बुधवार, 1 सितंबर 2021
Home »
» स्टेट मीडिया की बड़ी कार्यवाही नगर संवादात पंकज प्रजापति को किया कार्य मुक्त
स्टेट मीडिया की बड़ी कार्यवाही नगर संवादात पंकज प्रजापति को किया कार्य मुक्त
जनपद के पत्रकारों में बना चर्चा का विषय पत्रकार के कार्य पद्धति को लेकर लगाया जा रहा है तरह तरह का कयास
जौनपुर के नगर संवाददाता के रूप में काम कर रहे पंकज प्रजापति पुत्र साहब लाल प्रजापति स्टेट मीडिया अखबार द्वारा निष्कासित किया जाता है इनका कार्यशैली व गोपनीय सूत्रों से पता चला है कि अधिकारियों के बैठ कर के यह दलाली का काम करते हैं जिसको आज दिनांक 1 /9 /2021 को निष्कासित किया जा रहा है यदि किसी भी संस्थान विभाग कार्यालय प्रतिष्ठान पर यह अपने आप को स्टेट मीडिया का संवाददाता बताते हैं तो तत्काल सूचित करें इनको तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है स्टेट मीडिया अखबार से इनका कोई वास्ता सरोकार नहीं है यदि किसी भी संबंध में यह सरोकार रखते हैं तो स्वयं उसके उत्तरदायित्व होंगे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें