➡लखनऊ - 4 जून को बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, मतगणना के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जारी किया आदेश।
➡लखनऊ - NH-24 हाइवे पर मिला युवक का शव, कपड़े से गर्दन बंधा मिला युवक का शव, हत्या कर शव फेंकने की जताई गई आशंका, बीकेटी थाना क्षेत्र में NH-24 हाईवे का मामला।
➡लखनऊ - RBI की चेस्ट करेंसी में मिले 61 जाली नोट, महानगर थाने में सहायक प्रबंधक ने दर्ज कराया केस, अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई, 50 के चार नोट, 100 के 27 नोट मिले जाली, 200 के 3 नोट और 2 हजार के 27 नोट मिले जाली।
➡लखनऊ - किसान पथ आउटर रिंग रोड पर सड़क हादसा, मौरंग लदे ट्रक ने दूसरे ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, ट्रक के खलासी गोलू पाल की मौके पर ही मौत, ट्रक चालक नैमिष पाल गंभीर रूप से घायल, घायल को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, बीकेटी क्षेत्र में रैथा के फ्लाईओवर के पास की घटना।
➡लखनऊ - आवारा कुत्तों का शिकार हुआ 10 वर्षीय बच्चा, सपना कॉलोनी में बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला, आवारा कुत्तों की नगर निगम से कई बार हुई शिकायत।
➡लखनऊ - विश्व तंबाकू दिवस पर जागरूकता रैली, KGMU के डॉक्टर ने निकाली जागरूकता रैली, कार्डबोर्ड पर स्लोगन लिखकर रोड पर निकले डॉक्टर्स, मेडिकल कॉलेज कैंपस में निकाली जागरूकता रैली।
➡लखनऊ - वीरांगना अवंती बाई महिला अस्पताल में हंगामा, OPD में आई महिला मरीजों ने किया हंगामा, अल्ट्रासाउंड पर्ची ब्लैक में देने का लगाया आरोप, 200 से 400 रुपए में अल्ट्रासाउंड पर्ची देने का आरोप।
➡कानपुर - निलंबित दारोगा वसूली के लिए बना बिजली मीटर रीडर, मीटर की फोटो खींचते दुकान मालिक ने रंगेहाथ पकड़ा, दुकान में घुसकर मीटर की फोटो खींची थी, दुकान मालिक और निलंबित दारोगा शिवेंद्र सेंगर में हुई बहस, दुकान मालिक बीजेपी नेता को पहले भी जेल भेज चुका है आरोपी, झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा था निलंबित दारोगा शिवेंद्र सिंह, चकेरी थाना क्षेत्र के रामादेवी चौराहे का मामला।
➡सीतापुर - शराब पीकर घर लौटे युवक की संदिग्ध मौत, सुबह युवक अपने बिस्तर पर मृत मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदरपुर थाना क्षेत्र के मरखापुर गांव का मामला।
➡लखीमपुर - लाखों की लागत से हो रहे नाला निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार, नाला निर्माण में लगाई जा रहीं ईंटे भूसे की तरह बिखर रहीं, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, मसाले में सीमेंट कम रेत का ज्यादा किया जा रहा इस्तेमाल, क्षेत्र पंचायत निधि से कराया जा रहा है नाला निर्माण, निघासन के गुलहरिया पत्थरशाह के डांगा गांव का मामला ।
➡लखीमपुर - बाइक सवार बदमाशों द्वारा 1 लाख 60 हज़ार लूट का मामला, मामले में लुटेरे बाइक सवारों का सीसीटीवी सामने आया, बैंक से पैसा निकाल जा रहे किसान से दिनदहाड़े लूट की थी, मोहम्मदी कस्बे में लूट वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस।
➡मैनपुरी - मायके आई विवाहिता का शव फांसी से लटका मिला, पति के साथ मायके आई थी विवाहिता, मृतका का पति घटना के बाद हुआ मौके से फरार, पति व ससुरालीजन आये दिन कर रहे थे प्रताड़ित, एक दिन पूर्व ही पति के साथ मायके आयी थी विवाहिता, पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना क्षेत्र के चिरावर गांव की घटना ।
➡बुलंदशहर - अवैध रूप से कॉलोनी काटने का चल रहा गोरखधंधा, रातों-रात खनन माफिया डंपरों से डालते हैं मिट्टी, पूरे इलाके में सरेआम हो रहा है अवैध खनन, बुलंदशहर प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई, कस्बा पहासू में चल रहा है अवैध खनन।
➡बरेली - रुहेलखंड यूनिवर्सिटी छात्रावास में भिड़े छात्र, पीड़ित छात्र ने सीनियर पर रैंगिंग का लगाया आरोप, यूनिवर्सिटी परिसर में बातचीत के दौरान हुआ झगड़ा, वीसी ने मामले की परीक्षा नियंत्रक को सौंपी जांच, बारादरी के रुहेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर का मामला ।
➡बरेली - अदालत ने सुनाई शोहदों को 3-3 साल की सजा, पीड़िता के बयान से मुकरने के बाद भी सुनाई सजा, छेड़खानी के मामले में पॉस्को अदालत का सख्त रूख, 24 अप्रैल 2019 को हुई थी वारदात, बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात।
➡बरेली- ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी बरेली, स्ट्रांग रूम परिसर में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश, सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसा खेड़ा में स्थित है ईवीएम स्ट्रांग रूम ।
➡चित्रकूट - 4 युवकों ने कार का पहिया खोल कर की चोरी, कार से आये 4 युवक कार का पहिया खोलकर ले गए, HDFC बैंक के सामने खड़ी थी कार, चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद ।
➡प्रयागराज - विधायक पूजा पाल समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज, जमीन कब्जाने के आरोप में पूजा पाल समेत 9 पर केस, शाहा उर्फ पीपलगांव स्थित जमीन कब्जाने का आरोप, कोर्ट के आदेश के बाद उमेश सिंह की तहरीर पर FIR, एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
➡प्रतापगढ़ - हत्या के दोषी अभियुक्त को मिली उम्रकैद की सजा, जिला जज अब्दुल शाहिद ने पंकज पटेल को दी सजा, कंधई के अलीपुर निवासी अनिल कुमार की हुई थी हत्या, घर से बुलाकर खेत में ले जाकर चाकू से की थी हत्या, दिलीपपुर थाना के कोठियाही में सितंबर 2023 में हुई थी हत्या।
➡गाजीपुर - भारत समाचार पर गृह मंत्री अमित शाह EXCLUSIVE, हम निश्चित रूप से 400 पार कर रहे हैं-शाह, 2022 में भी दोनों लड़के आए थे- अमित शाह, तब विधानसभा में हम 325 सीट जीते थे-शाह, हम गाजीपुर निश्चित रुप से जीतेंगे- शाह
➡मुजफ्फरनगर - टोल प्लाजा पर महिलाओं व बच्चों से मारपीट, टोलकर्मी आये दिन यात्रियों से करते हैं अभद्रता, महिला चिल्ला-चिल्ला कर मांग रही है इंसाफ, पुलिस ने आधा दर्जन टोलकर्मियों पर केस दर्ज किया, मुजफ्फरनगर के छपार टोल प्लाजा का मामला।
➡फतेहपुर - पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार, भारी मात्रा में लूट के गहने, 13 हजार नगदी बरामद, 30 अप्रैल को खखरेरू थाना क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा, फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़।
➡आगरा - एक दर्जन लड़कों ने मिलकर युवक के साथ की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से हैं दूर, थाना एत्माददौला क्षेत्र का मामला।
➡आगरा - 4 जून को 1 हजार कर्मचारी करेंगे मतों की गणना, आगरा और फतेहपुर सीकरी पर मतों की गणना करेंगे, रिजर्व कर्मचारियों की भी मतगणना स्थल पर रहेगी ड्यूटी, कर्मचारियों के खाने-पीने से लेकर मेडिकल के पुख्ता इंतजाम, पहली बार अलग-अलग हो रही आगरा, फतेहपुर सीकरी की मतगणना, फतेहपुर सीकरी की खेरागढ़ मंडी समिति में होगी मतगणना, आगरा की जलेसर विधानसभा की एटा में होगी गणना।
➡हमीरपुर - हिस्ट्रीशीटर के पिता की धारदार हथियार से हत्या, हत्या कर शव को फेंका गया, चेहरे और सिर पर वारकर की गई हत्या, खून से लथपथ शव देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौके से फॉरेंसिक टीम ने वीडियोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए, मृतक का हिस्ट्रीशीटर पुत्र दीपक यादव जेल में है बंद, कुरारा थाना क्षेत्र का पतारा गांव का मामला।
➡अलीगढ़- मथुरा रोड स्थित ए टू जेड प्लांट में लगी आग, 18 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, हाथरस व आगरा से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं, कूड़े से उठ रहे धुएं से क्षेत्रीय लोगों को हो रही समस्या, थाना सासनीगेट गेट क्षेत्र का मामला।
➡अमरोहा - चेकिंग के दौरान पुलिस व गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 5 गौ-तस्करों को पकड़ा, 1 जिंदा गौवंशीय पशु को मौके से किया बरामद, पिकअप गाड़ी, कटान के उपकरण बरामद, सैदनगली पुलिस ने सकतपुर मार्ग से किया गिरफ्तार।
➡झांसी - नवाबाद थाना क्षेत्र में यस बैंक में लगी आग, बैंक के अंदर रखा सामान जलकर हुआ राख, राहगीरों ने धुआं निकलने देख पुलिस को दी सूचना, बताया जा रहा शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आ, दमकल की टीम ने पहुंच कर आग को बुझाया ।
➡अलीगढ़ - टेंपो स्टैंड पर अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके की घटना।
➡मुजफ्फरनगर - ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने का अनोखा तरीका, ट्रांसफार्मरों पर फव्वारों से पानी की बौछार, ओवरहीटिंग व आग की घटनाओं पर लगेगी रोक, जिले में 46 डिग्री टेंपरेचर से लोग हैं परेशान, जिले के कई बिजलीघरों में कूलर भी लगे।
➡मुरादाबाद - वाट्सएप डीपी पर कमिश्नर की फोटो लगाकर ठगी की कोशिश, साइबर अपराधी ने वाट्सएप पर कमिश्नर की फर्जी आईडी बनाई, अधीनस्थ अधिकारियों से कमिश्नर के नाम से पैसे मांगे, मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर हैं आंजनेय कुमार सिंह, साइबर सेल ने शुरू की मामले की जांच, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आता है कमिश्नर कार्यालय, सिविल लाइन थाने में दर्ज़ कराया गया केस।
➡हमीरपुर - ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, बाइक सवार 3 बदमाशों ने तमंचा लगाकर की थी लूटपाट, पुलिस में तीनों लुटेरों को लूट के पैसों के साथ किया गिरफ्तार, लुटेरों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा भी किया बरामद, तीनों लुटेरों को पुलिस ने भेजा जेल, राठ कोतवाली के बदनपुर के पास बनी कुइया का मामला।
➡हमीरपुर - ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, बाइक सवार 3 बदमाशों ने तमंचा लगाकर की थी लूटपाट, पुलिस में तीनों लुटेरों को लूट के पैसों के साथ किया गिरफ्तार, लुटेरों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा भी किया बरामद, तीनों लुटेरों को पुलिस ने भेजा जेल, राठ कोतवाली के बदनपुर के पास बनी कुइया का मामला।
➡ललितपुर - कंपनी बाग में जुआ खेलने का वीडियो वायरल, डंपर चालक बताये जा रहे हैं आधा दर्जन से अधिक जुआरी, ललितपुर शहर के एक मात्र कंपनी बाग का मामला।
➡अमेठी - तालाब के पास मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भीषण गर्मी के चलते तालाब के पास हाथ-पैर धुलने गया था, हीट-स्ट्रोक के चलते हुई युवक की मौत, मुसाफिरखाना के समसरेयिन के पास का मामला।
➡मऊ - अखिलेश यादव का मऊ में होगा आज आगमन, सपा प्रत्याशी राजीव राय के पक्ष में वोट की करेंगे अपील, 12 से 1 बजे तक जनसभा को करेंगे संबोधित, अखिलेश यादव कोपागंज में करेंगे जनसभा को संबोधित।
➡मुरादाबाद - शहरभर में मानकों के विपरीत चल रहे हैं होटल, फायर ब्रिगेड और आवास विकास ने पास कर दिया नक्शा, नियमों के विपरीत दे डाली एनओसी, पास कर दिया नक्शा, किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा, दिल्ली मुरादाबाद हाईवे पर मौजूद है माधव होटल, मझोला थाना क्षेत्र में मौजूद है माधव होटल।
➡रायबरेली - न्याय की आस में दर-दर भटक रही रेप पीड़िता, एक हफ्ते से थाने के चक्कर लगा रही रेप पीड़िता, पीड़िता ने गांव के युवक पर रेप का लगाया आरोप, पीड़िता का आरोप थाने में नहीं हो रही है सुनवाई, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, भदोखर थाना क्षेत्र का मामला।
➡रायबरेली - स्ट्रांग रूम की कांग्रेसी नेता कर रहे रखवाली, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कर रहे रखवाली, रतजगा कर कांग्रेसी नेता ईवीएम की कर रहे रखवाली, कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप, बीजेपी ईवीएम के साथ कर सकती है छेड़छाड़- कांग्रेसी, गोराबाजार स्थित ITI कॉलेज में बनाया गया है स्ट्रांग रूम, 24 घंटे तंबू लगाकर अलग से रखवाली कर रहे कांग्रेसी नेता ।
➡रायबरेली - सब्जी दुकानदार पर दबंगों ने धारदार हथियार से किया हमला, घायल के सिर और शरीर पर गंभीर चोट के निशान, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन का मामला।
➡नोएडा - लोटस ब्लू वर्ड सोसाइटी के एक फ्लैट में लगी आग, आसपास के फ्लैटों को पूरी तरह से कराया गया खाली, मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने पाया काबू, आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र का मामला ।
➡दिल्ली - सोना तस्करी में पकड़े गए शशि थरूर के PA शिव कुमार, कस्टम ने शशि थरूर के असिस्टेंट शिवकुमार को पकड़ा, गोल्ड स्मगलिंग के मामले में कस्टम ने गिरफ्तार किया, शिव कुमार एक व्यक्ति से गोल्ड का हैंड ओवर ले रहा था, बरामद सोने की कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है, शशि थरूर ने एक्स पर लिखा, गलत काम की निंदा करते हैं, पुलिस जांच करे और कार्रवाई करे - शशि थरूर
➡दिल्ली - अरविंद केजरीवाल ने जमानत याचिका दाखिल की, राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की, 2 बजे जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होगी।
➡देहरादून - बद्रीनाथ-केदारनाथ की यात्रा पर सुपरस्टार रजनीकांत, कल ऋषिकेश के स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे थे रजनीकांत, रजनीकांत ने ध्यान लगाया, आरती में भी शामिल हुए, आज बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करेंगे रजनीकांत, बद्रीनाथ-केदारनाथ के दर्शन कर द्वाराहाट भी जाएंगे।
➡देहरादून - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का उत्तराखंड दौरा, पत्नी के साथ कैंची धाम दर्शनों के लिए पहुंचे, पंतनगर एयरपोर्ट पर राज्यपाल ने किया स्वागत, मंत्री गणेश जोशी ने उपराष्ट्रपति को रिसीव किया, दोपहर 1.15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।
➡हिमाचल प्रदेश - सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, हिमाचल प्रदेश के मंडी में सीएम योगी, कंगना में मीरा की भक्ति है - सीएम योगी, कंगना में रानी पद्मावती जैसा तेज- सीएम, कंगना में रानी लक्ष्मीबाई जैसा शौर्य है- सीएम, उद्धव सरकार को कंगना ने पानी पिला दिया था- सीएम, मुख्यमंत्री योगी ने कंगना की जमकर तारीफ की, कंगना में रानी लक्ष्मीबाई का तेज - सीएम योगी, कंगना में वीरांगना का भाव - सीएम योगी, कंगना में विरोधियों से निपटने की शक्ति- सीएम योगी, कंगना ने पहले महाराष्ट्र में टक्कर लिया था- सीएम, ये चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच - सीएम
➡केरल - केरल में मानसून ने दी दस्तक, समय से पहले केरल पहुंचा मानसून, पूर्वोत्तर की ओर आगे बढ़ा मानसून।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें