देवरिया । ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन रुद्रपुर इकाई की आवश्यक बैठक आहूत हुई जिसमें कोटेदारों ने अपनी मांगों को लेकर के आवाज बुलंद की।
इस मौके पर कोटेदारों ने जिला प्रशासन और शासन से एमडीएम का 2020 से बकाया भाड़ा। आठ महीने तक बाटे गए चने का कमीशन, सुरक्षा बीमा व विभिन्न योजनाओं के बकाया भाड़ा व सुविधाएं दिलाने की मांग की गई। बैठक में इनके 5 अगस्त को मनाए गए अन्य महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कोटेदारों द्वारा कार्यक्रम में खर्च किए गए रुपए की भी मांग की गई। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता रामकुमार सिंह ने कहा कि सरकार कोटेदारों से आमजन को खाद्यान्न पहुंचाने से लेकर उनकी सुविधा की हमेशा बात करती है, लेकिन कोटेदारों की समस्या और उनकी सुरक्षा का कभी भी ध्यान नहीं दिया गया। सरकार यदि समय रहते कोटेदारों समस्याओं को नहीं सुनती है तो संगठन के माध्यम से कोटेदार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रमापति शुक्ल ने किया तथा बैठक में शंभू नाथ जायसवाल, मोहनलाल गुप्ता, प्रेम शंकर सिंह ,अरविंद सिंह, विजय भाटिया, बिश्वजीत मिश्रा दिनेश कुमार गुप्ता मनीष अखिलेश कुमार राम कुमार राव विश्वजीत मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कोटेदार उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें