देवरिया 19 फरवरी। रिटर्निंग आफिसर 342 बरहज विधानसभा/उप जिला मजिस्ट्रेट ध्रुव कुमार शुक्ला ने बताया है कि विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 हेतु चुनाव से सम्बन्धित सूचनाओं/शिकायतों को प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका नम्बर 7068040342 है, जिसकेे संचालन हेतु 03 कार्मिकों की ड्यूटी लगाये जाने के साथ ही उन्हे निर्देशित किया गया है कि वे ससमय उपस्थित रहकर प्राप्त सूचनाओं/शिकायतों से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
श्री शुक्ला ने कन्ट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों के विवरण में बताया है कि विनोद सिंह, राजस्व लिपिक को नामित किया गया है, जो प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक कन्ट्रोल रुम में उपस्थित रहेगें। इसी प्रकार राजबहादुर ए0डब्लू०बी०एन० अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक एवं ओमप्रकाश बारी, फौजदारी लिपिक रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे उपस्थित रहेगें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें