मणिपुर। मणिपुर हिंसाग्रस्त इलाकों में दौरा करने पहुंचे राहुल गांधी को इम्फाल एयरपोर्ट के आगे विष्णुपुर चेकपोस्ट पर रोका गया। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के काफिले को सुरक्षा दृष्टिकोण के
कारणों से रोका गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार, 29 जून को इंफाल पहुंचे हैं. एएनआई के अनुसार, राहुल गांधी दो दिनों तक हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करेंगे और अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों में भी जाएंगे. इसके साथ ही उनका इंफाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से भी मिलने का कार्यक्रम है.
राहुल गांधी के दौरे की जानकारी देते हुए कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि आपके राहुल गांधी प्रेम, भाईचारा, अमन का पैगाम लेकर मणिपुर पहुंच गए हैं. कुछ वक्त में वो हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें