देवरिया 17 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तरकुलवा ब्लाक में ब्लाक नोडल प्रफुल्ल कुमार ओझा के नेतृत्व में तरकुलवा ग्राम में मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उपस्थित जन समुदाय ने 3 मार्च को ज्यादा संख्या में मतदान करने का शपथ लिया।
पथरदेवा विकासखंड के रामनगर न्यायपंचायत के ग्रामसभा सुंदरपुर एवं पकहॉ के परिषदीय विद्यालयों के द्वारा विद्यालय स्तर पर मतदाता शपथ का कार्यक्रम कराया गया, जिसमे स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही के द्वारा शपथ दिलवाया गया। शपथ के बाद संविलियन विद्यालय सुंदरपुर के प्रधानाध्यापक रामाशीष प्रसाद के देखरेख में बच्चे ग्राम सभा का प्रभात फेरी लगाते हुए मतदाताओं को 3 मार्च को मतदान करने के लिए प्रेरित किए। प्रभात रैली के दौरान बच्चों के द्वारा मतदान संबंधी नारे भी लगाए गए तथा मतदाताओं को अवगत कराया गया की 3 मार्च को प्रातः 7:00 बजे से 6:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। जिसमें सभी लोग शत-शत अपने मत का प्रयोग करें।
कार्यक्रम में रामाशीष प्रसाद , सुरेन्द्र, पारस, अजय, सवरू प्रसाद, हरिकेश सिंह, शशिकला कुशवाहा, अवधेश, अजित सहित सैकङो बच्चे तथा शिक्षक उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें