देवरिया 17 फरवरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम/वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन विकास भवन के गांधी सभागार में प्रेक्षक गणो, जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
जनपद के सभी सातो विधानसभा क्षेत्रो अन्तर्गत अवस्थित मतदेय स्थल 2733 के सापेक्ष 120 प्रतिशत बीयू/सीयू एवं 130 प्रतिशत वीवीपैट सम्मिलित कर रेंडमाइजेशन किया गया। विधानसभावार विवरण अनुसार रुद्रपुर विधानसभा 449 बीयू व सीयू, 487 वीवीपैट, देवरिया विधानसभा के लिए 473 बीयू एवं सीयू, 513 वीवीपैट, पथरदेवा के लिए 473 बीयू व सीयूत तथा 513 वीवीपैट, रामपुर कारखाना 498 बीयू व सीयू, 540 वीवीपैट, भाटपाररानी 480 बीयू व सीयू, 520 वीवीपैट, सलेमपुर 465 बीयू व सीयू, 504 वीवीपैट, बरहज विधानसभा के लिए 443 बीयू व सीयू तथा 480 वीवीपैट सहित कुल 3281 बीयू व सीयू तथा 3557 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया, जिसे संबंधित विधानसभा के आरओ को मतदान प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।
इस अवसर पर प्रेक्षक गणो में प्रेक्षक रुद्रपुर नरेंद्र दुग्गा, प्रेक्षक रामपुर कारखाना मनोज कुमार साहू, प्रेक्षक पथरदेवा सीएन मीना, प्रेक्षक देवरिया सदर एस जे चिरु, प्रेक्षक भाटपाररानी तरुण भटनागर, प्रेक्षक सलेमपुर डॉ राजेन्द्र भरुद, प्रेक्षक बरहज एस जयंती, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर पंकज, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव उपाध्याय सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ, एआरओ, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें