बदायूं।
यूपी बदायूँ के बिसौली इलाके में 15 साल के हरिओम की हत्या के मामले में उसके जिगरी दोस्त ही क़ातिल निकले। दोस्तों ने उसकी E रिक्शा लूटकर उसे मौत की नींद सुला दिया। सीसी फुटेज़ में वह अंकित संग दिखाई दिया था.. अंकित से पुलिस ने पूछताछ की तो केस खुल गया। अंकित ने हरिओम के दोस्त 2 अन्य नाबालिग दरिंदो संग मिलकर हरिओम की गला दबाकर हत्या के बाद लाश को नदी में फेंक दिया था। E रिक्शा की बैटरी खरीदने वाला शाने अली भी अंकित के साथ जेल गया है। 2 नाबालिग बाल सुधार गृह भेजे गए है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें