यूपी में मेरठ के भावनपुर इलाके में गृह क्लेश के चलते सनकी पति ललित वर्मा ने अपनी पत्नि दीपा पर पेचकस से ताबड़तोड़ 30 वार करके उसे क़त्ल कर दिया। दोनों की 10 साल पहले शादी हुई थी। दो बच्चे 7 साल का अंशुमान और 6 साल का गुन्नू इस वारदात को देख सिहर गए। यह वारदात उस समय हुई जब दीपा सो गई थी.. उसके सोने के बाद पति ने उस पर हमला करके मार डाला।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें