Good Daily News...


गुरुवार, 30 मई 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡उत्तर प्रदेश - प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान, प्रदेश में भारी बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या, भीषण गर्मी के चलते फुंक जा रहे बिजली ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर भी लगाए गए, लखनऊ में प्रियदर्शिनी-गहरु उपकेंद्र पर रात में हंगामा, बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया हंगामा,बवाल, अंबेडकरनगर में 14 घंटे से ज्यादा समय से बिजली गुल, अधिकतर जिलों में रात के समय में भारी बिजली कटौती, बिजली विभाग का दावा, सिर्फ 40 उपकेंद्र ही ओवरलोड, उपकेंद्रों का भार आसपास के उपकेंद्रों में बांटने के निर्देश, हर दिन बिजली आपूर्ति की समीक्षा करने के भी निर्देश


➡लखनऊ- चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश, गर्मी और लू के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश, गर्मी और लू को देखते हुए अस्पतालों में व्यवस्था पुख्ता की गई, लू और गर्मी की संभावना के चलते अलर्ट पर रहेंगे अस्पताल


➡लखनऊ - कैब चालक से मारपीट का मामला, पेश हुई रिपोर्ट, निशानेबाज विनोद मिश्रा का लाइसेंस होगा निरस्त, पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की भेजी रिपोर्ट, कैब चालक को लाइसेंसी पिस्टल की बट से मारने का आरोप, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल


➡लखनऊ - साली से मारपीट के बाद जीजा ने आत्महत्या की, नाराज जीजा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मारपीट के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की थी, नाराज जीजा ने पेड़ में फंदे से लटककर दी जान, लखनऊ में मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का मामला


➡लखनऊ - मड़ियांव पुलिस ने हुक्का बार में मारा छापा, हुक्का बार से 2 ग्राहक समेत 4 लोगों को दबोचा, हुक्का बार में चिलम, फ्लेवर पुलिस ने बरामद किया ,महर्षि विश्वविद्यालय के पास डार्क कैफे में छापा


➡लखनऊ - लाइट ना आने पर बुजुर्ग ने सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, राजाजीपुरम के सी ब्लॉक विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन, नाराज बुजुर्ग सड़क पर अचानक लेट गए, रुका ट्रैफिक, 80 साल के बुजुर्ग ने रोड पर लेटकर किया धरना प्रदर्शन, लखनऊ के टिकैत राय तालाब के पास का मामला


➡प्रयागराज - इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मामले में आज सुनवाई, सिविलवाद की पोषणीयता के बिन्दु पर आज होगी सुनवाई, शाही ईदगाह कमेटी के वकील हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे, सुबह 10 बजे से हाईकोर्ट में होगी सुनवाई 


➡रॉबर्ट्सगंज -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, BJP पर अखिलेश यादव ने बोला हमला, सबसे ज्यादा खनन BJP के लोग कर रहे- अखिलेश, रिसोर्सेज की चोरी BJP के लोग कर रहे- अखिलेश, मुख्यमंत्री दूसरों को माफिया कहते हैं - अखिलेश, लूटने वाले लोग सरकार के मंच पर रहते हैं- अखिलेश, जनता अब BJP को हराने जा रही है- अखिलेश यादव


➡बस्ती- अमानाबाद में अवैध रूप से संचालित हो रही आरा मशीन, धड़ल्ले से काट रहे अवैध रूप से बिना परमिट की लकड़ियां, दो भाइयों गोरख, अशरफ द्वारा लागई गई हैं आरा मशीनें, अवैध मशीने चलाने में दिख रही फारेस्ट विभाग की संलिप्तता, विभाग ने दोनों मशीनों को नही दिया गया है कोई लाइसेंस, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के अमानाबाद गांव का मामला


➡एटा - नहर की पटरी पर महिला और बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, SSP और CO जलेसर भारी पुलिस फोर्स के साथ जांच में जुटे, मां बेटे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, SSP ने बताया दोनों की जहर देकर हत्या की आशंका, कहीं बाहर से लाकर शव यहां फेंके जाने की आशंका, शिनाख्त के बाद ही हत्या के कारणों का चल सकेगा पता, थाना अवागढ़ क्षेत्र के गदनपुर नहर की पटरी का मामला


➡हापुड - पूर्व आईएएस दिनेश गोयल की कंपनी पर छापा, जीएसटी की एसआईबी टीम की छापेमारी से हड़कंप, फर्म पर 25 करोड़ रूपये की फर्जी आईटीसी का आरोप, एसजी इस्फ्राट्रक्चर नामक कम्पनी पर मारा है छापा, कंपनी करती है रोड और कंस्ट्रक्शन आदि का काम, टीम ने मोबाइल की रोशनी में खंगाले अहम दस्तावेज,  थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के जरोठी रोड का मामला



➡फिरोजाबाद - पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, बदमाशों ने सिरसागंज के 1 हिस्ट्रीशीटर की हत्या की थी, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, दोनों बदमाश आज मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार


➡फिरोजाबाद- झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से महिला की मौत, परिजनों ने शव गेट पर रखकर हंगामा काटा, डॉक्टर फरार, मरीज के मना करने के बाद भी जबरदस्ती इंजेक्शन लगाया था , पुलिस मौके पर परिजनों को समझाने में जुटी, थाना दक्षिण के हिमायूंपुर नाले की पुलिया की घटना


➡बलिया - BJP के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पर मुकदमा दर्ज, सुरेंद्र सिंह के आधा दर्जन समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज, चुनावी रंजिश को लेकर आर्मी के जवान की पिटाई की थी, जवान का आरोप डेढ़ लाख की सोने की चेन भी लूटी, नीरज शेखर के समर्थन में वोट देने का बना रहे थे दबाव, बैरिया कोतवाली क्षेत्र में बीच सड़क पर पीटा था


➡अमेठी - दबंग ने मैच खेल रहे युवाओं को पिस्टल से धमकाया, मामूली बात को लेकर पिस्टल निकालकर धमकाया, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था विवाद, आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे हैं दर्ज, पीड़ित व्यक्ति ने थाने पहुंचकर दी तहरीर, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी, जामों थाना क्षेत्र के संभई गांव का मामला


➡आगरा  - फांसी से लटका मिला नर्सिंग की छात्रा का शव, परिजन ने एटा के एक युवक पर लगाया हत्या का आरोप, खुलासे के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, लॉयर्स कॉलोनी में किराए पर रहती थी छात्रा, पुलिस मान रही आत्महत्या, मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, छात्रा के मोबाइल और डायरी से साक्ष्य जुटाने की कोशिश


➡संभल  - सील किया गया अस्पताल संचालक ने खोला, बिना दस्तावेजों के किया जा रहा था अस्पताल संचालन, नोडल अधिकारी ने चार दिन पूर्व किया था सील, अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कराया केस दर्ज, थाना धनारी क्षेत्र का मामला


➡हरदोई - शाहाबाद उर्स मेले में रोटी को लेकर हुआ बड़ा विवाद, 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग गंभीर घायल, एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने कार्रवाई के दिए निर्देश, शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया की घटना


➡जालौन - तेज रफ्तार बाइक व स्कूटी की आपस में जोरदार भिड़त, बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, दूसरा गंभीर घायल, पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जालौन के रेंढ़र थाना क्षेत्र में हुआ हादसा


➡बलरामपुर - दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, 10 वर्ष सश्रम कारावास, 32,000 की अर्थदंड की सजा, थाना महाराजगंज तराई में दर्ज हुआ था मुकदमा, अभियुक्त सलीम पुत्र बशीर को सुनाई गई सजा, थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र का मामला


➡फतेहपुर - कार की टक्कर से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, कार सवार पिता-पुत्र सहित 4 लोग गंभीर घायल, चारों घायलों को अमौली सीएचसी में कराया गया भर्ती, चारों को हैलट कानपुर के लिए किया गया रेफर, चांदपुर थाना क्षेत्र के हरजनपुर गांव की घटना


➡दिल्ली - पानी की कमी को लेकर दिल्ली सरकार की बैठक, हरियाणा से कम पानी मिलने से दिल्ली में परेशानी,12 बजे आतिशी और सौरभ भारद्वाज करेंगे बैठक, मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद


➡देहरादून - CM पुष्कर सिंह धामी का हिमाचल प्रदेश दौरा, शिमला में सुरेश कश्यप के समर्थन में प्रचार करेंगे, आज 7वें चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है


➡देहरादून - सड़क पर गुंडई दिखाना युवकों को पड़ा भारी, 8 युवकों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, वसंत विहार क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में थे शामिल,सवारी को लेकर ऑटो वालों में मारपीट हुई थी, दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया था केस


➡देहरादून - कालसी में हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने अरेस्ट किया, मृतक के पड़ोसी ने ही दिया था घटना को अजांम


➡देहरादून - चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन कर एक्शन, फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर 4 और केस दर्ज, धोखाधड़ी करने वाले ट्रैवल एजेंसी/एजेंटों पर एक्शन, मामले में अबतक 39 केस पुलिस ने दर्ज किया, फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले 8 लोगों की गिरफ्तारी।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789