देवरिया 27 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरुक कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज बैतालपुर ब्लाक में ब्लाक संसाधन केंद्र अवरा चौरी के प्रांगण में आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों ने मतदान की शपथ ली और आगामी 3 मार्च को समस्त महिला मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने का प्रण लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा दिया गया मतादान लक्ष्य अबकी बार 80 पार महिलाओं की सहभागिता के बिना पूर्ण नहीं हो पाएगा। हम सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ बैतालपुर के अध्यक्ष संजय मिश्रा, ब्लॉक मंत्री जय प्रकाश मणि त्रिपाठी, विश्व दीपक त्रिपाठी, मिथिलेश सिंह, राकेश कुमार चतुर्वेदी, हरे कृष्ण पांडे अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें