देवरिया (सू0वि0) 18 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में पंकज लाल, उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग देवरिया (मो० न०-7905442085) को निर्वाचन के दौरान प्रलोभन के लिये प्रयोग होने वाली वस्तुओं एवं सामानों के मूवमेंट के सघन जांच हेतु नोडल अधिकारी के रूप में नामित / नियुक्त किया है तथा उन्हे निर्देशित किया है कि वे निर्वाचन के दौरान सामानों के अवैध संचरण को रोकने के परिप्रेक्ष्य में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए इस बावत अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ कोषाधिकारी, देवरिया / नोडल आफिसर, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे।
शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022
Home »
» निर्वाचन के दौरान प्रलोभन के लिये प्रयोग होने वाली वस्तुओं एवं सामानों के मूवमेंट के सघन जांच हेतु नोडल अधिकारी नामित
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें