देवरिया 27 फरवरी। रिटर्निंग ऑफिसर/ उप जिला मजिस्ट्रेट बरहज ध्रुव कुमार शुक्ला ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत विधानसभा 342 बरहज के ईवीएम / वीवीपैट जो निर्वाचन कार्यालय के ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थित स्ट्रांग रूम में डबल लॉक में सील्ड है, इन्हें निर्वाचन हेतु इस स्ट्रांग रूम से 02 मार्च को पूर्वाहन 4:00 बजे स्टेडियम / पुलिस लाईन ग्राउण्ड देवरिया में आर्मड पुलिस की अभिरक्षा में ले जाया जाएगा। स्टेडियम में इन्हें विधानसभा बरहज की विभिन्न पोलिंग पार्टी को वितरित किया जायेगा। पोलिंग पर्सनल इन ईवीएम को रिसिव कर पुलिस लाईन में खड़े वाहनों के माध्यम से पोलिंग बूथ तक जायेंगे। शेष ईवीएम को आवश्यकतानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराया जायेगा। शेष ईवीएम को तहसील बरहज स्थित स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा।
श्री शुक्ला ने समस्त प्रत्याशियों से अपेक्षा किया है कि दिनांक 02 मार्च को पूर्वाहन 4:00 बजे विधानसभा 342 बरहज के स्ट्रांग रूम का डबल लॉक खोले जाते समय तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान स्वयं या अपने अभिकर्ता के माध्यम से उपस्थित होने का कष्ट करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें