Good Daily News...


शुक्रवार, 31 मई 2024

गर्मी से 13 लोगों की मौत सभी चुनाव ड्यूटी पर थे

 मिर्जापुर।


   मंडलीय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ तरुण सिंह ने बताया कि कुल 13 लोगों की मृत्यु हुई है जिनमें से आठ होमगार्ड हैं। एक चकबंदी अधिकारी हैं।


 *सभी चुनाव ड्यूटी पर थे।*


ये केवल एक जनपद में गर्मी का हाल है आज का

Share:

POK को पाकिस्तान आजाद कश्मीर कहता है.

 



*Pok हमारा नहीं है पाकिस्तान का बड़ा कबूल नामा*


पाकिस्तान कश्मीर के जिस हिस्से पर कब्जा किया है वह उसे आजाद कश्मीर कहता है. वहीं भारत उसे पीओके (POK) यानि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहता है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जम्मू-कश्मीर (भारत) का हिस्सा है, जिसे पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया था।

इस्लामाबाद हाई कोर्ट में आज एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. फ़ेडरल प्रॉसिक्यूटर जनरल ने कोर्ट को बताया कि कवि अहमद फ़रहाद, जिन्हें कुछ दिन पहले इस्लामाबाद से अगवा किया गया था, "आजाद कश्मीर" में 2 जून तक रिमांड पर हैं. उन्हें इस्लामाबाद कोर्ट के सामने पेश नहीं किया जा सकता क्योंकि "आजाद कश्मीर" एक विदेशी क्षेत्र है!


*पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने अपने सरकार के दावें पर जताई नाराजगी

Share:

एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस (Cabin Crew) के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद ,, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहीं थी सोना

 





केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस (Cabin Crew) के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया है। इसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट से कथित तौर पर अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में छिपाकर ला रही थी। कहा जा रहा है कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है। एयर होस्टेस की पहचान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के रूप में हुई है जिससे करीब 960 ग्राम सोना जब्त किया गया। सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है। आरोपी खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

Share:

राजा भइया को भाजपा क्यों लगने लगी अच्छी,अब मोदी की तारीफ करते नहीं थकते

 


लखनऊ।जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया अब तक न तीन में थे और न तेरह में थे।इस बार लोकसभा चुनाव में राजा भइया ने अपने लिए यही अदाकरी तय की थी। राजा भइया ने इस बार न्यूट्रल बने रहने की घोषणा की थी।इस बार राजा भइया की पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है।पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुला कर राजा भइया ने इस फ़ैसले की घोषणा की थी।इसके बाद से जनसत्ता दल के लोग समाजवादी पार्टी की मदद में जुट गए। जनसत्ता दल के एक ज़िलाध्यक्ष ने तो लिखकर सपा प्रत्याशी का समर्थन कर दिया, लेकिन अब राजा भइया भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी करने लगे हैं। राजा भइया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।क्या राजा भइया का ह्रदय परिवर्तन हो गया है या फिर अभी से भविष्य की सियासत सेट करने में लग गए हैं।


राजा भइया के एक फ़ैसले ने उन्हें उत्तर प्रदेश की सियासत में दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है।राजा भइया किसी भी हालत में बसपा मुखिया मायावती के साथ नहीं जा सकते हैं। मायावती की सरकार में राजा भइया पर पोटा लगा था और जेल गए थे।ऐसे में राजा भइया के पास दो ही विकल्प बचते हैं। भाजपा और सपा।राजा भइया मुलायम सिंह से लेकर अखिलेश यादव तक की सरकार में मंत्री रहे।मुलायम तो राजा भ‌इया को अपना बेटा जैसा मानते थे,लेकिन बाद में अखिलेश यादव और राजा भइया के संबंध में जबरदस्त खटास आ गई। 2018 में राज्यसभा चुनाव में राजा भइया ने भाजपा के पक्ष में वोट कर दिया था।इसके बाद से अखिलेश यादव से राजा भइया की बोल चाल भी बंद हो गई।


*आखिर क्या चाहते थे राजा भइया* 


महीने की शुरुआत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजा भ‌इया की मुलाक़ात बैंगलुरु में हुई,लेकिन ये मुलाकात बेनतीजा रही।राजा भइया के प्रस्ताव पर अमित शाह राजी नहीं हुए।कौशांबी से भाजपा सांसद विनोद सोनकर और प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता से राजा भइया का छत्तीस का आंकड़ा रहा है। राजा भइया चाहते थे कि भाजपा विनोद सोनकर और संगम लाल गुप्ता को टिकट न दे, लेकिन अमित शाह इसके लिए तैयार नहीं हुए।इसके बाद राजा भइया खुद न्यूट्रल हो गए,लेकिन राजा भ‌इया ने अपने समर्थकों को अपने मन से वोट करने लिए कह दिया।इसके बाद समर्थक सपा के लिए जुट गए।उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों के खिलाफ एंटी इनकंबेसी है वे चुनाव हार सकते हैं।


*और अंत में भाजपा का ही साथ*


प्रतापगढ़ और कौशांबी में मतदान ख़त्म होने पर राजा भइया झारखंड के देवघर पहुंचे।बहाना ये कि भगवान शिव की पूजा करने पहुंचे हैं।राजा भइया गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे से मिले।मुलाक़ात के बाद राजा भ‌इया पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। राजा भइया ने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री तो मोदी ही बनेंगे।राजा भइया के समर्थक भाजपा को हराने में जुटे रहे,लेकिन अब राजा भइया खुद कह रहे हैं कि सरकार तो भाजपा की ही बनेगी।


*समर्थन देने बावजूद राजा भइया को नहीं मिला पाॅजिटिव रिस्पांस* 


समर्थन देने के बावजूद अखिलेश यादव की तरफ़ से कोई पॉज़िटिव रिस्पांस नहीं आया तो क्या ऐसे में राजा भइया घर वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं।घर वापसी का मतलब भाजपा का साथ और सहयोग।कहीं ऐसा तो नहीं है कि राजा भइया को लग रहा है सरकार भाजपा की बन रही है।ऐसे में भाजपा से बैर रखना ठीक नहीं है।

Share:

पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़




रामपुर। पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़

1 बदमाश घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार 

कब्जे से 2 तमंचे, कारतूस, चेन बरामद

थाना स्वार के लखीमपुर गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ 


#Rampur | #PoliceEncounter | #Crime | #NewsUpdates | #BreakingNews |  @Rampurpolice3

Share:

भारी तूफान और बारिश ने जमकर मचाई तबाही




शाहजहांपुर में भारी तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई,मेले में लगे झूले ताश के पत्तों की तरह बिखरे,जगह-जगह पेड़,बिजली के खंभे गिरे, बिजली गुल,तूफान और बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त

Share:

साधना में लीन हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 




*प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना जारी

इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी डाइट में नारियल पानी और अन्य तरल पदार्थों को ही शामिल किया है।

*एक जून को ही ध्यान समाप्ति*

पीएम मोदी का 45 घंटे का ध्यान 1 जून को समाप्त होगा। इसी दिन लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान होना है। उसी दिन शाम को एग्जिट पोल आएंगे।

  एक जून को ध्यान समाप्ति के बाद कन्याकुमारी से प्रस्थान करने से पहले मोदी संभवतः स्मारक के बगल में स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा देखने भी जाएंगे।*


Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ - हीटवेव को लेकर सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए, हर स्तर पर हो बचाव के पुख्ता प्रबंध- सीएम योगी, अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए- सीएम, खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट की समस्या दूर करें- CM, जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए - सीएम योगी, धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का रखें ध्यान- सीएम योगी, राहत आयुक्त कार्यालय से मौसम पूर्वानुमान जारी करें- CM, प्राणि उद्यानों में हीट-वेव एक्शन प्लान लागू हो- सीएम, गोशालाओं में हो पशुधन के चारे,पानी की व्यवस्था- CM


➡लखनऊ - LDA में आएगी 7 हजार आवासीय प्लाटों की योजना, वेलनेस और आईटी सिटी में बेचेगा LDA प्लॉट, वेलनेस सिटी में 3 हजार प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, आईटी सिटी में 4 हजार प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, सुल्तानपुर रोड पर 1337 एकड़ में वेलनेस सिटी योजना, 1582 एकड़ में विकसित होनी है आईटी सिटी योजना


➡लखनऊ - साइबर अपराधियों के निशाने पर IAS अधिकारी, 2 IAS अफसरों के नाम से बनी फर्जी फेसबुक ID, फर्जी फेसबुक ID बनाकर दोस्तों से पैसों की डिमांड, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव की फर्जी फेसबुक ID, विशेष सचिव खनन विजय कुमार की बनी फेक आईडी, दोनों अधिकारियों ने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई


➡रायबरेली- पूर्व मंत्री के बेटे की दबंगई का मामला आया सामने, ओवरलोड ट्रकों की जांच करने पहुंचे खनन अधिकारी से की अभद्रता, पूर्व मंत्री सुरेंद्र विक्रम सिंह के बेटे पर अभद्रता का आरोप, ट्रकों का चालान करने पर मारपीट, अभद्रता करने का आरोप, पंजाबी ढाबे पर खड़े थे बगैर रॉयलिटी ओवरलोड ट्रक, खनन अधिकारी उमाकांत की तहरीर पर दर्ज हुई FIR, पूर्व मंत्री के बेटे समेत 26 लोगों पर दर्ज हुई FIR,बछरांवा थाने में दर्ज हुई एफआईआर


➡रायबरेली - दरवाजे पर खड़ी बाइक बनी आग का गोला, धू-धू कर जलकर राख हुई बाइक, शॉर्ट सर्किट से जताई जा रही आग लगने की आशंका, जगतपुर थाना क्षेत्र के हरदी टीकर गांव की घटना


➡कानपुर - ज़ोन 2 में JE, सुपरवाइजर विवेक की मिलीभगत से अवैध निर्माण, बिल्डर अनिल ने MIG कॉलोनी में बनवाई अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग, अवैध निर्माण के एवज में भ्रष्टाचार में लिप्त जेई, सुपरवाइजर, 10 हजार प्रति माह और 50 हजार प्रति स्लेप की दर से भ्रष्टाचार, मानकों को ताक पर रखकर चल रहा अवैध निर्माण, बिल्डर अनिल गुप्ता करवा रहा मानकविहीन कॉमर्शियल निर्माण, केडीए ज़ोन-2 के रतनपुर शताब्दी नगर का मामला


➡कानपुर - दबंगों की पिटाई से घायल युवक की अस्पताल में मौत, दबंगों ने कल युवक को बेरहमी से था पीटा, युवक के सिर में आई थी गंभीर चोटें, आज घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिया है हिरासत में, फजलगंज थाना क्षेत्र का मामला 


➡देवरिया - 3 जगह से पोलिंग पार्टियों को किया जा रहा रवाना, जिले में 2514 बनाये गये बूथ, कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1574, बिहार बॉर्डर को किया गया सील


➡गोरखपुर - विश्वविद्यालय परिसर से आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, कल गोरखपुर और बांसगांव की लोकसभा में होगा मतदान, 36 लाख से अधिक मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे, 18 हज़ार पुलिसकर्मी और सेना के जवान कराएंगे मतदान


➡गोंडा - एक बार फिर विवादों में SCPM हॉस्पिटल, अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, हंगामें के बीच स्टाफ-तीमारदारों में मारपीट, सूचना पर अस्पताल पहुंचे सीओ कोतवाल, परिजनों को समझा-बुझाकर मामला कराया शांत, चेयरमैन ओएन पांडे ने आरोपों को बताया निराधार, नगर क्षेत्र के SCPM हॉस्पिटल का मामला


➡मऊ - मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान, सपा ने पिछड़ों का हक लूटा - ओपी राजभर, मुस्लिमों के साथ अन्याय हुआ - ओपी राजभर, सपा-कांग्रेस ने मुस्लिमों को गुमराह किया- राजभर, आज मुस्लिमों के बच्चे IAS बन रहे- राजभर, मोदी सरकार में मुस्लिमों के बच्चे पढ़ रहे- राजभर,‘चुनाव बाद मुस्लिमों से मैं इनके मुद्दे पर बात करुंगा’,इनकी मदद के लिए जो हो सकता है वो करेंगे- राजभर


➡शाहजहांपुर - अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार 8 साल के बच्चे की मौके पर मौत, पति-पत्नी समेत 3 घायल, 1 अन्य की हालत गंभीर, थाना खुटार के पूरनपुर रोड पर हुआ हादसा


➡शाहजहांपुर - आंधी-तूफान में टीन शेड की दीवार गिरी, तीन लोगों की दीवार के नीचे दबकर मौत, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल, गांव में बनी थी निजी गौशाला की दीवार, चार लोग गंभीर रूप से घायल, 2 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, थाना पुवायां के सातवां गांव की घटना


➡मुरादाबाद - CL गुप्ता ग्रुप के ठिकानों पर आयकर के छापे का मामला, अभी भी जारी है आयकर विभाग की छापेमारी, आयकर विभाग के अधिकारियों ने अतरिक्त टीम बुलाई, लोकल आयकर टीम से कोई संपर्क नहीं किया गया, सैकड़ों करोड़ आयकर चोरी की आशंका, प्रदेश के जाने-माने पीतल कारोबारी हैं सीएल गुप्ता, दर्ज़नों गाड़ियों के साथ आई है सैकड़ों अधिकारियों की टीम


➡मुरादाबाद - पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटने का मामला, पुलिस ने तीन लोगों को मौके से पकड़ा, केस दर्ज, अवैध शराब बेचने वालों ने पुलिस के साथ की थी अभद्रता, बंधक बनाकर पुलिसवालों के साथ की थी मारपीट, पाकबड़ा थाना इलाके की घटना


➡कन्नौज - चोरों ने मंदिर परिसर में लगे दानपत्र का ताला तोड़ा, दानपत्र से हजारों रुपए की नगदी की चोरी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल, सफदरगंज मोहल्ले में बने जोड़ीनाथ मंदिर का मामला


➡बरेली - रामगंगा में नहाने गईं 3 छात्राएं डूबीं, 2 छात्राओं की गंगा में डूबकर हुई मौत, एक छात्रा को बचाया गया, घायल छात्रा को सीएचसी में कराया भर्ती, पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतेगंज पश्चिमी के गोतार प्रेमपुर गोटिया की घटना 


➡सहारनपुर - तालाब सुंदरीकरण के नाम पर शमशान में खुदाई का मामला, हिंदू बच्चों के शमशान में की गई खुदाई के मामला, SDM ने ठेकेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए, गंगोह नगर पालिका ने शमशान में जेसीबी से खुदाई कराई थी, लोगों के गुस्से को देखते हुए एसडीएम ने जांच की थी, लेखपाल की तहरीर पर 2  ठेकेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, लखनौती मार्ग स्थित शमशान का मामला 


➡हमीरपुर - भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, अवैध मौरंग खनन पर हमीरपुर में बड़ा एक्शन, डिजियाना कंपनी के मालिक तेजेंद्र पाल पर FIR, अवैध खनन पर डिजियाना पर 1.5 करोड़ जुर्माना, खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव की कार्रवाई से हड़कंप, खंड 26/6 के अलावा 26/7 में अवैध मौरंग खनन, संचालक विवेक श्रीवास्तव करवा रहा था अवैध खनन, 15 हजार घन मीटर अवैध खनन पर बड़ा एक्शन, 2 पोकलैंड मशीनें जब्त, डेढ़ करोड़ जुर्माना और FIR, अवैध डंप पर जल्द होगी कार्रवाई - वशिष्ठ यादव


➡रायबरेली - जिला जेल में बंद महिला कैदी की हुई मौत, महिला कैदी की मौत से मचा हड़कंप, जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर किया मृत घोषित, दहेज मामले में हाईकोर्ट से हुई थी 7 साल की सजा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला कारागार की घटना


➡रायबरेली - लखनऊ-प्रयागराज पर हुआ सड़क हादसा, टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा, ट्रक पलटने से राहगीरों में मचा हड़कंप, ट्रक में फंसे ड्राइवर, क्लीनर को बाहर निकाला गया, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज की घटना


➡मथुरा - पुलिस कस्टडी से फरार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश, 25 हजार का इनामी बदमाश मनोज उर्फ उत्तम फरार, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ था बदमाश मनोज, थाना महावन इलाके में हुई थी मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैरों में लगी थी गोली, जिला अस्पताल में चल रहा था बदमाश का इलाज, फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही दबिश, महिला को लिफ्ट देकर लूटपाट के बाद रेप का है आरोपी


➡वाराणसी- लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना, वाराणसी में लगभग 20 लाख मतदाता करेंगे मतदान, कुल 1909 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान


फतेहपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में चपरासी की मौत , परिजनों ने लगाया भूमाफियाओं पर हत्या का आरोप, राजस्व विभाग में चपरासी के पद पर तैनात था प्रमोद रैदास, बाइक में साथ ले गए भूमाफियाओं ने गांव , किनारे फेंका- परिजन, गांव के पास मृत अवस्था में मिला चपरासी, जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने दी तहरीर, सदर कोतवाली क्षेत्र के गडरियन पुरवा की घटना


➡बलिया- पोलिंग पार्टियां हो रही हैं रवाना, भीषण गर्मी के बीच पोलिंग पार्टियों हो रही रवाना, गोद में बच्चे को लिए महिला पीठासीन अधिकार परेशान, कई बार ड्यूटी कटने को लेकर किया था आवेदन


➡अमेठी - भैंस चुराने आए चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया, चोर पिकअप व चोरी के 2 भैंस छोड़कर हुआ फरार, पीछा कर रहे किसान को भैंस चोरों ने मारी टक्कर, जोरदार टक्कर में बाइक हुई क्षतिग्रस्त, पुलिस ने पिकअप, चोरी की 2 भैंस को लिया कब्जे में, चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जुटी, शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव का मामला


➡सोनभद्र - बिल्ली जंक्शन के पास शव मिलने की सूचना से हड़कंप, बंद बोरे में शव मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, बोरी में शव है कि नहीं जांच का विषय, मवेशी चरा रही महिला ने लोगों को दी सूचना, कार्यक्षेत्र की सीमा में उलझी पुलिस और जीआरपी पुलिस, 18 घंटे बाद भी किसी ने नहीं की बोरे की जांच, चोपन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला 


➡मेरठ - मेडिकल कॉलेज के तीसरी मंजिल में लगी आग, ओटी के बाहर तारों में हुआ शॉर्ट सर्किट, आग लगने से धुआं-धुआं हुई तीसरी मंजिल, धुंआ उठता देख मरीजों और तीमारदारों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू, पुरानी बिल्डिंग में नहीं है आग बुझाने के पर्याप्त साधन


➡कौशाम्बी - 5 साल के मासूम के साथ कुकर्म, बिस्किट का लालच देकर युवक ने किया कुकर्म, गांव के ही युवक पर कुकर्म का लगा आरोप, मासूम की मां ने पुलिस को दी तहरीर, चारवा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला


➡संभल  - सीडीओ के निरीक्षण में खाने की खुली पोल, सीडीओ की निरीक्षण रिपोर्ट पर डीएम ने लिया संज्ञान, जिला समाज कल्याण अधिकारी को थमाया नोटिस, छात्र-छात्राओं को खराब खाना देने की हुई थी पुष्टि, सीडीओ ने मौके पर पकड़े थे खराब मसाले, विद्यालय में पसरी मिली थी गंदगी, डीएम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने पर हड़कंप, राजकीय आश्रम पद्द्ति विद्यालय का मामला, संभल तहसील के गांव सिन्हावली में स्थित है विद्यालय


➡सुल्तानपुर - स्टेडियम निर्माण के नाम पर केवल हो रही खानापूर्ति, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी स्विमिंग जैसे खेल पूरी तरह से बंद, अभी तक नही पूरा हो सका स्टेडियम निर्माण का कार्य, सिविल लाइन स्थित पंत स्पोर्ट स्टेडियम का है बुरा हाल, पिछले 4 साल से सैकड़ों खिलाड़ियों का भविष्य हो रहा बर्बाद


➡झांसी - डीएम अविनाश कुमार पर एनजीटी ने लगाया जुर्माना, अवैध खनन के मामले में लगाया 10 हजार रुपये का जुर्माना, ग्राम धमनौड के पास धसान नदी पर अवैध खनन का मामला, डीएम के जवाब से असंतुष्ट एनजीटी ने की कार्रवाई, दो सप्ताह के भीतर झांसी डीएम को भरना होगा जुर्माना, बालू खनन में पर्यावरण मानकों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई, एनजीटी के नई दिल्ली स्थित मुख्य बेंच ने की कार्रवाई 


➡अलीगढ़ - जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सड़क हादसे का मामला, अलीगढ़ के इगलास के नाया गांव के 12 लोगों की हुई है मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं, 12 लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है, बीजेपी MLC ऋषि पाल सिंह सहित कई लोग गांव पहुंचे, मृतकों के परिवार के लोग जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना


➡अलीगढ़ अपडेट - जम्मू कश्मीर के अखनूर में 12 लोगों की मौत का मामला, अलीगढ़ के इगलास के नया गांव के 12 लोगों की हुई मौत, एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने की मरने वालों की पुष्टि, प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जम्मू कश्मीर के लिए रवाना, जानकारी करने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए 


➡नोएडा  - नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन, खौफनाक हत्या करने वाले 3 आरोपियों पर NSA की कार्रवाई, चार्जशीट दाखिल करने के बाद NSA की रिपोर्ट तैयार, बाइक से घसीटकर 20 जनवरी को युवक की हत्या की थी, बाइक से बांधकर बरौला गांव में कई किमी तक घसीटा था शव, आरोपियों ने रंजिश में की थी युवक की हत्या, गांव में थी दहशत, PAC और पुलिसबल किया गया था तैनात, थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में हुई थी वारदात


➡नोएडा - आम्रपाली जोडियक सोसाइटी में लगी आग, अग्रवाल जनरल स्टोर की 3 दुकानों में लगी आग, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया क़ाबू, सिक्योरिटी गार्ड और फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया काबू, आग से लाखों का सामान जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही, थाना सेक्टर 113 क्षेत्र स्थित सेक्टर 120 की घटना


➡आगरा  - महिला का शव मिलने से सनसनी, मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी, पुलिस ने मामले की जांच की शुरू, महिला के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, कुत्तों ने शव को किया क्षत-विक्षत, रकाबगंज थाना क्षेत्र के स्कूल ग्राउंड में मिला शव


➡गाजियाबाद - BMW गाड़ी से आए बदमाशों ने ऑडी लूटी, NH-9 के सर्विस रोड पर ओवरटेक कर गाड़ी रोकी, ऑडी चालक को पीटा, कैश और गाड़ी लेकर भागे, ऑडी में सवार 2 लोगों की बेरहमी से पिटाई की, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की घटना


➡दिल्ली - पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, दिल्ली में हरियाणा, UP और हिमाचल से अतिरिक्त पानी की मांग, एक महीने के लिए ज्यादा पानी देने की याचिका लगाई


➡दिल्ली - CM अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर पोस्ट किया, हरियाणा सरकार ने पानी की सप्लाई कम की - केजरीवाल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP से अपील की, ये राजनीति का नहीं मिलकर काम करने का समय- केजरीवाल, BJP हरियाणा, UP सरकार से बातकर पानी दिलाए- केजरीवाल


➡दिल्ली - CM केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, इस बार देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है- केजरीवाल, देशभर में पानी और बिजली का संकट - केजरीवाल,‘पिछले वर्ष दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी’, इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुंची- केजरीवाल,‘इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है’,अन्य राज्यों की तरह नहीं लग रहे पॉवर कट- केजरीवाल


➡हरदोई - छात्र की गोली मारकर हत्या को लेकर बवाल, आक्रोशित भीड़ ने तोड़ी कुर्सियां, की पत्थरबाजी, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, आरोपी के एनकाउंटर की मांग करे लोग, कल दिनदहाड़े गोली मारकर हुई थी छात्र की हत्या, प्रेम-प्रसंग का मामला संज्ञान में आया है, एसपी ने कार्रवाई के लिए निर्देश दिए, थाना पाली कस्बे का मामला


➡रुद्रप्रयाग - खाई में गिरे व्यक्ति को SDRF ने किया रेस्क्यू, अगस्तमुनि पुलिस की सूचना पर पहुंची थी SDRF, चारधाम यात्रा पर जा रहा व्यक्ति खाई में गिरा था, घायल व्यक्ति को SDRF ने अस्पताल में भर्ती कराया


➡देहरादून - चारधाम यात्रा पर अभी वीवीआईपी दर्शन पर रोक, मुख्य सचिव ने 10 जून तक VVIP दर्शन पर रोक लगाई, सीएम पुष्कर धामी ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे, सीएम ने VVIP दर्शन पर रोक जारी रखने के निर्देश दिए थे, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा 


➡कन्याकुमारी - कन्याकुमारी में पीएम नरेंद्र मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान पर बैठे पीएम, पीएम नरेंद्र मोदी का 45 घंटे का मेडिटेशन, समुद्र के बीच पीएम मोदी की ध्यान साधना, उसी शिला पर बैठे पीएम जिसपर विवेकानंद बैठे थे


➡आंध्र प्रदेश - तिरूपति बालाजी मंदिर पहुंचे अमित शाह, तिरूपति बालाजी मंदिर में शाह ने किया दर्शन।


Share:

मेरठ मेडिकल कॉलेज में AC में ब्लास्ट होने के बाद लगी आग





मेरठ।

 यूपी मेरठ मेडिकल कॉलेज में AC में ब्लास्ट होने के बाद आग लगी। गायनिक वार्ड में धुआं घुसा। इस गरमी में खूब AC ब्लास्ट हो रहे हैं। 

2 की वायरिंग में 6 AC चलने की सूचना ।

Share:

पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना

 वाराणसी ब्रेकिंग।



वाराणसी पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हो रही है ,अगर सुरक्षा की बात करें तो एडीएम सिटी आलोक वर्मा और एसीपी सारनाथ डा०अतुल अंजान त्रिपाठी हर पोलिंग बूथ पर निरक्षण करते हुए

Share:

45 घंटे का मौनव्रत और अन्न का एक दाना भी नहीं...पीएम इस तरह विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लगा रहे ध्यान

 



कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी 45 घंटे की ध्यान साधना कर रहे। ध्यान साधना के दौरान प्रधानमंत्री कड़े नियमों का पालन करेंगे।

Share:

सेक्स स्कैंडल केस में कर्नाटक का सांसद प्रज्वल रेवन्ना अरेस्ट

 




सेक्स स्कैंडल केस में कर्नाटक का सांसद प्रज्वल रेवन्ना अरेस्ट हुआ। वो जैसे ही जर्मनी से बंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरा, SIT ने कस्टडी में ले लिया। अब इससे पूछताछ होगी।

Share:

गृह क्लेश के चलते पति ने पत्नी पर पेचकस से तीस वार कर हत्या किया

   


यूपी में मेरठ के भावनपुर इलाके में गृह क्लेश के चलते सनकी पति ललित वर्मा ने अपनी पत्नि दीपा पर पेचकस से ताबड़तोड़ 30 वार करके उसे क़त्ल कर दिया। दोनों की 10 साल पहले शादी हुई थी। दो बच्चे 7 साल का अंशुमान और 6 साल का गुन्नू इस वारदात को देख सिहर गए। यह वारदात उस समय हुई जब दीपा सो गई थी.. उसके सोने के बाद पति ने उस पर हमला करके मार डाला।

Share:

मुजफ्फरपुर निवासी माया, गौरी और माही की मथुरा में रेलवे ट्रेक पर मिली लाश





 बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी माया, गौरी और माही की मथुरा में रेलवे ट्रेक पर मिली लाशो की कहानी उलझ गई है। हाथ पर सजी मेहंदी और गायब मोबाइल में इनकी मौत का राज छिपा है। तीनो लड़कियों ने मौत से पहले हाथों पर मैहन्दी रचाई थी।

परिवार इस घटना को सुसाइड मानने को तैयार नहीं है। @upgrp_grp इस मामले की जांच में जुटी है। बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने SIT का गठन किया है। SP सिटी अवधेश दीक्षित मामले की जाँच करेंगे।

Share:

देश, विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




        *31- मई 2024


*1* पीएम मोदी का विवेकानंद रॉक पर 45 घंटे का ध्यान, कन्याकुमारी में 1 जून तक रहेंगे, भगवती अम्मन देवी की पूजा भी की


*2* विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान मुद्रा में बैठे पीएम मोदी, अगले 45 घंटे तक नहीं खाएंगे अन्न


*3* लोकसभा चुनाव-2024: मोदी का काशी के वोटर्स को मैसेज- 1 जून को रिकार्ड बनाएं; सातवें चरण की वोटिंग के लिए प्रचार खत्म


*4* 200 से ज्यादा रैली, 80 इंटरव्यू… 75 दिन तक चला PM मोदी का चुनावी प्रचार खत्म, इस बार भी  2014=2019 की तरह रहेगा खास


*5* लोकसभा चुनाव-2024: राहुल बोले- मोदी की नीतियों ने इकॉनॉमी को रोक दिया, कांग्रेस ही पंजाब से नशा खत्म करा सकती है


*6* सातवें चरण के चुनाव-प्रचार के अंतिम दिन पंजाब में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''अगर अडानी और अंबानी को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि विकास हुआ है, लेकिन गरीब को मिलने पर कहते हैं कि उनकी आदतें खराब हो रही हैं.'


*7* राहुल बोले- I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनने जा रही, कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया, कहा- PM ने मुझसे डिबेट नहीं की, अब मौनव्रत पर गए


*8* वीर सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी को पुणे कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, लंदन में दिया था अपमानजनक बयान


*9* सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी से भारत लौटे, SIT ने कस्टडी में लिया, CID ऑफिस लाया गया; आज मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा


*10* जम्मू में बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 21 की मौत, 69 घायल; UP-राजस्थान के 90 तीर्थयात्री सवार, हाथरस से शिव खोड़ी जा रहे थे


*11* दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार, बर्बादी रोकने को AAP सरकार ने बनाए कड़े नियम; बोरवेल की 24 घंटे निगरानी


*12* दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 52 डिग्री से ऊपर पहुंचा तापमान? वैज्ञानिक हुए हैरान; जांच करेगा मौसम विभाग


*13* 12 राज्यों में आज से गर्मी से राहत के आसार, तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है; पिछले 24 घंटे में दिल्ली, राजस्थान और बिहार में 30 मौतें


*14* हश मनी केस- ट्रम्प सभी 34 मामलों में दोषी करार, सजा पर 11 जुलाई को सुनवाई होगी; पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति दोषी पाए गऐ।

Share:

स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म के दोषी डांस शिक्षक अतिरिक्त विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट में 20 साल कैद और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा


कानपुर।

 यूपी के कानपुर स्थित स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म के दोषी डांस शिक्षक किशन सिंह राठौर को अतिरिक्त विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट के न्यायाधीश सुरेंद्र पाल सिंह ने 20 साल कैद और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा


सुनाई है। जुर्माने की रकम से 40 हजार रुपये पीड़िता को मिलेंगे। नौबस्ता स्थित केंद्रांचल काॅलोनी निवासी नौ वर्षीय छात्रा से 3 मई 2016 को डांस शिक्षक गुजैनी आई ब्लॉक निवासी किशन सिंह राठौर ने स्कूल परिसर में ही दुष्कर्म किया था। घर लौटने पर पीड़िता ने जानकारी दी तब सीओडी कर्मी पिता ने नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब 20 साल की सजा हुई है।

Share:

. अब तक का मुख्य समाचार * ➡उत्तर प्रदेश - प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान, प्रदेश में भारी बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या, भीषण गर्मी के चलते फुंक जा रहे बिजली ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर भी लगाए गए, राजधानी लखनऊ में भी रात में बिजली कटौती हो रही, लखनऊ के कई इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर में फुंके ट्रांसफार्मर, बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया हंगामा,बवाल, राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र, FCI बिजली घर पर भारी हंगामा, अधिकतर जिलों में रात के समय में भारी बिजली कटौती, बिजली विभाग का दावा, सिर्फ 40 उपकेंद्र ही ओवरलोड, उपकेंद्रों का भार आसपास के उपकेंद्रों में बांटने के निर्देश, हर दिन बिजली आपूर्ति की समीक्षा करने के भी निर्देश ➡लखनऊ - लोकसभा चुनावों में विपक्ष ने किया जोरदार प्रचार प्रसार, चुनाव में अखिलेश यादव ने 54 से अधिक रैलियां की, 9 स्थानों पर राहुल और अखिलेश ने साझा रैली की, 60 अलग-अलग इलाकों में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलनों को भी संबोधित किया, पीलीभीत से प्रचार की शुरूआत कर मऊ में की आखिरी सभा, मैनपुरी,कन्नौज,आजमगढ़ में एक से अधिक बार गए अखिलेश, कन्नौज, अमेठी, रायबरेली, इलाहाबाद, फूलपुर में साझा रैली की, गोरखपुर, देवरिया, बांसगांव और वाराणसी में साझा रैलियां की ➡लखनऊ - UP के मदरसों में 1 जून से लगेंगी कक्षाएं, सुबह 6.30 से 10.30 के बीच संचालित होंगी कक्षाएं, मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में चलेंगी कक्षाएं, भीषण गर्मी के चलते मदरसों में बदला गया समय ➡लखनऊ - लखनऊ में भीषण गर्मी ने 3 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ा, 29 साल बाद 45 डिग्री के पार पहुंचा लखनऊ का पारा, लखनऊ में साल 1995 में पड़ी थी ऐसी भीषण गर्मी, राजधानी लखनऊ में गर्मी से अबतक 9 लोगों की मौत ➡लखनऊ - सीएम योगी ने अमेठी सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के परिजनों के प्रति CM ने संवेदना की व्यक्त, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश, अमेठी में सड़क हादसे में 3 लोगों की हुई है मौत ➡लखनऊ - हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने DM से मांगा जवाब, पानी की समस्या पर जनहित याचिका पर मांगा जवाब, लखनऊ में वाटर ट्रीटमेंट भूमि पर क्या निर्णय लिया- HC, मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी ➡लखनऊ - ठाकुरगंज में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, 14 वर्षीय दर्शिका ने फांसी लगाकर दी जान, लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला ➡लखनऊ - गर्मी के कारण खूंखार हो रहे स्ट्रीट डॉग, सरकारी अस्पतालों में कुत्तों के काटने के मामले बढ़े, पुराने लखनऊ में सबसे ज्यादा मामले तेजी से बढ़े, रेबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल आ रहे लोग, रोजाना 200 लोगों को कुत्ते बना रहे अपना शिकार, कुत्तों को पकड़ने का नगर निगम के पास प्लान नहीं ➡कानपुर - पहनावा देखकर RPF ने मदरसा छात्रों के साथ किया था भेदभाव, अल्पसंख्यक आयोग की जांच में दोषी पाए गए RPF के जवान, सभी आरपीएफ कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए, ईद की छुट्टियां खत्म होने के बाद कानपुर मदरसे में लौटे थे छात्र, 14 मदरसा छात्रों को आरपीएफ ने बाल सुधार गृह भेज दिया था ➡अयोध्या - अज्ञात युवक की हत्या कर फेंका गया शव, तमसा नदी के पुल के नीचे मिला शव, पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी, थाना तारुन के ऐमी घाट पुल के नीचे मिला शव ➡अयोध्या - दुष्कर्म के दोषी को 34 साल की कैद, थाना कैंट क्षेत्र में 28 मई 2016 को हुई थी वारदात, सहेली के भाई ने किया था दुष्कर्म, बनाया था वीडियो, बेहोशी की दवा पिलाकर किया था दुष्कर्म ➡महराजगंज - अंतिम चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरीं, जिला मुख्यालय से रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियां, डीएम व एसपी सोमेंद्र मीना ने किया निरीक्षण,‘मोबाइल टॉयलेट, शरबत, शुद्ध पेयजल की उच्च व्यवस्था’, संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम- एसपी ➡जौनपुर - सुजानगंज इलाके में 4 लोगों की हुई मौत, एक के बाद एक 4 लोगों की हुई मौत, गर्मी और लू से मौत होने की जताई जा रही आशंका, CHC सुजानगंज के चिकित्सक ने किया घोषित, अलग-अलग गांवों में हुई है मौत ➡मथुरा - 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, बदमाश बलात्कार के मामले में भी चल रहा था वांछित, मुठभेड़ के दौरान बदमाश मनोज के पैर में लगी गोली, कब्जे से ज्वेलरी, तमंचा, कारतूस, बाइक हुई बरामद, एसओजी, महावन और शेरगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, महावन के जगदीशपुर अंडरपास यमुना एक्सप्रेसवे का मामला ➡अमेठी - भीषण सड़क में 3 की मौत का मामला, मौके पर पहुंचे मुसाफिरखाना सीओ व 2 थानों की फोर्स, सीओ ने घटना के सम्बंध में जानकारी ली, सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कमरौली के इंडोरामा रेलवे क्रासिंग के पास का मामला ➡हरदोई - स्कूटी की डिग्गी तोड़कर चोर ले उड़ा 12000 रुपए, पोस्ट ऑफिस से दरवाजे तक पीछा करता रहा चोर, वारदात की सीसीटीवी फुटेज हो रही वायरल, शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला गढ़ीकला का मामला ➡मिर्जापुर - प्रदूषण विभाग की सह पर चल रहीं नगर क्षेत्र में भट्ठियां, घनी आबादी क्षेत्र में एनजीटी की रोक के बाद भी संचालित, मजदूरों और मोहल्लेवासियों की जान से हो रहा खिलवाड़, जिले में लगातार 47 से 49 डिग्री के बीच चल रहा है पारा, शहर कोतवाली के बभनइया मोहल्ले का मामला ➡रामपुर - पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, 1 बदमाश घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार, कब्जे से 2 तमंचे, कारतूस, चेन बरामद, थाना स्वार के लखीमपुर गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ ➡मथुरा - दारोगा चेतन भारद्वाज पर हमले का मामला, आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही पुलिस, हमला करने वाले आरोपी अपना घर छोड़कर हुए फरार, एसएसपी ने आरोपियों की तलाश में 3 टीमों का किया गठन,‘लोगों से अपील घटना से संबंधित फुटेज हो तो पुलिस को दें’,2 दिन पूर्व झगड़े की सूचना पर पहुंचे थे दारोगा चेतन और 1 सिपाही, बालाजीपुरम कॉलोनी मे पहुंचे थे दारोगा चेतन भारद्वाज, चार आरोपियों को पुलिस दो दिन पहले ही भेज चुकी है जेल, हाईवे थाना में तैनात हैं दारोगा चेतन भारद्वाज ➡ललितपुर - ललितपुर में बारूद से हो रहा मछलियों का शिकार, बारूद से विशालकाय मगरमच्छ की मौत का मामला, शिकारी डायनामाइट का करते हैं इस्तेमाल, वन विभाग के अधिकारी 24 घण्टे बाद भी मौन, बेतवा नदी में मृत मिला विशालकाय मगरमच्छ, तालबेहट क्षेत्र माताटीला बांध के निकासी का मामला ➡नोएडा - मुठभेड़ में राजा उर्फ तालिब नाम का बदमाश घायल, पुलिस ने घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, पकड़ा गया बदमाश चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम, कब्जे से अवैध तमंचा, चोरी की स्कूटी, 2 मोबाइल बरामद, नोएडा के फेस 1 थाना पुलिस की शनि मंदिर के पास हुई मुठभेड़ ➡नोएडा - मकान में लगी अचानक भीषण आग, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम, आसपास के मकानों से लोगों को निकाला गया बाहर, आसपास के घरों को पुलिस ने कराया खाली, दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर पाया गया काबू, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, मौके पर दमकल की टीम मौजूद कर रही जांच, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के निठारी गांव की घटना ➡आगरा - गांव मे दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट, दोनों पक्षों से तीन लोग घायल, पुलिस ने किया गया केस दर्ज , बाह थाना क्षेत्र के बेसनपुरा गांव का मामला ➡आगरा - गांव में चौकीदार की कुल्हाडी मारकर हत्या का मामला, पुलिस पर आरोपी पुत्र-वधू को संरक्षण देने का आरोप, परिजनो ने की आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने किया है केस दर्ज, खेडा राठौर थाने के गुमान सिंह पुरा गांव का मामला ➡आगरा - बीच चौराहे पर युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल, युवक पर था युवती से छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता ने परिजनों से की थी मामले की शिकायत, शिकायत के बाद चौराहे पर परिजनों और पब्लिक ने पीटा, मारपीट के बाद युवक को पुलिस के किया हवाले, चौकी सराय ख़्वाजा पुलिस ने मामले को भेजा थाना सदर , थाना सदर आगरा कैंट ईदगाह रोड का मामला ➡संभल - बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट का मामला, चार नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, बकाया बिल वसूलने गई टीम से ग्रामीणों ने की थी मारपीट, बकाया अधिक होने पर टीम ने काटने शुरू किए थे कनेक्शन, कनेक्शन काटने का ग्रामीणों ने विरोध कर की थी मारपीट, पुलिस ने तहरीर के आधार पर किया केस दर्ज, धनारी क्षेत्र के गांव बगड़ेर का बताया जा रहा वायरल वीडियो ➡देहरादून - बिल्डर साहनी की आत्महत्या का मामला, पुलिस, LIU की जांच गुप्ता ब्रदर्स के घर पहुंची, पुलिस ने घर के सभी सीसीटीवी कब्जे में लिए, अनिल गुप्ता, अजय गुप्ता की बढ़ेंगी मुश्किलें, आवास पर कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए ➡कन्याकुमारी - कन्याकुमारी में पीएम नरेंद्र मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान पर बैठे पीएम -----------------------------------------------




➡उत्तर प्रदेश - प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान, प्रदेश में भारी बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या, भीषण गर्मी के चलते फुंक जा रहे बिजली ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर भी लगाए गए, राजधानी लखनऊ में भी रात में बिजली कटौती हो रही, लखनऊ के कई इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर में फुंके ट्रांसफार्मर, बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया हंगामा,बवाल, राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र, FCI बिजली घर पर भारी हंगामा, अधिकतर जिलों में रात के समय में भारी बिजली कटौती, बिजली विभाग का दावा, सिर्फ 40 उपकेंद्र ही ओवरलोड, उपकेंद्रों का भार आसपास के उपकेंद्रों में बांटने के निर्देश, हर दिन बिजली आपूर्ति की समीक्षा करने के भी निर्देश


➡लखनऊ - लोकसभा चुनावों में विपक्ष ने किया जोरदार प्रचार प्रसार, चुनाव में अखिलेश यादव ने 54 से अधिक रैलियां की, 9 स्थानों पर राहुल और अखिलेश ने साझा रैली की, 60 अलग-अलग इलाकों में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलनों को भी संबोधित किया, पीलीभीत से प्रचार की शुरूआत कर मऊ में की आखिरी सभा, मैनपुरी,कन्नौज,आजमगढ़ में एक से अधिक बार गए अखिलेश, कन्नौज, अमेठी, रायबरेली, इलाहाबाद, फूलपुर में साझा रैली की, गोरखपुर, देवरिया, बांसगांव और वाराणसी में साझा रैलियां की


➡लखनऊ - UP के मदरसों में 1 जून से लगेंगी कक्षाएं, सुबह 6.30 से 10.30 के बीच संचालित होंगी कक्षाएं, मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में चलेंगी कक्षाएं, भीषण गर्मी के चलते मदरसों में बदला गया समय


➡लखनऊ - लखनऊ में भीषण गर्मी ने 3 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ा, 29 साल बाद 45 डिग्री के पार पहुंचा लखनऊ का पारा, लखनऊ में साल 1995 में पड़ी थी ऐसी भीषण गर्मी, राजधानी लखनऊ में गर्मी से अबतक 9 लोगों की मौत


➡लखनऊ - सीएम योगी ने अमेठी सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के परिजनों के प्रति CM ने संवेदना की व्यक्त, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश, अमेठी में सड़क हादसे में 3 लोगों की हुई है मौत


➡लखनऊ - हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने DM से मांगा जवाब, पानी की समस्या पर जनहित याचिका पर मांगा जवाब, लखनऊ में वाटर ट्रीटमेंट भूमि पर क्या निर्णय लिया- HC, मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी


➡लखनऊ - ठाकुरगंज में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, 14 वर्षीय दर्शिका ने फांसी लगाकर दी जान, लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला


➡लखनऊ - गर्मी के कारण खूंखार हो रहे स्ट्रीट डॉग, सरकारी अस्पतालों में कुत्तों के काटने के मामले बढ़े, पुराने लखनऊ में सबसे ज्यादा मामले तेजी से बढ़े, रेबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल आ रहे लोग, रोजाना 200 लोगों को कुत्ते बना रहे अपना शिकार, कुत्तों को पकड़ने का नगर निगम के पास प्लान नहीं


➡कानपुर - पहनावा देखकर RPF ने मदरसा छात्रों के साथ किया था भेदभाव, अल्पसंख्यक आयोग की जांच में दोषी पाए गए RPF के जवान, सभी आरपीएफ कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए, ईद की छुट्टियां खत्म होने के बाद कानपुर मदरसे में लौटे थे छात्र, 14 मदरसा छात्रों को आरपीएफ ने बाल सुधार गृह भेज दिया था


➡अयोध्या - अज्ञात युवक की हत्या कर फेंका गया शव, तमसा नदी के पुल के नीचे मिला शव, पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी, थाना तारुन के ऐमी घाट पुल के नीचे मिला शव


➡अयोध्या  - दुष्कर्म के दोषी को 34 साल की कैद, थाना कैंट क्षेत्र में 28 मई 2016 को हुई थी वारदात, सहेली के भाई ने किया था दुष्कर्म, बनाया था वीडियो, बेहोशी की दवा पिलाकर किया था दुष्कर्म


➡महराजगंज - अंतिम चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरीं, जिला मुख्यालय से रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियां, डीएम व एसपी सोमेंद्र मीना ने किया निरीक्षण,‘मोबाइल टॉयलेट, शरबत, शुद्ध पेयजल की उच्च व्यवस्था’, संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम- एसपी


➡जौनपुर  - सुजानगंज इलाके में 4 लोगों की हुई मौत, एक के बाद एक 4 लोगों की हुई मौत, गर्मी और लू से मौत होने की जताई जा रही आशंका, CHC सुजानगंज के चिकित्सक ने किया घोषित, अलग-अलग गांवों में हुई है मौत


➡मथुरा - 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, बदमाश बलात्कार के मामले में भी चल रहा था वांछित, मुठभेड़ के दौरान बदमाश मनोज के पैर में लगी गोली, कब्जे से ज्वेलरी, तमंचा, कारतूस, बाइक हुई बरामद, एसओजी, महावन और शेरगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, महावन के जगदीशपुर अंडरपास यमुना एक्सप्रेसवे का मामला


➡अमेठी - भीषण सड़क में 3 की मौत का मामला, मौके पर पहुंचे मुसाफिरखाना सीओ व 2 थानों की फोर्स, सीओ ने घटना के सम्बंध में जानकारी ली, सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कमरौली के इंडोरामा रेलवे क्रासिंग के पास का मामला


➡हरदोई - स्कूटी की डिग्गी तोड़कर चोर ले उड़ा 12000 रुपए, पोस्ट ऑफिस से दरवाजे तक पीछा करता रहा चोर, वारदात की सीसीटीवी फुटेज हो रही वायरल, शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला गढ़ीकला का मामला


➡मिर्जापुर - प्रदूषण विभाग की सह पर चल रहीं नगर क्षेत्र में भट्ठियां, घनी आबादी क्षेत्र में एनजीटी की रोक के बाद भी संचालित, मजदूरों और मोहल्लेवासियों की जान से हो रहा खिलवाड़, जिले में लगातार 47 से 49 डिग्री के बीच चल रहा है पारा, शहर कोतवाली के बभनइया मोहल्ले का मामला 


➡रामपुर - पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, 1 बदमाश घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार, कब्जे से 2 तमंचे, कारतूस, चेन बरामद, थाना स्वार के लखीमपुर गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ 


➡मथुरा - दारोगा चेतन भारद्वाज पर हमले का मामला, आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही पुलिस, हमला करने वाले आरोपी अपना घर छोड़कर हुए फरार, एसएसपी ने आरोपियों की तलाश में 3 टीमों का किया गठन,‘लोगों से अपील घटना से संबंधित फुटेज हो तो पुलिस को दें’,2 दिन पूर्व झगड़े की सूचना पर पहुंचे थे दारोगा चेतन और 1 सिपाही, बालाजीपुरम कॉलोनी मे पहुंचे थे दारोगा चेतन भारद्वाज, चार आरोपियों को पुलिस दो दिन पहले ही भेज चुकी है जेल, हाईवे थाना में तैनात हैं दारोगा चेतन भारद्वाज


➡ललितपुर - ललितपुर में बारूद से हो रहा मछलियों का शिकार, बारूद से विशालकाय मगरमच्छ की मौत का मामला, शिकारी डायनामाइट का करते हैं इस्तेमाल, वन विभाग के अधिकारी 24 घण्टे बाद भी मौन, बेतवा नदी में मृत मिला विशालकाय मगरमच्छ, तालबेहट क्षेत्र माताटीला बांध के निकासी का मामला


➡नोएडा  - मुठभेड़ में राजा उर्फ तालिब नाम का बदमाश घायल, पुलिस ने घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, पकड़ा गया बदमाश चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम, कब्जे से अवैध तमंचा, चोरी की स्कूटी, 2 मोबाइल बरामद, नोएडा के फेस 1 थाना पुलिस की शनि मंदिर के पास हुई मुठभेड़


➡नोएडा - मकान में लगी अचानक भीषण आग, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम, आसपास के मकानों से लोगों को निकाला गया बाहर, आसपास के घरों को पुलिस ने कराया खाली, दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर पाया गया काबू, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, मौके पर दमकल की टीम मौजूद कर रही जांच, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के निठारी गांव की घटना


➡आगरा - गांव मे दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट, दोनों पक्षों से तीन लोग घायल, पुलिस ने किया गया केस दर्ज , बाह थाना क्षेत्र के बेसनपुरा गांव का मामला 


➡आगरा - गांव में चौकीदार की कुल्हाडी मारकर हत्या का मामला, पुलिस पर आरोपी पुत्र-वधू को संरक्षण देने का आरोप, परिजनो ने की आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने किया है केस दर्ज, खेडा राठौर थाने के गुमान सिंह पुरा गांव का मामला 


➡आगरा - बीच चौराहे पर युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल, युवक पर था युवती से छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता ने परिजनों से की थी मामले की शिकायत, शिकायत के बाद चौराहे पर परिजनों और पब्लिक ने पीटा, मारपीट के बाद युवक को पुलिस के किया हवाले, चौकी सराय ख़्वाजा पुलिस ने मामले को भेजा थाना सदर , थाना सदर आगरा कैंट ईदगाह रोड का मामला


➡संभल - बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट का मामला, चार नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, बकाया बिल वसूलने गई टीम से ग्रामीणों ने की थी मारपीट, बकाया अधिक होने पर टीम ने काटने शुरू किए थे कनेक्शन, कनेक्शन काटने का ग्रामीणों ने विरोध कर की थी मारपीट, पुलिस ने तहरीर के आधार पर किया केस दर्ज, धनारी क्षेत्र के गांव बगड़ेर का बताया जा रहा वायरल वीडियो


➡देहरादून - बिल्डर साहनी की आत्महत्या का मामला, पुलिस, LIU की जांच गुप्ता ब्रदर्स के घर पहुंची, पुलिस ने घर के सभी सीसीटीवी कब्जे में लिए, अनिल गुप्ता, अजय गुप्ता की बढ़ेंगी मुश्किलें, आवास पर कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए।


➡कन्याकुमारी - कन्याकुमारी में पीएम नरेंद्र मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान पर बैठे पीएम।

Share:

आज का राशिफल


 


*दिनांक : 31  मई  2024


🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज भी परिस्थिति आपके लिए सहायक बन रही है। दिन के आरम्भ से लेकर अंत तक आपकी दिनचार्य अन्य दिनों से अलग रहेगी। दिन भर शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज नए प्रयोगों में रूचि दिखाएंगे। नियमित के अलावा अनैतिक मार्ग से भी धन लाभ होगा। आज घर एवं बाहर क्लेश मुक्त वातावरण बनने से राहत मिलेगी। मन में यात्रा पर्यटन के विचार बनेंगे लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण निरस्त ही करनी पड़ेगी। महिला मित्र से मधुर मुलाकात होगी। संध्या के समय मित्र-परिजनों के साथ मनोरंजन के अवसर मिलेंगे। उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन कार्यसिद्धि वाला है समय का लाभ उठाएं अधिकारी वर्ग आज आपकी हर संभव सहायता करेंगे सरकारी अथवा ने कागजी कार्य करने में देरी ना करें अन्यथा लंबित रह सकते है। आर्थिक मामले देखभाल कर ही करें धन की आमद देखकर जल्दबाजी में लिया निर्णय भविष्य में कष्ट देगा। पारिवारिक सदस्य अथवा मित्र, रिश्तेदारों को आर्थिक मदद ना चाह कर भी करनी पड़ेगी इससे घर का बजट प्रभावित होगा। महिलायें घर के कार्यों से ऊबन अनुभव करेंगी धीमी गति से कार्य करने पर अव्यवस्था फैलेगी। स्वास्थ्य आज सामान्य ही रहेगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन भाग्योन्नति वाला रहेगा। दिन का प्रथम भाग आलस्य की भेंट चढ़ेगा परन्तु मध्यान से कार्यों में पूरी निष्ठा से जुट जाएंगे अधूरे कार्य पूरे होने पर धन की आमद होगी। आर्थिक रूप से आज का दिन आपकी आशाओ पर खरा उतरेगा लेकिन उधारी के व्यवहार कुछ समय के लिये परेशान करेंगे। घर में धर्म कर्म के आयोजन होंगे। शुभ धार्मिक यात्रा की योजना भी बनायेगे। उगाही से लाभ होगा। परिजनों के साथ मित्रवत व्यवहार रहेगा। कार्य क्षेत्र पर स्त्री का सहयोग मिलेगा। पारिवार में सुख के साधनों की खरीद का विचार करेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज प्रातः काल से ही आपकी सेहत में नरमी आने लगेगी फिर भी लापरवाहि करेंगे जिससे तबियत ज्यादा खराब हो सकती है। कार्य व्यवसाय से आज आशानुकूल परिणाम नही मिलेंगे भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी आर्थिक रूप से दिन उलझनों वाला रहेगा। किसी को उधार दिया धन समय से ना मिलने पर असुविधा होगी बहस भी हो सकती है। नौकरी करने वालो को जबरदस्ती दौड़ धूप करनी पड़ेगी। परिवार का वातावरण भी रोग ग्रस्त रहेगा स्त्री वर्ग की सेहत खराब रहने से काम-काज अस्त व्यस्त रहेंगे। भाई बंधु भी स्वार्थी साधने के लिये व्यवहार करेंगे। धैर्य से दिन व्यतीत करें।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन सफलता दायक रहेगा फिर भी स्वभाव में गंभीरता लाना आवश्यक है अन्यथा लोग आपकी बातों को हल्के में लेंगे। कार्य व्यवसाय में पुरानी योजनाए आज फलीभूत होकर धन लाभ के साथ समाज मे वर्चस्व बढ़ाएंगी। सामाजिक क्षेत्र पर आज आपकी छवि प्रतिष्ठित जैसी बनेगी। व्यवसायियों की आर्थिक विषयो को लेकर कहा सुनी हो सकती है विवेकी व्यवहार रखें अन्यथा दुविधा में पड़ सकते है। नौकरी पेशाओ के लिये दिन ज्यादा शुभ रहेगा काम की अपेक्षा सम्मान अधिक मिलेगा। संध्या बाद का समय आनंद मनोरंजन में बिताना पसंद करेंगे। परिजनों से स्नेह स्वार्थ पूर्ति तक ही सीमित रहेगा। सेहत में आज सुधार अनुभव करेंगे।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिये धन और ज्ञान वृद्धिकारक रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमे अपनी कार्य कुशलता का परिचय देंगे। अपने अनुकूल कार्य मे विशेष योग्यता मिलेगी। आज आपके मन में राग-द्वेष की भावना रहने से किसी प्रिय व्यक्ति से दूरी बन सकती है लेकिन सामजिक व्यवहार बढ़ने का लाभ मिलेगा। संध्या के समय आकस्मिक धन अथवा उपहार लाभ के योग है। आज के दिन प्रेम-प्यार से दूर रहना ही हितकर रहेगा। लंबी यात्रा की योजना बनेगी यथा सम्भव आज टालें। स्वास्थ्य संबंधित समस्या कुछ समय के लिये रहेगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपको पिछले कुछ दिनों से चल रही मानसिक दुविधा में राहत प्रदान करेगा। कार्य व्यवसाय से दिन के आरम्भ में तसल्ली देने वाले समाचार मिलेंगे फिर भी आर्थिक निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करें धन फंसने की संभावना है। सहकर्मियों की मनमाना व्यवहार कुछ समय के लिए असहज करेगा मामूली झड़प भी हो सकती है। धन लाभ संध्या के आस-पास अकस्मात होने से खर्च निकाल लेंगे। परिवार का वातावरण भी आज अन्य दिनों की तुलना में शांत रहेगा किसी के ऊपर भर डालने का प्रयास ना करें अशांति फैल सकती है। सेहत नरम रहेगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिये उतार-चढ़ाव वाला रहेगा दिन के आरम्भ से ही आवश्यक कार्यो में व्यस्त हो जाएंगे घर मे किसी बात को लेकर कहासुनी होगी इसका प्रभाव दिन भर मस्तिष्क पर रहेगा संध्या बाद फिर दोबारा गड़े मुर्दे उखाड़ने पर झगड़ा हो सकता है। कार्य व्यवसाय से आशाजनक लाभ तो होगा लेकिन मन को शांति नही दे सकेगा। प्रतिस्पर्धा होने के कारण कुछ समय के लिए परेशानी होगी। धन को लेकर किसी से बहस ना करें मानसिक शान्ति के लिये आध्यात्म का सहारा लेना उचित रहेगा। सेहत मानसिक तनाव को छोड़ ठीक रहेगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपके लिये आज का दिन धन लाभ वाला रहेगा। आज दिन के पूर्वार्ध में आप जो भी योजना बनाएंगे उसे मध्यान पश्चात तक पूर्ण कर लेंगे लेकिन आज धन संबंधित लाभ पाने के लिये किसी की सहायता की आवश्यकता भी पड़ेगी इसलिये स्वभाव में नरमी रखें। मध्यान के बाद व्यवसायिक यात्रा अथवा पर्यटन की योजना बनेगी लेकिन आज व्यस्तता अधिक रहने पर सम्भव नही हो सकेगा। पारिवारिक जीवन आनदमय रहेगा परिजन आवश्यक सामग्री की सारणी बना कर कुछ समय के लिये दुविधा में डालेंगे। घर मे अथवा कार्य क्षेत्र पर धन को लेकर किसी से विवाद हो सकता है। सेहत उत्तम रहेगी।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन भी आपके कुछ उलझनों वाला रहेगा। आज आप दिन का अधिकांश समय केवल सोचने में व्यर्थ करेंगे महत्त्वपूर्ण कार्य भी असमंजस के कारण अधूरे रह सकते है। कार्य व्यवसाय में मध्यान तक उदासीनता रहेगी इसके बाद संध्या तक बिक्री बढ़ने से काम चलाऊ आय हो जाएगी लेकिन आज घरेलू और अन्य व्यावसायिक खर्च भी अधिक रहने से धन संचय नही कर सकेंगे। परिवार के सदस्य अपनी बात मनवाने के लिए अनुचित जिद करेंगे जिसजे पूर्ण ना होने पर घर का वातावरण कुछ समय के लिए खरब होगा। बुजुर्ग वर्ग किसी बात को लेकर असंतोष जताएंगे। आरोग्य बना रहेगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन शुभ कर्मों में व्यतीत करेंगे दिन के पूर्वार्ध में घर मे धार्मिक कृत्यों का आयोजन होगा धार्मिक क्षेत्रो की यात्रा के प्रसंग भी उपस्थित होंगे धन पुण्य पर खर्च करेंगे। कार्य व्यवसाय में मध्यान तक का समय अनदेखी के कारण मंदा जाएगा इसके बाद रात्रि तक कही ना कहि से आर्थिक लाभ होगा। स्वभाव में आज थोड़ी कृपणता भी रहने से परिजनों से मन मुटाव होगा। नौकरी वाले लोग कार्यो को जल्दबाजी में करेंगे जिससे थोड़ी बहुत त्रुटि हो सकती है। संध्या बाद का समय दिन की अपेक्षा राहत वाला रहेगा थकान रहने पर भी मनोरंजन के अवसर नही चूकेंगे।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज की परिस्थिति हानिकारक बन रही है घर एवं बाहर विवेक से काम लें अन्यथा जहां से लाभ की उम्मीद लगाए बैठे है वहाँ से अकस्मात निराश होना पड़ेगा। आज आप जल्दी से परिश्रम करने के लिए तत्पर नही होंगे इसके विपरीत मौज-शौक के लिए हर समय तैयार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी आपकी अनदेखी से बिगड़ सकते है अपने हित के लिए अन्य को परेशान ना करें अन्यथा अकेले रह जाएंगे। धन लाभ संध्या के समय आवश्यकता से कम होगा परिवार की महिलाओं अथवा बुजुर्ग से अनजाने में हानि हो सकती है क्रोध ना करें। परिजन अथवा स्वयं के स्वास्थ्य में गिरावट अनुभव होगी।


Share:

वैदिक पंचांग

  


🌤️ *दिनांक - 31 मई 2024*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार  2080)*

🌤️ *शक संवत - 1946*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ऋतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार वैशाख*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी सुबह 09:38 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - शतभिषा सुबह 06:14 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*

🌤️ *योग - विष्कंभ शाम 06:05 तक तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:37 तक*

🌞 *सूर्योदय - 05:57*

🌤️ *सूर्यास्त - 19:15*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - पंचक*

💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


👉🏻 *संतान प्राप्ति और सौभाग्य की वृद्धि के लिए इतना जरूर करना चाहिए*⤵️


🌷 *खाज (Pruritis)* 🌷

➡ *पहला प्रयोगः आँवले के 2 ग्राम चूर्ण को 1 लीटर पानी में भिगोकर उसका पानी लगाने से तथा पूरे दिन वही पानी पीने से खाज में लाभ होता है।*

➡ *दूसरा प्रयोगः सफेद ऊन की राख को गाय के घी में मिलाकर खाज पर लगाने से लाभ होता है।*

➡ *तीसरा प्रयोगः पुराने खाज (विचिर्चिका) में डामर का लेप उत्तम दवा है।*

*डामर लगाकर पट्टी बाँधकर चार दिन के बाद खोलकर पुनः पट्टी बाँधें। ऐसी तीन पट्टियाँ बाँधें। चौथी पट्टी बाँधने के बाद एक सप्ताह बाद पट्टी खोलें तो खाज पूर्णतः मिट जायेगी।*

🙏🏻 *आरोग्यनिधि पुस्तक से*

         🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *घर के अन्य स्थानों की बजाए रसोई घर में बैठकर खाना खाने से घर में राहु का प्रभाव कम होता है और सुख-शांति बनी रहती है।*

           🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *बरकत बढ़ाने के लिए* 🌷

📆 *रविवार, सप्तमी, नवमी, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण का दिन छोड़कर बाकी के दिनों में आंवले का रस शरीर पर लगाकर नहाने से भी घर में बरकत बढ़ती है देशी गाय का दूध पानी में डाल दें..थोड़ा सा ही ..उससे नहाने से भी जो बोलते हैं कि हमारे घर में बचत नहीं है वो होगी अथवा गाय का दूध सुबह जल्दी न मिल पाए तो दही गाय के दूध का ..वो शरीर पर मल के नहाने से भी बचत होती है... कष्ट कम हो जाते हैं ।

Share:

गुरुवार, 30 मई 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡उत्तर प्रदेश-यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म, महराजगंज,गोरखपुर,कुशीनगर में प्रचार का शोर थमा, 7वें चरण में 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग, देवरिया,बांसगांव,घोसी लोकसभा में 1 जून को मतदान, सलेमपुर,बलिया,गाजीपुर में 1 जून को होगा मतदान, चंदौली,वाराणसी,मिर्जापुर,रॉबर्ट्सगंज में होगी वोटिंग, 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे होगा मतदान।


➡लखनऊ-राजधानी के होटल हयात में FSDA टीम ने की छापेमारी, होटल में एक्सपायर हो चुके प्रोडक्ट की भरमार मिली, FSDA की छापेमारी में बेकरी एक्सपायरी प्रोडक्ट मिले, चटनी दही पनीर के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया, कल व्यापारी ने खराब खाना परोसने का लगाया था आरोप, खाना खाने के बाद व्यापारी जोगिंदर की बिगड़ी थी तबियत, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ की छापेमारी।


➡लखनऊ-सीएम योगी ने J&K हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया , मृतकों के परिजनों के प्रति CM ने संवेदना की व्यक्त, अधिकारियों को जम्मू अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश, सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की, हाथरस से वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु।


➡लखनऊ -भीषण गर्मी में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान, ड्यूटी का समय बढ़ाए जाने से संविदा कर्मी भी नाराज , कंपनी की तरफ से 8 घंटे ड्यूटी का प्रावधान-संविदा कर्मी, बालाघाट के JE ने 12 घंटे ड्यूटी का थमाया चार्ट, नाराज संविदा कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को बताया दर्द , संविदा कर्मियों ने ड्यूटी 8 घंटे करने संबंधी सौंपा ज्ञापन, उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई देना प्राथमिकता-जेई, संविदा कर्मियों से वार्ता कर हल निकाला जा रहा-जेई


➡लखनऊ- कोल्डड्रिंक से भरा तेज रफ्तार ट्रक खाई में गिरा, मौके पर कोल्डड्रिंक लूटने वालों की मची लूट, ट्रक ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, सड़क पर बिखरी पड़ी कोल्डड्रिंक की बोतलें, ड्राइवर ने थाना गोसाईगंज पुलिस को किया फोन, मौके पर पहुंचीं पुलिस ने भीड़ को किया रफादफा।


➡मऊ-मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का बयान, अफजाल अंसारी की जीत का उमर ने किया दावा, मेरे वालिद को जहर दिया गया - उमर अंसारी, कोर्ट में सबूत को पेश किया जाएगा- उमर अंसारी, कोई कहे कि मैंने मुख्तार को मारा है- उमर अंसारी, ‘किसी की हिम्मत नहीं जो कहे मुख्तार को मैंने मारा’।


➡हाथरस -जम्मू में सड़क हादसे में 10 की मौत का मामला, DM के निर्देश पर प्रशासन की टीम जाएगी जम्मू, मृतकों, घायल की जांच के लिए बनी प्रशासनिक टीम, SDM, PTO, ARM, नायब तहसीलदार जाएंगे जम्मू-कश्मीर, DM ने जम्मू कश्मीर जाने के लिए टीम का किया गठन, जम्मू के अखनूर में हुए हादसे में श्रद्धालुओं की हुई मौत, खाई में बस पलटने से 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, मुरसान के नाया से वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे श्रद्धालु।


➡कानपुर-केडीए का जोन 4 बना अवैध निर्माणों का गढ़ , जोन 4 में जेई कैलाश सिंह और सुपरवाइजर पर आरोप, जेई और सुपरवाइजर बनवा रहे मौत की अवैध इमारतें , रामबहादुर ने बनवाई मौत की इमारतें, अधिकारी मौन , केडीए जोन 4 के XEN अजय कुमार आंख बंद कर बैठे, AC कमरों में बैठकर सिर्फ कागजों पर होती है कार्रवाई, जोन 4 के श्यामनगर में बन रही है ये अवैध इमारतें।


➡हरदोई -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर , ग्रामीण ने 2 किशोर को दे दी तालिबानी सजा, ग्रामीणों ने चोरी के शक में पकड़े दो किशोर, चप्पल, जूता की माला पहनकर गांव में घुमाया था , ASP के निर्देश पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बिलग्राम थाना क्षेत्र के बसहर गांव का मामला।


➡घोसी-भारत समाचार पर अखिलेश यादव EXCLUSIVE, ये अब 400 पार का नारा नहीं दे पा रहे-अखिलेश, लोगों में नाराजगी देखने को मिली है- अखिलेश, जनता इन्हें 140 सीट से नीचे भेजेगी- अखिलेश, बेरोजगारी और महंगाई से जनता परेशान-अखिलेश

ये सरकार नौकरी देने में नाकाम रही है-अखिलेश, पेपर लीक मामले में बुलडोजर नहीं चला-अखिलेश, अब ये ‘M’ के पीछे पड़ गए है-अखिलेश यादव, अब ये संविधान के पीछे पड़ गए है- अखिलेश, ‘बीजेपी वालों पर कोई भरोसा नहीं कर सकता है’,. शहजादे शह देंगे, जनता इन्हें मात देगी-अखिलेश, ‘BJP और BSP ने अंदर अंदर हाथ मिला लिया है’।


➡हाथरस-J&K के अखनूर में बस खाई में गिरने का मामला, डीएम अर्चना वर्मा ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए, हाथरस से श्रद्धालुओं का दल जा रहा है वैष्णो देवी, प्रशासन ने हेल्पलाईन 05722227041,42 जारी किया।


➡गोंडा - जनमानस के साथ ट्रांसफार्मर भी गर्मी से बेहाल, गर्मी से बेहाल ट्रांसफार्मर अब मांग रहा पानी, गोंडा के बिजलीघर से सामने आया ऐसा वीडियो, वीडियो में पानी से ट्रांसफार्मर किया जा रहा ठंडा, ट्रांसफार्मर को पानी से नहलाते वीडियो वायरल, मानकपुर इटियाथोक का है वायरल वीडियो।


➡बांदा- गैंगस्टर एक्ट के तहत शिवरंजन की लाखों की संपत्ति कुर्क, शिवरंजन की 76.41 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क की गई, आरोपी शिवरंजन का एक मकान और चार प्लॉट सीज, आरोपी शिवरंजन की बाइक को भी पुलिस ने किया सीज, नरैनी थाने में दर्ज है शिवरंजन पर आधा दर्जन मामले ।


➡महोबा - महोबा में हीट स्ट्रोक का कहर जारी, 4 की मौत, 8 घंटे में 54 मरीज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती, हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में, मरीजों की बढ़ती तादात के बाद हीट वेब वार्ड में लगा ताला, स्वास्थ विभाग की लापरवाही से मरीज, तीमारदार परेशान, महोबा जिला अस्पताल का मामला।


➡महोबा - तमंचे के बल पर महिला से दुष्कर्म, बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म की वारदात, दो युवकों ने वारदात कर पीड़िता को धमकाया, नामजद आरोपियों के खिलाफ दी गई तहरीर, अजनर थाना के ग्रामीण क्षेत्र का मामला।


➡जालौन- बजरंग दल ने पकड़ा मवेशियों से भरा कंटेनर ट्रक, कार्यकर्ताओं ने कंटेनर को पड़कर पुलिस को दी सूचना, चालक सहित 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मवेशियों से भरे ट्रक की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, उरई कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का मामला।


➡ललितपुर- डायनामाइट से विशालकाय मगरमच्छ का शिकार, मछली पकड़ने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल, शिकारी डायनामाइट का इस्तेमाल करते हैं, बेतवा नदी के पानी में मृत मिला मगरमच्छ, तालबेहट क्षेत्र माताटीला बांध का मामला।


➡गाजियाबाद- दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेस-वे पर सड़क हादसा, तेज रफ्तार दो कारों में जोरदार टक्कर, टक्कर के बाद एक गाड़ी पुल से नीचे गिरी, कार में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल, गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का मामला ।


➡गाजीपुर-BJP नेता नवीन श्रीवास्तव का अफजाल अंसारी पर हमला, सैकड़ों मुख्तार पैदा कर सकता है अफजाल अंसारी- नवीन, अफजाल अंसारी आदतन अपराधी हैं- नवीन श्रीवास्तव, मुख्तार अपराधी था लेकिन असली माफिया अफ़जाल है-नवीन, सत्ता बचाने के लिये अपने भाई को अपराधी बना दिया-नवीन, कृष्णानंद चुनाव जीत गए थे, अफजाल ने कराई थी हत्या-नवीन, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य है नवीन श्रीवास्तव।


➡दिल्ली-करण भूषण के काफिले से कुचलकर 2 युवकों की मौत मामला, बृजभूषण शरण सिंह अपने बेटे के बचाव में उतरे, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, जिम्मेदारी ड्राइवर लेगा, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बेटे को क्लीनचिट दी, कल गोंडा में काफिले से कुचलकर 2 युवकों की मौत हुई, पुलिस ने ड्राइवर को जेल भेजकर मामला रफादफा किया, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे बृजभूषण ने बेटे को क्लीनचिट दी,. बृजभूषण के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।


➡अहमदाबाद-अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को मिली बड़ी उपलब्धि, इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने बढ़ाई AGEL की रेटिंग्स, इंडिया रेटिंग्स ने अडानी ग्रीन को IND AA- में अपग्रेड किया, इंडिया रेटिंग्स ने कहा, अडानी ग्रीन का दृष्टिकोण स्थिर, AGEL भारत में सबसे बड़ा नवीकरणीय डेवलपर- इंडिया रेटिंग्स, अडानी ग्रीन के EBITDA रूपांतरण में वृद्धि - इंडिया रेटिंग्स, AGEL ने 750 मिलियन डॉलर के होल्ड को पुनर्भुगतान के लिए निर्धारित किया, अडानी ग्रीन ने FY-24 में 30 प्रतिशत EBITDA वृद्धि दर्ज की।

Share:

हरिओम की हत्या का क़ातिल दोस्त ही निकले




बदायूं।

 यूपी बदायूँ के बिसौली इलाके में 15 साल के हरिओम की हत्या के मामले में उसके जिगरी दोस्त ही क़ातिल निकले। दोस्तों ने उसकी E रिक्शा लूटकर उसे मौत की नींद सुला दिया। सीसी फुटेज़ में वह अंकित संग दिखाई दिया था.. अंकित से पुलिस ने पूछताछ की तो केस खुल गया। अंकित ने हरिओम के दोस्त 2 अन्य नाबालिग दरिंदो संग मिलकर हरिओम की गला दबाकर हत्या के बाद लाश को नदी में फेंक दिया था। E रिक्शा की बैटरी खरीदने वाला शाने अली भी अंकित के साथ जेल गया है। 2 नाबालिग बाल सुधार गृह भेजे गए है।

Share:

जम्मू–पुंछ हाईवे पर हुए हादसे में अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत, लगभग 20 श्रध्दालु घायल

 


जम्मू।

जम्मू–पुंछ हाईवे पर हुए हादसे में अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत


हुई। ये सभी हाथरस (UP) के रहने वाले थे। ये जम्मू से शिव खोड़ी दर्शन करने जा रहे थे। तभी बस खाई में पलट गई। करीब 20 श्रद्धालु घायल हैं। कई की हालत गंभीर है। #jammu

Share:

सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2019 में दर्ज केस में 10 साल की सजा सुनाई




यूपी में सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2019 में दर्ज हुए डूंगरपुर केस में 10 साल की सजा सुनाई है। 14 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। आरोप था की सपा सरकार में मंत्री रहते हुए आजम खान ने डूंगरपुर में आसरा आवास बनवाने  के लिए वहां रह रहे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिया था। 

#Azamkhan   #Rampur

Share:

एक जून से पान मसाला- तंबाकू विक्रेता या तो पान मसाला बेच सकेंगे या फिर तंबाकू

 `एक जून से बदल जाएगा यह नियम।`





यूपी में एक जून से पान मसाला- तंबाकू विक्रेता या तो पान मसाला बेच सकेंगे या फिर तंबाकू। 


इतना ही नहीं, पान विक्रेता पान में तंबाकू लगाकर नहीं बेच सकेंगे। 


दुकानों में सिर्फ मीठा पान बेचने की अनुमति होगी। 


तंबाकू बिक्री के लिए विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा विभाग से लाइसेंस लेना होगा। 


अगर कोई इस आदेश की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा व जुर्माने की कार्रवाई होगी ।

Share:

छप्पर वाला कैंसर हॉस्पिटल" भी मिला सीएमओ ने हास्पिटल को किया सील,

 





हरदोई।

यूपी में अभी तक छप्पर वाला कैफे, छप्पर वाला स्कूल की चर्चा के बाद अब "छप्पर वाला कैंसर हॉस्पिटल" भी मिला है। लोग एडमिट भी मिले। हरदोई में यह अज़ूबा हॉस्पिटल मिला.. जहाँ छप्पर के नीचे कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा था। CMO मौक़े पर आये और हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।


स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे डिप्टी CM @brajeshpathakup भी हरदोई जिले के क़स्बा मल्लावा के मूल निवासी है। 

#Hardoi      #HospitalNatividadAlcalá

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ -4 जून को रमाबाई मैदान में लोकसभा चुनाव की मतगणना, डीएम ने काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की कराई ट्रेनिंग, किसी कर्मचारी को मोबाइल रखने की नहीं होगी इजाजत, काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की फर्स्ट ट्रेनिंग पूरी, सेकेंड ट्रेनिंग अब 3 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी, 4 जून को सुबह कर्मचारियों को रमाबाई पहुंचना होगा, 4 जून को काउंटिंग को लेकर प्रशासन ने की पूरी तैयारी, काउंटिंग स्थल से 100 मीटर की परिधि में रहेगी बैरिकेटिंग, हर बार की वोटो की गिनती के बाद रुझान अलाउंस होंगे.


➡लखनऊ-टीले वाली मस्जिद की याचिका हुई खारिज, मुस्लिम पक्ष में दाखिल की थी याचिका, कोर्ट ने याचिका को ख़ारिज कर दिया, मामले में 11 जुलाई को सर्वे कमीशन सुनवाई करेगा, 21 जनवरी 1975 से वक़्फ़ में दर्ज मस्जिद की ज़मीन, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने किया है दावा.


➡लखनऊ- करण भूषण के काफिले से कुचलकर 2 युवकों की मौत मामला, बृजभूषण शरण सिंह अपने बेटे के बचाव में उतरे, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, जिम्मेदारी ड्राइवर लेगा, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बेटे को क्लीनचिट दी, कल गोंडा में काफिले से कुचलकर 2 युवकों की मौत हुई, पुलिस ने ड्राइवर को जेल भेजकर मामला रफादफा किया, लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे बृजभूषण ने बेटे को क्लीनचिट दी, बृजभूषण के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


➡लखनऊ- गोमती नगर में "हयात" होटल में FSDA की छापेमारी, सामानों की जांच के दौरान 16 प्रोडक्ट एक्सपायर मिले, खाना खाने के बाद व्यापारी की तबीयत हुई थी खराब, पीड़ित जोगिंदर की शिकायत पर हयात पहुंचे अधिकारी, पीड़ित व्यापारी ने विभूतिखंड थाने में तहरीर दी, हयात होटल में एक्सपायर प्रोडक्ट्स का प्रयोग हो रहा


➡लखनऊ- 7वें चरण की 13 सीटों पर 1 जून को मतदान, पूर्वांचल की 4 लोकसभा सीटों पर सभी की नजर, वाराणसी, गाजीपुर, घोसी, गोरखपुर 7वें चरण की हॉट सीटें, वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं चुनाव, वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं अजय राय, काशी पर देश की निगाहें,तीसरी बार PM लड़ रहे चुनाव, गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी की प्रतिष्ठा दांव पर, गाजीपुर सीट से BJP से पारसनाथ राय लड़ रहे चुनाव, गाजीपुर में अफजाल-पारसनाथ में दिलचस्प मुकाबला.


➡लखनऊ- रिटायर्ड IAS देवेंद्रनाथ दुबे की पत्नी की हत्या मामला, हत्यारोपियों पर लखनऊ पुलिस लगाएगी गैंगस्टर,. अखिलेश,रवि और रंजीत पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई, 25 मई को घर में मोहिनी दुबे की हत्या की गई थी, 2 सगे भाई समेत 3 को पुलिस ने किया है गिरफ्तार.


➡लखनऊ - जिला न्यायालय परिसर में तैनात होंगे UPSSF के जवान, विशेष सुरक्षा बल के जवान कोर्ट परिसर में होंगे तैनात, पहले चरण में कानपुर,अलीगढ़,  गोरखपुर में होगी तैनाती, आगरा, मथुरा में होंगे तैनात, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, 2020 में यूपी एसएसएफ का किया गया था गठन.


➡घोसी-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, इस सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक-अखिलेश, बीजेपी ने फौज की नौकरी 4 साल कर दी-अखिलेश, बीजेपी ने युवाओं, किसानों को धोखा दिया-अखिलेश, क्या किसी को पता था ये नोटबंदी करेंगे- अखिलेश, क्या पता था ये हवाई जहाज बेच देंगे-अखिलेश, ‘क्या पता था सरकारी नौकरी संविदा की हो जाएगी’, खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी हो रही-अखिलेश, गैस सिलेंडर के दाम महंगे कर दिए- अखिलेश, हम राशन की गुणवत्ता में सुधार करेंगे-अखिलेश, हम गरीबों को मिलने वाला राशन बढ़ाएंगे-अखिलेश, हम आटा के साथ डाटा फ्री देने का काम करेंगे-अखिलेश, इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी की पोल खुली- अखिलेश, बड़े बड़े उद्योगपतियों से इन्होंने पैसा लिया-अखिलेश, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से पैसा ले लिया-अखिलेश.


➡मुरादाबाद - सीएल गुप्ता ग्रुप के साथ कई करीबियों के यहां भी छापेमारी, सलेक्ट फर्म पर आयकर विभाग की छापेमारी, शहर के जाने-माने पीतल कारोबारी हैं मोहम्मद निसार , मोहम्मद निसार के प्रतिष्ठानों पर भी आयकर का छापा, सीएल गुप्ता ग्रुप के साथ मिलकर काम करती है सलेक्ट फर्म, एक ही परिसर में चलती है सलेक्ट फर्म और सलेक्ट हॉस्पिटल, बड़ी मात्रा में आयकर चोरी क़ी आशंका के चलते छापेमारी, सलेक्ट ग्रुप के मालिक निसार ने अपना मोबाइल किया ऑफ, सलेक्ट ग्रुप के शहर में कई हॉस्पिटल हैं


➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस ने पीड़ितों पर बरपाया कहर, घर में घुसकर पुलिसकर्मियों ने की मारपीट-पीड़ित, मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल- पीड़ित, जमीनी विवाद का बताया जा रहा पूरा मामला, पीड़ितों ने मिलरिया पुलिस पर लगाया आरोप, पीड़ित परिवार ने SP से लगाई न्याय की गुहार, मिलएरिया थाना क्षेत्र के चकदादर का मामला


➡मुज़फ्फरनगर - SSP अभिषेक सिंह की जिले में बड़ी पहल, हीट वेव पर पुलिसकर्मियों को किट वितरण, ट्रैफिक पुलिस विभाग के कर्मचारियों को दी किट, ट्रैफिक कन्ट्रोल में लगे कर्मियों को भी मिली कीट, शहर के प्रमुख चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात है जवान, किट में पानी की बोतल, ORS, कैप, चश्मे शामिल


➡महराजगंज- प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के प्रचार में इकट्ठा हुआ इंडिया गठबंधन, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कार्यक्रम स्थल, कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और अन्य तमाम नेता मौजूद, जनसभा में जनता अखिलेश यादव का कर रही इंतजार, निचलौल के किसान डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित है सभा


➡नोएडा- GIP मॉल की कॉमर्शियल जमीन पर ED का एक्शन, ED ने GIP मॉल की करोड़ों रुपए की जमीन अटैच की, रोहिणी और जयपुर में भी कंपनी की प्रॉपर्टी अटैच की, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने की कार्रवाई, गुरुग्राम में दर्ज FIR की जांच कर रही है ED, इंटरनेशनल रिक्रिएशन एमसमेंट कंपनी पर दर्ज है FIR, 1500 लोगों के साथ 400 करोड़ की ठगी का मामला.


➡मैनपुरी - पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप, ठेकेदार से कार्य के भुगतान के नाम पर ली रिश्वत , क्लीयरेंस जारी करने के नाम पर मांग रहे 50000, विभाग के कर्मचारी मांग रहे 50 हज़ार की रिश्वत, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केस दर्ज कराया, अधिशासी अभियंता सहित 6 अधिकारियों पर केस, पीड़ित ने अधिकारियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया, कोतवाली पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर शुरू की जांच , शहर कोतवाली के PWD विभाग से जुड़ा है मामला.


➡अमेठी - पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट का मामला, मारपीट में गंभीर घायल सभी लोग आज पहुंचे एसपी ऑफिस, इलाज करवाकर अस्पताल से सीधा पहुंचे एसपी ऑफिस, 15 दिन पूर्व पुरानी रंजिश में दबंगों ने मारपीट की थी, करीब आधा दर्जन से अधिक लोग हुए थे घायल, सभी घायल लोगों का चल रहा था अभी तक इलाज, गौरीगंज पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बिहारीगंज का मामला .


➡हमीरपुर- तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, ट्रैक्टर चालक की मौके पर हुई मौत, ट्रैक्टर चालक का भाई हुआ घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खाई में गिरने से ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, राठ कोतवाली क्षेत्र के स्यावरी इलाके का मामला.


➡मेरठ- रंगदारी की सूचना पर पहुंची डायल 112 पर हमला, आरोपियों ने मौजूद पुलिसकर्मियों से की मारपीट, पुलिस टीम में मौजूद होमगार्ड की पिटाई कर टांग तोड़ी, सभी आरोपी पुलिसकर्मियों से मारपीट कर हुए फरार, डायल 112 को रंगदारी मांगने की दी गई थी सूचना, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपियों को खदेड़ा, थाना लिसाड़ी गेट के लिसाड़ी गांव का मामला.


➡बदायूं - बिजली कटौती की शिकायतों पर एसडीएम ने किया निरीक्षण , 10 घंटे बिजली कटौती को लेकर एसडीएम ने की पूछताछ , भीषण गर्मी में बिजली कटौती बढ़ने से लोग हुए परेशान, एसडीएम ने बिल्सी बिजली घर का निरीक्षण किया, एसडीएम ने बिजली जेई को आवश्यक निर्देश दिए , बिल्सी विद्युत उपकेंद्र का एसडीएम ने किया निरीक्षण.


➡मेरठ - नई कैंटर गाड़ी में युवक का शव मिलने से हड़कंप, सड़क किनारे खड़ी कैंटर गाड़ी में मिला शव, 3 दिन से सड़क किनारे खड़ी थी कैंटर गाड़ी , गाड़ी से दुर्गंध आने पर राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना , पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, दिल्ली से पेपर लेकर मेरठ फैक्ट्री आया था ड्राइवर, शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी, थाना मवाना के राफन पुलिया के पास की घटना.


➡आगरा - बंद कमरे में 2 महिलाओं के मिले शव, तीन से चार दिन पुराने हैं शव , दुर्गंध आने पर पुलिस को दी गई सूचना, ऊपरी मंजिल पर रहती थीं दोनों सगी बहनें, पुलिस ने दरवाजा तोड़ शवों को निकाला, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस, थाना शाहगंज क्षेत्र का मामला.


➡मऊ- मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का बयान, अफजाल अंसारी की जीत का उमर ने किया दावा, मेरे वालिद को जहर दिया गया - उमर अंसारी, कोर्ट में सबूत को पेश किया जाएगा- उमर अंसारी, कोई कहे कि मैंने मुख्तार को मारा है- उमर अंसारी, ‘किसी की हिम्मत नहीं जो कहे मुख्तार को मैंने मारा.


➡महराजगंज-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, 4 जून को मंगल है और मंगल हो जाएगा-अखिलेश, ‘जिन्होंने कहा था अच्छे दिन लाएंगे वो नहीं ला पाए’, लेकिन 4 जून को सुनहरे दिन होंगे-अखिलेश यादव, 4 जून को ना केवल मित्र मंडली बदलेगी- अखिलेश, ‘मंत्रिमंडल बदलेगा और मीडिया मंडल भी बदलेगा’.


➡बस्ती-भारत समाचार की खबर का असर, भारत समाचार की खबर का डीएम ने लिया संज्ञान, एसडीएम सदर डीएफओ, सर्किल वन दारोगा पहुंचे अमानाबाद, अवैध आरा मशीनों को घंटों तक रुक कर उखाड़वाया, आरा मशीन के फाउंडेशन को अधिकारियों ने तुड़वाया, गोरख और अशरफ के खिलाफ वन विभाग कार्रवाई में जुटा, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के अमानाबाद का मामला.


➡हाथरस- शहरवासियों ने बिजलीघर का घेराव कर किया प्रदर्शन, बिजली का बंच नहीं बदलने पर किया हंगामा, जर्जर लाइन होने पर मोहल्लेवासियों ने किया हंगामा, प्रदर्शन कर बिजली विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन, समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी, कोतवाली सिकन्दराराऊ के वार्ड नं 16 के लोगों ने किया प्रदर्शन.


➡हाथरस- ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, महिला की मौत की सूचना पर पहुंची RPF, जीआरपी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रेन से कटी महिला की मौत की जांच में जुटी पुलिस, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के हतीसा के पास की घटना.


➡रामपुर- डूंगरपुर केस में आजम खान को 10 साल की सजा, रामपुर MP/MLA कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई, डूंगरपुर केस में कल कोर्ट ने आजम को दोषी करार दिया था, डूंगरपुर की जमीन कब्जाने के मामले में आजम दोषी , घरों में घुसकर तोड़फोड़ के मामले में कोर्ट ने माना दोषी.


➡आगरा- सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला, परिजनों ने हत्या  करने का लगाया आरोप, मालिक पर लगा हत्या करने का आरोप, हत्या कर हादसे का मामला बनाया- परिजन , परिजनों ने हत्या की थाने में दी तहरीर, आगरा के बाह थाना क्षेत्र का मामला.


➡फतेहपुर - बुजुर्गों के लिए काल बनी भीषण गर्मी, 3 दिन में 4 वृद्ध महिलाओं सहित 1 बुजुर्ग की मौत, असोथर थाना क्षेत्र में पांच लोगों की मौत से हड़कंप, बिना पुलिस को सूचना दिए हो गया अंतिम संस्कार, अस्पतालों में हीट वेव से बचने के लिए कोई उपाय नहीं.


➡कुशीनगर- होटल संचालक पर हत्या कराने का आरोप, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया, काफी दिनों से मरवाने की धमकी दे रहा था- परिजन, रामाभार पुल के पास घंटो से जाम है देवरिया कसया मार्ग,. कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के सबया की घटना.


➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मामले में हुई सुनवाई, शाही ईदगाह कमेटी के वकीलों ने आज भी पक्ष रखा , पोषणीयता के बिंदु पर पक्ष रखा गया, कल सुबह 10 बजे से फिर मामले में बहस करेंगे.


➡दिल्ली- पश्चिम विहार में ATM लूट का मामला आया सामने, लुटेरे HDFC बैंक के एटीएम को लूटकर फरार हो गए, एटीएम में लगभग 6.50 लाख रुपए मौजूद थे- सूत्र


➡दिल्ली- अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी का मामला, राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया, ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत का किया विरोध, 1 जून को होगी मामले की अगली सुनवाई.


➡दिल्ली-काशी के मतदाताओं को पीएम मोदी का संदेश, मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है- पीएम मोदी, हर योजना में काशी ने साथ दिया-पीएम मोदी, ये विकसित भारत के निर्माण का चुनाव है-PM, काशी दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी- पीएम, काशी के लोग 1 जून को रिकॉर्ड बनाएं-पीएम.


➡जम्मू-कश्मीर- जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसा, 10 की मौत, खाई में गिरी बस, 10 लोगों की मौत, 13 लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, अखनूर के जम्मू-पुंछ हाईवे पर हुआ हादसा, यूपी के हाथरस से जम्मू जा रही थी बस।


Share:

UP मदरसा बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी

 ब्रेकिंग




लखनऊ।

UP मदरसा बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी


बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट हुआ जारी


UP में 114723 मदरसा छात्रों ने दी थी परीक्षा


101602 छात्र-छात्राओं ने मदरसा बोर्ड की पास की परीक्षा


मदरसा बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर मारी बाजी


90.30 % लड़कियों ने पास होकर मारी बाज़ी 


86.70% लड़कों का रहा मदरसा बोर्ड में रिजल्ट


88.50% परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षाओं में हुए पास


मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने दी शुभकामनाएं।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ - 4 जून को बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, मतगणना के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जारी किया आदेश।


➡लखनऊ - NH-24 हाइवे पर मिला युवक का शव, कपड़े से गर्दन बंधा मिला युवक का शव, हत्या कर शव फेंकने की जताई गई आशंका, बीकेटी थाना क्षेत्र में NH-24 हाईवे का मामला।


➡लखनऊ - RBI की चेस्ट करेंसी में मिले 61 जाली नोट, महानगर थाने में सहायक प्रबंधक ने दर्ज कराया केस, अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई, 50 के चार नोट, 100 के 27 नोट मिले जाली, 200 के 3 नोट और 2 हजार के 27 नोट मिले जाली।


➡लखनऊ  - किसान पथ आउटर रिंग रोड पर सड़क हादसा, मौरंग लदे ट्रक ने दूसरे ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, ट्रक के खलासी गोलू पाल की मौके पर ही मौत, ट्रक चालक नैमिष पाल गंभीर रूप से घायल, घायल को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, बीकेटी क्षेत्र में रैथा के फ्लाईओवर के पास की घटना।


➡लखनऊ - आवारा कुत्तों का शिकार हुआ 10 वर्षीय बच्चा, सपना कॉलोनी में बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला, आवारा कुत्तों की नगर निगम से कई बार हुई शिकायत।


➡लखनऊ - विश्व तंबाकू दिवस पर जागरूकता रैली, KGMU के डॉक्टर ने निकाली जागरूकता रैली, कार्डबोर्ड पर स्लोगन लिखकर रोड पर निकले डॉक्टर्स, मेडिकल कॉलेज कैंपस में निकाली जागरूकता रैली।


➡लखनऊ - वीरांगना अवंती बाई महिला अस्पताल में हंगामा, OPD में आई महिला मरीजों ने किया हंगामा, अल्ट्रासाउंड पर्ची ब्लैक में देने का लगाया आरोप, 200 से 400 रुपए में अल्ट्रासाउंड पर्ची देने का आरोप।


➡कानपुर  - निलंबित दारोगा वसूली के लिए बना बिजली मीटर रीडर, मीटर की फोटो खींचते दुकान मालिक ने रंगेहाथ पकड़ा, दुकान में घुसकर मीटर की फोटो खींची थी, दुकान मालिक और निलंबित दारोगा शिवेंद्र सेंगर में हुई बहस, दुकान मालिक बीजेपी नेता को पहले भी जेल भेज चुका है आरोपी, झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा था निलंबित दारोगा शिवेंद्र सिंह, चकेरी थाना क्षेत्र के रामादेवी चौराहे का मामला।


➡सीतापुर - शराब पीकर घर लौटे युवक की संदिग्ध मौत, सुबह युवक अपने बिस्तर पर मृत मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदरपुर थाना क्षेत्र के मरखापुर गांव का मामला।


➡लखीमपुर - लाखों की लागत से हो रहे नाला निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार, नाला निर्माण में लगाई जा रहीं ईंटे भूसे की तरह बिखर रहीं, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, मसाले में सीमेंट कम रेत का ज्यादा किया जा रहा इस्तेमाल, क्षेत्र पंचायत निधि से कराया जा रहा है नाला निर्माण, निघासन के गुलहरिया पत्थरशाह के डांगा गांव का मामला ।


➡लखीमपुर - बाइक सवार बदमाशों द्वारा 1 लाख 60 हज़ार लूट का मामला, मामले में लुटेरे बाइक सवारों का सीसीटीवी सामने आया, बैंक से पैसा निकाल जा रहे किसान से दिनदहाड़े लूट की थी, मोहम्मदी कस्बे में लूट वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस।


➡मैनपुरी - मायके आई विवाहिता का शव फांसी से लटका मिला, पति के साथ मायके आई थी विवाहिता, मृतका का पति घटना के बाद हुआ मौके से फरार, पति व ससुरालीजन आये दिन कर रहे थे प्रताड़ित, एक दिन पूर्व ही पति के साथ मायके आयी थी विवाहिता, पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना क्षेत्र के चिरावर गांव की घटना ।


➡बुलंदशहर  - अवैध रूप से कॉलोनी काटने का चल रहा गोरखधंधा, रातों-रात खनन माफिया डंपरों से डालते हैं मिट्टी, पूरे इलाके में सरेआम हो रहा है अवैध खनन, बुलंदशहर प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई, कस्बा पहासू में चल रहा है अवैध खनन।


➡बरेली - रुहेलखंड यूनिवर्सिटी छात्रावास में भिड़े छात्र, पीड़ित छात्र ने सीनियर पर रैंगिंग का लगाया आरोप, यूनिवर्सिटी परिसर में बातचीत के दौरान हुआ झगड़ा, वीसी ने मामले की परीक्षा नियंत्रक को सौंपी जांच, बारादरी के रुहेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर का मामला ।


➡बरेली - अदालत ने सुनाई शोहदों को 3-3 साल की सजा, पीड़िता के बयान से मुकरने के बाद भी सुनाई सजा, छेड़खानी के मामले में पॉस्को अदालत का सख्त रूख, 24 अप्रैल 2019 को हुई थी वारदात, बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात।


➡बरेली- ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी बरेली, स्ट्रांग रूम परिसर में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश, सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसा खेड़ा में स्थित है ईवीएम स्ट्रांग रूम ।


➡चित्रकूट  - 4 युवकों ने कार का पहिया खोल कर की चोरी, कार से आये 4 युवक कार का पहिया खोलकर ले गए, HDFC बैंक के सामने खड़ी थी कार, चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद ।


➡प्रयागराज - विधायक पूजा पाल समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज, जमीन कब्जाने के आरोप में पूजा पाल समेत 9 पर केस, शाहा उर्फ पीपलगांव स्थित जमीन कब्जाने का आरोप, कोर्ट के आदेश के बाद उमेश सिंह की तहरीर पर FIR, एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।


➡प्रतापगढ़ - हत्या के दोषी अभियुक्त को मिली उम्रकैद की सजा, जिला जज अब्दुल शाहिद ने पंकज पटेल को दी सजा, कंधई के अलीपुर निवासी अनिल कुमार की हुई थी हत्या, घर से बुलाकर खेत में ले जाकर चाकू से की थी हत्या, दिलीपपुर थाना के कोठियाही में सितंबर 2023 में हुई थी हत्या।


➡गाजीपुर - भारत समाचार पर गृह मंत्री अमित शाह EXCLUSIVE, हम निश्चित रूप से 400 पार कर रहे हैं-शाह, 2022 में भी दोनों लड़के आए थे- अमित शाह, तब विधानसभा में हम 325 सीट जीते थे-शाह, हम गाजीपुर निश्चित रुप से जीतेंगे- शाह


➡मुजफ्फरनगर  - टोल प्लाजा पर महिलाओं व बच्चों से मारपीट, टोलकर्मी आये दिन यात्रियों से करते हैं अभद्रता, महिला चिल्ला-चिल्ला कर मांग रही है इंसाफ, पुलिस ने आधा दर्जन टोलकर्मियों पर केस दर्ज किया, मुजफ्फरनगर के छपार टोल प्लाजा का मामला।


➡फतेहपुर  - पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार, भारी मात्रा में लूट के गहने, 13 हजार नगदी बरामद, 30 अप्रैल को खखरेरू थाना क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा, फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़।


➡आगरा - एक दर्जन लड़कों ने मिलकर युवक के साथ की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से हैं दूर, थाना एत्माददौला क्षेत्र का मामला।


➡आगरा  - 4 जून को 1 हजार कर्मचारी करेंगे मतों की गणना, आगरा और फतेहपुर सीकरी पर मतों की गणना करेंगे, रिजर्व कर्मचारियों की भी मतगणना स्थल पर रहेगी ड्यूटी, कर्मचारियों के खाने-पीने से लेकर मेडिकल के पुख्ता इंतजाम, पहली बार अलग-अलग हो रही आगरा, फतेहपुर सीकरी की मतगणना, फतेहपुर सीकरी की खेरागढ़ मंडी समिति में होगी मतगणना, आगरा की जलेसर विधानसभा की एटा में होगी गणना।


➡हमीरपुर - हिस्ट्रीशीटर के पिता की धारदार हथियार से हत्या, हत्या कर शव को फेंका गया, चेहरे और सिर पर वारकर की गई हत्या, खून से लथपथ शव देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौके से फॉरेंसिक टीम ने वीडियोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए, मृतक का हिस्ट्रीशीटर पुत्र दीपक यादव जेल में है बंद, कुरारा थाना क्षेत्र का पतारा गांव का मामला।


➡अलीगढ़- मथुरा रोड स्थित ए टू जेड प्लांट में लगी आग, 18 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, हाथरस व आगरा से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं, कूड़े से उठ रहे धुएं से क्षेत्रीय लोगों को हो रही समस्या, थाना सासनीगेट गेट क्षेत्र का मामला।


➡अमरोहा - चेकिंग के दौरान पुलिस व गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 5 गौ-तस्करों को पकड़ा, 1 जिंदा गौवंशीय पशु को मौके से किया बरामद, पिकअप गाड़ी, कटान के उपकरण बरामद, सैदनगली पुलिस ने सकतपुर मार्ग से किया गिरफ्तार।


➡झांसी  - नवाबाद थाना क्षेत्र में यस बैंक में लगी आग, बैंक के अंदर रखा सामान जलकर हुआ राख, राहगीरों ने धुआं निकलने देख पुलिस को दी सूचना, बताया जा रहा शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आ, दमकल की टीम ने पहुंच कर आग को बुझाया ।


➡अलीगढ़ - टेंपो स्टैंड पर अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके की घटना।


➡मुजफ्फरनगर - ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने का अनोखा तरीका, ट्रांसफार्मरों पर फव्वारों से पानी की बौछार, ओवरहीटिंग व आग की घटनाओं पर लगेगी रोक, जिले में 46 डिग्री टेंपरेचर से लोग हैं परेशान, जिले के कई बिजलीघरों में कूलर भी लगे।


➡मुरादाबाद  - वाट्सएप डीपी पर कमिश्नर की फोटो लगाकर ठगी की कोशिश, साइबर अपराधी ने वाट्सएप पर कमिश्नर की फर्जी आईडी बनाई, अधीनस्थ अधिकारियों से कमिश्नर के नाम से पैसे मांगे, मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर हैं आंजनेय कुमार सिंह, साइबर सेल ने शुरू की मामले की जांच, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आता है कमिश्नर कार्यालय, सिविल लाइन थाने में दर्ज़ कराया गया केस।


➡हमीरपुर  - ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, बाइक सवार 3 बदमाशों ने तमंचा लगाकर की थी लूटपाट, पुलिस में तीनों लुटेरों को लूट के पैसों के साथ किया गिरफ्तार, लुटेरों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा भी किया बरामद, तीनों लुटेरों को पुलिस ने भेजा जेल, राठ कोतवाली के बदनपुर के पास बनी कुइया का मामला।


➡हमीरपुर  - ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, बाइक सवार 3 बदमाशों ने तमंचा लगाकर की थी लूटपाट, पुलिस में तीनों लुटेरों को लूट के पैसों के साथ किया गिरफ्तार, लुटेरों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा भी किया बरामद, तीनों लुटेरों को पुलिस ने भेजा जेल, राठ कोतवाली के बदनपुर के पास बनी कुइया का मामला।


➡ललितपुर - कंपनी बाग में जुआ खेलने का वीडियो वायरल, डंपर चालक बताये जा रहे हैं आधा दर्जन से अधिक जुआरी, ललितपुर शहर के एक मात्र कंपनी बाग का मामला।


➡अमेठी  - तालाब के पास मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भीषण गर्मी के चलते तालाब के पास हाथ-पैर धुलने गया था, हीट-स्ट्रोक के चलते हुई युवक की मौत, मुसाफिरखाना के समसरेयिन के पास का मामला।


➡मऊ  - अखिलेश यादव का मऊ में होगा आज आगमन, सपा प्रत्याशी राजीव राय के पक्ष में वोट की करेंगे अपील, 12 से 1 बजे तक जनसभा को करेंगे संबोधित, अखिलेश यादव कोपागंज में करेंगे जनसभा को संबोधित।


➡मुरादाबाद  - शहरभर में मानकों के विपरीत चल रहे हैं होटल, फायर ब्रिगेड और आवास विकास ने पास कर दिया नक्शा, नियमों के विपरीत दे डाली एनओसी, पास कर दिया नक्शा, किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा, दिल्ली मुरादाबाद हाईवे पर मौजूद है माधव होटल, मझोला थाना क्षेत्र में मौजूद है माधव होटल।


➡रायबरेली - न्याय की आस में दर-दर भटक रही रेप पीड़िता, एक हफ्ते से थाने के चक्कर लगा रही रेप पीड़िता, पीड़िता ने गांव के युवक पर रेप का लगाया आरोप, पीड़िता का आरोप थाने में नहीं हो रही है सुनवाई, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, भदोखर थाना क्षेत्र का मामला।


➡रायबरेली - स्ट्रांग रूम की कांग्रेसी नेता कर रहे रखवाली, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कर रहे रखवाली, रतजगा कर कांग्रेसी नेता ईवीएम की कर रहे रखवाली, कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप, बीजेपी ईवीएम के साथ कर सकती है छेड़छाड़- कांग्रेसी, गोराबाजार स्थित ITI कॉलेज में बनाया गया है स्ट्रांग रूम, 24 घंटे तंबू लगाकर अलग से रखवाली कर रहे कांग्रेसी नेता ।


➡रायबरेली - सब्जी दुकानदार पर दबंगों ने धारदार हथियार से किया हमला, घायल के सिर और शरीर पर गंभीर चोट के निशान, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन का मामला।


➡नोएडा  - लोटस ब्लू वर्ड सोसाइटी के एक फ्लैट में लगी आग, आसपास के फ्लैटों को पूरी तरह से कराया गया खाली, मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने पाया काबू, आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र का मामला ।


➡दिल्ली - सोना तस्करी में पकड़े गए शशि थरूर के PA शिव कुमार, कस्टम ने शशि थरूर के असिस्टेंट शिवकुमार को पकड़ा, गोल्ड स्मगलिंग के मामले में कस्टम ने गिरफ्तार किया, शिव कुमार एक व्यक्ति से गोल्ड का हैंड ओवर ले रहा था, बरामद सोने की कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है, शशि थरूर ने एक्स पर लिखा, गलत काम की निंदा करते हैं, पुलिस जांच करे और कार्रवाई करे - शशि थरूर


➡दिल्ली - अरविंद केजरीवाल ने जमानत याचिका दाखिल की, राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की, 2 बजे जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होगी।


➡देहरादून - बद्रीनाथ-केदारनाथ की यात्रा पर सुपरस्टार रजनीकांत, कल ऋषिकेश के स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे थे रजनीकांत, रजनीकांत ने ध्यान लगाया, आरती में भी शामिल हुए, आज बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करेंगे रजनीकांत, बद्रीनाथ-केदारनाथ के दर्शन कर द्वाराहाट भी जाएंगे।


➡देहरादून - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का उत्तराखंड दौरा, पत्नी के साथ कैंची धाम दर्शनों के लिए पहुंचे, पंतनगर एयरपोर्ट पर राज्यपाल ने किया स्वागत, मंत्री गणेश जोशी ने उपराष्ट्रपति को रिसीव किया, दोपहर 1.15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।


➡हिमाचल प्रदेश - सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, हिमाचल प्रदेश के मंडी में सीएम योगी, कंगना में मीरा की भक्ति है - सीएम योगी, कंगना में रानी पद्मावती जैसा तेज- सीएम, कंगना में रानी लक्ष्मीबाई जैसा शौर्य है- सीएम, उद्धव सरकार को कंगना ने पानी पिला दिया था- सीएम, मुख्यमंत्री योगी ने कंगना की जमकर तारीफ की, कंगना में रानी लक्ष्मीबाई का तेज - सीएम योगी, कंगना में वीरांगना का भाव - सीएम योगी, कंगना में विरोधियों से निपटने की शक्ति- सीएम योगी, कंगना ने पहले महाराष्ट्र में टक्कर लिया था- सीएम, ये चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच - सीएम


➡केरल - केरल में मानसून ने दी दस्तक, समय से पहले केरल पहुंचा मानसून, पूर्वोत्तर की ओर आगे बढ़ा मानसून।

Share:

कुशीनगर में सीएम योगी ने कहा- जेल नहीं जहन्नम में जाते हैं गोकशी करने वाले

 


कुशीनगर।लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। भीषण गर्मी के बीच नेताओं के बयान सियासी पारे को बढ़ा रहे हैं।पहले चरण से जारी एक-दूसरे पर हमले का सिलसिला बदस्तूर जारी है।इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हाटा नगर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।


सीएम योगी ने कहा कि गोकशी करने वाले अब जेल नहीं जहन्नम में जाते हैं। कार्रवाई के डर से अब कोई डोल मेला में उपद्रव नहीं करना चाहता।सीएम ने कहा कि देश पर्सनल ला से नहीं बाबासाहब डा. भीमराव आंबेडकर के संविधान से चलता है। जबकि कांग्रेस व समाजवादी पार्टी वर्ग विशेष को खुश करने के लिए देश में पर्सनल ला लागू करना चाहती है।


सीएम योगी ने कहा कि उनके घोषणा पत्र में पर्सनल ला लागू करने का आश्वासन दिया गया है। इसका मतलब होगा तालिबानी शासन, इसके लागू होने से बेटियां स्कूल व महिलाएं बाजार नहीं जा सकेंगी। उन्हें बुर्का में घर के अंदर रहना पड़ेगा, भाजपा ऐसा हरगिज नहीं होने देगी।


सीएम योगी ने कहा कि चुनाव प्रचार में देश के 12 से 14 राज्यों में जाने का मुझे अवसर मिला है। हर जगह भाजपा जीत रही है।हम चार सौ पार कह रहे हैं। सीएम ने कहा कि सपा तो इतनी सीटों पर चुनाव ही नहीं लड़ रही।


सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया। देश की सीमाएं सुरक्षित हैं,आतंकवाद का खात्मा हुआ है,विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। सीएम ने कहा कि सरकार सबका साथ,सबका विकास व सबका विश्वास के आधार पर कार्य कर रही हैं।

Share:

9 महीने से पति की हत्या की प्लानिंग में जुटी थी हमसफ़र.. अब मौका मिलते ही प्रेमी से उड़वा दी गर्दन और प्राइवेट पार्ट


 


राजस्थान के जयपुर में हुई  युवक कचोड़ सिंह की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी रामा देवी और उसके प्रेमी कन्हैय्या लाल को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के बीच आने पर पत्नी के प्रेमी ने ही युवक की चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या की थी।साथ ही उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया था।


Share:

नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय नागरिकों और निवासियों को निम्नलिखित के प्रति सचेत करता है


2 जून तक किया गया हाई अलर्ट

अत्यधिक महत्वपूर्ण सूचना 

 

29 मई से 2 जून तक  सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति बाहर (खुले आसमान के नीचे) नही निकलेगा क्योंकि मौसम विभाग ने यह बताया है कि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक जायेगा,

अगर किसी भी व्यक्ति को घुटन महसूस हो या अचानक तबियत खराब हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं रूम के अंदर दरवाजा खोल कर रखे ताकि विंटीलेशन ना रहे,मोबाइल का प्रयोग कम करे, मोबाइल फटने की संभावना जताई जा रही है,कृपया सावधान रहें और लोगो को सूचित करें,

दही , मट्ठा, बेल का जूस आदि ठंडे पेय पदार्थ का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।

        आने वाले दिनों में 47 से 55 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ते तापमान और क्यूम्यलस बादलों की उपस्थिति के कारण अधिकांश क्षेत्रों में दमघोंटू माहौल होने के कारण, यहां कुछ चेतावनियां और सावधानियां दी गई हैं।

 कारों में से इन्हें हटा दिया जाना चाहिए

1-गैस सामग्री,2- लाइटर 3-  कार्बोनेटेड पेय पदार्थ 4-  सामान्यतः इत्र और उपकरण बैटरियाँ 5- कार की खिड़कियाँ थोड़ी खुली (वेंटिलेशन) होनी चाहिए 6. कार के फ्यूल टैंक को पूरा न भरें 7.शाम के समय कार में ईंधन भरें 8.सुबह के समय कार से यात्रा करने से बचें 9. कार के टायरों को ज़्यादा न भरें, ख़ासकर यात्रा के दौरान।

        बिच्छुओं और सांपों से सावधान रहें क्योंकि वे अपने बिलों से बाहर निकलेंगे और ठंडी जगहों की तलाश में पार्क और घरों में प्रवेश कर सकते हैं।

 खूब पानी और तरल पदार्थ पियें,सुनिश्चित करें कि गैस सिलेंडर को धूप में न रखें, सुनिश्चित करें कि बिजली मीटरों पर अधिक भार न डालें और एयर कंडीशनर का उपयोग केवल घर के व्यस्त क्षेत्रों में करें, विशेषकर अत्यधिक गर्मी के समय में। और दो तीन घंटे के बाद 30 मनिट्स का रेस्ट ज़रूर दे। बाहर 45-47° घर पे AC 24-25° पर ही चेलाएँ,सेहत और तबियत ठीक रहेगी सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आने से बचें, खासकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच।

        अंत में: कृपया इस जानकारी को साझा करें क्योंकि अन्य लोग नहीं जानते होंगे और हो सकता है कि वे इसे पहली बार पढ़ रहे हों।

सादर, नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय
Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789