मंगलवार, 31 अगस्त 2021
Home »
» *गोरखपुर ब्रेकिंग**राप्ती और रोहिन समेत जिले की 6 नदियों ने मचाया तांडव**सभी नदियां खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुकी हैं अब तक 179 गांव बाढ़ की चपेट में**रोहिन नदी का जलस्तर खतरनाक स्थिति में राप्ती नदी ने भी डराया**बाढ़ की वजह से 188180 आबादी प्रभावित हुई है वहीं 27640 हेक्टेयर क्षेत्रफल फसल बर्बाद हुई है**गोरखपुर जिले के गोला तहसील में सर्वधिक अधिक 53 गांव, सदर में 45 सहजनवा में 32 कैंपियरगंज में 13 चौरी चौरा में 9 खजनी में 18 बासगांव में 9 गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं**जिला प्रशासन की तरफ से 272 नाव को लगाया गया* *मेडिकल टीम लोगों का उपचार कर रही है पशु चिकित्सकों को भी लगाया गया है अब तक 12148 खाद्यान्न पैकेट बांटे जा चुके हैं*
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें