*देवरिया 27 फरवरी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र सिंह ने जनपद देवरिया के समस्त नागरिकों को अवगत कराया है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपतकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन से आने-जाने के लिये सभी कामर्शियल फ्लाइट एवं यूक्रेन का एयर स्पेस बन्द है। भारतीय दूतावास, कीव,यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोगों) को सम्भावित मदद पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्प लाइन संचालित किया गया है। जिसका हेल्प नंबर +38 0997300483, +38 0997300428, +38 0933980327, +38 0635917881, +38 0935046170 तथा वेबसाइट https://www.eoiukraine.gov.in/index.php एवं www.indianembassywarsaw.gov.in है।विदेश मंत्रालय भारत सरकार के हेल्पलाइन नम्बर +91 1123012113, +91 1123014104, +91 1123017905 व कन्ट्रोल रूम का नंबर 1800118797(New Delhi)
है। ईमेल situationroom@mea.gov.in है।
उत्तर प्रदेश विद्यार्थी/व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद है,उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर कन्ट्रोल रूम संचालित है, राज्य कन्ट्रोल रूम का (24x7) टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 0522-1070,
मोबाईल नम्बर- 9454441081 तथा ईमेल आईडी rahat@nic.in है। जनपद देवरिया के विद्यार्थियों व अन्य लोगों जो यूक्रेन में फसे हैं, उनके परिजन उनकी सूचना (निर्धारित प्रारूप पर) फोन नं०-05568-222505 पर गोट करा सकते है अथवा ई-मेल-ddmadeoria@gmail.com पर ईमेल कर सकते है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें