➡उत्तर प्रदेश-यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म, महराजगंज,गोरखपुर,कुशीनगर में प्रचार का शोर थमा, 7वें चरण में 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग, देवरिया,बांसगांव,घोसी लोकसभा में 1 जून को मतदान, सलेमपुर,बलिया,गाजीपुर में 1 जून को होगा मतदान, चंदौली,वाराणसी,मिर्जापुर,रॉबर्ट्सगंज में होगी वोटिंग, 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे होगा मतदान।
➡लखनऊ-राजधानी के होटल हयात में FSDA टीम ने की छापेमारी, होटल में एक्सपायर हो चुके प्रोडक्ट की भरमार मिली, FSDA की छापेमारी में बेकरी एक्सपायरी प्रोडक्ट मिले, चटनी दही पनीर के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया, कल व्यापारी ने खराब खाना परोसने का लगाया था आरोप, खाना खाने के बाद व्यापारी जोगिंदर की बिगड़ी थी तबियत, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ की छापेमारी।
➡लखनऊ-सीएम योगी ने J&K हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया , मृतकों के परिजनों के प्रति CM ने संवेदना की व्यक्त, अधिकारियों को जम्मू अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश, सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की, हाथरस से वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु।
➡लखनऊ -भीषण गर्मी में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान, ड्यूटी का समय बढ़ाए जाने से संविदा कर्मी भी नाराज , कंपनी की तरफ से 8 घंटे ड्यूटी का प्रावधान-संविदा कर्मी, बालाघाट के JE ने 12 घंटे ड्यूटी का थमाया चार्ट, नाराज संविदा कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को बताया दर्द , संविदा कर्मियों ने ड्यूटी 8 घंटे करने संबंधी सौंपा ज्ञापन, उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई देना प्राथमिकता-जेई, संविदा कर्मियों से वार्ता कर हल निकाला जा रहा-जेई
➡लखनऊ- कोल्डड्रिंक से भरा तेज रफ्तार ट्रक खाई में गिरा, मौके पर कोल्डड्रिंक लूटने वालों की मची लूट, ट्रक ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, सड़क पर बिखरी पड़ी कोल्डड्रिंक की बोतलें, ड्राइवर ने थाना गोसाईगंज पुलिस को किया फोन, मौके पर पहुंचीं पुलिस ने भीड़ को किया रफादफा।
➡मऊ-मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का बयान, अफजाल अंसारी की जीत का उमर ने किया दावा, मेरे वालिद को जहर दिया गया - उमर अंसारी, कोर्ट में सबूत को पेश किया जाएगा- उमर अंसारी, कोई कहे कि मैंने मुख्तार को मारा है- उमर अंसारी, ‘किसी की हिम्मत नहीं जो कहे मुख्तार को मैंने मारा’।
➡हाथरस -जम्मू में सड़क हादसे में 10 की मौत का मामला, DM के निर्देश पर प्रशासन की टीम जाएगी जम्मू, मृतकों, घायल की जांच के लिए बनी प्रशासनिक टीम, SDM, PTO, ARM, नायब तहसीलदार जाएंगे जम्मू-कश्मीर, DM ने जम्मू कश्मीर जाने के लिए टीम का किया गठन, जम्मू के अखनूर में हुए हादसे में श्रद्धालुओं की हुई मौत, खाई में बस पलटने से 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, मुरसान के नाया से वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे श्रद्धालु।
➡कानपुर-केडीए का जोन 4 बना अवैध निर्माणों का गढ़ , जोन 4 में जेई कैलाश सिंह और सुपरवाइजर पर आरोप, जेई और सुपरवाइजर बनवा रहे मौत की अवैध इमारतें , रामबहादुर ने बनवाई मौत की इमारतें, अधिकारी मौन , केडीए जोन 4 के XEN अजय कुमार आंख बंद कर बैठे, AC कमरों में बैठकर सिर्फ कागजों पर होती है कार्रवाई, जोन 4 के श्यामनगर में बन रही है ये अवैध इमारतें।
➡हरदोई -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर , ग्रामीण ने 2 किशोर को दे दी तालिबानी सजा, ग्रामीणों ने चोरी के शक में पकड़े दो किशोर, चप्पल, जूता की माला पहनकर गांव में घुमाया था , ASP के निर्देश पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बिलग्राम थाना क्षेत्र के बसहर गांव का मामला।
➡घोसी-भारत समाचार पर अखिलेश यादव EXCLUSIVE, ये अब 400 पार का नारा नहीं दे पा रहे-अखिलेश, लोगों में नाराजगी देखने को मिली है- अखिलेश, जनता इन्हें 140 सीट से नीचे भेजेगी- अखिलेश, बेरोजगारी और महंगाई से जनता परेशान-अखिलेश
ये सरकार नौकरी देने में नाकाम रही है-अखिलेश, पेपर लीक मामले में बुलडोजर नहीं चला-अखिलेश, अब ये ‘M’ के पीछे पड़ गए है-अखिलेश यादव, अब ये संविधान के पीछे पड़ गए है- अखिलेश, ‘बीजेपी वालों पर कोई भरोसा नहीं कर सकता है’,. शहजादे शह देंगे, जनता इन्हें मात देगी-अखिलेश, ‘BJP और BSP ने अंदर अंदर हाथ मिला लिया है’।
➡हाथरस-J&K के अखनूर में बस खाई में गिरने का मामला, डीएम अर्चना वर्मा ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए, हाथरस से श्रद्धालुओं का दल जा रहा है वैष्णो देवी, प्रशासन ने हेल्पलाईन 05722227041,42 जारी किया।
➡गोंडा - जनमानस के साथ ट्रांसफार्मर भी गर्मी से बेहाल, गर्मी से बेहाल ट्रांसफार्मर अब मांग रहा पानी, गोंडा के बिजलीघर से सामने आया ऐसा वीडियो, वीडियो में पानी से ट्रांसफार्मर किया जा रहा ठंडा, ट्रांसफार्मर को पानी से नहलाते वीडियो वायरल, मानकपुर इटियाथोक का है वायरल वीडियो।
➡बांदा- गैंगस्टर एक्ट के तहत शिवरंजन की लाखों की संपत्ति कुर्क, शिवरंजन की 76.41 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क की गई, आरोपी शिवरंजन का एक मकान और चार प्लॉट सीज, आरोपी शिवरंजन की बाइक को भी पुलिस ने किया सीज, नरैनी थाने में दर्ज है शिवरंजन पर आधा दर्जन मामले ।
➡महोबा - महोबा में हीट स्ट्रोक का कहर जारी, 4 की मौत, 8 घंटे में 54 मरीज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती, हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में, मरीजों की बढ़ती तादात के बाद हीट वेब वार्ड में लगा ताला, स्वास्थ विभाग की लापरवाही से मरीज, तीमारदार परेशान, महोबा जिला अस्पताल का मामला।
➡महोबा - तमंचे के बल पर महिला से दुष्कर्म, बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म की वारदात, दो युवकों ने वारदात कर पीड़िता को धमकाया, नामजद आरोपियों के खिलाफ दी गई तहरीर, अजनर थाना के ग्रामीण क्षेत्र का मामला।
➡जालौन- बजरंग दल ने पकड़ा मवेशियों से भरा कंटेनर ट्रक, कार्यकर्ताओं ने कंटेनर को पड़कर पुलिस को दी सूचना, चालक सहित 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मवेशियों से भरे ट्रक की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, उरई कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का मामला।
➡ललितपुर- डायनामाइट से विशालकाय मगरमच्छ का शिकार, मछली पकड़ने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल, शिकारी डायनामाइट का इस्तेमाल करते हैं, बेतवा नदी के पानी में मृत मिला मगरमच्छ, तालबेहट क्षेत्र माताटीला बांध का मामला।
➡गाजियाबाद- दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेस-वे पर सड़क हादसा, तेज रफ्तार दो कारों में जोरदार टक्कर, टक्कर के बाद एक गाड़ी पुल से नीचे गिरी, कार में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल, गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का मामला ।
➡गाजीपुर-BJP नेता नवीन श्रीवास्तव का अफजाल अंसारी पर हमला, सैकड़ों मुख्तार पैदा कर सकता है अफजाल अंसारी- नवीन, अफजाल अंसारी आदतन अपराधी हैं- नवीन श्रीवास्तव, मुख्तार अपराधी था लेकिन असली माफिया अफ़जाल है-नवीन, सत्ता बचाने के लिये अपने भाई को अपराधी बना दिया-नवीन, कृष्णानंद चुनाव जीत गए थे, अफजाल ने कराई थी हत्या-नवीन, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य है नवीन श्रीवास्तव।
➡दिल्ली-करण भूषण के काफिले से कुचलकर 2 युवकों की मौत मामला, बृजभूषण शरण सिंह अपने बेटे के बचाव में उतरे, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, जिम्मेदारी ड्राइवर लेगा, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बेटे को क्लीनचिट दी, कल गोंडा में काफिले से कुचलकर 2 युवकों की मौत हुई, पुलिस ने ड्राइवर को जेल भेजकर मामला रफादफा किया, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे बृजभूषण ने बेटे को क्लीनचिट दी,. बृजभूषण के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
➡अहमदाबाद-अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को मिली बड़ी उपलब्धि, इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने बढ़ाई AGEL की रेटिंग्स, इंडिया रेटिंग्स ने अडानी ग्रीन को IND AA- में अपग्रेड किया, इंडिया रेटिंग्स ने कहा, अडानी ग्रीन का दृष्टिकोण स्थिर, AGEL भारत में सबसे बड़ा नवीकरणीय डेवलपर- इंडिया रेटिंग्स, अडानी ग्रीन के EBITDA रूपांतरण में वृद्धि - इंडिया रेटिंग्स, AGEL ने 750 मिलियन डॉलर के होल्ड को पुनर्भुगतान के लिए निर्धारित किया, अडानी ग्रीन ने FY-24 में 30 प्रतिशत EBITDA वृद्धि दर्ज की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें