➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, शाम 3 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ , 19 हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी , भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किट का वितरण करेंगे, 500 टीबी रोगियों का पोषण पोटली किट वितरण करेंगे, 500 बालिकाओं को हाइजीन किट का वितरण करेंगे सीएम, योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह,सांस्कृतिक केंद्र में कार्यक्रम।
➡️लखनऊ- रैन बसेरों में कटेंगी जरूरतमंदों की सर्द रातें,बढ़ती ठंड और शीतलहर ने बढ़ाई लोगो की मुसीबतें, ठंड के चलते राजधानी लखनऊ में बनाए गए रैन बसेरे, गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं रैन बसेरे।
➡️लखनऊ- लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग,लपटों व धुएं के गुबार से मची अफरा-तफरी,फायर विभाग को दी गई मामले की सूचना,दमकल की चार गाड़ियों ने पाया आग पर काबू,सआदतगंज के सुल्तान गर्दैया में अग्निकांड की घटना।
➡️फतेहपुर - जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में लगी आग, सेंटर में मौजूद 12 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया,.एक सप्ताह पूर्व हुआ था डायलिसिस सेंटर का उदघाटन , अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज की फायर एनओसी नहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुआ हादसा।
➡️अयोध्या- पीएम मोदी का रामनगरी अयोध्या में आगमन आज,सुबह 10 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम,एयरपोर्ट से पीएम मोदी के रोड शो की होगी शुरुआत ,51 जगहों पर पीएम नरेंद्र मोदी पर होगी पुष्प वर्षा,छात्र वेद मंत्र और शंख ध्वनि से करेंगे पीएम का स्वागत,अयोध्या में PM मोदी का 8 किलोमीटर का रोड शो होगा,साकेत पेट्रोल पंप से मंगेशकर चौक तक होगा रोड शो,राम मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाएगा रोड शो,सबसे पहले अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन करेंगे PM,पीएम मोदी अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे ,रेलवे स्टेशन के बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन,पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अयोध्या के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती।
➡️बस्ती- अमृत भारत ट्रेन की आज से हो रही शुरुआत, वंदे भारत की तरह अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत,‘पुश पुल टेक्नोलॉजी पर आधारित है अमृत भारत ट्रेन’,‘5 से 6 महीने के ट्रायल पर बनाई जाएगी और भी ट्रेन’,प्रतिदिन नई पटरियां बिछवा रहे हैं मोदी जी- अश्वनी वैष्णो, सांसद खेल महाकुंभ के समापन में पहुंचे थे रेल मंत्री।
➡️मेरठ- युवक की चौकी में मौत के बाद हड़कंप व हंगामा , दबंगों से घबराकर युवक को आया हार्ट अटैक, मौत, पुलिस के सामने मारपीट अभद्रता का आरोप, दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया था चौकी, शव चौकी के बाहर रख परिजनों का हंगामा, पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, मामले में पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप, थाना कोतवाली के शोहराब गेट चौकी का मामला।
➡️देहरादून- एससी/एसटी छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई, रूड़की में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज पर कार्रवाई, दीन दयाल शर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट से संबंधित है प्रॉपर्टी , देहरादून और हरिद्वार में स्थित है भूमि और भवन, 1.97 करोड़ की दो अचल संपत्तियां को अस्थायी रूप से जब्त।
➡️देहरादून- नए साल के जश्न पर बर्फबारी के कम है आसार, धनोल्टी, काणाताल व बुरांशखंडा में पर्यटकों का जमावड़ा, मौसम की बेरुखी पर्यटकों को कर सकती है मायूस, मौसम विभाग ने आगामी दिनों को लेकर जताई आशंका , अगले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें