Good Daily News...


शुक्रवार, 31 मई 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ - हीटवेव को लेकर सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए, हर स्तर पर हो बचाव के पुख्ता प्रबंध- सीएम योगी, अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए- सीएम, खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट की समस्या दूर करें- CM, जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए - सीएम योगी, धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का रखें ध्यान- सीएम योगी, राहत आयुक्त कार्यालय से मौसम पूर्वानुमान जारी करें- CM, प्राणि उद्यानों में हीट-वेव एक्शन प्लान लागू हो- सीएम, गोशालाओं में हो पशुधन के चारे,पानी की व्यवस्था- CM


➡लखनऊ - LDA में आएगी 7 हजार आवासीय प्लाटों की योजना, वेलनेस और आईटी सिटी में बेचेगा LDA प्लॉट, वेलनेस सिटी में 3 हजार प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, आईटी सिटी में 4 हजार प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, सुल्तानपुर रोड पर 1337 एकड़ में वेलनेस सिटी योजना, 1582 एकड़ में विकसित होनी है आईटी सिटी योजना


➡लखनऊ - साइबर अपराधियों के निशाने पर IAS अधिकारी, 2 IAS अफसरों के नाम से बनी फर्जी फेसबुक ID, फर्जी फेसबुक ID बनाकर दोस्तों से पैसों की डिमांड, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव की फर्जी फेसबुक ID, विशेष सचिव खनन विजय कुमार की बनी फेक आईडी, दोनों अधिकारियों ने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई


➡रायबरेली- पूर्व मंत्री के बेटे की दबंगई का मामला आया सामने, ओवरलोड ट्रकों की जांच करने पहुंचे खनन अधिकारी से की अभद्रता, पूर्व मंत्री सुरेंद्र विक्रम सिंह के बेटे पर अभद्रता का आरोप, ट्रकों का चालान करने पर मारपीट, अभद्रता करने का आरोप, पंजाबी ढाबे पर खड़े थे बगैर रॉयलिटी ओवरलोड ट्रक, खनन अधिकारी उमाकांत की तहरीर पर दर्ज हुई FIR, पूर्व मंत्री के बेटे समेत 26 लोगों पर दर्ज हुई FIR,बछरांवा थाने में दर्ज हुई एफआईआर


➡रायबरेली - दरवाजे पर खड़ी बाइक बनी आग का गोला, धू-धू कर जलकर राख हुई बाइक, शॉर्ट सर्किट से जताई जा रही आग लगने की आशंका, जगतपुर थाना क्षेत्र के हरदी टीकर गांव की घटना


➡कानपुर - ज़ोन 2 में JE, सुपरवाइजर विवेक की मिलीभगत से अवैध निर्माण, बिल्डर अनिल ने MIG कॉलोनी में बनवाई अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग, अवैध निर्माण के एवज में भ्रष्टाचार में लिप्त जेई, सुपरवाइजर, 10 हजार प्रति माह और 50 हजार प्रति स्लेप की दर से भ्रष्टाचार, मानकों को ताक पर रखकर चल रहा अवैध निर्माण, बिल्डर अनिल गुप्ता करवा रहा मानकविहीन कॉमर्शियल निर्माण, केडीए ज़ोन-2 के रतनपुर शताब्दी नगर का मामला


➡कानपुर - दबंगों की पिटाई से घायल युवक की अस्पताल में मौत, दबंगों ने कल युवक को बेरहमी से था पीटा, युवक के सिर में आई थी गंभीर चोटें, आज घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिया है हिरासत में, फजलगंज थाना क्षेत्र का मामला 


➡देवरिया - 3 जगह से पोलिंग पार्टियों को किया जा रहा रवाना, जिले में 2514 बनाये गये बूथ, कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1574, बिहार बॉर्डर को किया गया सील


➡गोरखपुर - विश्वविद्यालय परिसर से आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, कल गोरखपुर और बांसगांव की लोकसभा में होगा मतदान, 36 लाख से अधिक मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे, 18 हज़ार पुलिसकर्मी और सेना के जवान कराएंगे मतदान


➡गोंडा - एक बार फिर विवादों में SCPM हॉस्पिटल, अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, हंगामें के बीच स्टाफ-तीमारदारों में मारपीट, सूचना पर अस्पताल पहुंचे सीओ कोतवाल, परिजनों को समझा-बुझाकर मामला कराया शांत, चेयरमैन ओएन पांडे ने आरोपों को बताया निराधार, नगर क्षेत्र के SCPM हॉस्पिटल का मामला


➡मऊ - मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान, सपा ने पिछड़ों का हक लूटा - ओपी राजभर, मुस्लिमों के साथ अन्याय हुआ - ओपी राजभर, सपा-कांग्रेस ने मुस्लिमों को गुमराह किया- राजभर, आज मुस्लिमों के बच्चे IAS बन रहे- राजभर, मोदी सरकार में मुस्लिमों के बच्चे पढ़ रहे- राजभर,‘चुनाव बाद मुस्लिमों से मैं इनके मुद्दे पर बात करुंगा’,इनकी मदद के लिए जो हो सकता है वो करेंगे- राजभर


➡शाहजहांपुर - अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार 8 साल के बच्चे की मौके पर मौत, पति-पत्नी समेत 3 घायल, 1 अन्य की हालत गंभीर, थाना खुटार के पूरनपुर रोड पर हुआ हादसा


➡शाहजहांपुर - आंधी-तूफान में टीन शेड की दीवार गिरी, तीन लोगों की दीवार के नीचे दबकर मौत, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल, गांव में बनी थी निजी गौशाला की दीवार, चार लोग गंभीर रूप से घायल, 2 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, थाना पुवायां के सातवां गांव की घटना


➡मुरादाबाद - CL गुप्ता ग्रुप के ठिकानों पर आयकर के छापे का मामला, अभी भी जारी है आयकर विभाग की छापेमारी, आयकर विभाग के अधिकारियों ने अतरिक्त टीम बुलाई, लोकल आयकर टीम से कोई संपर्क नहीं किया गया, सैकड़ों करोड़ आयकर चोरी की आशंका, प्रदेश के जाने-माने पीतल कारोबारी हैं सीएल गुप्ता, दर्ज़नों गाड़ियों के साथ आई है सैकड़ों अधिकारियों की टीम


➡मुरादाबाद - पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटने का मामला, पुलिस ने तीन लोगों को मौके से पकड़ा, केस दर्ज, अवैध शराब बेचने वालों ने पुलिस के साथ की थी अभद्रता, बंधक बनाकर पुलिसवालों के साथ की थी मारपीट, पाकबड़ा थाना इलाके की घटना


➡कन्नौज - चोरों ने मंदिर परिसर में लगे दानपत्र का ताला तोड़ा, दानपत्र से हजारों रुपए की नगदी की चोरी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल, सफदरगंज मोहल्ले में बने जोड़ीनाथ मंदिर का मामला


➡बरेली - रामगंगा में नहाने गईं 3 छात्राएं डूबीं, 2 छात्राओं की गंगा में डूबकर हुई मौत, एक छात्रा को बचाया गया, घायल छात्रा को सीएचसी में कराया भर्ती, पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतेगंज पश्चिमी के गोतार प्रेमपुर गोटिया की घटना 


➡सहारनपुर - तालाब सुंदरीकरण के नाम पर शमशान में खुदाई का मामला, हिंदू बच्चों के शमशान में की गई खुदाई के मामला, SDM ने ठेकेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए, गंगोह नगर पालिका ने शमशान में जेसीबी से खुदाई कराई थी, लोगों के गुस्से को देखते हुए एसडीएम ने जांच की थी, लेखपाल की तहरीर पर 2  ठेकेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, लखनौती मार्ग स्थित शमशान का मामला 


➡हमीरपुर - भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, अवैध मौरंग खनन पर हमीरपुर में बड़ा एक्शन, डिजियाना कंपनी के मालिक तेजेंद्र पाल पर FIR, अवैध खनन पर डिजियाना पर 1.5 करोड़ जुर्माना, खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव की कार्रवाई से हड़कंप, खंड 26/6 के अलावा 26/7 में अवैध मौरंग खनन, संचालक विवेक श्रीवास्तव करवा रहा था अवैध खनन, 15 हजार घन मीटर अवैध खनन पर बड़ा एक्शन, 2 पोकलैंड मशीनें जब्त, डेढ़ करोड़ जुर्माना और FIR, अवैध डंप पर जल्द होगी कार्रवाई - वशिष्ठ यादव


➡रायबरेली - जिला जेल में बंद महिला कैदी की हुई मौत, महिला कैदी की मौत से मचा हड़कंप, जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर किया मृत घोषित, दहेज मामले में हाईकोर्ट से हुई थी 7 साल की सजा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला कारागार की घटना


➡रायबरेली - लखनऊ-प्रयागराज पर हुआ सड़क हादसा, टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा, ट्रक पलटने से राहगीरों में मचा हड़कंप, ट्रक में फंसे ड्राइवर, क्लीनर को बाहर निकाला गया, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज की घटना


➡मथुरा - पुलिस कस्टडी से फरार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश, 25 हजार का इनामी बदमाश मनोज उर्फ उत्तम फरार, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ था बदमाश मनोज, थाना महावन इलाके में हुई थी मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैरों में लगी थी गोली, जिला अस्पताल में चल रहा था बदमाश का इलाज, फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही दबिश, महिला को लिफ्ट देकर लूटपाट के बाद रेप का है आरोपी


➡वाराणसी- लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना, वाराणसी में लगभग 20 लाख मतदाता करेंगे मतदान, कुल 1909 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान


फतेहपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में चपरासी की मौत , परिजनों ने लगाया भूमाफियाओं पर हत्या का आरोप, राजस्व विभाग में चपरासी के पद पर तैनात था प्रमोद रैदास, बाइक में साथ ले गए भूमाफियाओं ने गांव , किनारे फेंका- परिजन, गांव के पास मृत अवस्था में मिला चपरासी, जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने दी तहरीर, सदर कोतवाली क्षेत्र के गडरियन पुरवा की घटना


➡बलिया- पोलिंग पार्टियां हो रही हैं रवाना, भीषण गर्मी के बीच पोलिंग पार्टियों हो रही रवाना, गोद में बच्चे को लिए महिला पीठासीन अधिकार परेशान, कई बार ड्यूटी कटने को लेकर किया था आवेदन


➡अमेठी - भैंस चुराने आए चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया, चोर पिकअप व चोरी के 2 भैंस छोड़कर हुआ फरार, पीछा कर रहे किसान को भैंस चोरों ने मारी टक्कर, जोरदार टक्कर में बाइक हुई क्षतिग्रस्त, पुलिस ने पिकअप, चोरी की 2 भैंस को लिया कब्जे में, चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जुटी, शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव का मामला


➡सोनभद्र - बिल्ली जंक्शन के पास शव मिलने की सूचना से हड़कंप, बंद बोरे में शव मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, बोरी में शव है कि नहीं जांच का विषय, मवेशी चरा रही महिला ने लोगों को दी सूचना, कार्यक्षेत्र की सीमा में उलझी पुलिस और जीआरपी पुलिस, 18 घंटे बाद भी किसी ने नहीं की बोरे की जांच, चोपन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला 


➡मेरठ - मेडिकल कॉलेज के तीसरी मंजिल में लगी आग, ओटी के बाहर तारों में हुआ शॉर्ट सर्किट, आग लगने से धुआं-धुआं हुई तीसरी मंजिल, धुंआ उठता देख मरीजों और तीमारदारों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू, पुरानी बिल्डिंग में नहीं है आग बुझाने के पर्याप्त साधन


➡कौशाम्बी - 5 साल के मासूम के साथ कुकर्म, बिस्किट का लालच देकर युवक ने किया कुकर्म, गांव के ही युवक पर कुकर्म का लगा आरोप, मासूम की मां ने पुलिस को दी तहरीर, चारवा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला


➡संभल  - सीडीओ के निरीक्षण में खाने की खुली पोल, सीडीओ की निरीक्षण रिपोर्ट पर डीएम ने लिया संज्ञान, जिला समाज कल्याण अधिकारी को थमाया नोटिस, छात्र-छात्राओं को खराब खाना देने की हुई थी पुष्टि, सीडीओ ने मौके पर पकड़े थे खराब मसाले, विद्यालय में पसरी मिली थी गंदगी, डीएम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने पर हड़कंप, राजकीय आश्रम पद्द्ति विद्यालय का मामला, संभल तहसील के गांव सिन्हावली में स्थित है विद्यालय


➡सुल्तानपुर - स्टेडियम निर्माण के नाम पर केवल हो रही खानापूर्ति, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी स्विमिंग जैसे खेल पूरी तरह से बंद, अभी तक नही पूरा हो सका स्टेडियम निर्माण का कार्य, सिविल लाइन स्थित पंत स्पोर्ट स्टेडियम का है बुरा हाल, पिछले 4 साल से सैकड़ों खिलाड़ियों का भविष्य हो रहा बर्बाद


➡झांसी - डीएम अविनाश कुमार पर एनजीटी ने लगाया जुर्माना, अवैध खनन के मामले में लगाया 10 हजार रुपये का जुर्माना, ग्राम धमनौड के पास धसान नदी पर अवैध खनन का मामला, डीएम के जवाब से असंतुष्ट एनजीटी ने की कार्रवाई, दो सप्ताह के भीतर झांसी डीएम को भरना होगा जुर्माना, बालू खनन में पर्यावरण मानकों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई, एनजीटी के नई दिल्ली स्थित मुख्य बेंच ने की कार्रवाई 


➡अलीगढ़ - जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सड़क हादसे का मामला, अलीगढ़ के इगलास के नाया गांव के 12 लोगों की हुई है मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं, 12 लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है, बीजेपी MLC ऋषि पाल सिंह सहित कई लोग गांव पहुंचे, मृतकों के परिवार के लोग जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना


➡अलीगढ़ अपडेट - जम्मू कश्मीर के अखनूर में 12 लोगों की मौत का मामला, अलीगढ़ के इगलास के नया गांव के 12 लोगों की हुई मौत, एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने की मरने वालों की पुष्टि, प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जम्मू कश्मीर के लिए रवाना, जानकारी करने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए 


➡नोएडा  - नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन, खौफनाक हत्या करने वाले 3 आरोपियों पर NSA की कार्रवाई, चार्जशीट दाखिल करने के बाद NSA की रिपोर्ट तैयार, बाइक से घसीटकर 20 जनवरी को युवक की हत्या की थी, बाइक से बांधकर बरौला गांव में कई किमी तक घसीटा था शव, आरोपियों ने रंजिश में की थी युवक की हत्या, गांव में थी दहशत, PAC और पुलिसबल किया गया था तैनात, थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में हुई थी वारदात


➡नोएडा - आम्रपाली जोडियक सोसाइटी में लगी आग, अग्रवाल जनरल स्टोर की 3 दुकानों में लगी आग, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया क़ाबू, सिक्योरिटी गार्ड और फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया काबू, आग से लाखों का सामान जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही, थाना सेक्टर 113 क्षेत्र स्थित सेक्टर 120 की घटना


➡आगरा  - महिला का शव मिलने से सनसनी, मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी, पुलिस ने मामले की जांच की शुरू, महिला के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, कुत्तों ने शव को किया क्षत-विक्षत, रकाबगंज थाना क्षेत्र के स्कूल ग्राउंड में मिला शव


➡गाजियाबाद - BMW गाड़ी से आए बदमाशों ने ऑडी लूटी, NH-9 के सर्विस रोड पर ओवरटेक कर गाड़ी रोकी, ऑडी चालक को पीटा, कैश और गाड़ी लेकर भागे, ऑडी में सवार 2 लोगों की बेरहमी से पिटाई की, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की घटना


➡दिल्ली - पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, दिल्ली में हरियाणा, UP और हिमाचल से अतिरिक्त पानी की मांग, एक महीने के लिए ज्यादा पानी देने की याचिका लगाई


➡दिल्ली - CM अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर पोस्ट किया, हरियाणा सरकार ने पानी की सप्लाई कम की - केजरीवाल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP से अपील की, ये राजनीति का नहीं मिलकर काम करने का समय- केजरीवाल, BJP हरियाणा, UP सरकार से बातकर पानी दिलाए- केजरीवाल


➡दिल्ली - CM केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, इस बार देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है- केजरीवाल, देशभर में पानी और बिजली का संकट - केजरीवाल,‘पिछले वर्ष दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी’, इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुंची- केजरीवाल,‘इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है’,अन्य राज्यों की तरह नहीं लग रहे पॉवर कट- केजरीवाल


➡हरदोई - छात्र की गोली मारकर हत्या को लेकर बवाल, आक्रोशित भीड़ ने तोड़ी कुर्सियां, की पत्थरबाजी, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, आरोपी के एनकाउंटर की मांग करे लोग, कल दिनदहाड़े गोली मारकर हुई थी छात्र की हत्या, प्रेम-प्रसंग का मामला संज्ञान में आया है, एसपी ने कार्रवाई के लिए निर्देश दिए, थाना पाली कस्बे का मामला


➡रुद्रप्रयाग - खाई में गिरे व्यक्ति को SDRF ने किया रेस्क्यू, अगस्तमुनि पुलिस की सूचना पर पहुंची थी SDRF, चारधाम यात्रा पर जा रहा व्यक्ति खाई में गिरा था, घायल व्यक्ति को SDRF ने अस्पताल में भर्ती कराया


➡देहरादून - चारधाम यात्रा पर अभी वीवीआईपी दर्शन पर रोक, मुख्य सचिव ने 10 जून तक VVIP दर्शन पर रोक लगाई, सीएम पुष्कर धामी ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे, सीएम ने VVIP दर्शन पर रोक जारी रखने के निर्देश दिए थे, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा 


➡कन्याकुमारी - कन्याकुमारी में पीएम नरेंद्र मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान पर बैठे पीएम, पीएम नरेंद्र मोदी का 45 घंटे का मेडिटेशन, समुद्र के बीच पीएम मोदी की ध्यान साधना, उसी शिला पर बैठे पीएम जिसपर विवेकानंद बैठे थे


➡आंध्र प्रदेश - तिरूपति बालाजी मंदिर पहुंचे अमित शाह, तिरूपति बालाजी मंदिर में शाह ने किया दर्शन।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789