पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
        निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के सभी कार्मिक पूरे मनोयोग से चुनाव संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें। आवश्यक दस्तावेज के साथ आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मतदान अवश्य कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

   जिलाधिकारी ने किया पोस्टल बैलेट मतदान केंद्र का निरीक्षण

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इंदिरा गांधी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, टाउन हॉल के निकट बने पोस्टल बैलेट मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन के दिन चुनाव कार्य में संबंध सभी सरकारी कर्मचारियों से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहां कि सरकारी कर्मचारियों को भी मताधिकार जैसे बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

Share:

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


देवरिया (सू0वि0) 25 फरवरी। जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ओम श्री साईं कृपा महाविद्यालय कुण्डौली लार, देवरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संबंधित संस्थान  के डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया आयोजित कार्यक्रम में  मतदाता जागरूकता को लेकर- मुन्ना कुमार कार्यवाहक प्राचार्य संबंधित संस्थान, सामान्य प्रभारी प्राचार्य-डायट डा० प्रसून कुमार सिंह, सत्यम श्रीवास्तव द्वारा मार्गदर्शन किया गया एवं 3 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की बात कही।
बनकटा के त्रिगुणआनंद जनता इंटरमीडिएट कॉलेज  में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रधानाचार्य उमेश पांडे खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार तथा नोडल राजीव मिश्रा उपस्थित हुए कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए अपील किया गया।
 
Share:

मतदान कार्मिकों के लिए 26 फरवरी एवं 27 फरवरी को चलेगा विशेष अभियान इस अभियान मे मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित समस्त मास्टर ट्रेनर / सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट / माईक्रो आब्जर्वर आदि डाल सकते है अपना वोट



देवरिया 25 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु मतदान प्रक्रिया में लगे मतदान कार्मिकों के लिए  26 फरवरी एवं 27 फरवरी को विशेष अभियान चलाया जायेगा। उक्त दोनों दिवसों में एस०एस०बी०एल० एवं टाउनहाल में विधान सभावार मतदाता काउन्टर बनाया गया है। विधानसभावार बने काउन्टर में विधान सभा की मतदाता सूची रखी गयी है एवं एक राजपत्रित अधिकारी की तैनाती की गयी है जो मतदाताओं के प्रपत्र 12 को प्रमाणित करेगें। मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित समस्त मास्टर ट्रेनर / सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट / माईक्रो आब्जर्वर आदि अपना वोट डाल सकते हैं। साथ ही अधिकारियों से सम्बद्ध कर्मचारी भी अपने मताधिकार का प्रयोग इस प्रक्रिया से कर सकते है।
        उन्होंने बताया है कि समस्त अर्ह एवं इच्छुक शासकीय कर्मी इसके लिए प्रपत्र 12 पूरी तरह से भरकर ले आयेगे जो उन्हें पूर्व में ही उपलब्ध कराया गया है। इसमें मतदान सूची के भाग संख्या एवं क्रम संख्या का उल्लेख अवश्य करना होगा। पोस्टल बैलेट से मतदान सुबह 10 से सायं 5 बजे तक किया जायेगा।
Share:

वेबकास्टिंग ऑपरेटरों का हुआ प्रशिक्षण क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों की होगी निगरानी



देवरिया  25 फरवरी। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों वेबकास्टिंग के लिए एडीएम (वि0 एवं रा0) नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया।
       सत्र को संबोधित करते हुए एडीएम (वि0 एवं रा0) ने बताया कि जनपद में कुल 156 क्रिटिकल एवं 133 वल्नरेबल मतदान केंद्र हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 418 पोलिंग स्टेशन पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। इन मतदान केंद्रों पर होने वाली गतिविधियों को कंट्रोल रूम से सजीव देखा जा सकता है। वेबकास्टिंग के द्वारा विधानसभावार इन सभी क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों की सतत निगरानी की जाएगी।ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान वेबकास्टिंग से जुड़े कार्मिकों को ऑपरेशनल बारीकियों से अवगत कराया गया है। वेबकास्टिंग कैमरों को मतदान की गोपनीयता बनाये रखते लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एसएनआर प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के जोनल कोऑर्डिनेटर चिनप्पा पॉल ने वेबकास्टिंग ऑपरेटरों को प्रशिक्षण प्रदान किया। सत्र में कुल 42 ऑपरेटरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
Share:

कार्मिकों को ई०वी०एम० के बारे में दी गयी जानकारी

*मतदान कार्मिकों का हुआ द्वितीय प्रशिक्षण*
 
*
 देवरिया (सू0वि0) 25 फरवरी।’ विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने हेतु आज मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल एवं एस०एस०बी०एल० इण्टरमीडिएट कालेज, देवरिया में प्रथम एवं द्वितीय पाली में सम्पन्न हुआ। कार्मिकों को ई०वी०एम० के बारे में जानकारी दी गयी। पीठासीन अधिकारी को स्टेशनरी दी गयी। मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय को आयुष कीट उपलब्ध कराया गया। जनपद की समस्त विधान सभाओं में कार्मिकों को प्रशिक्षण स्थल पर ही बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने की समुचित व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।
       मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी-14 मतदान अधिकारी प्रथम-06 मतदान अधिकारी द्वितीय-15 एवं मतदान अधिकारी तृतीय-40 कुल 75 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। 20, 21, 22, 23 एवं 24 फरवरी को अनुपस्थित 29 कार्मिक भी आज उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किये। समस्त अनुपस्थित कार्मिकों का प्रशिक्षण 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे से इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल के कक्ष संख्या-17 में होगा। सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि अपने विभाग के अनुपस्थित कर्मचारियों को अपने स्तर से निर्देशित करें कि कल 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि को भी अनुपस्थित पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-134 के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
 
Share:

चुनाव प्रचार के दरम्यान कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद की हालत बिगड़ी, एहतेयात तौर पर जा रहे दिल्ली



जौनपुर। सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक नदीम जावेद का आज चुनाव प्रचार के दरम्यान हालत विगड़ गयी। उन्हे इलाज के लिए डा0 बीएस उपाध्याय के पास ले जाया गया। करीब दो घंटे के इलाज के बाद उन्हे आराम हो गया। लेकिन एहतेयात के तौर पर एयर एबुेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है। यह जानकारी उनके करीबी व कांग्रेस नेता सत्यवीर सिंह ने दिया है।
उन्होने बताया कि आज केन्दीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होना था इसी बीच हमारे कार्यकर्ता अश्वनी सिंह को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गयी। इसकी जानकारी होने पर नदीम जावेद खुद कोतवाली पहुंच कर अश्वनी को छुड़ाने के बाद कोतवाली से वापस आने के बाद उनके पेट में तेज दर्द उठा। हम लोग उन्हे डा0 बीएस उपाध्याय के पास ले गये। डाक्टर ने दवा इलाज करने के बाद दो घंटे आराम करने का सलाह दिया। आराम होने पर एहतेयात के तौर उनका चेकअप कराने के लिए एयर एबुेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है। हलांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। 
Share:

सभ्यता, संस्कृति और परंपरा का नाम है भाषाः प्रो. अविनाश पाथर्डीकर



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं गुरु नानक कॉलेज स्वायत्तशासी चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सात दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के पांचवें दिन सातवें तकनीकी सत्र में प्रबंध अध्ययन में शिक्षण, शोध एवं रोजगार सृजन में मातृभाषा की उपादेयता विषय पर व्याख्यान हुआ।
इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के ‌संकायाध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि सभ्यता, संस्कृति और परंपरा का नाम ही भाषा है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देत हुए कहा कि हम जिस भाषा में सपने देखते है वहीं हमारी मातृभाषा है। वैश्वीकरण के दौर में कई बहुराष्ट्रीय कंपनिया जो भारत में व्यवसाय करतीं है वह कंपनियां भी अपने यहां की वैकेन्सी में हिन्दी को ही वरीयता दे रहे हैं। इसका कारण वह जानती है कि मातृभाषा में ही अपनत्व है। विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाशवाणी समाचार के राज्य प्रमुख दिलीप शुक्ला ने कहा कि माता और भाषा का कोई विकल्प नहीं हो सकता। शिक्षण संस्थाओं में भी भाषा की रूकावट दूर होनी चाहिए। अमेरिका जैसे देश विकसित इसलिए है कि वहां भाषा की विविधता है। प्रवासियों के योगदान से वह आगे बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि मातृभाषा के साथ सभी भाषाओं का सम्मान होना चाहिए। भारतीय प्रशासनिक परीक्षाओं एवं सेवा में मातृभाषा की उपादेयता विषय पर अपर जिलाधिकारी लखनऊ वित्त एवं राजस्व ने डॉ विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि मातृभाषा ज्ञान अर्जन और सेवा का सबसे सफल माध्यम है। हमारी प्रशासनिक सेवा में मातृभाषा की उपयोगिता है। एक प्रशासनिक अफसर जब सेवा में आता है तो उसे उन भाषाओं से रूबरू होना पड़ता है। परीक्षाओं में भी मातृभाषा की अनिवार्यता हो तभी राष्ट्र विकास कर सकता है। कार्यशाला डॉ. मनोज कुमार पांडेय और डॉ. डाली के संयोजकत्व में आयोजित है। संचालन मनोज पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन डॉ डॉली मौर्य ने किया। इस अवसर पर प्रो. वंदना राय, प्रो. देवराज सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. रसिकेश, डॉ. सुनील कुमार, चेतना सिंह चेतरी, श्याम सुंदर उपाध्याय, नीरू ठाकुर, सपन अस्थाना, गुड़िया चौधरी, श्रीमती गुड़िया चौधरी, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा से रेखा वर्मा, डॉ. विजय पाटिल संदीप कुमार, सुशील कुमार आदि ने प्रतिभाग किया। 
Share:

अलग-अलग ट्रेन दुर्घटना में 2 वर्षीय मासूम सहित कुल तीन की मौत



नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के अलग-अलग ट्रेन दुर्घटना में दो वर्षीय मासूम बालक सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु भेज दिया। थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार के समीप ढेरापुर गांव निवासी किशनचन्द राव का 2 वर्षीय बालक आयुष कुमार राव शुक्रवार दिन में 10 बजे के करीब खेलते-खेलते रेलवे लाइन के करीब पहुँच गया। उसी दौरान रेलवे पटरी से गुजर रही तेज रफ्तार ट्रेन के हवा के झोंके से बालक दूर जा गिरा। बेहोशी की हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना कोहड़ा सुल्तानपुर गांव निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद हफीज साइकिल लेकर घर से दोपहर 1 बजे निकलें। हफीज लखौवा गांव स्थित रेलवे लाइन पार कर रहें थे तभी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक की पत्नी रुबीना बानो को चली तो घर में कोहराम मच गया। मृतक एक बेटी दो बेटे का पिता था। तीसरी घटना शाम चार बजे बेलापार गांव के समीप करतिहा गांव निवासी 36 वर्षीय राजमणि बिंद उर्फ बड़ेलाल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। 
Share:

बीमा कंपनियों के टीपी हब इंचार्ज तलब



जौनपुर: आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मतापुर स्थित एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल जज मनोज कुमार सिंह गौतम प्राधिकरण सचिव शिवानी रावत व पीठ के सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट ने शुक्रवार को प्री मीटिंग में पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए ज्यादा संख्या में सड़क दुर्घटना के मामलों के निस्तारण की बात कही।बैठक में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित थे।
जज मनोज कुमार सिंह गौतम ने लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न बीमा कंपनियों के टीपी हब इंचार्ज को दिनांक 4 मार्च 2022 को अगली प्री मीटिंग में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। कहा कि धनराशि के संबंध में याची पक्ष के अधिवक्ता के साथ प्रभावी बातचीत करने के लिए उपस्थिति आवश्यक है।सचिव शिवानी रावत ने लोक अदालत को सफल बनाने के लिए याची व बीमा पक्ष के अधिवक्ताओं को आपसी समझौते से अधिकतम मुकदमों के निस्तारण की बात कही। पीठ के सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि प्राइवेट बीमा कंपनियां पीड़ित पक्ष को अधिकतम क्षतिपूर्ति देकर मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रयत्नशील रहती है लेकिन कुछ सरकारी बीमा कंपनियां लचर रुख अपनाती हैं।नतीजतन उन्हें ज्यादा ब्याज देना पड़ता है और न्याय मिलने में भी विलंब होता है। प्री मीटिंग में अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव,ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव,सत्येंद्र सिंह, मंगला प्रसाद सिंह,बिहारी लाल पटेल,बृजेश निषाद,निलेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय,निलेश यादव, सनी यादव, जेसी पांडेय, सोभनाथ यादव, ईश्वर यादव, रविंद्र विक्रम सिंह,अशोक सिंह,अवधेश यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित थे। 
Share:

अधिकारियों को क्यों नहीं दिखायी देती गरीबों की झोपड़ी?



गौराबादशाहपुर, जौनपुर।स्थानीय नगर पंचायत अंतर्गत आने वाले गांवों की स्थिति कुछ ऐसी है कि जो लोग वास्तव में गरीब और कमजोर तबके के हैं जिनकी आवाज अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुंच पाती, जिनकी बात अधिकारी सुनना भी नहीं पसंद करते। यही कारण है कि उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर दिया जाता है और उन्हें अनदेखा कर दिया जाता है। ऐसे ही ग्रामसभा बंजारेपुर की हाजरा बेगम जो विधवा है, के पास न रहने के लिये आवास है और न ही कोई रोजी-रोटी की उत्तम व्यवस्था है। किसी तरह से टूटी-फूटी झोपड़ी में गुजारा कर रही है लेकिन फिर भी इनकी समस्या न अधिकारियों को दिखाई दी और न ही उन दलालों को दिखाई दी। जिन्होंने उन लोगों को आवास मुहैया कराया जिनके पास रहने की समुचित व्यवस्था है, यहां कुछ लोग ऐसे हैं जो बने हुए पक्के मकान को तोड़कर आवास का लाभ ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे हैं जिनको रहने का ठिकाना नहीं है। अगर वास्तव में आवास आवंटन में जो धांधली हुई है, उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए तो 90 प्रतिशत पात्रों को आवास दिया ही नहीं गया है। गरीबों का हक अमीर खा रहे हैं। 
Share:

जब-जब धर्म की हानि होती है, तब भक्तों के कल्याण हेतु भगवान अवतार लेते हैं"



जौनपुर।  श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिन का आरंभ पंडित आनंद मिश्रा जी के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोच्चारण और भगवान श्री बालकृष्ण का अभिषेक डॉ रजनीश श्रीवास्तव एवं डॉ स्मिता श्रीवास्तव ने गाय के दूध से किया तत्पश्चात भगवान को पंचामृत का स्थान करा विधिवत पूजन अर्चन सिंगार करके प्रभु के नाम जयकारे से प्रारंभ हुआ। काशी से आए पुरोहितों के मंत्रोच्चारण की ध्वनि से क्षेत्र गूंज उठा। चौथे दिन कथा व्यास डॉ रजनीकांत द्विवेदी जी ने गजेंद्र मोक्ष और वामन अवतार की कथा के साथ-ही-साथ श्री राम जन्मोत्सव और श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई। इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण की जीवंत झाकियां सजाई गई, जिसे देखकर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे।
डॉ रजनीकांत द्विवेदी जी महराज ने कथा की मीमांसा करते हुए कहा कि नंदोत्सव अर्थात श्री कृष्ण जन्म से पहले नवम स्कंध के  अंतर्गत राम कथा के महत्व को बताया और  भागवत में श्रीकृष्ण जन्म से पहले राम कथा के महत्व वर्णन करते हुए बताया कि जब तक हमारा जीवन  भगवान राम की तरह नहीं रहेगा तब तक श्री कृष्ण कथा हमें समझ में नही आयेगी। कथा व्यास जी  ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे सुनने ग्रहण करने से मन को शांति मिलती है अपने शरीर में भरी मैल को साफ करने के लिए अगर इसे मन से ग्रहण करें तो यह अमृत के समान है इसमें अपने अंदर का "मैं" अर्थात अहंकार खत्म करना चाहिए। व्यास जी ने कहा कि मानव का सबसे बड़ा दुश्मन हमारे अंदर बैठा अहंकार है श्रीमद् भावगत कथा अपने मन में बँठा "मैं" और अहंकार को खत्म करने का उचित दर्शन है।
श्रीमद्भागवत के पंचम स्कन्धानुसार राजा बलि से तीन पग पृथ्वी नापने के समय भगवान वामन का बांया चरण ब्रह्माण्ड के ऊपर चला गया, वहां ब्रह्माजी के द्वारा भगवान के पाद प्रच्छालन के बाद उनके कमण्डल में जो जलधारा स्थित थी वह उनके चरण-स्पर्श से पवित्र होकर ध्रुवलोक में गिरी और परम पवित्र गंगा का उद्गम हुआ।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव और भगवान कृष्ण के लीला का मनोहारी वर्णन करते हुए  व्यास जी ने बताया राजा परीक्षित से शुकदेव कहते हैं, कि संसार का कल्याण करने के लिए भगवान अवतार लेते हैं और जब-जब धर्म की हानि होती है, तब सज्जनों का कल्याण और राक्षसों का वध करने के लिए भगवान अवतार लेते हैं। इसके बाद व्यास जी ने संगीतमयी चौपाइयों-जब-जब होई धर्म की हानि, बाढहि असुर अधम अभिमानी, तब-तब धरि प्रभु मनुज शरीरा, हरहि कृपा निज सज्जन पीरा।। आदि चौपाइयों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
प्रगटे हैं चारों भैया में, अवध में बाजे बधईया॥ जगमगा जगमग दियाला जलत है, झिलमिल होत अटरिया, अवध में बाजे बधईया॥ इस भजन पर श्रोता झूम उठे।
सीता राम के दिव्य विवाह का मनोहारी वर्णन सुनकर और अलौकिक झांकी देख कर भक्त मंत्र मुग्ध हो गए।
राम राज्य की व्याख्या करते हुए व्यास जी ने बताया कि 'श्रीरामचरितमानस' में तुलसीदास जी लिखा है-राम राज बैठे त्रैलोका। हरषित भए गए सब सोका।। अर्थात्
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के सिंहासन पर आसीन होते ही सर्वत्र हर्ष व्याप्त हो गया, सारे भय-शोक दूर हो गए एवं दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से मुक्ति मिल गई।
भगवान के नामकरण का प्रसंग बताते हुए श्रीरामचरितमानस की चौपाई की व्याख्या किया- 
जो आनंद सिंधु सुखरासी। सीकर तें त्रैलोक सुपासी॥ सो सुखधाम राम अस नामा। अखिल लोक दायक बिश्रामा॥ अर्थात् ये जो आनंद के समुद्र और सुख की राशि हैं, जिस (आनंदसिंधु) के एक कण से तीनों लोक सुखी होते हैं, उन (आपके सबसे बड़े पुत्र) का नाम 'राम' है, जो सुख का भवन और संपूर्ण लोकों को शांति देनेवाला है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग व उनके जन्म लेने के गूढ़ रहस्यों को कथा व्यास जी ने बेहद रोचक और जीवंत व्याख्या के साथ सुनाया। कथा प्रसंग सुनाते हुए कथा व्यास जी ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। कथा का संगीतमयी वर्णन सुन राधा-कृष्ण के उदघोष के साथ श्रद्धालुगण झूमने लगे।
श्रीमद भागवत कथा के इस पावन अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती किरनलता सोनी पत्नी श्री ललित सोनी जी और श्रीमती राजरानी गुप्ता पत्नी श्री सुरेश चंद्र गुप्ता जी ने कथा का पूर्ण श्रद्धा एवं समर्पण के साथ रसपान किया। जिले के कोने- कोने से आए हजारों की संख्या में श्रोता भागवत कथा का रसपान किया। कथा पंडाल में श्री जगदीश चंद्र ग्रह गणेश साहू सोमेश गुप्ता आशीष यादव डॉक्टर गंगाधर शुक्ला निशा कांत द्विवेदी डॉक्टर देवेंद्र मिश्रा शंभूनाथ गुप्ता दिलीप सिंह जय कृष्ण साहू राकेश सिंह आनंद स्वरूप सिंह शेषमणि पांडे श्रीमती रीता जयसवाल सारिका सोनी चेतना साहू प्रतिमा साहू ममता गुप्ता शिल्पी रजनी साहू आदि हजारों की संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों ने कथा का रसपान किया मंच का संचालन श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने किया व्यवस्था प्रमुख पंडित आनंद मिश्रा जी ने कोवीड प्रोटोकॉल के पालन का सार्थक प्रयास किया। आयोजन को व्यवस्थित करने में श्री दिनेश गुप्ता चंदन साहू सोनी सौर्य सरस्वती कपिल चतुर्वेदी अक्षत मिश्रा विद्यार्थी जी आदि का  महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Share:

जानिए जौनपुर के कितने छात्र - छात्राएं फंसी है यूक्रेन में



जौनपुर। यूक्रेन और रूस के युद्ध की वजह से उत्तर प्रदेश के तमाम परिवारों की चिन्ता बढ़ गई है। दरअसल यहां के तमाम छात्र-छात्राएं वहां फंस गए हैं। इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा मिलिट्री आपरेशन का आदेश दिये जाने के बाद यूक्रेन में पढ़ रहे यहां के छात्र-छात्राओं के परिवारों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। यही नहीं, अब ऐसे बच्चों के अभिभावक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं। यूक्रेन में इस समय  जिला मुख्यालय से सटे कुद्दूपुर निवासी शैलेश सिंह की बेटी सुष्मिता सिंह , शाहापुर गांव गरिमा पाण्डेय, लाइन बाजार के आयुष कुमार , शाहगंज के विनय कुमार , ताड़तला निवासी निखिल वर्मा, नाथुपुर अहमदपुर के सौरभ यादव , शाहबदीपुर के निवासी अंकेश यादव और उज्ज्वल यादव शामिल है। यूक्रेन सभी लोग अपने वतन वापसी के लिए काफी कोशिशें कर चुके  है, मगर नाकाम है।
 परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बच्चों को यूक्रेन से भारत लाने की गुहार लगाई है। यूक्रेन में फंसे सभी बच्चों के परिजन उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Share:

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार : कृपाशंकर सिंह



जौनपुर,।  24 फरवरी । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि चार चरण के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश में यह साबित हो गया है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी ।
                         श्री सिंह आज गुरुवार को जौनपुर में  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों को देखते हुए प्रदेश की जनता विकास ,सुशासन और कानून व्यवस्था के नाम पर मतदान कर रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास , और सब का विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सभी को मिल रहा है। 
Share:

पोस्टल बैलट से हुए मतदान

आज मतदान कार्मिकों के द्वारा  पोस्ल ्बैलट से हुए मतदान की सख्यां ।
Share:

प्रेक्षक भाटपाररानी ने नये बनाये गये मतदेय स्थलो का किया निरीक्षण



देवरिया  23 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भाटपाररानी विधानसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक वरिष्ठ आईएएस तरुण भटनागर द्वारा भाटपाररानी तथा खामपार थाना क्षेत्र मे नये बनाये गये मतदेय स्थलो नारायनपुर दूबे,  इंटरमीडिएट कालेज खामपार विशुनपुरा, भटवा तिवारी, खडेसर, दास नरहिंया, परोहा, पिपरा उत्तरी पट्टी, नोनाड कपरदार,पड़री सुखल, सिरसिया पवार आदि का निरीक्षण किया गया।
 
Share:

रिटर्निंग ऑफिसर बरहज ने 03 प्रत्याशियों को दिया नोटिस

*
निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत आपराधिक पूर्ववृत्त को समाचार पत्र में एवं टीवी चैनल पर प्रकाशन कराये जाने का दिया निर्देश

 देवरिया 23 फरवरी। रिटर्निंग आफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट 342 बरहज विधान सभा ध्रुव कुमार शुक्ला ने प्रत्याशी रामजी गिरी, विजय शंकर एवं मुरली मनोहर जायसवाल को निर्देशित किया है कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा एवं प्रारूप पर आपराधिक पूर्ववृत्त का प्रकाशन करायें।
        उन्होंने बताया कि उल्लिखित प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र के साथ प्रारुप-26 में आपराधिक पूर्ववृत्त को दर्शाया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन ही सी-3 का नोटिस दिया गया था। पुनः सी-1 के प्रकाशन हेतु नोटिस के माध्यम से अनुस्मारक दिया गया है कि आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत आपराधिक पूर्ववृत्त को समाचार पत्र में एवं टीवी चैनल पर प्रकाशन करायें।
       रिटर्निंग आफिसर ने बताया है कि सी-1 का प्रकाशन फान्ट साइज 12 पर दो समाचार पत्र में जिसमें एक स्थानीय समाचार पत्र तथा दूसरा राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाना है। प्रथम प्रकाशन नामवापसी  की अंतिम तिथि से चार दिवस के अन्दर अर्थात 20 फरवरी तक किया जाना था। द्वितीय प्रकाशन नामवापसी की अंतिम तिथि से पांचवे और आठवे दिन के अन्दर अर्थात 21 से 24 फरवरी तक किया जाना है। तृतीय प्रकाशन नाम वापसी की अंतिम तिथि से नौवे दिवस लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस तक अर्थात 25 फरवरी से 01 मार्च तक किया जाना है। प्रत्याशी सी-1 के प्रकाशन में हुए व्यय की सूचना सी-4 फॉर्मेट में रिटर्निंग आफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन परिणाम की घोषणा के 30 दिवस के अन्दर अथवा निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करते समय देंगे।      

Share:

डिजिटल तकनीक का प्रयोग कर बने लोकतंत्र प्रहरी: जिला निर्वाचन अधिकारी


एसएमएस से जाने मतदान केंद्र और बीएलओ का ब्यौरा

सी-विजिल से करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, होगी त्वरित कार्रवाई

वोटर हेल्पलाइन एप से पाए मतदाता पर्ची, जाने प्रत्याशियों का ब्यौरा

1950 टॉल फ्री नंबर पर तथा निर्वाचन कंट्रोल रूम पर करे शिकायत

देवरिया  23 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव सुगम, समावेशी एवं सहभागितापूर्ण बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई डिजिटल अभिनव पहल किए हैं। मतदाता इन डिजिटल तकनीकों का प्रयोग करके ऐसी कई सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं, जिनकी उन्हें मतदान के दिन 3 मार्च को आवश्यकता होगी। साथ ही सी-विजिल जैसे एप का प्रयोग करके आम नागरिक भी अपनी सक्रियता से आगामी चुनाव को निष्पक्ष बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से इन डिजिटल तकनीकों का प्रयोग करने का अनुरोध किया, जिससे मतदाताओं को मतदान से संबंधित सूचनाएं त्वरित गति से मिल सके और बड़ी संख्या में लोग 3 मार्च को मतदान के लिए घरों से बाहर निकले और लोकतंत्र प्रहरी की भूमिका का निर्वहन करे।

सी-विजिल एप से करें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने और उसे ट्रैक करने में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित सी-विजिल एप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शिकायत दर्ज करने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की एक तस्वीर या 2 मिनट का वीडियो बनाना होगा। साथ ही गतिविधि का संक्षिप्त में वर्णन भी करना होगा। शिकायत दर्ज कराने के साथ ही कैप्चर की गई जानकारी जीआईएस प्रणाली के माध्यम से स्वतः संबंधित जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम भेज दी जाती है, जिसके पश्चात फ्लाइंग स्क्वायड की टीम कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकती है।

वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) से पाएं जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित वोटर हेल्पलाइन एप मतदाताओं के लिए बहुउपयोगी सिद्ध हो रहा है। कई लोगों ने इस एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता बनने का अधिकार प्राप्त किया। चुनाव के दिन भी यह एप महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूचना पर्ची एवं अपने मतदान केंद्र का पता लगाया जा सकता है। इस एप पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों के विषय में उनके द्वारा शपथ पत्र में दी गई शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव, संपत्ति का ब्यौरा, पूर्ववर्ती आपराधिक मामले सहित कई जानकारी आम लोगों के लिए उपलब्ध है। चुनाव परिणाम भी इस एप के माध्यम से देखा जा सकता है।

कंट्रोल रूम एवं निर्वाचन आयोग के टॉल फ्री नंबर 1950 पर करें शिकायत दर्ज

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत अथवा सूचना के संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 05568-221220, 297441 है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग के टॉल फ्री नंबर 1950 पर भी मतदाता अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की निगरानी निर्वाचन आयोग स्वयं करता है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम तथा टॉल फ्री नंबर पर 24 * 7 कभी भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

  एसएमएस से जाने अपने बीएलओ को-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ संपूर्ण मतदान प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  मतदाताओं और बीएलओ के मध्य संवाद होना अत्यंत आवश्यक है। मतदाता एसएमएस के माध्यम से अपने बीएलओ के विषय में मोबाइल नंबर सहित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ECICONTACT<space><EPIC No> लिखकर 1950 नंबर पर एसएमएस करना होगा। इसी प्रकार ECIPS<space><EPIC No> लिखकर 1950 नंबर पर एसएमएस करके अपने मतदान केंद्र का भी पता लगाया जा सकता है।
 
Share:

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

मतदान कार्मिकों का हुआ आज द्वितीय प्रशिक्षण कार्मिकों को ई०वी०एम० के बारे में दी गई जानकारी


देवरिया 22 फरवरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सम्पन्न कराने हेतु आज  मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल एवं एस०एस०बी०एल० इण्टरमीडिएट कालेज, देवरिया में प्रथम एवं द्वितीय पाली में सम्पन्न हुआ। कार्मिकों को ई०वी०एम० के बारे में जानकारी दी गयी। पीठासीन अधिकारी को स्टेशनरी दी गयी। मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय को आयुष कीट उपलब्ध कराया गया। जनपद की समस्त विधान सभाओं में कार्मिकों को प्रशिक्षण स्थल पर ही बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने की समुचित व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।
       मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी-11, मतदान अधिकारी प्रथम-11, मतदान अधिकारी द्वितीय - 13 एवं मतदान अधिकारी तृतीय- 24 कुल 59 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।  20, 21 एवं 22 फरवरी को अनुपस्थित 26 कार्मिक भी आज उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किये। समस्त अनुपस्थित कार्मिकों का प्रशिक्षण 23 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल के कक्ष संख्या- 17 में होगा। सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि अपने विभाग के अनुपस्थित कर्मचारियों को अपने स्तर से निर्देशित करें कि कल 23 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि को भी अनुपस्थित पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Share:

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैंको के शाखा प्रबंधकों के साथ आहूत की गयी बैठक, दिये गये आवश्यक निर्देश



देवरिया 22 फरवरी। आज राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैंको के शाखा प्रबंधकों के साथ जनपद न्यायालय के सुलह-समझौता केन्द्र में प्री-ट̭ॉयल बैठक आहूत की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को किया जाना सुनिश्चित हैं जिसकी तैयारियॉ अभी से करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि आप अपने बैंकों के नोडल अधिकारी नियुक्त करें जिससे लोक अदालत में लगने वालें मामलों का चिन्हांकन एवं निस्तारण व्यापक पैमाने पर किया जा सकें। उन्होंने कहा कि बैंक पक्षकारों के उपस्थिति हेतु प्रेषित की जाने वाली नोटिसों को अविलम्ब कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में उपलब्ध करावें जिससे ससमय नोटिसों का तामिला कराया जा सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु व्यापाक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए पोस्टर, बैनर व अन्य इलेक्ट̭ॉनिक माध्यमों से आमजनमानस को जागरूक करें। इस दौरान न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि उक्त लोक अदालत में धारा 138 एन0आई0एक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत, जल एवं सर्विस से संबंधित मामलें, राजस्व एवं सिविल वाद तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाना हैं।
     इस बैठक में मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक सुरेश कुमार, सहायक प्रबंधक बड़ौदा यू0पी0 ग्रामीण बैंक नवनीत कुमार, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा मनीष कुमार, शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक राकेश कुमार, एल0डी0एम0 सेण्ट̭ल बैंक ऑफ इण्डिया राकेश कुमार, सहायक प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया अजय कुमार व शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक विनय कुमार उपस्थित रहें।
       राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी द्वारा विद्वान अधिवक्ताओं के साथ की गयी बैठक, दिये गये आवश्यक निर्देश
  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु मोटर दुर्घटना वाद से संबंधित विद्वान अधिवक्ताओं के साथ न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण देवरिया में बैठक आहूत की गयी। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी न्यायाधीश कृष्ण यादव ने समस्त अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर से संबंधित वादों का निस्तारण किया जाना हैं जिससे संबंधित पत्रावलियों को संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कर लाभ उठा सकते हैं।
      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान ने कहा कि मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों से संबंधित समस्त विद्वान अधिवक्ताओं को अभी से मामलों को चिन्हित करने की आवश्यकता हैं जिससे लोक अदालत के दिन अधिक से अधिक संख्या में मामलों का निस्तारण किया जा सकें।
         इस बैठक में मुख्य रूप से मोटर दुर्घटना वाद से संबंधित अधिवक्ता वाई0वी0 सिंह, विद्यासागर, अजीत, रविप्रताप, रामेन्द्र व सत्येन्द्र उपस्थित रहें। 
 
Share:

मतदाता सूचना पर्ची का वितरण प्रारंभ



बीएलओ 26 फरवरी तक मतदाता सूचना पर्ची का करे वितरण:जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रति परिवार वोटर गाइड का भी हो रहा वितरण, कुल 5,90,445 वोटर गाइड आई

अबकी बार 80% से अधिक हो मतदान:जिला निर्वाचन अधिकारी

जनपद में है कुल 23,61,480 मतदाता

देवरिया  22 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद में  मतदाता सूचना पर्ची का वितरण प्रारंभ हो चुका है। 26 फरवरी तक सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची उपलब्ध करा दी जाएगी। मतदाता सूचना पर्ची के वितरण का कार्य बीएलओ कर रहे हैं।
      जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत 80 से भी अधिक करने के लिए मतदाताओं को समय से मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कराया जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जनपद के सभी 23,61,480 मतदाताओं को मतदान से 5 दिन पूर्व मतदाता सूचना पर्ची उपलब्ध हो जाए। इस सूचना पर्ची के माध्यम से मतदाता को अपने बूथ एवं वोटर लिस्ट में क्रमांक की जानकारी मिल जाएगी। मतदान के दिन इस पर्ची के साथ चुनाव आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र अथवा 12 अन्य पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, सरकार/पीएसयू द्वारा कर्मचारियों के लिए जारी सेवा पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड, सांसद/विधायक/विधान परिषद के सदस्यों को जारी किये गए सरकारी पहचान पत्र में से किसी भी एक पहचान पत्र के साथ मताधिकार का प्रयोग किया जा सकता है।


यदि मतदाता सूचना पर्ची न मिले तो क्या करें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी कारणवश वोटर को मतदाता सूचना पर्ची नहीं मिल पाती है तो उसे घबराने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। मतदान के दिन 3 मार्च को प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ उपलब्ध रहेगा, जिससे संपर्क करके मतदाता सूची में अपना क्रमांक एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं।

वोटर गाइड का हो रहा है वितरण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी सभी सूचनाओं से अवगत कराने के लिए इस बार वोटर गाइड का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 5,90,445 वोटर गाइड उपलब्ध कराई है।मतदाता सूचना पर्ची के साथ ही प्रति परिवार एक वोटर गाइड का वितरण भी किया जा रहा है।
 
Share:

महिला का धड़ से अलग शव मिलने से क्षेत्र में मची हड़कम्प, ग्रामीणों में भय व्याप्त,


   जौनपुर ।करंजाकला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भरेठी ग्राम स्थित एक 45 वर्षीय विधवा महिला का गला रेत की गयी निर्मम हत्या, घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की लगी भीड़,
क्षेत्रीय व स्थानीय लोग जब सुबह टहलने के लिए निकले तो भरेठी उर्फ भरौठी गांव में लगे ट्यूबवेल पंप के निकट एक 45 वर्षीय विधवा महिला का धड़ से अलग शव बरामद हुआ, जिसे देखते ही आसपास के लोग में हड़कम्प मच गया,
स्थानीय लोग द्वारा बताया जा रहा है कि महिला की पहचान दिला राजभर पत्नी लालता प्रसाद के रूप में पहचान हुई है,
ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना की सूचना सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी गई, मौके पर थाना पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुटी,।
Share:

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

मतदान कार्मिकों का हुआ द्वितीय प्रशिक्षण



देवरिया  20 फरवरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सम्पन्न कराने हेतु आज मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल एवं एस०एस०बी०एल० इण्टरमीडिएट कालेज, देवरिया में प्रथम एवं द्वितीय पाली में सम्पन्न हुआ। कार्मिकों को ई०वी०एम० के बारे में जानकारी दी गयी। पीठासीन अधिकारी को स्टेशनरी दी गयी। मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय को आयुष कीट उपलब्ध कराया गया। जनपद की सातों विधान सभा में कार्मिकों को प्रशिक्षण स्थल पर ही बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने की समुचित व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार एवं प्रेक्षक रूद्रपुर द्वारा निरीक्षण किया गया।
      प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी 15, मतदान अधिकारी प्रथम 23, मतदान अधिकारी द्वितीय 19 एवं मतदान अधिकारी तृतीय 38 कुल 95 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।  
       मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) रवींद्र कुमार ने बताया कि सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों को अपने स्तर से निर्देशित करें कि कल  21 फरवरी को प्रातः 10 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। उक्त तिथि को भी अनुपस्थित पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-134 के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
Share:

342-बरहज विधानसभा के लिए तहसील में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित


देवरिया  20 फरवरी।रिटर्निंग ऑफिसर /उप जिलाधिकारी बरहज ध्रुव कुमार शुक्ला ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु 342-बरहज विधानसभा के लिए तहसील में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका मोबाईल 7068040342 है। इस नियंत्रण कक्ष में भी विनोद सिंह राजस्व लिपिक, राजबहादुर एडब्लुबीएन तथा ओमप्रकाश बारी फौजदारी लिपिक की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगी है।
      यदि किसी भी आम नागरिक या राजनीतिक दल कार्यकर्ता के संज्ञान में आदर्श आचार सहिता के उल्लंघन का कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो यह सामान्य प्रेक्षक  के या रिटर्निंग ऑफिसर के C-Vigil एप पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
 
Share:

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

चुनाव से सम्बन्धित सूचनाओं/शिकायतों को प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित । शिफ्टवार 03 कार्मिकों की लगायी गयी है ड्यूटी


 देवरिया 19 फरवरी। रिटर्निंग आफिसर 342 बरहज विधानसभा/उप जिला मजिस्ट्रेट ध्रुव कुमार शुक्ला ने बताया है कि विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 हेतु चुनाव से सम्बन्धित सूचनाओं/शिकायतों को प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका नम्बर 7068040342 है, जिसकेे संचालन हेतु 03 कार्मिकों की ड्यूटी लगाये जाने के साथ ही उन्हे निर्देशित किया गया है कि वे ससमय उपस्थित रहकर प्राप्त सूचनाओं/शिकायतों से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
          श्री शुक्ला ने कन्ट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों के विवरण में बताया है कि विनोद सिंह, राजस्व लिपिक को नामित किया गया है, जो प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक कन्ट्रोल रुम में उपस्थित रहेगें। इसी प्रकार राजबहादुर ए0डब्लू०बी०एन० अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक एवं ओमप्रकाश बारी, फौजदारी लिपिक रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे उपस्थित रहेगें।

Share:

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों का दाखिला फंसा


जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन की अनदेखी के चलते आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का दाखिला फंसा हुआ है। कुलसचिव के आदेश के बावजूद 10 फीसद आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का दाखिला नहीं लिया जा रहा है।क्योंकि विश्वविद्यालय में ही जिम्मेदार लोगों द्वारा आदेश को अमल में नहीं लाया गया।इस लापरवाही के चलते अभ्यर्थी परेशान हैं।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलसचिव महेंद्र कुमार ने आठ फरवरी को विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त प्राचार्य/प्राचार्या एवं विभागाध्यक्ष को सूचित करते हुए एक पत्र जारी किया था कि प्रवेश समिति की बैठक 23 सितंबर 2021 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)के छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में स्वीकृत सीटों के अतिरिक्त 10 फीसद सीटों पर प्रवेश हेतु आरक्षण प्रदान किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर समिति द्वारा लिया गया निर्णय लिया गया था।अतिरिक्त 10 फीसद सीटों पर प्रवेश हेतु आरक्षण प्रदान किए जाने संबंधी शासनादेश 31 अगस्त को 2020 को यथावत लागू किए जाने की स्वीकृत प्रदान की गई तथा जिन पाठ्यक्रमों में अन्य नियामक संस्थाओं द्वारा मान्यता प्रदान की जाती है। उनमें नियामक संस्थाओं द्वारा उक्त की अनुमति प्राप्त होने के उपरांत ही स्वीकृत सीटों के सापेक्ष में 10 फीसद अतिरिक्त सीटें प्रवेश हेतु अनुमन्य होगी। कुलसचिव ने इस आदेश को समाचार पत्रों के साथ साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं सूचना पट पर चस्पा करने का आदेश दिया था। लेकिन कुलसचिव के आदेश को विश्वविद्यालय के जिम्मेदार लोगों द्वारा एक सप्ताह बाद भी अमल में नहीं लाया गया। जिसके चलते आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का प्रवेश नहीं हो पा रहा है। क्योंकि अतरिक्त सीटों के लिए वेबसाइट नहीं खुलने से महाविद्यालय संचालकों ने (ईडब्ल्यूएस) की सीटों पर प्रवेश से इनकार कर दिया है। विश्वविद्यालय की इस लापरवाही से अभ्यर्थी परेशान हैं। 
Share:

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस कई महाविद्यालय में पहुंची , किया जागरूक


   जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस विश्वविद्यालय से चलकर सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावां,जौनपुर पहुंची जहां उसका स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर आशुतोष कुमार गुप्ता एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राज बहादुर यादव, ने किया।
इस अवसर पर डॉक्टर तारकेश्वर सिंह, नितेश यादव,डॉ.नीरज सिंह सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी स्वयंसेवक/छात्र उपस्थित रहे औऱ सभी लोगों ने 07 मार्च को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया।
तत्पश्चात यह एक्सप्रेस गुलाबी देवी पीजी कॉलेज सिद्धीकपुर, जौनपुर पहुंची जहां इसका स्वागत प्राचार्य डॉ रमाशंकर यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज यादव डॉ. सुभाष कुमार डॉ. अश्वनी यादव, रिंकू यादव आदि ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वयंसेवक/छात्र आदि उपस्थित रहे।
तत्पश्चात रामकिशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर जौनपुर में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस का स्वागत प्राचार्य डॉ आर.पी.सिंह और कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने किया।
समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने स्वयंसेवकों को शत- प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर नोडल कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद,सुमित सिंह,शरद सिंह,रमेश चंद्र मालवीय ,पूनम मौर्य,रूबी खान,श्याम बिहारी यादव,आदि लोग उपस्थित रहे। इसके बाद इस एक्सप्रेस ने कुत्तुपुर तिराहा, अटाला मस्जिद तथा कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों को 07 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव में शत -प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। 
Share:

20 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा मतदान कार्मिकों तथा पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण


 देवरिया  18 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सकुशल सम्पादन के क्रम में बताया है कि मतदान कार्मिकों तथा पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण इन्दिरा गाधी, बालिका विद्यालय, टाउन हाल, देवरिया एवं एस०एस०बी०एल०. इण्टर कालेज, देवरिया में 20 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा।
        जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के प्रयोजनार्थ इन्दिरा गाधी, बालिका विद्यालय, टाउन हाल, देवरिया एवं एस०एस०बी०एल०. इण्टर कालेज, देवरिया को मय फर्नीचर सहित समस्त कक्षों तथा सम्पूर्ण परिसर को उपरोक्त तिथियों तक के लिए तात्कालिक प्रभाव से अधिग्रहीत करते हुए प्रधानाचार्या, इन्दिरा गांधी, बालिका विद्यालय, टाउन हाल, देवरिया एवं प्रधानाचार्य एस०एस०बी०एल०इण्टर कालेज, देवरिया को निर्देशित किया है कि उक्त तिथियों में प्रातः 8.30 बजे से प्रत्येक दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति तक परिसर में अनवरत बने रहेंगे तथा प्रशिक्षण कार्य में तैनात अधिकारी/कर्मचारी गण को उनकी सुविधा के अनुसार शिक्षण कक्षों को समय से खुलवाने, बंद करनवाने व अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्था प्रदान करना सुनिश्चित करेगें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। उन्होने निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की है।
Share:

निर्वाचन के दौरान प्रलोभन के लिये प्रयोग होने वाली वस्तुओं एवं सामानों के मूवमेंट के सघन जांच हेतु नोडल अधिकारी नामित


 देवरिया (सू0वि0) 18 फरवरी।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  आशुतोष निरंजन ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में पंकज लाल, उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग देवरिया (मो० न०-7905442085) को निर्वाचन के दौरान प्रलोभन के लिये प्रयोग होने वाली वस्तुओं एवं सामानों के मूवमेंट के सघन जांच हेतु नोडल अधिकारी के रूप में नामित / नियुक्त किया है तथा उन्हे निर्देशित किया है कि वे निर्वाचन के दौरान सामानों के अवैध संचरण को रोकने के परिप्रेक्ष्य में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए इस बावत अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ कोषाधिकारी, देवरिया / नोडल आफिसर, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे।  
 
Share:

सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति का मतदान मोबाईल पोलिंग पार्टी द्वारा 21, 22, 23 व 24 फरवरी को



 देवरिया  18 फरवरी। रिटर्निंग आफिसर सलेमपुर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति को पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए है। उक्त से संबंधित विधानसभा क्षेत्र 341-सलेमपुर(अ0जा0) उपरोक्त मतदाताओं का मतदान मोबाईल पोलिंग पार्टी द्वारा 21, 22, 23 व 24 फरवरी को कराया जाना हैं। उन्होने विधानसभा 341-सलेमपुर के समस्त प्रत्याशियों को अवगत कराया है कि मतदाता सूची एवं मतदान का कार्यक्रम पत्र के साथ प्रेषित किया गया है कि वे संबंधित मतदान दिवस पर अपने से संबंधित प्रतिनिधियों को अवलोकनार्थ उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें।  
 
Share:

अपर जनपद न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया ने राजकीय बाल गृह देवरिया तथा पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का किया औचक निरीक्षण



देवरिया 18 फरवरी।आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा राजकीय बाल गृह तथा पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार ने कहा कि बच्चों को उनके समय के अनुसार उचित खान-पान की व्यवस्था की जायें। उन्होंने राजकीय बाल गृह देवरिया के अधीक्षक यशोदानंद तिवारी को निर्देश दिया कि बच्चों को नियमित व्यायाम कराया जायें जिससे वे नियमित स्वस्थ्य रहें। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त धर दूबे ने राजकीय बाल गृह  व  पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह देवरिया में रह रहें बच्चों के शिक्षा पर विशेष जोर देते हुये कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं इसलिए इन्हें शुरू से ही शिक्षा देने की आवश्यकता हैं। शिक्षा ही एक ऐसा मात्र संसाधन हैं जिसके बल पर यही बच्चे भविष्य  में आत्मनिर्भर बन सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान ने बच्चों के सोने हेतु विश्रामालय तथा उनके खाद्य सूची का निरीक्षण करते हुये पौष्टिक आहार रखने का निर्देश दिया। बच्चों को साफ-सुथरे कपड़ों व निरंतर फलों के सेवन कराने पर जोर दिया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वर्णमाला सिंह ने कहा कि बच्चों के नियमित स्वास्थ्य की जायें तथा परिसर में निरंतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाये।
      इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी  जयप्रकाश तिवारी ने बच्चों के चार अधिकारों जिनमें जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार व सहभागिता का अधिकार के बारें में विस्तृत जानकारियॉ दी। 

Share:

मतदाता जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन


देवरिया  18 फरवरी। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आज  विकास खंड क्षेत्र लार के रामावती धर्मनाथ सिंह इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें  विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद मिश्रा सहित समस्त स्टाफ ए आर पी,  अभय मिश्रा,  आलोक कुमार एवं स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा एवं पीयूष वर्मा उपस्थित रहे ।
    विकासखंड पथरदेवा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बघौचघाट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वार्डेन कमलेश दुबे के देखरेख में किया गया। कार्यक्रम नोडल खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र तथा शिक्षक संकुल प्रभारी  आशीष कुमार रहे। मतदाता कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के समस्त  बच्चों को मतदाता शपथ खण्ड  शिक्षा अधिकारी  गोपाल जी के द्वारा दिलवाया गया, तदुपरांत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें समस्त प्रतिभागियों ने अपना हस्ताक्षर किया । विद्यालय की गुड़िया भारती, अदिति भारती तथा निशा यादव के द्वारा रंगोली बनाया गया। नीलम प्रजापति, सपना शर्मा एवं विमला भारती के द्वारा स्लोगन बनाया गया तथा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रीति भारती, अफसाना खातून, तथा हिमांशु प्रसाद में सम्लित हुए। मतदाता जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल जी के द्वारा बताया गया कि आगामी 3 मार्च 2022 को पथरदेवा विधानसभा में चुनाव संपन्न कराया जाएगा, जिसमें सभी मतदाता प्रातः 7:00 बजे से उपस्थित होकर 6:00 बजे तक मतदान करेंगे। विद्यालय के बच्चों के द्वारा अपने अपने परिवार तथा ग्राम सभाओं में सभी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। शिक्षक संकुल प्रभारी आशीष कुमार के द्वारा बताया गया कि इस बार शत प्रतिशत मतदान किया कराने का प्रयास किया जाएगा। दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को बैलेट पेपर के माध्यम से मत दिलवाया जाएगा। 
      कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाए संध्या चौरसिया, शिल्पा कुशवाहा, इंद्रावती यादव, मनु यादव, अभिषेक यादव, सुनीता यादव, ज्ञान चंद यादव, इस्लाम अंसारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा आश्वस्त किया गया कि अपने परिवार के शत प्रतिशत मतदान संपन्न कराने की कार्य उनके द्वारा किया जाएगा।

Share:

प्रेक्षक गणो की उपस्थिति में ईवीएम की द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न



 देवरिया 17 फरवरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम/वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन विकास भवन के गांधी सभागार में प्रेक्षक गणो, जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों  की उपस्थिति में किया गया। 
         जनपद के सभी सातो विधानसभा क्षेत्रो अन्तर्गत अवस्थित मतदेय स्थल  2733 के सापेक्ष 120 प्रतिशत बीयू/सीयू एवं 130 प्रतिशत वीवीपैट सम्मिलित कर रेंडमाइजेशन किया गया। विधानसभावार विवरण अनुसार रुद्रपुर विधानसभा 449 बीयू व सीयू, 487 वीवीपैट, देवरिया विधानसभा के लिए 473 बीयू एवं सीयू, 513 वीवीपैट, पथरदेवा के लिए 473 बीयू व सीयूत तथा 513 वीवीपैट, रामपुर कारखाना 498 बीयू व सीयू, 540 वीवीपैट, भाटपाररानी 480 बीयू व सीयू, 520 वीवीपैट, सलेमपुर 465 बीयू व सीयू, 504 वीवीपैट, बरहज विधानसभा के लिए 443 बीयू व सीयू तथा 480 वीवीपैट सहित कुल 3281 बीयू व सीयू तथा 3557 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया, जिसे संबंधित विधानसभा के आरओ को मतदान प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने हेतु उपलब्ध कराया जायेगा। 
  
        इस अवसर पर प्रेक्षक गणो में प्रेक्षक रुद्रपुर नरेंद्र दुग्गा, प्रेक्षक रामपुर कारखाना मनोज कुमार साहू, प्रेक्षक पथरदेवा सीएन मीना, प्रेक्षक देवरिया सदर एस जे चिरु, प्रेक्षक भाटपाररानी तरुण भटनागर, प्रेक्षक सलेमपुर डॉ राजेन्द्र भरुद, प्रेक्षक बरहज एस जयंती, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर पंकज, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव उपाध्याय सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ, एआरओ, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। 

Share:

प्रेक्षक ने बिहार सीमा से सटे मतदेय स्थलों तथा बैरियर/पिकेट का किया निरीक्षण


देवरिया  17 फरवरी।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भाटपार रानी विधानसभा-340 क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तरुण भटनागर ने क्रिटिकल, वल्नरेबल बूथों सहित चुनाव से संबंधित विभिन्न टीमों के कार्यों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक महोदय ने चुनाव कार्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए चुनाव से सम्बंधित विभिन्न हितधारकों के साथ संवाद भी कायम किया।
        प्रेक्षक तरुण भटनागर आईएएस ने बिहार सीमा से सटे मतदेय स्थलों रामपुर कोठी, चकरवा टोला, बंकुल दास नरहिया, रामपुर बुजुर्ग, बासोपट्टी, विशुनपुरा आदि  चित्रसेन बनकटा, रामपुर बुजुर्ग, प्रतापपुर चीनी मिल, सुन्दरपार, मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय, रैम्पवे, विद्युत उपलब्धता जैसी बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन आने वाले सभी मतदाताओं को एक वोटर फ्रेंडली वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित पहलुओं पर भी व्यापक चर्चा की।
       प्रेक्षक महोदय ने बैरियर/पिकेट बंकुल और पुल,मैदनिया पुल आदि का निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अंतर राज्यीय सीमा से होने वाली आवाजाही पर विशेष चौकसी बरती जाए। प्रेक्षक द्वारा रामपुर बुजुर्ग तिराहा तथा रतसिया तिराहा पर तैनात स्थैतिक निगरानी टीम का भी निरीक्षण किया गया।
 
Share:

मतदाता जागरूकता हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान


देवरिया  17 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तरकुलवा ब्लाक में ब्लाक नोडल प्रफुल्ल कुमार ओझा के नेतृत्व में तरकुलवा ग्राम में मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उपस्थित जन समुदाय ने 3 मार्च को ज्यादा संख्या में मतदान करने का शपथ लिया।
     पथरदेवा विकासखंड के रामनगर न्यायपंचायत के ग्रामसभा सुंदरपुर एवं पकहॉ के परिषदीय विद्यालयों के द्वारा विद्यालय स्तर पर मतदाता शपथ का कार्यक्रम कराया गया, जिसमे स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही के द्वारा शपथ दिलवाया गया। शपथ के बाद  संविलियन विद्यालय सुंदरपुर के प्रधानाध्यापक रामाशीष प्रसाद के देखरेख में बच्चे ग्राम सभा का प्रभात फेरी लगाते हुए मतदाताओं को 3 मार्च को मतदान करने के लिए प्रेरित किए। प्रभात रैली के दौरान बच्चों के द्वारा मतदान संबंधी नारे भी लगाए गए तथा मतदाताओं को अवगत कराया गया की 3 मार्च को प्रातः 7:00 बजे से 6:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। जिसमें सभी लोग शत-शत अपने मत का प्रयोग करें। 
      कार्यक्रम में रामाशीष प्रसाद , सुरेन्द्र, पारस, अजय, सवरू प्रसाद, हरिकेश सिंह, शशिकला कुशवाहा, अवधेश, अजित सहित सैकङो बच्चे तथा शिक्षक उपस्थित रहे।

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789