Good Daily News...


शुक्रवार, 31 मई 2024

. अब तक का मुख्य समाचार * ➡उत्तर प्रदेश - प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान, प्रदेश में भारी बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या, भीषण गर्मी के चलते फुंक जा रहे बिजली ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर भी लगाए गए, राजधानी लखनऊ में भी रात में बिजली कटौती हो रही, लखनऊ के कई इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर में फुंके ट्रांसफार्मर, बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया हंगामा,बवाल, राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र, FCI बिजली घर पर भारी हंगामा, अधिकतर जिलों में रात के समय में भारी बिजली कटौती, बिजली विभाग का दावा, सिर्फ 40 उपकेंद्र ही ओवरलोड, उपकेंद्रों का भार आसपास के उपकेंद्रों में बांटने के निर्देश, हर दिन बिजली आपूर्ति की समीक्षा करने के भी निर्देश ➡लखनऊ - लोकसभा चुनावों में विपक्ष ने किया जोरदार प्रचार प्रसार, चुनाव में अखिलेश यादव ने 54 से अधिक रैलियां की, 9 स्थानों पर राहुल और अखिलेश ने साझा रैली की, 60 अलग-अलग इलाकों में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलनों को भी संबोधित किया, पीलीभीत से प्रचार की शुरूआत कर मऊ में की आखिरी सभा, मैनपुरी,कन्नौज,आजमगढ़ में एक से अधिक बार गए अखिलेश, कन्नौज, अमेठी, रायबरेली, इलाहाबाद, फूलपुर में साझा रैली की, गोरखपुर, देवरिया, बांसगांव और वाराणसी में साझा रैलियां की ➡लखनऊ - UP के मदरसों में 1 जून से लगेंगी कक्षाएं, सुबह 6.30 से 10.30 के बीच संचालित होंगी कक्षाएं, मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में चलेंगी कक्षाएं, भीषण गर्मी के चलते मदरसों में बदला गया समय ➡लखनऊ - लखनऊ में भीषण गर्मी ने 3 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ा, 29 साल बाद 45 डिग्री के पार पहुंचा लखनऊ का पारा, लखनऊ में साल 1995 में पड़ी थी ऐसी भीषण गर्मी, राजधानी लखनऊ में गर्मी से अबतक 9 लोगों की मौत ➡लखनऊ - सीएम योगी ने अमेठी सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के परिजनों के प्रति CM ने संवेदना की व्यक्त, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश, अमेठी में सड़क हादसे में 3 लोगों की हुई है मौत ➡लखनऊ - हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने DM से मांगा जवाब, पानी की समस्या पर जनहित याचिका पर मांगा जवाब, लखनऊ में वाटर ट्रीटमेंट भूमि पर क्या निर्णय लिया- HC, मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी ➡लखनऊ - ठाकुरगंज में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, 14 वर्षीय दर्शिका ने फांसी लगाकर दी जान, लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला ➡लखनऊ - गर्मी के कारण खूंखार हो रहे स्ट्रीट डॉग, सरकारी अस्पतालों में कुत्तों के काटने के मामले बढ़े, पुराने लखनऊ में सबसे ज्यादा मामले तेजी से बढ़े, रेबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल आ रहे लोग, रोजाना 200 लोगों को कुत्ते बना रहे अपना शिकार, कुत्तों को पकड़ने का नगर निगम के पास प्लान नहीं ➡कानपुर - पहनावा देखकर RPF ने मदरसा छात्रों के साथ किया था भेदभाव, अल्पसंख्यक आयोग की जांच में दोषी पाए गए RPF के जवान, सभी आरपीएफ कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए, ईद की छुट्टियां खत्म होने के बाद कानपुर मदरसे में लौटे थे छात्र, 14 मदरसा छात्रों को आरपीएफ ने बाल सुधार गृह भेज दिया था ➡अयोध्या - अज्ञात युवक की हत्या कर फेंका गया शव, तमसा नदी के पुल के नीचे मिला शव, पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी, थाना तारुन के ऐमी घाट पुल के नीचे मिला शव ➡अयोध्या - दुष्कर्म के दोषी को 34 साल की कैद, थाना कैंट क्षेत्र में 28 मई 2016 को हुई थी वारदात, सहेली के भाई ने किया था दुष्कर्म, बनाया था वीडियो, बेहोशी की दवा पिलाकर किया था दुष्कर्म ➡महराजगंज - अंतिम चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरीं, जिला मुख्यालय से रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियां, डीएम व एसपी सोमेंद्र मीना ने किया निरीक्षण,‘मोबाइल टॉयलेट, शरबत, शुद्ध पेयजल की उच्च व्यवस्था’, संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम- एसपी ➡जौनपुर - सुजानगंज इलाके में 4 लोगों की हुई मौत, एक के बाद एक 4 लोगों की हुई मौत, गर्मी और लू से मौत होने की जताई जा रही आशंका, CHC सुजानगंज के चिकित्सक ने किया घोषित, अलग-अलग गांवों में हुई है मौत ➡मथुरा - 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, बदमाश बलात्कार के मामले में भी चल रहा था वांछित, मुठभेड़ के दौरान बदमाश मनोज के पैर में लगी गोली, कब्जे से ज्वेलरी, तमंचा, कारतूस, बाइक हुई बरामद, एसओजी, महावन और शेरगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, महावन के जगदीशपुर अंडरपास यमुना एक्सप्रेसवे का मामला ➡अमेठी - भीषण सड़क में 3 की मौत का मामला, मौके पर पहुंचे मुसाफिरखाना सीओ व 2 थानों की फोर्स, सीओ ने घटना के सम्बंध में जानकारी ली, सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कमरौली के इंडोरामा रेलवे क्रासिंग के पास का मामला ➡हरदोई - स्कूटी की डिग्गी तोड़कर चोर ले उड़ा 12000 रुपए, पोस्ट ऑफिस से दरवाजे तक पीछा करता रहा चोर, वारदात की सीसीटीवी फुटेज हो रही वायरल, शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला गढ़ीकला का मामला ➡मिर्जापुर - प्रदूषण विभाग की सह पर चल रहीं नगर क्षेत्र में भट्ठियां, घनी आबादी क्षेत्र में एनजीटी की रोक के बाद भी संचालित, मजदूरों और मोहल्लेवासियों की जान से हो रहा खिलवाड़, जिले में लगातार 47 से 49 डिग्री के बीच चल रहा है पारा, शहर कोतवाली के बभनइया मोहल्ले का मामला ➡रामपुर - पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, 1 बदमाश घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार, कब्जे से 2 तमंचे, कारतूस, चेन बरामद, थाना स्वार के लखीमपुर गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ ➡मथुरा - दारोगा चेतन भारद्वाज पर हमले का मामला, आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही पुलिस, हमला करने वाले आरोपी अपना घर छोड़कर हुए फरार, एसएसपी ने आरोपियों की तलाश में 3 टीमों का किया गठन,‘लोगों से अपील घटना से संबंधित फुटेज हो तो पुलिस को दें’,2 दिन पूर्व झगड़े की सूचना पर पहुंचे थे दारोगा चेतन और 1 सिपाही, बालाजीपुरम कॉलोनी मे पहुंचे थे दारोगा चेतन भारद्वाज, चार आरोपियों को पुलिस दो दिन पहले ही भेज चुकी है जेल, हाईवे थाना में तैनात हैं दारोगा चेतन भारद्वाज ➡ललितपुर - ललितपुर में बारूद से हो रहा मछलियों का शिकार, बारूद से विशालकाय मगरमच्छ की मौत का मामला, शिकारी डायनामाइट का करते हैं इस्तेमाल, वन विभाग के अधिकारी 24 घण्टे बाद भी मौन, बेतवा नदी में मृत मिला विशालकाय मगरमच्छ, तालबेहट क्षेत्र माताटीला बांध के निकासी का मामला ➡नोएडा - मुठभेड़ में राजा उर्फ तालिब नाम का बदमाश घायल, पुलिस ने घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, पकड़ा गया बदमाश चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम, कब्जे से अवैध तमंचा, चोरी की स्कूटी, 2 मोबाइल बरामद, नोएडा के फेस 1 थाना पुलिस की शनि मंदिर के पास हुई मुठभेड़ ➡नोएडा - मकान में लगी अचानक भीषण आग, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम, आसपास के मकानों से लोगों को निकाला गया बाहर, आसपास के घरों को पुलिस ने कराया खाली, दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर पाया गया काबू, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, मौके पर दमकल की टीम मौजूद कर रही जांच, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के निठारी गांव की घटना ➡आगरा - गांव मे दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट, दोनों पक्षों से तीन लोग घायल, पुलिस ने किया गया केस दर्ज , बाह थाना क्षेत्र के बेसनपुरा गांव का मामला ➡आगरा - गांव में चौकीदार की कुल्हाडी मारकर हत्या का मामला, पुलिस पर आरोपी पुत्र-वधू को संरक्षण देने का आरोप, परिजनो ने की आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने किया है केस दर्ज, खेडा राठौर थाने के गुमान सिंह पुरा गांव का मामला ➡आगरा - बीच चौराहे पर युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल, युवक पर था युवती से छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता ने परिजनों से की थी मामले की शिकायत, शिकायत के बाद चौराहे पर परिजनों और पब्लिक ने पीटा, मारपीट के बाद युवक को पुलिस के किया हवाले, चौकी सराय ख़्वाजा पुलिस ने मामले को भेजा थाना सदर , थाना सदर आगरा कैंट ईदगाह रोड का मामला ➡संभल - बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट का मामला, चार नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, बकाया बिल वसूलने गई टीम से ग्रामीणों ने की थी मारपीट, बकाया अधिक होने पर टीम ने काटने शुरू किए थे कनेक्शन, कनेक्शन काटने का ग्रामीणों ने विरोध कर की थी मारपीट, पुलिस ने तहरीर के आधार पर किया केस दर्ज, धनारी क्षेत्र के गांव बगड़ेर का बताया जा रहा वायरल वीडियो ➡देहरादून - बिल्डर साहनी की आत्महत्या का मामला, पुलिस, LIU की जांच गुप्ता ब्रदर्स के घर पहुंची, पुलिस ने घर के सभी सीसीटीवी कब्जे में लिए, अनिल गुप्ता, अजय गुप्ता की बढ़ेंगी मुश्किलें, आवास पर कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए ➡कन्याकुमारी - कन्याकुमारी में पीएम नरेंद्र मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान पर बैठे पीएम -----------------------------------------------




➡उत्तर प्रदेश - प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान, प्रदेश में भारी बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या, भीषण गर्मी के चलते फुंक जा रहे बिजली ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर भी लगाए गए, राजधानी लखनऊ में भी रात में बिजली कटौती हो रही, लखनऊ के कई इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर में फुंके ट्रांसफार्मर, बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया हंगामा,बवाल, राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र, FCI बिजली घर पर भारी हंगामा, अधिकतर जिलों में रात के समय में भारी बिजली कटौती, बिजली विभाग का दावा, सिर्फ 40 उपकेंद्र ही ओवरलोड, उपकेंद्रों का भार आसपास के उपकेंद्रों में बांटने के निर्देश, हर दिन बिजली आपूर्ति की समीक्षा करने के भी निर्देश


➡लखनऊ - लोकसभा चुनावों में विपक्ष ने किया जोरदार प्रचार प्रसार, चुनाव में अखिलेश यादव ने 54 से अधिक रैलियां की, 9 स्थानों पर राहुल और अखिलेश ने साझा रैली की, 60 अलग-अलग इलाकों में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलनों को भी संबोधित किया, पीलीभीत से प्रचार की शुरूआत कर मऊ में की आखिरी सभा, मैनपुरी,कन्नौज,आजमगढ़ में एक से अधिक बार गए अखिलेश, कन्नौज, अमेठी, रायबरेली, इलाहाबाद, फूलपुर में साझा रैली की, गोरखपुर, देवरिया, बांसगांव और वाराणसी में साझा रैलियां की


➡लखनऊ - UP के मदरसों में 1 जून से लगेंगी कक्षाएं, सुबह 6.30 से 10.30 के बीच संचालित होंगी कक्षाएं, मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में चलेंगी कक्षाएं, भीषण गर्मी के चलते मदरसों में बदला गया समय


➡लखनऊ - लखनऊ में भीषण गर्मी ने 3 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ा, 29 साल बाद 45 डिग्री के पार पहुंचा लखनऊ का पारा, लखनऊ में साल 1995 में पड़ी थी ऐसी भीषण गर्मी, राजधानी लखनऊ में गर्मी से अबतक 9 लोगों की मौत


➡लखनऊ - सीएम योगी ने अमेठी सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के परिजनों के प्रति CM ने संवेदना की व्यक्त, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश, अमेठी में सड़क हादसे में 3 लोगों की हुई है मौत


➡लखनऊ - हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने DM से मांगा जवाब, पानी की समस्या पर जनहित याचिका पर मांगा जवाब, लखनऊ में वाटर ट्रीटमेंट भूमि पर क्या निर्णय लिया- HC, मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी


➡लखनऊ - ठाकुरगंज में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, 14 वर्षीय दर्शिका ने फांसी लगाकर दी जान, लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला


➡लखनऊ - गर्मी के कारण खूंखार हो रहे स्ट्रीट डॉग, सरकारी अस्पतालों में कुत्तों के काटने के मामले बढ़े, पुराने लखनऊ में सबसे ज्यादा मामले तेजी से बढ़े, रेबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल आ रहे लोग, रोजाना 200 लोगों को कुत्ते बना रहे अपना शिकार, कुत्तों को पकड़ने का नगर निगम के पास प्लान नहीं


➡कानपुर - पहनावा देखकर RPF ने मदरसा छात्रों के साथ किया था भेदभाव, अल्पसंख्यक आयोग की जांच में दोषी पाए गए RPF के जवान, सभी आरपीएफ कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए, ईद की छुट्टियां खत्म होने के बाद कानपुर मदरसे में लौटे थे छात्र, 14 मदरसा छात्रों को आरपीएफ ने बाल सुधार गृह भेज दिया था


➡अयोध्या - अज्ञात युवक की हत्या कर फेंका गया शव, तमसा नदी के पुल के नीचे मिला शव, पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी, थाना तारुन के ऐमी घाट पुल के नीचे मिला शव


➡अयोध्या  - दुष्कर्म के दोषी को 34 साल की कैद, थाना कैंट क्षेत्र में 28 मई 2016 को हुई थी वारदात, सहेली के भाई ने किया था दुष्कर्म, बनाया था वीडियो, बेहोशी की दवा पिलाकर किया था दुष्कर्म


➡महराजगंज - अंतिम चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरीं, जिला मुख्यालय से रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियां, डीएम व एसपी सोमेंद्र मीना ने किया निरीक्षण,‘मोबाइल टॉयलेट, शरबत, शुद्ध पेयजल की उच्च व्यवस्था’, संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम- एसपी


➡जौनपुर  - सुजानगंज इलाके में 4 लोगों की हुई मौत, एक के बाद एक 4 लोगों की हुई मौत, गर्मी और लू से मौत होने की जताई जा रही आशंका, CHC सुजानगंज के चिकित्सक ने किया घोषित, अलग-अलग गांवों में हुई है मौत


➡मथुरा - 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, बदमाश बलात्कार के मामले में भी चल रहा था वांछित, मुठभेड़ के दौरान बदमाश मनोज के पैर में लगी गोली, कब्जे से ज्वेलरी, तमंचा, कारतूस, बाइक हुई बरामद, एसओजी, महावन और शेरगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, महावन के जगदीशपुर अंडरपास यमुना एक्सप्रेसवे का मामला


➡अमेठी - भीषण सड़क में 3 की मौत का मामला, मौके पर पहुंचे मुसाफिरखाना सीओ व 2 थानों की फोर्स, सीओ ने घटना के सम्बंध में जानकारी ली, सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कमरौली के इंडोरामा रेलवे क्रासिंग के पास का मामला


➡हरदोई - स्कूटी की डिग्गी तोड़कर चोर ले उड़ा 12000 रुपए, पोस्ट ऑफिस से दरवाजे तक पीछा करता रहा चोर, वारदात की सीसीटीवी फुटेज हो रही वायरल, शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला गढ़ीकला का मामला


➡मिर्जापुर - प्रदूषण विभाग की सह पर चल रहीं नगर क्षेत्र में भट्ठियां, घनी आबादी क्षेत्र में एनजीटी की रोक के बाद भी संचालित, मजदूरों और मोहल्लेवासियों की जान से हो रहा खिलवाड़, जिले में लगातार 47 से 49 डिग्री के बीच चल रहा है पारा, शहर कोतवाली के बभनइया मोहल्ले का मामला 


➡रामपुर - पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, 1 बदमाश घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार, कब्जे से 2 तमंचे, कारतूस, चेन बरामद, थाना स्वार के लखीमपुर गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ 


➡मथुरा - दारोगा चेतन भारद्वाज पर हमले का मामला, आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही पुलिस, हमला करने वाले आरोपी अपना घर छोड़कर हुए फरार, एसएसपी ने आरोपियों की तलाश में 3 टीमों का किया गठन,‘लोगों से अपील घटना से संबंधित फुटेज हो तो पुलिस को दें’,2 दिन पूर्व झगड़े की सूचना पर पहुंचे थे दारोगा चेतन और 1 सिपाही, बालाजीपुरम कॉलोनी मे पहुंचे थे दारोगा चेतन भारद्वाज, चार आरोपियों को पुलिस दो दिन पहले ही भेज चुकी है जेल, हाईवे थाना में तैनात हैं दारोगा चेतन भारद्वाज


➡ललितपुर - ललितपुर में बारूद से हो रहा मछलियों का शिकार, बारूद से विशालकाय मगरमच्छ की मौत का मामला, शिकारी डायनामाइट का करते हैं इस्तेमाल, वन विभाग के अधिकारी 24 घण्टे बाद भी मौन, बेतवा नदी में मृत मिला विशालकाय मगरमच्छ, तालबेहट क्षेत्र माताटीला बांध के निकासी का मामला


➡नोएडा  - मुठभेड़ में राजा उर्फ तालिब नाम का बदमाश घायल, पुलिस ने घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, पकड़ा गया बदमाश चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम, कब्जे से अवैध तमंचा, चोरी की स्कूटी, 2 मोबाइल बरामद, नोएडा के फेस 1 थाना पुलिस की शनि मंदिर के पास हुई मुठभेड़


➡नोएडा - मकान में लगी अचानक भीषण आग, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम, आसपास के मकानों से लोगों को निकाला गया बाहर, आसपास के घरों को पुलिस ने कराया खाली, दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर पाया गया काबू, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, मौके पर दमकल की टीम मौजूद कर रही जांच, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के निठारी गांव की घटना


➡आगरा - गांव मे दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट, दोनों पक्षों से तीन लोग घायल, पुलिस ने किया गया केस दर्ज , बाह थाना क्षेत्र के बेसनपुरा गांव का मामला 


➡आगरा - गांव में चौकीदार की कुल्हाडी मारकर हत्या का मामला, पुलिस पर आरोपी पुत्र-वधू को संरक्षण देने का आरोप, परिजनो ने की आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने किया है केस दर्ज, खेडा राठौर थाने के गुमान सिंह पुरा गांव का मामला 


➡आगरा - बीच चौराहे पर युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल, युवक पर था युवती से छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता ने परिजनों से की थी मामले की शिकायत, शिकायत के बाद चौराहे पर परिजनों और पब्लिक ने पीटा, मारपीट के बाद युवक को पुलिस के किया हवाले, चौकी सराय ख़्वाजा पुलिस ने मामले को भेजा थाना सदर , थाना सदर आगरा कैंट ईदगाह रोड का मामला


➡संभल - बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट का मामला, चार नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, बकाया बिल वसूलने गई टीम से ग्रामीणों ने की थी मारपीट, बकाया अधिक होने पर टीम ने काटने शुरू किए थे कनेक्शन, कनेक्शन काटने का ग्रामीणों ने विरोध कर की थी मारपीट, पुलिस ने तहरीर के आधार पर किया केस दर्ज, धनारी क्षेत्र के गांव बगड़ेर का बताया जा रहा वायरल वीडियो


➡देहरादून - बिल्डर साहनी की आत्महत्या का मामला, पुलिस, LIU की जांच गुप्ता ब्रदर्स के घर पहुंची, पुलिस ने घर के सभी सीसीटीवी कब्जे में लिए, अनिल गुप्ता, अजय गुप्ता की बढ़ेंगी मुश्किलें, आवास पर कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए।


➡कन्याकुमारी - कन्याकुमारी में पीएम नरेंद्र मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान पर बैठे पीएम।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789