Good Daily News...


शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- बसपा अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा, सामाजिक उत्पीड़न की तुलना में राजनीतिक उत्पीड़न कुछ नहीं, क्या दलित,आदिवासियों का जीवन भेदभाव मुक्त हुआ- माया, इन वर्गों के बीच आरक्षण का बंटवारा कितना उचित- मायावती, BJP-कांग्रेस सामाजिक परिवर्तन के पक्षधर नहीं - मायावती, BJP-कांग्रेस आर्थिक मुक्ति के पक्षधर नहीं - मायावती.


➡एटा - भारत समाचार की खबर का दमदार असर, राशन की कालाबाजारी के चलते कोटा सील, राशन डीलर के द्वारा गेहूं को बेचा गया था, राशन डीलर ने 32 कट्टे गेहूं बेच दिए थे, खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने कोटा सील किया, राशन डीलर को अपना पक्ष रखने का दिया समय, एटा के सकीट थाना क्षेत्र का मामला.


➡बरेली- संजना धर्म परिवर्तन कर बनी शनाया, अरसद नाम के युवक से किया निकाह, घर से भागकर दिल्ली पहुंची थी संजना, संजना उर्फ शनाया ने वीडियो वायरल की, अपनी मर्जी से घर से अरशद के पास आई-संजना, किसी का नहीं है कोई दबाव- संजना उर्फ शनाया, पुलिस ने संजना उर्फ शनाया को किया बरामद, संजना के परिवार वालों की तरफ से मुकदमा दर्ज, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलसाना गांव का मामला


➡उन्नाव - एपीओ पर लगा पैसे मांगने का आरोप, आधा दर्जन प्रधानों ने बीडीओ को दिया पत्र, प्रधानों ने बीडीओ को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र, प्रार्थना पत्र में एपीओ पर कार्रवाई करने की मांग, एपीओ राम निहाल फतेहपुर चौरासी ब्लॉक में तैनात हैं, फतेहपुर चौरासी ब्लॉक सहित सफीपुर ब्लॉक का भी चार्ज.


➡अमेठी - गैर जनपद हुए स्थानांतरित पुलिसकर्मियों की नहीं हुई रवानगी, 3 दर्जन सब-इंस्पेक्टर का हुआ था गैर जनपद स्थानांतरण, स्थानांतरण होने के बावजूद भी नहीं छूट रहा जिले का मोह, ट्रांसफार हुए अन्य पुलिसकर्मी को‌भी नहीं किया गया रवाना, लम्बे समय से ही एक स्थान पर जमे हैं पुलिसकर्मी.


➡बरेली- बीजेपी विधायक डीसी वर्मा ने लिखा सीएम योगी को पत्र , शाही थाना क्षेत्र के गौसगंज में हुए बवाल को लेकर पत्र , पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की, परिवार को सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस दिलवाने की मांग, गौसगंज में हुए बवाल में एक युवक की हुए थी मौत, पुलिस ने मामले में कई आरोपियों पर की थी बड़ी कार्रवाई, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने लिखा सीएम योगी को पत्र.


➡हरदोई - अधिवक्ता कनिष्क महरोत्रा हत्याकांड का खुलासा, सुपारी देकर करवाई गई थी अधिवक्ता की हत्या , शूटर समेत 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या में शामिल 2 शूटर लल्ला और राजवीर फरार , प्रॉपर्टी विवाद के चलते की गई थी अधिवक्ता की हत्या, हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र का मामला.


➡कन्नौज - मंत्री के औचक निरीक्षण की सूचना पर मचा हड़कंप, निर्माणधीन पंचायत प्रशिक्षण केंद्र को चमकाने की कवायद, पंचायती राज विभाग खंडहर बिल्डिंग को चमकाने में जुटा, पंचायतीराज मंत्री ओपी राजभर करेंगे आज निरीक्षण, करीब 1 साल से बंद हैं पंचायत प्रशिक्षण केंद्र का काम.


➡सहारनपुर- थाना गंगोह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, बदमाश ATM उखाड़कर चोरी करने वाले गैंग का सदस्य, अवैध,तमंचा, खोखा, कारतूस, जिंदा कारतूस बरामद, आरोपी पर सहारनपुर, सीतापुर, हरियाणा में मुकदमे दर्ज.


➡अमरोहा- दो पक्ष के कांवड़ियों की गाड़ी आपस में टकराई, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, गाड़ियां भी तोड़ी, मारपीट में 6 कांवड़िए हुए घायल, 1 की हालत नाजुक, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर पाया काबू, कांवड़ियों का एक पक्ष घटना के बाद से हुआ फरार, हरिद्वार से जल लेकर संभल जा रहे थे कांवड़िए, अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र का गवां रोड का मामला


➡फतेहपुर- गोकुल फूड्स प्रा.लि.कंपनी में बड़ा हादसा, कंपनी में ट्रक ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा, हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर मौत, गार्ड की मौत से परिजनों में भारी आक्रोश, फैक्ट्री प्रबंधन को मौके पर बुलाने की मांग, मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी पुलिस, औंग थाना क्षेत्र के गौधरौली औद्योगिक क्षेत्र का मामला.


➡बाराबंकी - अवैध निर्माण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग और निर्माण को ध्वस्त किया गया, कार्तिक विहार कॉलोनी में चला प्रशासन का बुलडोजर, गणेश शंकर द्वारा किया गया अवैध निर्माण ध्वस्त, एसडीएम आर जगत साईं के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई.


➡वाराणसी - पिकअप की चपेट में आने से महिला की मौत, महिला की मौत से लोगों में भारी आक्रोश, वाहन को बैक करने के दौरान हुआ हादसा, पांडेपुर क्षेत्र के पहाड़िया मंडी के पास का मामला


➡बलिया - SHO द्वारा कांस्टेबल को छुट्टी न देने का मामला, एसपी विक्रांत वीर का बयान आया सामने, मामले की जांच CO सिकंदरपुर को दी गई-SP, बलिया पुलिस आरक्षी परिवार के साथ है-SP


➡शामली - गढ़ीपुख्ता में बाइक सवार बदमाशों ने की लूटपाट, बदमाशों ने हथियारों के बल पर दंपति से लूट की, बदमाशों ने सोने के जेवरात, हजारों की नगदी लूटी, मोबाइल और बाइक भी लूट ले गए बदमाश, लूटपाट के बाद दंपति की हत्या का प्रयास किया, गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव पेलखा की घटना.


➡मैनपुरी - नाबालिग किशोरी ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप, विरोध करने पर दंबगों ने की जमकर मारपीट, पीड़िता ने मामले में एसपी से शिकायत की, गांव के ही युवक ने किशोरी से छेड़छाड़ की, मैनपुरी के बेबर थाना इलाक़े की घटना.


➡उत्तराखंड- उत्तराखंड में बारिश से अबतक 11 लोगों की मौत, केदारनाथ समेत कई इलाकों में 1500 यात्री फंसे, एसडीआरएफ,एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में लगीं, हेलीकॉप्टर की मदद से यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा, उत्तराखंड में बुधवार से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश, लिंचोली-भीमबली के पास 700 से ज्यादा यात्री फंसे, अभी तक 400 से ज्यादा यात्रियों को रेस्क्यू किया गया, सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से लोग रेस्क्यू किए जा रहे.


➡दिल्ली- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, कल सदन में दिए सीएम योगी के बयान पर बोले अखिलेश, दिल्ली का गुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं?- अखिलेश, इनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुंचाई?- अखिलेश यदव

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789