Good Daily News...


शुक्रवार, 30 जून 2023

भागड़ा पुल निर्माण में ढिलाई, बरसात होते ही राहगीरों पर पड़ रही भारी, लोगो मे बढ़ी नाराजगी

 




 देवरिया। रुद्रपुर क्षेत्र के पचलडी चौराहे से आगे करहकोल मार्ग के बीच भांगड़ा नाले पर पुल के निर्माण कार्य में ठेकेदारों की ढिलाई अब राहगीरों को भारी पड़ने लगी है। गुरुवार से शुरू हुई लगातार बारिश से पुल के बगल से तथा ढाले पर मिट्टी डालकर आने जाने के लिए रास्ता बनाया गया है जो राहगीरों के जान के लिए आफत बन गया है। रास्ते की ढलान पर जगह जगह जल जमाव और कीचड़ हो गया है। आम लोगों को इस रास्ते होकर करहकोल गजपुर कौड़ीराम आदि स्थानों के आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है जो व्यक्ति मोटरसाइकिल व साइकिल लेकर इस बगल के रास्ते से जा रहे है तो स्लिप कर के गिर जा रहे है। स्थानीय लोगो तथा राहगीरों में भारी नाराजगिनदेखि जा सकती है। ठेकेदारों ने बरसात की परवाह किए बिना मिट्टी डालकर किसी तरह रास्ता तो बना दिया लेकिन मिट्टी पर ईंट  और गिट्टी डालना मुनासिब नहीं समझा जिसके चलते इस रास्ते आने जाने में बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है। विभाग और ठेकेदार के सभी दावे फेल हो गए हैं लापरवाही अब राहगीरों पर भारी पड़ गई है स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रभाव से मिट्टी पर ईंट और पत्थर बिछाकर रास्ते को आवागमन के लिए सुचारू बनाने की मांग की है अन्यथा किसी भी आंदोलन के लिए भी बाध्य हो सकती है।

Share:

दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर श्रावण मास में लगने वाले मेले की तैयारियां

 रुद्रपुर देवरिया। श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर श्रावण मास में लगने वाले मेले की तैयारियों



को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा निगम, अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार शाही ने सभासदों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर के गर्भ गृह में कावरियों एवं श्रद्धालुओं के प्रवेश से लेकर सुरक्षा तथा साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था पर चर्चा किया। निरीक्षण के दौरान कई हैंडपंप के खराब होने की शिकायत मिली जिसे तत्काल दुरुस्त कराने, कीचड़ से मुक्ति के लिए इंटरलॉकिंग कराने का निर्देश दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा निगम ने सावन में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई शुद्धपेजल की व्यवस्था के साथ पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया मौके पर सभी सभासद गण आदि लोग उपस्थित रहे।

Share:

सीतापुर बाईपास चौराहे पर कड़ी बारिश में मेहनत करते नजर आई पुलिसकर्मी

 ब्रेकिंग न्यूज़ 

लखनऊ 


सीतापुर बाईपास चौराहे पर

 कड़ी बारिश में मेहनत करते नजर आई पुलिसकर्मी



पुलिस कमिश्नर लखनऊ के आदेशों पर लखनऊ पुलिस दिखी मुस्तैद


तेज बारिश में भी सीतापुर बाईपास पर ट्रैफिक पुलिस दिखी मुस्तैद


जनता की सुरक्षा के लिए और यातायात बाधित ना हो इसके लिए चौराहे पर पुलिस दिखी मुस्तैद


बिना हेलमेट बगैर सीट बेल्ट गाड़ियों पर फर्राटा भरने वालों पर भी कसा गया शिकंजा


कई गाड़ियों के भी काटे गए चालान कुछ लोगों को दी गई सख्त हिदायत


डीसीपी ट्रेफिक के आदेश अनुसार ट्रैफिक पुलिस कल आ रही नियमों का पालन


सब इंस्पेक्टर , हेड कांस्टेबल लगातार बारिश में भीग कर रहे ड्यूटी


ट्राफिक एसआई

अवधेश कुमार सिंह 

अपनी टीम के साथ रहे उपस्थित


अमरजीत कांस्टेबल व

शशिकांत कुमार व

अंजय कुमार कांस्टेबल व

मुकेश अहमद कांस्टेबल

 

सीतापुर बाईपास चौराहे पर पुलिसकर्मी  रही उपस्थित

Share:

बागेश्वर धाम गढ़ा के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दरबार लगाने से किया इनकार बोले यहां सबसे बड़ी सरकार.

 *!!.वीर भूमि बुंदेलखंड, विश्व में श्री राम राज्य सरकार का दरबार ओरछा में श्रद्धालुओं व संतों ने झुकाया सिर: बागेश्वर धाम गढ़ा के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दरबार लगाने से किया इनकार बोले यहां सबसे बड़ी सरकार.


!!*

*पंकज पाराशर छतरपुर

वीरभूमि बुंदेलखंड विश्व में श्री राम राजा सरकार का दरबार ओरछा में श्रद्धालुओं और संतों ने पहुंचकर सिर झुकाया l महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से भगवान श्री राम राजा सरकार की महिमा का तो गान किया। साथ ही ओरछा की मर्यादा का पालन भी किया। बुंदेलखंड की अयोध्या माने जाने वाले ओरछा धाम में संत सम्मेलन में पहुंचे बागेश्वर धाम गढ़ा के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से भगवान श्री राम राजा सरकार की महिमा का तो गान किया। साथ ही ओरछा की मर्यादा का पालन करते हुए उन्होंने दिव्य दरबार नहीं लगाया। उनका कहना है कि ओरछा में ब्रह्मांड का सबसे बड़ा राम राजा दरबार है। 

मालूम हो कि ओरछा के रामराजा दरबार की ऐसी मान्यता है कि यहां कोई भी वीईपी यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी गार्ड ऑफ ऑनर नहीं लेते हैं। यहां के राजा श्री राम हैं और उन्हीं के दरबार में सब अपनी फरियाद लगाते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमानजी महाराज राम राजा सरकार के सेवक हैं, इसलिए हनुमान जी महाराज का दरबार तो वैसे भी रामराजा के चरणों में लगा हुआ है। ओरछा के हैलीपैड पर आयोजित संत सम्मेलन में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अलावा स्थानीय संत भी मौजूद रहे।

Share:

किस बीएसए को कौन जनपद

 ब्रेकिंग




लखनऊ।

संजय सिंह बरेली के बीएसए बनाए गए


समीर आजमगढ़ के बीएसए बनाए गए


चंद्र प्रकाश कौशाम्बी के बीएसए बनाए गए


पंकज यादव फतेहपुर के बीएसए बनाए गए


उपेंद्र यादव हाथरस के बीएसए बनाए गए


संजीव कुमार रामपुर के बीएसए बनाए गए


मनीष कुमार सिंह बलिया के बीएसए बनाए गए


गौतम प्रसाद फर्रुखाबाद के बीएसए बनाए गए


ओपी यादव गाजियाबाद के बीएसए बनाए गए


राकेश कुमार अलीगढ़ के बीएसए बनाए गए

Share:

विवेचक पर वादी मुकदमा को डराने धमकाने का लगा आरोप

 


 *विवेचना ट्रांसफर किए जाने के प्रार्थना पत्र देने पर भड़के दरोगा


 *वादी मुकदमा को फर्जी मुकदमे में फसाने की दे रहे है धमकी


अयोध्या। न्यायालय के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई तो वादी मुकदमा ने उच्च अधिकारियों से शिकायत किया है।

प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली बीकापुर के तोरोमाफी दराबगंज निवासी शिव बरन वर्मा द्वारा अपनी बहू राजेश्वरी व दर्शन नगर निवासी हरिश्चंद्र के विरुद्ध धोखाधड़ी के सहारे जमीन हड़पने तथा जेवर व 50 हजार रूपए लेकर फरार हो जाने के बाबत न्यायालय के माध्यम से थाना कोतवाली बीकापुर में अपराध संख्या 513 /22 अंतर्गत धारा 419  420  467 468 471 व 380 आईपीसी में न्यायालय के आदेश 12 अगस्त 2022 के आधार पर 5 महीने के बाद 15 दिसंबर को दर्ज हुआ। पीड़ित शिवबरन वर्मा ने मुकदमा के विवेचक दरोगा राधेश्याम सिंह पर आरोप लगाया है कि उसे थाने पर बार बार बुला कर डरा धमकाकर सुलह का दबाव बनाते हैं और तोड़ मरोड़ करके विवेचना समाप्त कर देने की बात कह रहे हैं तथा यह भी धमकी देते हैं कि सुलह कर लो नहीं तो मुकदमा लड़ते-लड़ते जिंदगी समाप्त हो जाएगी और अन्य मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित शिवबरन वर्मा ने उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह पर अभियुक्तों के प्रभाव में होने के कारण मुकदमा की विवेचना ट्रांसफर किए जाने के लिए मुख्यमंत्री सहित पुलिस महानिदेशक व कप्तान को भी प्रार्थना पत्र दिया है। आरोप लगाया है कि अभियुक्त राजेश्वरी वन विभाग में सिपाही तथा अभियुक्त हरिश्चंद्र होमगार्ड में बी ओ होने के कारण विवेचना को प्रभावित कर रहे हैं। मुकदमा के विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह से उनके मोबाइल जानकारी करने की कोशिश की गई तो मोबाइल बंद बता रहा था।

Share:

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज

 प्रयागराज


सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज



लूकरगंज में बने फ्लैट्स का किया लोकार्पण


अतीक से कब्जामुक्त जमीन पर बने फ्लैट्स


माफिया से नजूल भूमि कब्जामुक्त कराई गई है


गरीबों के लिए फ्लैट निर्माण CM का ड्रीम प्रोजेक्ट 


1731 वर्गमीटर जमीन पर बनाए गए 76 फ्लैट


3.5 लाख में दिए जा रहे हैं 2 कमरे के फ्लैट


सितंबर 2020 में कब्जामुक्त कराई गई थी जमीन


76 फ्लैट के लिए 6000 से ज्यादा लोगों के आवेदन


फ्लैट के आवंटन की लॉटरी 9 जून को कराई गई थी

Share:

माफिया अतीक अहमद की अरबों की संपत्ति होगी यूपी सरकार की,जानें कहां कितनी है प्रॉपर्टी

 

प्रयागराज।कुख्यात माफिया रहे अतीक अहमद की गैंगस्टर एक्ट में जब्त की गई अरबों की संपत्ति अब सरकारी ख़ज़ाने में चली जायेगी। प्रयागराज पुलिस ने इसकी कवायद भी शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों की टीम गैंगस्टर एक्ट की धारा 16 और 17 के प्रवधानों की समीक्षा कर रही है और जल्द ही माफिया अतीक अहमद और उसकी बेगम लेडी डॉन शाइस्ता परवीन के नाम पर अर्जित संपत्तियों को सरकारी संपत्ति में दर्ज कर लिया जाएगा। फिर उन सभी प्रॉपर्टी पर सरकार का अधिकार होगा।पुलिस ने अतीक और उसकी बेगम के नाम पर अब तक 3 अरब 45 करोड़ 47 हज़ार की प्रॉपर्टी को जब्त किया है।


*3 अरब 45 करोड़ 47 लाख की संपत्ति कुर्क


बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद प्रदेश में माफिया और भू माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था।इसका सबसे बड़ा असर प्रयागराज में रहा। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की अपराध से अर्जित की गई लगभग 20 बड़ी संपत्तियों को गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया गया था।इसमें कुछ ज़मीने और प्लाट अतीक अहमद के नाम पर खरीदे गए थे, तो कुछ अतीक की बेगम लेडी डॉन शाइस्ता परवीन के नाम पर। धूमनगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में पुलिस ने खोज-खोज कर लगभग 20 बड़ी संपत्तियों को पिछले 6 सालों में कुर्क किया था, जिसकी कीमत सरकारी रेट के हिसाब से 3 अरब 45 करोड़ 47 लाख होती है।


*जानें कहां-कहां फैली थी अतीक की संपत्ति


धूमनगंज के पीपल गांव, झलवा, सिलना भीटी, दामोपुर, कसारी मसारी, चकिया, पूरामुफ्ती, झूसी, फूलपुर, सिविल लाइन्स,लुकरगंज, जसनसेनगंज, रोशन बाग,कौशाम्बी और लखनऊ में भी कई बेशकीमती ज़मीनों और निर्मित भूखंडों को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करके नोटिस बोर्ड लगा दिया था। अब इन प्रॉपर्टीज़ को सरकार के अधीन किया जा सकता है,जिसके लिए पुलिस अफसरों और राजस्व विभाग में कई दौर की मीटिंग हो चुकी है।


*


जानें गैंगस्टर एक्ट में क्या होता है प्रावधान


गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत आरोपी की उन सम्पत्तियों को कुर्क करती है,जिसे आरोपी ने अपराध करके बनाया हो या कोई चीज़ खरीदी हो। गैंगस्टर एक्ट की धारा 16 और 17 में ऐसा प्रावधान है कि समय अवधि के अंदर आरोपी की तरफ से अगर जब्त सम्पत्तियों की खरीद-फरोख्त का ब्यौरा नहीं दिया जाता है तो उन सम्पत्तियों को सरकार के अधीन कर दिया जाता है।


बता दें कि माफिया अतीक अहमद की बेशकीमती ज़मीन अब सरकार के अधीन होने से सरकार को एक बड़ा फायदा होगा। इन ज़मीनों पर सरकार गरीबों के लिए आवास योजना या फिर जनता के लाभ के लिए दूसरी योजनाओं को शुरू कर सकती है, जिससे आम आदमी को फायदा होगा।

Share:

दैनिक पंचांग व राशिफल:

   

                 श्री गणेशाय नम:

 

                    दैनिक पंचांग 


☀ 30 - Jun - 2023


☀ पंचांग    

🔅 तिथि  द्वादशी  +01:18 AM

🔅 नक्षत्र  विशाखा  04:10 PM

🔅 करण :

           बव  02:06 PM

           बालव  02:06 PM

🔅 पक्ष  शुक्ल  

🔅 योग  साघ्य  +01:31 AM

🔅 वार  शुक्रवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    

🔅 सूर्योदय  05:10 AM  

🔅 चन्द्रोदय  03:52 PM  

🔅 चन्द्र राशि  तुला  

🔅 सूर्यास्त  06:58 PM  

🔅 चन्द्रास्त  +02:37 AM  

🔅 ऋतु  ग्रीष्म 


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    

🔅 शक सम्वत  1945  

🔅 कलि सम्वत  5125  

🔅 दिन काल  01:48 PM  

🔅 विक्रम सम्वत  2080  

🔅 पिंगल नाम संवत्सर

🔅 मास अमांत  आषाढ  

🔅 आषाढ  शुक्ल पक्ष


☀ शुभ और अशुभ समय    

☀ शुभ समय    

🔅 अभिजित  11:37:03 - 12:32:16

☀ अशुभ समय    

🔅 दुष्टमुहूर्त  07:56 AM - 08:51 AM

🔅 कंटक  01:27 PM - 02:22 PM

🔅 यमघण्ट  05:08 PM - 06:03 PM

🔅 राहु काल  10:21 AM - 12:04 PM

🔅 कुलिक  07:56 AM - 08:51 AM

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम  03:17 PM - 04:13 PM

🔅 यमगण्ड  03:31 PM - 05:15 PM

🔅 गुलिक काल  06:54 AM - 08:37 AM

☀ दिशा शूल    

🔅 दिशा शूल  पश्चिम  


☀ चन्द्रबल और ताराबल    

☀ ताराबल  

🔅 भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती  

☀ चन्द्रबल  

🔅 मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु, मकर  

                    दैनिक चोघडिया 


☀ 30 - Jun - 2023


🔅चल  05:10:27 -   06:54:00

🔅लाभ  06:54:00 -   08:37:33

🔅अमृत  08:37:33 -   10:21:06

🔅काल  10:21:06 -   12:04:40

🔅शुभ  12:04:40 -   13:48:13

🔅रोग  13:48:13 -   15:31:46

🔅उद्वेग  15:31:46 -   17:15:19

🔅चल  17:15:19 -   18:58:52

🔅रोग  18:58:52 -   20:15:22

🔅काल  20:15:22 -   21:31:51

🔅लाभ  21:31:51 -   22:48:21

🔅उद्वेग  22:48:21 -   24:04:50

🔅शुभ  24:04:50 -   25:21:19

🔅अमृत  25:21:19 -   26:37:49

🔅चल  26:37:49 -   27:54:18

🔅रोग  27:54:18 -   29:10:48


🐏 मेष 

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।


🐐 वृष 

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।


👭 मिथुन 

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।


🦀 कर्क 

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।


🐆 सिंह 

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।


🙎 कन्या 

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।


⚖️ तुला 

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।




🦂 वृश्चिक 

बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।


🏹 धनु 

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है - मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।


🐊 मकर 

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।


🍯 कुंभ 

आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। अगर आप अपने आकर्षण और होशियारी का इस्तेमाल करें, तो लोगों से मनचाहा व्यवहार पा सकते हैं। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।


🐬 मीन 

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

Share:

पीएम मोदी गोरखपुर और कुशीनगर के दौरा प्रस्तावित

 ब्रेकिंग




गोरखपुर।

पीएम मोदी गोरखपुर और कुशीनगर के दौरा प्रस्तावित


7 जुलाई को पीएम मोदी आ सकते हैं गोरखपुर और कुशीनगर

गीता प्रेस जायेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

गोरखपुर से बंदे भारत ट्रेन को पीएम दिखायेंगे हरी झंडी

कुशीनगर में कृषि विवि की पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला,

200 एकड़ में कुशीनगर में बनाया जायेगा कृषि विवि

दोपहर 12 से 4 बजे के बीच होंगे कार्यक्रम

अभी तक नहीं आया है आधिकारिक प्रोटोकाल

कुशीनगर में पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां हुईं तेज

Share:

देश व राज्य के अति महत्वपूर्ण समाचार



*1* 3 जुलाई को पीएम मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, कैबिनेट में फेरबदल की हैं अटकलें।


*2* बिहार में मोदी सरकार के काम गिनाकर अमित शाह ने मांगी 40 लोकसभा सीटें, नीतीश पर तीखा हमला।


*3* 20 वर्षों से राहुल गांधी को लॉन्च करने की कोशिश में कांग्रेस' अमित शाह  बोले- मतदाताओं को मोदी पर भरोसा।


*4* अमित शाह ने पूछा-आपको राहुल चाहिए या नरेंद्र मोदी, 27 मिनट में 8 बार नीतीश का नाम लिया, कहा-वे कांग्रेस की चौखट पर बैठे हैं।


. *5* अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री से कहा कि नीतीश बाबू, आपने क्या किया इसका हिसाब दीजिए। बिहार वालों मुझे एक बात कहनी है। जो नेता हर बार घर बदले, उसपर विश्वास कर सकते हैं। ऐसे व्यक्ति के हाथ में बिहार सौंपना चाहिए क्या? उनको भी मालूम है, इसलिए जाकर कांग्रेस की चौखट पर बैठे हैं।


*6* डीयू शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, दिल्ली यूनिवर्सिटी के 3 भवनों का करेंगे शिलान्यास।


*7* मेवाड़ को कांग्रेस मुक्ति का आगाज करेंगे अमित शाह, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- कार्यकर्ताओं में उत्साह, गहलोत सरकार से जनता परेशान.।


*8* पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्षों में वह कर दिखाया जो अब तक कांग्रेस के सारे प्रधानमंत्री मिलकर भी नहीं कर सके,राजस्थान में लोग दिन गिन रहे हैं कि कब इस सरकार से पिंड छूटेः वसुंधरा राजे।


*9* सिंहदेव के बाद अब पायलट को पद देने की तैयारी, हाईकमान ने तैयार किए 3 विकल्प, राहुल गांधी से चर्चा के बाद होगा फैसला, 3 जुलाई को बड़ा फैसला।


*10* राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा बोले- बीजेपी नेता एक-दूसरे को निपटा रहे, राहुल गांधी ही 4000 किलोमीटर यात्रा कर सकते हैं; मोदी नहीं कर सकते, ये कायर लोग।


*11* मणिपुर को लेकर राहुल का ट्वीट, शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए, दुर्भाग्य से सरकार मुझे रोक रही।


*12* विपक्षी दलों की मीटिंग को लेकर शरद पवार का बड़ा ऐलान, बोले- शिमला नहीं, अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी बैठक।


*13* देश में समान नागरिक संहिता को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है।शरद पवार ने कहा कि मुझे केवल एक ही संदेह है। देश की मौजूदा तस्वीर और लोगों में मौजूदा सरकार को लेकर नाराजगी देखने के बाद मुझे लगता है कि ये लोगों का ध्यान इससे भटकाने की कोशिश है।


*14* शरद पवार ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए 2019 में बीजेपी के साथ चर्चा की गई थी. देवेंद्र फडणवीस ने विकेट दी तो हमने विकेट उखाड़ ली. गेंदबाज को अगर कोई गेंदबाज को अगर कोई अपना विकेट दिखा रहा है तो उसे गेंदबाज कैसे छोड़ेगा. फडणवीस के बयान उचित नहीं हैं।


*15* डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं शरद पवार के मुंह पर सारा सच ले आया लेकिन यह आधा सच है. मैं भी गुगली फेंकूगा और बाकी सच सामने लाऊंगा।


*16* तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को गवर्नर ने बर्खास्त किया, करप्शन के चलते लिया एक्शन,मुख्यमंत्री को पुछा तक नहीं,CM स्टालिन बोले- फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे।


*17* केजरीवाल सरकार में बढ़ा आतिशी का कद, वित्त और राजस्व मंत्रालय भी मिला; कुल 11 विभागों की हैं मंत्री।


*18* अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर LG सिन्हा ने किया रवाना,भक्त शनिवार को करेंगे बाबा बफार्नी के दर्शन।


*19* Coca Cola के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, कैंसर रोगी बना सकते हैं ऐसे ड्रिंक, WHO की रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी।


*20* खुदरा बजार में टमाटर इस वक्त कई जगह 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। इसी तरह अदरक, हरी मिर्च, तोरई, भिंडी की कीमतें भी अचानक बढ़ गई हैं। मुंबई में, व्यापारियों ने कहा कि अत्यधिक गर्मी और बारिश में देरी के कारण उत्पादन कम हुआ है।


. *21* भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को सक्रिय मानसून की वजह से कोंकण के कुछ हिस्सों और मध्य महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

*तमिलनाडु के राज्यपाल ने वापस ली गिरफ्तार मंत्री की बर्खास्तगी, अटॉर्नी जनरल से लेंगे सलाह।

Share:

मुख्य समाचार

 लखनऊ- कैंट क्षेत्र में किशोरी के लापता होने का मामला, किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात, घर वापस पहुंची किशोरी ने बताई आपबीती, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया, पीड़ित की मां ने पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी, एसीपी कैंट के नेतृत्व में बनाई गई टीम, आरोपियों की गिरफ्तारी का पुलिस कर रही प्रयास.


लखनऊ- सोनेलाल पटेल की जयंती के आयोजन पर घमासान, अपना दल (K) को नहीं मिली कार्यक्रम की अनुमति ,अपना दल कमेरावादी को कार्यक्रम की अनुमति नहीं, LDA ने पल्लवी पटेल के आवेदन को किया निरस्त, पुलिस से अनुमति न मिलने पर आवेदन निरस्त किया,2 जुलाई को अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती ,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम की मांगी गई थी अनुमति,अपना दल एस ने कार्यक्रम की पहले करा रखी है बुकिंग, कार्यक्रम की अनुमति न मिलने से पल्लवी पटेल नाराज, अनुमति नहीं मिली तो सड़क पर जयंती मनाने की चेतावनी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात करेंगी पल्लवी पटेल.


लखनऊ- यूपी में 7 आईएएस अफसरों के तबादले, बीना मीणा प्रमुख सचिव आबकारी और गन्ना विभाग बनीं, बीना मीणा के पास महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार भी रहेगा,आलोक कुमार तृतीय को प्रमुख सचिव खाद्य रसद का अतिरिक्त चार्ज, आलोक कुमार प्रमुख सचिव नियोजन भी बने रहेंगे, प्रमु नारायण सिंह नए गन्ना आयुक्त बनाए गए, जीएस नवीन कुमार को राहत आयुक्त का चार्ज, संजय भूस रेड्डी का विभाग बीना मीणा को दिया गया, बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव माध्यमिक बने.


मिर्जापुर - ट्रेन की एसी खराब होने से यात्रियों ने किया हंगामा,22 मिनटों तक स्टेशन पर खड़ी रही है ट्रेन,रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल में एसी खराब ,यात्रियो ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को स्टेशन पर रोका, कोच संख्या A1 की एसी खराब होने पर हंगामा किया, रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को 22 मिनट बाद रवाना किया.


प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल आगमन,11.10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,लूकरगंज के लीडर प्रेस मैदान में जनसभा करेंगे, 76 फ्लैटों के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपेंगे, कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन बने 76 फ्लैट, माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई है जमीन ,भूमि कब्जा मुक्त कराकर गरीबों के आवास बने,प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने फ्लैट , 768 करोड़ रुपए की सौगात देंगे मुख्यमंत्री योगी,226 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण ,660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास ,योजनाओं में महाकुंभ 2025 की भी योजनाएं शामिल,फ्लैटों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे सीएम योगी,सीएम योगी 20 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे, दोपहर 12.30 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना.


कुशीनगर- हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने उसके घर गई पुलिस,हिस्ट्रीशीटर ने फिनाइल पीकर की आत्महत्या की कोशिश,पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में करवाया भर्ती,कसया थाना की पुलिस ने किया है गिरफ्तार 

गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर का नाम सरवर आलम,कई मुकदमों में वांछित था गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर.


कानपुर- दारोगा की युवती से अभद्र चैट वायरल का मामला,डीसीपी ने दारोगा शुभम सिंह को निलंबित किया,डीसीपी रविन्द्र कुमार ने मामले में जांच के आदेश दिए,चैट वायरल होने के बाद दारोगा पर हुई कार्रवाई,रतनलाल नगर पुलिस चौकी प्रभारी निलंबित.


मुरादाबाद -नाले में फंसी में गाय को दारोगा ने किया रेस्क्यू,गहरे नाले के दलदल में फंसी गाय का किया रेस्क्यू, जेसीबी मशीन मंगाकर गाय को नाले से बाहर निकाला, कटघर की रामपुर दौराहा चौकी के प्रभारी है ओम शुक्ला.


कानपुर- पुलिस चौकी में तैनात सिपाही आपस में भिड़े,सिपाही राजप्रताप सिंह और देवेंद्र आपस में भिड़े, गाली गलौज कर एक दूसरे के साथ मारपीट की, महराजपुर थाने के पूरवामीर चौकी का मामला.


कानपुर - टूटी नाली बनी लोगों के लिए मुसीबत,आधे घंटे हुई बारिश से सड़क तालाब में तब्दील, बारिश से सड़क हुई नदी के रूप में तब्दील,नालों की साफ सफाई न होने से जलभराव,लोगों के घरों मे घुसता है नाले का पानी, बनवाया गया नाला चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट,जिला पंचायत निधि से बनाया गया नाला, कल्याणपुर के मंधना बगदौधी बांगर का मामला.


हरदोई- अज्ञात कारणों के चलते नवविवाहिता ने की आत्महत्या,घर के अंदर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,सूचना मिलते ही सीओ ने घटनास्थल पहुंचकर लिया जायजा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हरपालपुर थाना क्षेत्र के सतौथा गांव की घटना.


मेरठ- प्लॉट दिखाकर विधवा से हड़पे 16 लाख रुपया,ठग ने पीड़िता को थमा दिया नकली इकरारनामा,पीड़िता ने एसएसपी रोहित सजवान को लगाई गुहार,SSP के हस्तक्षेप पर नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज,नौचंदी इलाके में मिलन गार्डन कॉलोनी का मामला.


चित्रकूट - आपसी विवाद में जमकर मारपीट,पथराव और फायरिंग, महिला ने मारपीट कर हवाई फायरिंग का लगाया आरोप, पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस ने महिला का जिला अस्पताल में कराया मेडिकल, पुलिस ने आरोपी देवर,पति को किया गिरफ्तार, पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक और कारतूस किया बरामद, रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवार गांव का मामला.


हरदोई- बकरीद पर बिजली न मिलने पर महिलाओं का प्रदर्शन, मुस्लिम महिलाओं ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव, लो वोल्टेज की समस्या को लेकर लोगों में नाराजगी, सांडी कस्बे के वार्ड नंबर 5 की महिलाओं का प्रदर्शन.


अयोध्या- मामूली विवाद में 2 पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में दो महिलाएं और दो बच्चे घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, थाना खंडासा के किन्हूपुर गांव का मामला.


आगरा - मनसुखपुरा थाना परिसर में जहरीले कीड़ों का प्रकोप, अपराधियों से नहीं बिच्छू, सांप से घबराते पुलिसकर्मी,हर रोज बिच्छू, सांप पकड़ने को तैनात होते पुलिसकर्मी,बारिश में बड़ी तादाद में निकलते जहरीले जीव-जंतु,कई पुलिसकर्मी बिच्छू, कांतर के डंक के हो चुके शिकार, टेबल पर बैठकर जान बचाकर ड्यूटी करते पुलिसकर्मी.


जालौन- जालौन में बेखौफ दबंगों की गुंडई आई सामने, आधा दर्जन दबंगों ने दुकान में कब्जे की कोशिश की,दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और कब्जा की कोशिश, पुलिस को सूचना के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई,वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा जमकर वायरल, कालपी के मोहल्ला आलमपुर इलाके का मामला.


हरदोई- बकरीद पर बिजली न मिलने पर महिलाओं का प्रदर्शन, मुस्लिम महिलाओं ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव, लो वोल्टेज की समस्या को लेकर लोगों में नाराजगी, सांडी कस्बे के वार्ड नंबर 5 की महिलाओं का प्रदर्शन.


चित्रकूट- पाइप चोरी करने वाले 2 अभियुक्त अरेस्ट, एक कार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, रैपुरा पुलिस ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार.


आगरा - मनसुखपुरा थाना परिसर में जहरीले कीड़ों का प्रकोप, अपराधियों से नहीं बिच्छू, सांप से घबराते पुलिसकर्मी, हर रोज बिच्छू, सांप पकड़ने को तैनात होते पुलिसकर्मी,बारिश में बड़ी तादाद में निकलते जहरीले जीव-जंतु, कई पुलिसकर्मी बिच्छू, कांतर के डंक के हो चुके शिकार, टेबल पर बैठकर जान बचाकर ड्यूटी करते पुलिसकर्मी.


नोएडा- CP लक्ष्मी सिंह के नेतृव मे अलर्ट पर नोएडा पुलिस, सूचना मिलने के महज 30 मिनट मे पकड़े लुटेरे, थाना सेक्टर 24 पुलिस ने लुटेरों को किया अरेस्ट, स्कूटी सवार से फोन लूट कर भागे थे शातिर लुटेरे, लुटेरों का पीछा करते हुए महिला ने दी थी सूचना, स्कूटी गिरने से महिला को आई थी मामूली चोट, पीड़ित महिला ने नोएडा पुलिस धन्यवाद किया.


अयोध्या - शॉर्ट सर्किट से विद्युत पोल में लगी आग, केबल टीवी- टेलीफोन वायर जलकर राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू, शहर के रिकाबगंज रोड का मामला.


मैनपुरी- रमन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कुकर्म में असफल आरोपी ने की थी हत्या, दीवार पर सिर पटक पटक निर्मम हत्या की थी, श्मशान के पास पड़ा मिला था बच्चे का शव, रामलीला में बाल कलाकार था बच्चा रमन, थाना कुरावली क्षेत्र के गांव धरेंदा की घटना.


आगरा - विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने, एक माह से विद्युत पोल में दौड़ रहा करंट, करंट के चलते कई बार हो चुका है हादसा, पोल में उतरे करंट से मवेशी की हुई मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, पिनाहट के थरी मोहल्ले का मामला.


बांदा - करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, पिता और 2 बेटों की करंट लगने से मौत, खेत में कृषि कार्य करते समय लगा करंट,खेत में लगे विद्युत पोल में उतरे करंट से हादसा, पिता को बचाने में दोनों बेटी भी आए चपेट में,खेत में ही तीनों की करंट लगने से हुई मौत, बबेरू कोतवाली क्षेत्र परसौली गांव की घटना.


कानपुर देहात - बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, बाइक सवार को टक्कर मारकर चालक फरार, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,जांच में जुटी, गजनेर क्षेत्र के दिलावरपुर के पास का मामला.


सीतापुर- सीतापुर में पुलिस कर्मियों का अजीब कारनामा, घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के फोटो किए चालान, पुलिस कर्मियों के कारनामे का वीडियो वायरल, हरदोई चुंगी चौकी के बताए जा रहे पुलिस कर्मी, नगर कोतवाली इलाके का मामला.


वाराणसी- वाराणसी में मां गंगा की आरती का अद्भुत नजारा , तेज बारिश के बीच हुई मां गंगा की प्रसिद्ध आरती , बारिश पर भी भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था , बारिश के बीच आरती देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु , हजारों की संख्या में मां गंगा की आरती में शामिल हुए श्रद्धालु.


कानपुर- बुजुर्ग व्यक्ति के साथ किरायदारों ने की मारपीट, महिला और उसके बहन के लड़कों ने की मारपीट, गंदगी फैलाने से मना करने पर बुजुर्ग को पीटा, पड़ोस के मकान में किराए पर रहती है महिला , क़िदवई नगर थाना क्षेत्र के बारादेवी का मामला.


मऊ- घूस लेते हुए दारोगा का वीडियो हुआ वायरल,एसपी ने आरोपी दारोगा को किया निलंबित, सब इंस्पेक्टर राममूरत यादव को किया सस्पेंड, थाना चिरैयाकोट में तैनात दारोगा पर कार्रवाई.


मैनपुरी - जिला जेल का औचक निरीक्षण, जिला जज अनिल कुमार का औचक निरीक्षण, बंदियों से वार्ताकर उनकी समस्याओं का किया निस्तारण, पुलिस और प्रशासन की अधिकारी कारागार में रहे मौजूद.


रुड़की- सोलानी पार्क पर गंगा में बह गए दो युवक, मदद के लिए गंगा मे कूदा जलवीर मोनू, गंगा में डूब रहे एक युवक की बचाई जान,दूसरा युवक गंगा के तेज बहाव में बह गया, रुड़की के सोलानी पार्क के पास का मामला.


दिल्ली- केंद्रीय कैबिनेट में जल्द ही फेरबदल संभव, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक से पहले कई अटकलें , पीएम मोदी की अध्यक्षता में 3 जुलाई को बैठक, केंद्रीय कैबिनेट से कुछ मंत्रियों की छुट्टी होगी-सूत्र, कैबिनेट में कुछ नए चेहरे शामिल होंगे- सूत्र.

Share:

अब तक का प्रमुख समाचार




➡️लखनऊ- यूपी में वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले,राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण,विनीत कुमार सिंह ADM एफआर गोरखपुर बनाए गए,अंजनी कुमार सिंह एडीएम सिटी गोरखपुर बनाए गए,मंगलेश दुबे सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर बनाए गए,गुलाब चन्द्र ADM प्रशासन मुरादाबाद बनाए गए,शुभी काकन ADM प्रशासन लखनऊ बनाई गईं,सिद्धार्थ सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ बनाए गए,राकेश सिंह एडीएम FR लखनऊ,अरुण सिंह ADM बाराबंकी।


➡️लखनऊ- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज करेंगे बैठक,सपा कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी,जातीय जनगणना,सामाजिक रथयात्रा को लेकर बैठक,समाजवादी पार्टी यूसीसी को भी बनाएगी मुद्दा।


➡️गाजियाबाद- गाजियाबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या,प्रेमिका से मिलने आए युवक परवेज की हत्या,लड़की के परिजनों ने युवक को जमकर पीटा,अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,लोनी का रहने वाला था मृतक युवक परवेज,युवती के परिजनों ने चोरी का आरोप लगाकर पीटा,गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र की घटना।


➡️नोएडा- फ्रॉड बिल्डर RK अरोड़ा पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप,RK अरोड़ा पर 639 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप,155 करोड़ एक कम्पनी में, 444 करोड़ दूसरी कम्पनी का,40 करोड़ तीसरी कम्पनी में ट्रांसफर करने का आरोप,खरीदारों से लिए गए 164 करोड़ किए गए डाइवर्ट ,बायर्स का पैसा दूसरी कंपनी में ट्रांसफर किया गया,सुपरटेक ग्रुप पर दर्ज 26 FIR की जांच कर रही है ईडी,एक के बाद एक 34 कम्पनियां ED की रडार पर है।



➡️गोंडा- गोंडा में मानसूनी आहट के बीच बाढ़ की दहशत,तरबगंज में 1 किमी बंधा खतरे की जद में,अईली से लोलपुर तक नहीं बन सका बांध,84 करोड़ की बांध निर्माण परियोजना अधर में,सिंचाई विभाग के सभी मंडलों ने खड़े किए हाथ,पिछले साल नवाबगंज पहुंचा था बाढ़ का पानी,अबकी बार भी भारी पड़ सकती है बदइंतजामी,घाघरा-सरयू का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ना शुरू,मौसम के बदले मिजाज से सड़कों पर सन्नाटा,कल शाम से ही रुक रुक कर हो रही बरसात।


➡️रायबरेली- चंद्रशेखर आजाद को लेकर सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष ने किया पोस्ट,उपाध्यक्ष राहुल सिंह द्वारा फेसबुक में डाली विवादित पोस्ट,रावण पर हमला दशहरे के दिन होना चाहिए था - राहुल,अमेठी के बाद रायबरेली में भी की गई विवादित पोस्ट,वायरल पोस्ट में लगातार आ रहे है विवादित कमेंट,माहौल बिगाड़ने का अराजक तत्व कर रहे प्रयास।


➡️गाजीपुर- कच्छा बनियान गिरोह का शातिर सरगना गिरफ्तार,पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश रितेश की गिरफ्तारी,पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से बदमाश घायल,बीते दिनों गिरोह के 13 सदस्य हुए थे गिरफ्तार,स्वाट टीम और थाना दुल्लहपुर पुलिस की कार्रवाई।


➡️कौशाम्बी- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नवनिर्मित सड़क,24 घंटे के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क,बारिश के दौरान बनाई गई थी सड़क-ग्रामीण,लाखों के बजट से PWD ने बनवाई थी सड़क,बिसारा टावर से रामपुर सुहेला तक बनी थी सड़क।


➡️मैनपुरी- मैनपुरी में बुजुर्ग की निर्मम हत्या से हड़कंप,बुजुर्ग की ईंट-पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या,रात को सोते समय घटना को दिया अंजाम,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बिछवां क्षेत्र के गांव लाहौरी पुरा की घटना।


➡️देहरादून- लोकायुक्त गठन की हरीश रावत ने की पैरवी,कांग्रेस सरकार में ही गठित हुआ था लोकायुक्त-हरीश,2016 में इसका गठन कर दिया गया था-हरीश,BJP सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाला था-हरीश।


➡️जम्मू कश्मीर- अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था हुआ रवाना,LG मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखा किया रवाना,यात्रा के पहले जत्‍थे में कुल 3294 भक्‍त शामिल,बम बम भोले के जयकारों से गूंजा यात्री निवास,भक्तों ने भोले के जयकारे लगाकर यात्रा शुरु की,श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 3 लाख से ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन,बीते साल की तुलना में 10% से ज्‍यादा रजिस्ट्रेशन हुए ।

Share:

यूपी भाजपा से जुड़ी बड़ी खबर

 ब्रेकिंग




लखनऊ।

यूपी भाजपा से जुड़ी बड़ी खबर



बीजेपी के जिला और क्षेत्रीय स्तर की टीमों में होगा बदलाव

बीजेपी के 40 से ज्यादा जिलों के जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे

यूपी के सभी छह क्षेत्रों में तैनात होंगे कई नए क्षेत्रीय महामंत्री क्षेत्रीय उपाध्यक्ष

15 जुलाई से पहले उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन में बदलाव 

निकाय चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाले जिलाध्यक्षों का बदला जाना तय 

बीजेपी नेतृत्व ने तैयार की संगठन में बदलाव की सूची

यूपी बीजेपी की मीडिया टीम में भी होगा फेरबदल, कई प्रवक्ता और पैनलिस्ट हटाए जाएंगे

Share:

यूपी में आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले

 ब्रेकिंग




लखनऊ।

यूपी में आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले



IAS ब्रजेश कुमार 2004 ACO ग्रेटर नोएडा बनाये गये


IAS योगेंद्र यादव 2010 कमिश्नर निःशक्तजन & अपर सचिव समाज कल्याण बने


PCS राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद बनाये गये


PCS विनीत कुमार सिंह ADM FR गोरखपुर बनाये गये


PCS अंजनी कुमार सिंह 

ADM City गोरखपुर बनाये गये


PCS मंगलेश दूबे सिटी मैजिस्ट्रेट गोरखपुर बनाये गए


PCS गुलाब चन्द्र ADM E मुरादाबाद बनाये गये


PCS रणविजय सिंह ADM के गाजियाबाद बनाये गए


PCS संजय कुमार ADM FR जालौन बनाये गए 


PCS गुलाब चन्द्र ADM E मुरादाबाद बनाये गये

Share:

नोट के बंडल के साथ थानेदार के बच्चों की फोटो वायरल

 उन्नाव


♦️नोट के बंडल के साथ थानेदार के बच्चों की फोटो वायरल


उन्नाव


♦️नोट के बंडल के साथ थानेदार के बच्चों की फोटो वायरल


♦️बिस्तर पर 500 के नोटों की गड्डियां लेकर बैठे बच्चे


♦️तस्वीर में 500 की नोट की 27 गड्डियां लेकर बैठे बच्चे


♦️SHO के परिजनों ने नोटों के बंडल के साथ ली सेल्फी


♦️वायरल तस्वीर उप निरीक्षक रमेश चंद्र साहनी के घर की


♦️बेहटा मुजावर थाने के थानेदार हैं रमेश चंद्र साहनी.

♦️बिस्तर पर 500 के नोटों की गड्डियां लेकर बैठे बच्चे


♦️तस्वीर में 500 की नोट की 27 गड्डियां लेकर बैठे बच्चे


♦️SHO के परिजनों ने नोटों के बंडल के साथ ली सेल्फी


♦️वायरल तस्वीर उप निरीक्षक रमेश चंद्र साहनी के घर की


♦️बेहटा मुजावर थाने के थानेदार हैं रमेश चंद्र साहनी.


Share:

गुरुवार, 29 जून 2023

जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली जा रही थी. रास्ते में रथ बिजली की हाईटेंशन तार से जा टकराया जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई

  त्रिपुरा । उनाकोटी जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां के कुमारघाट में जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली जा रही थी. रास्ते में रथ बिजली की हाईटेंशन तार से जा टकराया


. इसके कारण उसमें करंट फैल गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. 16 लोग झुलस गए हैं. घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना उनाकोटी जिले के कुमारघाट में आज शाम करीब साढ़े चार बजे हुई. यहां पर भगवान जगन्नाथ के ‘उल्टा रथ यात्रा’ उत्सव मनाया जा रहा था. जिसमें भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भी निकाली जा रही थी. लोहे से बने विशाल रथ को हजारोंं लोग अपने हाथों से खींच रहे थे. इसी दौरान लोहे का रथ रास्ते से निकले बिजली के हाई टेंशन तारों से जा टकराया. रथ में तेज करंट फैल गया और दो दर्जन के करीब लोग करंट की चपेट में आ गए. करंट के कारण 7 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग झुलस गए है.

Share:

हार्ट पेशेंटो को इलाज के लिए करना पड़ेगा लम्बा इंतजार

 लखनऊ


PGI में जून 2025 के पहले बाईपास सर्जरी की तारीख नहीं 


केजीएमयू, लोहिया संस्थान में भी 6 माह तक की वेटिंग


एक हजार से ज्यादा हार्ट पेशेंट को इलाज का इंतजार है


PGI


, लोहिया,KGMU में संसाधन,विशेषज्ञों की भारी कमी 


तीनों संस्थानों में महज सात से 8 सर्जरी ही हो पा रही

Share:

मणिपुर हिंसाग्रस्त इलाकों में दौरा करने पहुंचे राहुल गांधी के काफिले को रोका गया

 मणिपुर। मणिपुर हिंसाग्रस्त इलाकों में दौरा करने पहुंचे राहुल गांधी को इम्फाल एयरपोर्ट के आगे विष्णुपुर चेकपोस्ट पर रोका गया।  सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के काफिले को सुरक्षा दृष्टिकोण के


कारणों से रोका गया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार, 29 जून को इंफाल पहुंचे हैं. एएनआई के अनुसार, राहुल गांधी दो दिनों तक हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करेंगे और अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों में भी जाएंगे. इसके साथ ही उनका इंफाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से भी मिलने का कार्यक्रम है.

राहुल गांधी के दौरे की जानकारी देते हुए कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि आपके राहुल गांधी प्रेम, भाईचारा, अमन का पैगाम लेकर मणिपुर पहुंच गए हैं. कुछ वक्त में वो हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगे.

Share:

दो करोड़ की घूस प्रकरण में निलंबित SOG की ASP दिव्या मित्तल का खुलासा, मेरे खिलाफ साजिश है

 

अजमेर । दो करोड रुपए की घूस मांगने के मामले में एसओजी की निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल ने कैमरे के सामने पहली बार अपना पक्ष रखा है. मित्तल ने मीडिया में बातचीत कर अपना पक्ष जाहिर किया. दिव्या का आरोप है कि प्रकरण में 52 बार परिवादी ने उन्हें प्रलोभन दिया था, मेरी ओर से 2 करोड़ छोड़ एक पैसे की डिमांड तक नहीं की गई. मित्तल का यह भी आरोप है कि कुछ जाति विशेष के लोग, पुलिस अधिकारियों और ड्रग माफियाओ ने मिलकर साजिशन मुझे फंसाया है.

बातचीत में एसओजी की निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल ने कहा कि मेरे खिलाफ 2 करोड रुपए रिश्वत की डिमांड करने का आरोप लगाते हुए एसीबी ने मुझे गिरफ्तार किया था. दिव्या मित्तल ने बताया कि एसीबी के जांच अधिकारी मांगीलाल ने मेरी रिकॉर्डिंग की पहली ट्रांस स्क्रिप्ट बनाई. फिर उसी ट्रांसक्रिप्ट के आधार पर ही मुझे गिरफ्तार किया गया. उसके बाद जांच अधिकारी मांगीलाल ने एक और ट्रांसक्रिप्ट बनाई जो मुझे चार्जशीट के साथ मिली है. मित्तल का आरोप है कि पहली और दूसरी ट्रांसक्रिप्ट में एसीबी के जांच अधिकारी मांगीलाल ने अपने हिसाब से फेरबदल किया है. दिव्या मित्तल का कहना है कि एसीबी के जांच अधिकारी मांगीलाल ने शब्दों का सही आंकलन नहीं हो पाने का हवाला दिया था और दोबारा से ट्रांसक्रिप्ट बनाई. यानी एक ही रिकॉर्डिंग की दोबारा ट्रांसक्रिप्ट बनाई गई. जो जांच अधिकारी मांगीलाल की कार्यशैली को संदिग्ध बनाती है.


दरअसल मेरे लिए उसी ट्रांसक्रिप्ट को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. मित्तल ने अपनी सफाई में कहा कि 2 करोड रुपए की डिमांड का मुझ पर आरोप लगा और इसे प्रचारित करवाया गया. मसलन मैंने डिमांड की है या ऊपर अधिकारियों को देना पड़ता है. इसके अलावा एक घंटे में 25 लाख रुपए की व्यवस्था कर ले या पहले जो तय हुआ था वही देना पड़ेगा. यह प्रचारित आरोप मेरी ट्रांसक्रिप्ट में कहीं भी नहीं है. ये शब्द परिवादी के थे. परिवादी ने मुझे 52 बार ऑफर किया. मित्तल का दावा है कि रिकॉर्डिंग में परिवादी खुद बोल रहा है कि मैडम आप एक बार अमाउंट तो बोल दो. मैडम सेवा का मौका तो दीजिए. 52 बार परिवादी ने मुझे प्रलोभन दिया लेकिन एक बार भी मैंने परिवादी को कुछ नहीं कहा. मैंने परिवादी को केवल इतना कहा था कि अनुसंधान में सहयोग करें और उनसे जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं वह दस्तावेज नोटिस के जरिए मांगे गए हैं और अपने पिता के बयान दर्ज करवाएं.


एसीपी का परिवादी पूर्व से एनडीपीएस प्रकरण में लिप्त :


बातचीत में एएसपी दिव्या मित्तल ने कहा कि एसीबी का परिवादी खुद एनडीपीएस प्रकरण में लिप्त है. उत्तर प्रदेश सरकार ने उसके खिलाफ वहां नकली सिरप के प्रकरण की जांच करवाई है. एसीबी में उसके खिलाफ काफी केस लंबित है. यूएसए सरकार ने उसके खिलाफ वार्निंग जारी कर रखी है. मित्तल का आरोप है कि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति को कुछ षड्यंत्रकारी लोग एक साथ मिलकर साजिशन बचा रहे हैं. यहां तक कि एसीबी के अधिकारी भी उस परिवादी को बचा रहे हैं. उनका उद्देश्य केवल यही था कि कैसे भी करके मैं इन दवाओं के प्रकरण से दूर हो जाऊं. हरिद्वार से जेपी ड्रग्स फर्म का मालिक विकास अग्रवाल परिवादी है.


सुशील करनानी नशीली दवाओं का बड़ा माफिया : बातचीत में एएसपी दिव्या मित्तल का आरोप है कि नशीली दवाओं के प्रकरण में सुशील करनानी मास्टरमाइंड है. कई राज्यों में सुशील करनानी का अवैध और नशीली दवाओं का कारोबार है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, नागालैंड, गाजियाबाद, दिल्ली इनके गढ़ हैं. ये सुशील करनानी नशीली दवाओं के मामले में मास्टरमाइंड है. सुशील करनानी पहले से ही नशीली दवाओं के प्रकरण में सजायाफ्ता है. उसके पक्ष में ड्रग लाइसेंस जारी नहीं हो सकता. इसलिए उसने डमी के तौर पर लोगों के नाम से अवैध और नशीली दवाओं का कारोबार करता है.


झुंझनूं जिले के चिड़ावा क्षेत्र में बाबूलाल सैनी और सुनील सैनी के नाम से अपना अवैध कारोबार कर रहा था. सुशील करनानी की जयपुर में मॉन्टेक्स फार्मास्यूटिकल के नाम से फर्म थी. सुशील करनानी 3 साल की जेल काट कर आया था. इसलिए उसे लाइसेंस नहीं मिल सकता था. बाबूलाल सैनी और सुनील सैनी के नाम से सुशील करनानी ने से फर्म बनाई. मित्तल ने दावा किया कि उसके दस्तावेज भी मेरे पास हैं जिससे प्रमाणित होता है कि वह फर्म सुशील करनानी की है. इस फर्म का ऑफिस गुड़गांव में था. जहां से अवैध और नशीली दवाइयों की सप्लाई अन्य राज्यों में की जाती थी. मैंने बाबूलाल सैनी और सुनील सैनी की प्रकरण में लिप्तता की जांच की तो मेरी रिपोर्ट के आधार पर ही गुड़गांव एडीसी ने इनका गोदाम सीज किया था. मित्तल का आरोप है कि गोदाम खुलवाने के लिए करनानी के कुछ लोगों ने मुझे प्रलोभन दिया था कि मनचाही पोस्टिंग करवा देंगे, लेकिन मैंने मना कर दिया. इस बात से भी वो क्षुब्ध थे कि मैंने उनका पूरा व्यापार बंद करवा दिया.


व्याख्याता रहते खरीदे थे प्लॉट :बातचीत में एसओजी की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल ने बताया कि पुलिस सेवा में आने से पहले वह व्याख्याता थी. मित्तल ने बताया कि लेक्चररशिप के दौरान हुई आय से उस वक्त भूखण्ड खरीदे थे. उस आय और संपत्ति का जिक्र एसीबी ने फर्द में नहीं किया. दिव्या का आरोप है कि उदयपुर में उनका फार्म हाउस है. जिस पर एक करोड़ का लोन है जिसकी किश्तें सैलरी स्लिप से जाती है. इस तथ्य का जिक्र भी एसीबी ने फर्द में नहीं किया. यहां तक कि न्यायिक अभिरक्षा में रहने के बावजूद मेरे फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया गया. इसके लिए मुझे नोटिस तक नहीं दिया गया. दिव्या मित्तल ने दावा किया कि आज तक एसीबी का एक भी प्रकरण नहीं है जिसमें रंगे हाथों गिरफ्तार हुए हैं. लेकिन उनकी संपत्तियों को बुलडोज कर दिया गया. एसीबी ने मेरा पक्ष जाने की कोशिश ही नहीं की. मित्तल का आरोप है कि इससे स्पष्ट है कि एसीबी की कार्रवाई भी मेरे खिलाफ षड्यंत्र का हिस्सा है.


सुमित नहीं है बर्खास्त सिपाही :बातचीत में दिव्या मित्तल ने बताया कि उनके साथ प्रकरण में फरार आरोपी सुमित को पुलिस का बर्खास्त सिपाही बताया जा रहा है. जबकि सुमित ने पारिवारिक कारणों से पुलिस की नौकरी से त्यागपत्र दिया था. मित्तल ने सुमित के त्यागपत्र की एक कॉपी मीडिया को भी दी है. मित्तल का आरोप है कि बर्खास्त सिपाही, ड्रग माफिया, शराब माफिया बताकर सुमित को झूठा प्रसारित किया जा रहा है. यदि वह ऐसी गतिविधियों में पहले लिप्त था फिर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की. मित्तल ने बताया कि बिजनेस पार्टनर के तौर पर मैंने अपने फार्महाउस की पावर ऑफ अटॉर्नी सुमित के नाम कर रखी है.

आय से अधिक संपत्ति का आंकलन जांच अधिकारी ने खुद किया :दिव्या मित्तल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण भी दर्ज है. इस पर दिव्या ने कहा कि एसीबी के जांच अधिकारी ने एफआईआर में संपत्ति का ब्यौरा दिया है. उसमें संपत्ति का आंकलन खुद जांच अधिकारी ने किया है. मित्तल का आरोप है कि जांच अधिकारी ने मेरे लिए एक लाइन लिख दी कि दिव्या मित्तल की ओर से कोई लेखा-जोखा नहीं दिया गया. एसीबी की ओर से मुझे आज तक कोई नोटिस ही नहीं मिला है. जिसके आधार पर मैं एसीबी को बता सकूं कि मेरी आय का स्त्रोत क्या है. उन्होंने बताया कि एसीबी ने दो बार मेरे घर, मेरे पुश्तैनी घर और मेरे भाई के घर की तलाशी ली. उन्होंने कहा कि एसीबी अधिकारियों को आशंका थी कि मेरे पास साजिश कर्त्ताओं जो एक जाति विशेष से है. उनके अश्लील कारनामों की क्लिप मेरे पास पैन ड्राइव या सीडी के रूप में तो नहीं है.

मुझसे पहले थे तीन जांच अधिकारी उन पर कार्रवाई क्यों नही :दिव्या मित्तल का बताया कि है कि अजमेर में 25 करोड़ की नशीली दवाइयों के 3 प्रकरण दर्ज हुए थे. इनमें एक प्रकरण अलवर गेट और 2 प्रकरण रामगंज थाने में दर्ज किए गए. मुझसे पहले इन प्रकरणों में तीन जांच अधिकारी बदले जा चुके हैं. इनमें सीआई दिनेश कुमावत, भूराराम खिलेरी और तत्कालीन सीओ मुकेश सोनी शामिल हैं. इन प्रकरणों में नशीली दवाओं के तीन ट्रक पकड़े गए थे. इनमें नशीली दवाओं के कैप्सूल, इंजेक्शन और टेबलेट थी. मुख्य आरोपी श्याम सुंदर मूंदड़ा को बचाने के लिए चौकीदार कालू राम जाट और चाय वाले को फंसाया गया. इस आधार पर अभियुक्त श्याम सुंदर मूंदड़ा ने जयपुर हाई कोर्ट में बेल लगाई.

जांच मेरे पास आने के बाद आरोपी श्यामसुंदर मूंदड़ा की बेल खारिज हुई. मेरी ओर से प्रकरण में जांच की गई. प्रकरण में मेरे उच्च अधिकारियों को मैंने समय-समय पर एक्चुअल रिपोर्ट के साथ जानकारी दी है. मैंने प्रकरण में उच्च अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त करने के लिए फाइल भी भेजी जो 15 दिन वहां रही जिसकी स्क्रुटनी भी हुई. मेरी जांच से उच्च अधिकारी सहमत नहीं थे तो वह मुझे दिशा निर्देश या कोई भी सुपरवाइजरी देते तो मैं उनके निर्देश के अनुसार काम करती. मेरे समक्ष कोई नया तथ्य आने पर अधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. ऐसा करके मैंने कोई अपराध किया है. मित्तल ने कहा कि प्रकरण में मेरे से पहले जांच अधिकारियों की संलिप्तता सामने आने पर हाईकोर्ट भी संज्ञान ले चुका है. उन जांच अधिकारियों की मैंने खुद इंक्वायरी रिपोर्ट बनाकर सबमिट की थी. दिव्या मित्तल ने कहा कि उन जांच अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए.

Share:

मुख्यमंत्री गहलोत की केंद्रीय गृह मंत्री से मांग, कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द मिले सजा

 

जयपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जून को उदयपुर आ रहे हैं. शाह के दौरे से पहले कन्हैयालाल हत्याकांड पर शियासत गर्म है. एक ओर हत्याकांड की बरसी पर बीजेपी के नेता पीड़ित परिवार से मिल कर गहलोत सरकार को घेर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अमित शाह अपनी सभा मे इसे मुद्दा बनाते उससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार को ही निशाने पर ले लिया. सीएम गहलोत ने केन्द्रीय गृह मंत्री से उदयपुर के कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ‘ओपन एंड शट’ प्रकृति का केस है, जिसमें घटनाक्रम के स्पष्ट सबूत मौजूद हैं. ऐसे केस में भी एक साल तक दोषियों को सजा न मिलना दुखद है.

एक साल बाद भी दोषियों को सजा नहीं : राज्य सरकार की कई दुष्कर्म और हत्या के मामलों में फास्ट ट्रायल कर आरोपियों को एक महीने के अंदर कोर्ट से फांसी की सजा दिलवाई है, लेकिन इस मामले अभी तक दोषियों को सजा नहीं हुई. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस जघन्य हत्या के बाद राजस्थान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के भीतर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को सामान्य बनाए रखा. उसी रात केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने इस केस को अपने पास ले लिया था, क्योंकि संभवतः उन्हें इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश होने का इनपुट मिला होगा.

राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इन अपराधियों से प्रारंभिक पूछताछ कर ली थी. राज्य सरकार की एजेंसियों ने एनआईए को पूरा सहयोग किया है. एनआईए देश की प्रीमियर संस्था है, गृहमंत्री अमित शाह को एनआईए को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के निर्देशित करना चाहिए. ऐसे मामले में कानून के दायरे में जल्द से जल्द सख्त सजा जनता में न्याय के प्रति भरोसा बढ़ाएगी.

सरकार ने की मदद :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग की कोशिश की, परिवार आर्थिक तौर पर मजबूत हो इसके लिए 50 लाख की रुपए की राशि दी गई. इसके साथ ही दिवंगत कन्हैयालाल के दोनों पुत्रों को राज्य सरकार की ओर से सरकारी नौकरी दी गई है.

Share:

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने यूपी पुलिस को बड़ी मदद की फेस रिकांग्निशन साफ्टवेयर के उपयोग से यूपी में पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षा में 87 नकलचियों को दबोचा

                 यूपी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने यूपी पुलिस को बड़ी मदद की है. एडवांस्‍ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर के उपयोग से उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षा में नकल कर रहे 87 संदिग्ध नकलचियों को गिरफ्तार किया है।                                                                  पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा 11 संदिग्धों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. वहीं दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों में कुल 12 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

 डमी कैंडिडेट्स धरे गए 
गिरफ्तार किए गए लोगों में डमी उम्मीदवार शामिल हैं जिन्हें 'सॉल्वर' कहा जाता है. यह वास्तविक उम्मीदवारों के स्थान पर धोखाधड़ी से उपस्थित हुए थे और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के रूप में भर्ती के लिए परीक्षा पास करने के लिए अनुचित साधनों का उपयोग कर रहे थे.

सुरक्षा व कड़ी निगरानी में हुई परीक्षा
एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में, परीक्षा की शुद्धता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए UPSSSC द्वारा सभी प्रयास किए गए थे. परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियों की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ सभी केन्‍द्रों पर परीक्षा की कड़ी निगरानी की गई थी.'

'आयोग द्वारा उपयोग किए गए एडवांस्‍ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर और तकनीक का उपयोग करके और विशेष कार्य बल और जिले के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन के सक्रिय समर्थन और मदद से, कम से कम 87 'सॉल्वर' (एक महिला सहित) को पकड़ा गया है.'

  सबसे ज्यादा नकलची  लखनऊ से पकड़े गए 
ऐसे अधिकतम संदिग्ध लखनऊ (11) में पकड़े गए, उसके बाद बांदा (10), अलीगढ़ (8), कानपुर (8), वाराणसी (8), गाजियाबाद (7), गोरखपुर (6), आज़मगढ़ (5), गौतम बुद्ध नगर (5), मिर्ज़ापुर (5), आगरा (4), झांसी (4), बस्ती (2), और बरेली, मेरठ, प्रयागराज और मोरादाबाद में एक-एक लोग थे.

पुलिस ने कहा कि इन सभी मामलों में संबंधित जिलों में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें राज्य आयोजित सार्वजनिक परीक्षाओं के दौरान धोखाधड़ी, जालसाजी और अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में FIR दर्ज करना शामिल है.

Share:

अब तक कई प्रमुख समाचार




➡️लखनऊ- परिवर्तन चौक पर आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन,प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक के नेतृत्व में प्रदर्शन,परिवर्तन चौक पर बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता,भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को सुरक्षा देने की मांग,ACP हजरतगंज समेत भारी पुलिस बल है मौजूद,चंद्रशेखर आजाद को Z प्लस सुरक्षा दी जाए-धानुक,हमलावरों की गिरफ्तारी तत्काल की जाए- धानुक।


➡️लखनऊ- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सूफ़ियान निजामी का बयान,यूसीसी को लेकर AIMPLB ने की थी बैठक- निजामी,UCC मुसलमानों पर थोपा नहीं जा सकता है-निजामी,UCC मुसलमानों के लिए हितकारी नहीं है- निजामी,हम चाहते हैं कि UCC को लागू न किया जाए-निजामी,इसे लागू करना मुसलमानों के पक्ष में नहीं- निजामी।


➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट,त्रिपुरा में अन्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई है-केशव,भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान हादसा-केशव,हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से दुर्घटना-केशव,लोगों के हताहत होने की अत्यंत दुःखद सूचना-केशव,घायलों को ईश्वर जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें-केशव,दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें-केशव।


➡️लखनऊ- गोमती नदी में बनेगा 518 किमी वॉटर वे बनेगा,वॉटर परिवहन के लिए बनेगा जल परिवहन प्राधिकरण,सरकार जल्द गठित करेगी जल परिवहन प्राधिकरण,ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर विभाग ने शुरू की तैयारियां,जिसके लिए लैंड वाटर एक्ट तैयार किया जाएगा।


➡️लखनऊ- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमले का मामला,यूपी कांग्रेस ने जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की,इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच हो-यूपी कांग्रेस,दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए-यूपी कांग्रेस,राजनीति में ऐसी घटनाएं बेहद निंदनीय हैं-यूपी कांग्रेस।


➡️लखनऊ- UCC को लेकर खालिद राशिद फरंगी महली का बयान,UCC को लेकर मुस्लिम वर्ग तैयार नहीं- खालिद,UCC किसी भी धर्म के लिए ठीक नहीं है- खालिद,UCC को लेकर सरकार के लोगों से बात होगी-खालिद,UCC मुसलमानों के लिए हितकारी नहीं है- खालिद।


➡️लखनऊ- सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का बयान,UCC लागू करना सरकार की तानाशाही है-रविदास,इसको लेकर मुस्लिम वर्ग में आक्रोश है-रविदास,आज कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है-रविदास,सपा जल्द ही सड़क पर प्रदर्शन करेगी-रविदास।


➡️लखनऊ- जेसीपी एलओ उपेन्द्र कुमार अग्रवाल का बयान,बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम-JCP,सभी जगह पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है-JCP,सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है-JCP।


➡️अमेठी- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमले को लेकर बड़ी खबर,चंद्रशेखर को हमले से 4 दिन पूर्व मिली थी धमकी,'क्षत्रिय ऑफ अमेठी'  फेसबुक पेज पर मिली थी धमकी,फेसबुक पेज से मिली थी जान से मारने की धमकी,फेसबुक पर लिखा गया कि चंद्रशेखर को अमेठी के ठाकुर मारेंगे,‘मारेंगे वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर मारेंगे’,हमले के तुरंत बाद इसी फेसबुक अकाउंट पर फिर लिखा गया,‘इस बार बच गया अब दोबारा नहीं बचेगा’।


➡️गाजीपुर- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान,सत्तापक्ष में जो नेता होते वो बहस से भागते हैं- राजभर,विपक्ष लामबंद हो रहा है उनकी समस्या है- राजभर,बेरोजगारी,महंगाई,भ्रष्टाचार अधिकारी बेलगाम हैं- राजभर ,दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है- राजभर ,गठबंधन पर बोले ओमप्रकाश राजभर,चुनाव के 4 महीने पहले होगा गठबंधन- राजभर,विपक्षी एकता हमारी पहली प्राथमिकता है- राजभर,विजय रथ भाजपा को रोकने के लिए नहीं है- राजभर,बल्कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये है- राजभर।


➡️सहारनपुर- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमले का मामला,हमले में इस्तेमाल की गई कार पुलिस ने की बरामद,एक घर में परिचित लोग खड़ी कर गए थे कार,जिन्होंने कार खड़ी की, उनके नंबर अभी बंद है,आसपास के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी,कार इस्तेमाल करने वाले 4 लोगों के नंबर बंद है,यही चार लोग हो सकते हैं वारदात के हमलावर,सर्विलांस तकनीक से हमलावर खोज रही पुलिस,देवबंद के पास के गांव से बरामद हुई है कार,चंद्रशेखर आजाद पर कल हुआ था जानलेवा हमला,जिला अस्पताल में भर्ती आजाद अभी खतरे से बाहर।


➡️सुल्तानपुर- NHAI की बड़ी लापरवाही हुई उजागर,गोमती पुल फिर जर्जर होने की कगार पर,अयोध्या प्रयागराज बाईपास पर बना है जर्जर पुल,चंद महीने पूर्व लाखों खर्च कर हुई थी पुल की मरम्मत,डीएम जसजीत कौर ने बंद करवाया पुल पर आवागमन,गोसाईगंज थाना के टांटियानगर में है गोमती पुल।


➡️प्रतापगढ़- जिला जज ने ईदगाह में पढ़ी नमाज, सुबह 8:30 बजे ईदगाह पहुंच कर पढ़ी नमाज, डीएम, एसपी ने जिला जज को दी बधाई, प्रतापगढ़ के जिला जज है अब्दुल शाहिद, ईदगाह में नमाज के दौरान सतर्क रही पुलिस, शहर के भूलियापुर स्थित ईदगाह का मामला।


➡️नोएडा- बारिश ने नोएडा प्राधिकरण की खोली पोल,जगह जगह दिख रहा भारी जलभराव,नोएडा की कई सड़कें, अंडरपास पानी में डूबे,करोड़ों रुपयों का बजट खर्च करती है प्राधिकरण,अफसर डकार जाते पैसा, लोग डूबने के लिए मजबूर,महामाया,एडवांट,सेक्टर 6,सेक्टर 8 में भारी जलभराव।


➡️बागपत- ग्राम्य विकास विभाग के तबादलों में बड़ा पैमाने पर खेल,10 साल से जमे कर्मचारियों पर दिखाई गई मेहरबानी,एक साल पुराने कर्मचारियों के किए गए तबादले,तबादले में अफसरों ने शासन की नीति का उल्लंघन किया,तबादले पर ग्राम विकास अधिकारियों ने खोला मोर्चा,मुख्यमंत्री तक की गई तबादलों के खेल की शिकायत,एक साल पहले भी हुआ था तबादलों का बड़ा खेल।


➡️फर्रुखाबाद- दबंगों ने भाजपा नेता के भाई के साथ की मारपीट,भाजपा नेता के भाई पर किया धारदार हथियार से हमला,पुराने विवाद में दबंगों ने भाजपा नेता के भाई के घर में की मारपीट,दबंगों की मारपीट से युवक गंभीर रूप से घायल,घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कोतवाली कायमगंज के कटरा रहमत खां का मामला।


➡️कानपुर- रेगुलेटर लीकेज होने के चलते घरेलू सिलेंडर में लगी आग,खाना बनाने के दौरान हादसा, बाल बाल बचे घर के लोग,आग की लपटों में घिरे सिलेंडर को देख मची दहशत,गैस खत्म होने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका,रावतपुर थाना क्षेत्र की घटना।


➡️महराजगंज- महराजगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,बाइक सवार 3 बदमाशों में से एक गिरफ्तार, दो फरार,SBI बैंक से सम्बंधित ग्राहक सेवा केंद्र पर की थी लूट,पुलिस, स्वाट को लुटेरे बदमाशों को पकड़ने में मिली सफलता।


➡️हाथरस- मंडी निरीक्षक राहुल वर्मा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, वीडियो में 10 हजार गिनते नजर आ रहे मंडी निरीक्षक, व्यापारी से लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर मांगी रिश्वत, व्यापारी योगेंद्र वार्ष्णेय ने SDM, अन्य अधिकारियों से की शिकायत, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मंडी समिति का मामला।


➡️ललितपुर- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमले का मामला, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, चंद्रशेखर को जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की, मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद, कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना प्रदर्शन।



➡️झांसी- घर के बाहर सो रहे युवक की हुई हत्या,पुलिस हत्या करने वाले लोगों की जांच में जुटी,पुलिस ने दो लोगों हिरासत में लिया,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,झांसी के मोठ थाना क्षेत्र के टांडा गांव का मामला।


➡️देहरादून- देहरादून में युवती के साथ गैंगरेप की वारदात,पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को किया अरेस्ट,ई-रिक्शा चालक गौरव ठाकुर, रोहित की गिरफ्तारी,आरोपियों ने युवती का बनाया था वीडियो,आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा।


➡️चमोली- ऋषिकेश-बद्रीनाथ NH पर छिनका के पास भूस्खलन,पहाड़ी से मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध,राजमार्ग बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार,राजमार्ग सुचारू करने में जुटा एनएच विभाग,अभी राजमार्ग खुलने में लग सकता है समय।


➡️दिल्ली- आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी कर रही तैयारी,लोकसभा,5 राज्यों के चुनावों को लेकर होगी बैठक,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जुलाई में करेंगे बैठक,6 जुलाई को पूर्वी संभाग के बीजेपी नेताओं की बैठक,7 जुलाई को उत्तरी,8 जुलाई को साउथ में बैठक करेंगे,राज्यों के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे,संगठन मंत्री,सीएम,डिप्टी CM, सांसद भी मौजूद होंगे,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी मौजूद होंगे।


➡️दिल्ली- रामलला के गर्भगृह में विराजमान होने को लेकर तैयारी,कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में विश्व हिंदू परिषद,अक्टूबर से लेकर फरवरी तक देशभर में होंगे कार्यक्रम,30 सितंबर से 15 अक्टूबर तक बजरंग दल की शौर्य यात्रा,1 महीने तक बड़े-बड़े साधु संत पदयात्रा और सभाएं करेंगे,जगह जगह भव्य दीपोत्सव का कराया जाएगा आयोजन,देशभर के लोगों को रामलला के दर्शन कराने की योजना।


➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को दिए निर्देश,लोकसभा क्षेत्र में गरीब वर्ग के लोगों से मुलाकात करें-PM,गरीब,वंचित,कमजोर वर्गों से बातचीत करें-पीएम मोदी,सरकार की लाभकारी नीतियों से अवगत कराएं-पीएम।

Share:

अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग को देश का सुंदरतम राजमार्ग बनाया जाय-मंडलायुक्त

 प्रेस विज्ञप्ति

अयोध्या।

मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग( एनएच 227 बी) के सुधार एवं विकास के कार्यों, जनपद अयोध्या में अयोध्या बाईपास( रिंग रोड ) निर्माण हेतु भूमि अर्जन की अद्यतन स्थिति के साथ-साथ अयोध्या लखनऊ राजमार्ग के बाईपास के सौंदर्यीकरण/अनुरक्षण आदि कार्यो के प्रगति  की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आहूत की गई।

 सर्वप्रथम मंडलायुक्त ने अयोध्या लखनऊ राजमार्ग के बाईपास के सौंदर्यीकरण के कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि बाईपास सौंदर्यीकरण का कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण किया जाए।उन्होंने कहा कि इस सौंदर्यीकरण के कार्य में जहां भी सर्विस रोड के साथ फुटपाथ का प्रावधान है उसमें फ्लोर टाइल उच्चतम श्रेणी की लगाई जाए। टाइल व कर्ब स्टोन अच्छे कार्य कुशलता एवम सजावटी पैटर्न के साथ लगाया जाएं तथा रोड के नाले के ऊपर स्लेब ढलाई इतनी सुंदर ढंग से हो कि लोग उसे फुटपाथ के रूप में भी प्रयोग कर सकें।  बाईपास एवं इसकी सर्विस रोड की नियमित साफ-सफाई हेतु एनएचएआई आने वाले को व्यय को आगणित कर अयोध्या विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित करते हुए साफ सफाई सुनिश्चित कराएं। मंडलायुक्त ने कहा कि बाईपास की मिडियन जगह जगह टूटी फूटी है जो नियमित नही है उसे सही कराया जाय तथा मीडियन में जो सजावटी पौधे लगाए गए हैं उनकी नियमित देखभाल की जाए।  इसके लिए इसे चैनेज वाइज बांट कर प्रत्येक चैनेज हेतु एक डेडीकेटेड माली तैनात करते हुए उनका बेहतर ढंग से रखरखाव किया जाए। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट सहित अन्य कार्यों हेतु जो विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता है उसे विद्युत विभाग से समन्वय करते हुए कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी करते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी पोलो को उर्जित किया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि बाईपास के अण्डरपासो यथा सहादतगंज,रायबरेली, सुल्तानपुर,अंबेडकरनगर अंडर पास में जो फव्वारे व मूर्तियां स्थापित की गई हैं उनको वॉर्म लाइट लगाकर बेहतर ढंग से सजाया जाए जो देखने में आकर्षक लगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि बाराबंकी से अयोध्या तक कई स्थानों पर मार्ग में गड्ढे हो गए उन्हें भी दुरुस्त कराने की आवश्यकता है जिससे इस मार्ग को भारत की सुंदर तम राजमार्गों में से एक बनाया जा सके। जिस पर एनएचएआई के पी0डी0 श्री सौरभ चौरसिया द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मार्ग में गड्ढे भरने आदि का कार्य नियमित चल रहा है। इसके अतिरिक्त इस मार्ग को और बेहतर बनाने हेतु प्रस्ताव मंत्रालय को प्रेषित किया जा चुका है जिसमें संभवत इस वर्ष के सितंबर माह तक कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।

    इसके पश्चात मंडलायुक्त ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के सुधार एवं विकास के कार्यों तथा अयोध्या बाईपास (रिंग रोड)के भूमि अर्जन के अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की ।इसके संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अयोध्या रिंग रोड के अंतर्गत कुल 35 ग्रामों का अभिनिर्णय/अवार्ड घोषित किया जाना अपेक्षित है जिसमें से 33 ग्रामों का अभिनिर्णय घोषित किया जा चुका है तथा 2 ग्राम सरायरासी मांझा वह रामपुर हलवारा मांझा के भू नक्शे से संबंधित समस्याओं के कारण अवार्ड घोषित नहीं किया जा सका है। जिस पर मंडलायुक्त ने सहायक अभिलेख अधिकारी अयोध्या को निर्देशित किया कि वह तत्काल स्वयं संबंधित तहसील की टीम एवं चकबंदी विभाग व एनएचएआई के प्रतिनिधि के साथ मौके पर जाकर जो भी समस्याएं आ रही है उसका निराकरण कराए। मंडलायुक्त ने कहा कि इस रिंग रोड निर्माण में मुख्य कैरेज वे की जद में आने वाले पेड़ों के अलावा अन्य किसी पेड़ को ना काटा जाए तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को बचाने का प्रयास किया जाए।

84 कोसी परिक्रमा मार्ग के विकास की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस कार्य को करने के लिए 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को कुल 06 पैकेजो में बांटा गया है जिसमें पैकेज 01 जनपद बस्ती,पैकेज 02 जनपद बस्ती व अयोध्या, पैकेज 03 जनपद अंबेडकरनगर व अयोध्या,पैकेज 04 जनपद अयोध्या,पैकेज 05 बाराबंकी व गोंडा,पैकेज 06 जनपद गोंडा के ग्रामों,जो परिक्रमा मार्ग पर स्थित है,से संबंधित है। मंडलायुक्त ने परिक्रमा मार्ग से संबंधित सभी जनपदों के भूमि अध्याप्ति अधिकारियों से कहा कि भूमि अर्जन संबंधित सभी कार्य प्राथमिकता पर किए जाए तथा सर्वे के दौरान ही प्रभावित भू स्वामियों से बैंक खाता संबंधी सभी डिटेल प्राप्त करते हुए मुआवजे की धनराशि का वितरण तत्काल सुनिश्चित कराया जाय।

 बैठक में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, एनएचएआई उत्तर प्रदेश पूर्वी के सलाहकार श्री मणिप्रसाद मिश्र,ए डी एम(एल/ए)अयोध्या श्री प्रभाकांत अवस्थी सहित सभी सम्बन्धित जनपदों के भूमि अध्याप्ति अधिकारीगण, डी एफ ओ अयोध्या,बाराबंकी,गोंडा,पी डी एनएचएआई श्री सौरभ चौरसिया सहित एनएचएआई के सभी अभियंतागण एवम अन्य सबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share:

लाड़ली बहना योजना: शिवराज की योजना को लगा ब्रेक, मुरैना में 442 लाड़ली बहनों के साथ धोखाधड़ी

 


*पंकज पाराशर छतरपुर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना का बुंदेलखंड व चंबल में बड़ा झटका लगा है l मुरैना जिले में 442 लाड़ली बहनों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कियोस्क संचालक ने उनके साथ ठगी की है। धोखाधड़ी की शिकायत करने महिलाएं पुलिस के पास पहुंची l मुरैना जिले के पोरसा जनपद पंचायत में कियोस्क संचालक ने ही 442 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की है। लाड़ली बहना योजना के तहत इन महिलाओं के खाते में आए रुपये निकाल लिए गए हैं। अब उनसे कहा जा रहा है कि 100 रुपये लेना है तो ले लो। दरअसल, लाड़ली बहना योजना के तहत पहली बार पात्र महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये डाले गए। इस योजना के तहत हर महीने की दस तारीख को पात्र महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये आएंगे। इस योजना को पलीता लगाते हुए एक कियोस्क संचालक ने पोरसा जनपद के दीनापुरा सहित कुछ गांव की 442 महिलाओं के बैंकों में आई राशि हड़प ली। महिलाओं ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की तो वहां सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।  

महिलाओं का कहना है कि उनके पास एटीएम कार्ड नहीं है। सरपंच सचिव और कियोस्क संचालक ने जरूरी कागजात रख लिए थे। दस तारीख को जब सभी पात्र महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर हुए तो इन 442 महिलाओं के खाते सूने रह गए। इस पर उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर आधार कार्ड से लिंक बैंक खातों की जांच कराई तो पता चला कि उनका खाता किसी अन्य बैंक में भी है और उसमें पैसा आया था। इस पैसे को कोई पहले ही निकाल चुका है। जब महिलाओं ने कियोस्क संचालक से संपर्क किया तो वह दो-टूक शब्दों में मुकर गया। यह भी कहने लगा कि 100 रुपये लेने है तो ले लो। 

*मामले की जांच होगी

महिलाओं ने कियोस्क संचालक रवि तोमर पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रवि तोमर ने गांव आकर फिनो बैंक में उनका खाता खोला। झूठ बोलकर खाते खुलवाए। जब लाड़ली बहना योजना की राशि आई तो वह अपने खातों की जांच करने भी पहुंची। तब तोमर भड़क गया। उसने यह तक कह दिया कि 'क्या तुम्हारे बाप ने पैसे डाले हैं। मेरे पास कोई पैसा नहीं है। 100 रुपए लेने हो तो लो।' इसकी शिकायत महिलाओं ने थाने में की, लेकिन थाना प्रभारी ने सुनवाई नहीं की। फिर वह जनपद पंचायत पोरसा पहुंची लेकिन जनपद सीईओ ने भी शिकायत नहीं सुनी। तब अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Share:

दैनिक पंचांग व राशिफल:

  

                   श्री गणेशाय नमः 

              हर मुश्किल का हल होगा।

              आज नहीं तो कल होगा।।


                   दैनिक पंचांग 


☀ 29 - Jun - 2023


☀ पंचांग    

🔅 तिथि  एकादशी  +02:43 AM

🔅 नक्षत्र  स्वाति  04:30 PM

🔅 करण :

           वणिज  03:08 PM

           विष्टि  03:08 PM

🔅 पक्ष  शुक्ल  

🔅 योग :

           शिव  05:15 AM

           सिद्ध  05:15 AM

🔅 वार  गुरूवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    

🔅 सूर्योदय  05:10 AM  

🔅 चन्द्रोदय  02:48 PM  

🔅 चन्द्र राशि  तुला  

🔅 सूर्यास्त  06:58 PM  

🔅 चन्द्रास्त  +01:55 AM  

🔅 ऋतु  वर्षा  


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    

🔅 शक सम्वत  1980

🔅 कलि सम्वत  5125  

🔅 दिन काल  01:48 PM  

🔅 विक्रम सम्वत  2080  

🔅पिंगल  नाम संवत्सर

🔅 मास अमांत  आषाढ  

🔅  आषाढ  शुक्ल पक्ष


☀ शुभ और अशुभ समय    

☀ शुभ समय    

🔅 अभिजित  11:36:50 - 12:32:05

☀ अशुभ समय    

🔅 दुष्टमुहूर्त  09:46 AM - 10:41 AM

🔅 कंटक  03:17 PM - 04:13 PM

🔅 यमघण्ट  06:05 AM - 07:00 AM

🔅 राहु काल  01:48 PM - 03:31 PM

🔅 कुलिक  09:46 AM - 10:41 AM

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम  05:08 PM - 06:03 PM

🔅 यमगण्ड  05:10 AM - 06:53 AM

🔅 गुलिक काल  08:37 AM - 10:20 AM

☀ दिशा शूल    

🔅 दिशा शूल  दक्षिण  


☀ चन्द्रबल और ताराबल    

☀ ताराबल  

🔅 अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद  

☀ चन्द्रबल  

🔅 मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु, मकर  


🐏 मेष 

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।


🐐 वृष 

अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।


👭 मिथुन 

अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।


🦀 कर्क 

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।


🐆 सिंह

आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएँ। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।


🙎 कन्या 

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।


⚖️ तुला 

अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।


🦂 वृश्चिक 

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।


🏹 धनु 

अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे, नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।


🐊 मकर

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। यह करिअर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक़्त है, जिनके बारे में आप लम्बे समय से सोच रहे हैं। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।


🍯 कुंभ 

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।


🐬 मीन 

घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

Share:

लखनऊ में खेले जाएंगे विश्वकप 2023 के पांच मुकाबले

 ब्रेकिंग




लखनऊ। 

लखनऊ में खेले जाएंगे विश्वकप 2023 के पांच मुकाबले



पहली बार राजधानी लखनऊ में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जा रहा है


भारत के एक मैच के समेत कुल पांच मुकाबले लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे


भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्तूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा


13 अक्तूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका

16 अक्तूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2

21 अक्तूबर 2023- क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर 2

29 अक्तूबर 2023, भारत बनाम इंग्लैंड - लखनऊ

3 नवंबर 2023- क्वालीफायर बनाम अफगानिस्तान

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789