गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022
Home »
» भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार : कृपाशंकर सिंह
भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार : कृपाशंकर सिंह
जौनपुर,। 24 फरवरी । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि चार चरण के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश में यह साबित हो गया है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी ।
श्री सिंह आज गुरुवार को जौनपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों को देखते हुए प्रदेश की जनता विकास ,सुशासन और कानून व्यवस्था के नाम पर मतदान कर रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास , और सब का विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सभी को मिल रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें