➡️लखनऊ- परिवर्तन चौक पर आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन,प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक के नेतृत्व में प्रदर्शन,परिवर्तन चौक पर बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता,भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को सुरक्षा देने की मांग,ACP हजरतगंज समेत भारी पुलिस बल है मौजूद,चंद्रशेखर आजाद को Z प्लस सुरक्षा दी जाए-धानुक,हमलावरों की गिरफ्तारी तत्काल की जाए- धानुक।
➡️लखनऊ- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सूफ़ियान निजामी का बयान,यूसीसी को लेकर AIMPLB ने की थी बैठक- निजामी,UCC मुसलमानों पर थोपा नहीं जा सकता है-निजामी,UCC मुसलमानों के लिए हितकारी नहीं है- निजामी,हम चाहते हैं कि UCC को लागू न किया जाए-निजामी,इसे लागू करना मुसलमानों के पक्ष में नहीं- निजामी।
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट,त्रिपुरा में अन्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई है-केशव,भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान हादसा-केशव,हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से दुर्घटना-केशव,लोगों के हताहत होने की अत्यंत दुःखद सूचना-केशव,घायलों को ईश्वर जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें-केशव,दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें-केशव।
➡️लखनऊ- गोमती नदी में बनेगा 518 किमी वॉटर वे बनेगा,वॉटर परिवहन के लिए बनेगा जल परिवहन प्राधिकरण,सरकार जल्द गठित करेगी जल परिवहन प्राधिकरण,ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर विभाग ने शुरू की तैयारियां,जिसके लिए लैंड वाटर एक्ट तैयार किया जाएगा।
➡️लखनऊ- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमले का मामला,यूपी कांग्रेस ने जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की,इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच हो-यूपी कांग्रेस,दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए-यूपी कांग्रेस,राजनीति में ऐसी घटनाएं बेहद निंदनीय हैं-यूपी कांग्रेस।
➡️लखनऊ- UCC को लेकर खालिद राशिद फरंगी महली का बयान,UCC को लेकर मुस्लिम वर्ग तैयार नहीं- खालिद,UCC किसी भी धर्म के लिए ठीक नहीं है- खालिद,UCC को लेकर सरकार के लोगों से बात होगी-खालिद,UCC मुसलमानों के लिए हितकारी नहीं है- खालिद।
➡️लखनऊ- सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का बयान,UCC लागू करना सरकार की तानाशाही है-रविदास,इसको लेकर मुस्लिम वर्ग में आक्रोश है-रविदास,आज कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है-रविदास,सपा जल्द ही सड़क पर प्रदर्शन करेगी-रविदास।
➡️लखनऊ- जेसीपी एलओ उपेन्द्र कुमार अग्रवाल का बयान,बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम-JCP,सभी जगह पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है-JCP,सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है-JCP।
➡️अमेठी- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमले को लेकर बड़ी खबर,चंद्रशेखर को हमले से 4 दिन पूर्व मिली थी धमकी,'क्षत्रिय ऑफ अमेठी' फेसबुक पेज पर मिली थी धमकी,फेसबुक पेज से मिली थी जान से मारने की धमकी,फेसबुक पर लिखा गया कि चंद्रशेखर को अमेठी के ठाकुर मारेंगे,‘मारेंगे वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर मारेंगे’,हमले के तुरंत बाद इसी फेसबुक अकाउंट पर फिर लिखा गया,‘इस बार बच गया अब दोबारा नहीं बचेगा’।
➡️गाजीपुर- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान,सत्तापक्ष में जो नेता होते वो बहस से भागते हैं- राजभर,विपक्ष लामबंद हो रहा है उनकी समस्या है- राजभर,बेरोजगारी,महंगाई,भ्रष्टाचार अधिकारी बेलगाम हैं- राजभर ,दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है- राजभर ,गठबंधन पर बोले ओमप्रकाश राजभर,चुनाव के 4 महीने पहले होगा गठबंधन- राजभर,विपक्षी एकता हमारी पहली प्राथमिकता है- राजभर,विजय रथ भाजपा को रोकने के लिए नहीं है- राजभर,बल्कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये है- राजभर।
➡️सहारनपुर- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमले का मामला,हमले में इस्तेमाल की गई कार पुलिस ने की बरामद,एक घर में परिचित लोग खड़ी कर गए थे कार,जिन्होंने कार खड़ी की, उनके नंबर अभी बंद है,आसपास के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी,कार इस्तेमाल करने वाले 4 लोगों के नंबर बंद है,यही चार लोग हो सकते हैं वारदात के हमलावर,सर्विलांस तकनीक से हमलावर खोज रही पुलिस,देवबंद के पास के गांव से बरामद हुई है कार,चंद्रशेखर आजाद पर कल हुआ था जानलेवा हमला,जिला अस्पताल में भर्ती आजाद अभी खतरे से बाहर।
➡️सुल्तानपुर- NHAI की बड़ी लापरवाही हुई उजागर,गोमती पुल फिर जर्जर होने की कगार पर,अयोध्या प्रयागराज बाईपास पर बना है जर्जर पुल,चंद महीने पूर्व लाखों खर्च कर हुई थी पुल की मरम्मत,डीएम जसजीत कौर ने बंद करवाया पुल पर आवागमन,गोसाईगंज थाना के टांटियानगर में है गोमती पुल।
➡️प्रतापगढ़- जिला जज ने ईदगाह में पढ़ी नमाज, सुबह 8:30 बजे ईदगाह पहुंच कर पढ़ी नमाज, डीएम, एसपी ने जिला जज को दी बधाई, प्रतापगढ़ के जिला जज है अब्दुल शाहिद, ईदगाह में नमाज के दौरान सतर्क रही पुलिस, शहर के भूलियापुर स्थित ईदगाह का मामला।
➡️नोएडा- बारिश ने नोएडा प्राधिकरण की खोली पोल,जगह जगह दिख रहा भारी जलभराव,नोएडा की कई सड़कें, अंडरपास पानी में डूबे,करोड़ों रुपयों का बजट खर्च करती है प्राधिकरण,अफसर डकार जाते पैसा, लोग डूबने के लिए मजबूर,महामाया,एडवांट,सेक्टर 6,सेक्टर 8 में भारी जलभराव।
➡️बागपत- ग्राम्य विकास विभाग के तबादलों में बड़ा पैमाने पर खेल,10 साल से जमे कर्मचारियों पर दिखाई गई मेहरबानी,एक साल पुराने कर्मचारियों के किए गए तबादले,तबादले में अफसरों ने शासन की नीति का उल्लंघन किया,तबादले पर ग्राम विकास अधिकारियों ने खोला मोर्चा,मुख्यमंत्री तक की गई तबादलों के खेल की शिकायत,एक साल पहले भी हुआ था तबादलों का बड़ा खेल।
➡️फर्रुखाबाद- दबंगों ने भाजपा नेता के भाई के साथ की मारपीट,भाजपा नेता के भाई पर किया धारदार हथियार से हमला,पुराने विवाद में दबंगों ने भाजपा नेता के भाई के घर में की मारपीट,दबंगों की मारपीट से युवक गंभीर रूप से घायल,घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कोतवाली कायमगंज के कटरा रहमत खां का मामला।
➡️कानपुर- रेगुलेटर लीकेज होने के चलते घरेलू सिलेंडर में लगी आग,खाना बनाने के दौरान हादसा, बाल बाल बचे घर के लोग,आग की लपटों में घिरे सिलेंडर को देख मची दहशत,गैस खत्म होने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका,रावतपुर थाना क्षेत्र की घटना।
➡️महराजगंज- महराजगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,बाइक सवार 3 बदमाशों में से एक गिरफ्तार, दो फरार,SBI बैंक से सम्बंधित ग्राहक सेवा केंद्र पर की थी लूट,पुलिस, स्वाट को लुटेरे बदमाशों को पकड़ने में मिली सफलता।
➡️हाथरस- मंडी निरीक्षक राहुल वर्मा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, वीडियो में 10 हजार गिनते नजर आ रहे मंडी निरीक्षक, व्यापारी से लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर मांगी रिश्वत, व्यापारी योगेंद्र वार्ष्णेय ने SDM, अन्य अधिकारियों से की शिकायत, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मंडी समिति का मामला।
➡️ललितपुर- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमले का मामला, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, चंद्रशेखर को जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की, मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद, कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना प्रदर्शन।
➡️झांसी- घर के बाहर सो रहे युवक की हुई हत्या,पुलिस हत्या करने वाले लोगों की जांच में जुटी,पुलिस ने दो लोगों हिरासत में लिया,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,झांसी के मोठ थाना क्षेत्र के टांडा गांव का मामला।
➡️देहरादून- देहरादून में युवती के साथ गैंगरेप की वारदात,पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को किया अरेस्ट,ई-रिक्शा चालक गौरव ठाकुर, रोहित की गिरफ्तारी,आरोपियों ने युवती का बनाया था वीडियो,आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा।
➡️चमोली- ऋषिकेश-बद्रीनाथ NH पर छिनका के पास भूस्खलन,पहाड़ी से मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध,राजमार्ग बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार,राजमार्ग सुचारू करने में जुटा एनएच विभाग,अभी राजमार्ग खुलने में लग सकता है समय।
➡️दिल्ली- आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी कर रही तैयारी,लोकसभा,5 राज्यों के चुनावों को लेकर होगी बैठक,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जुलाई में करेंगे बैठक,6 जुलाई को पूर्वी संभाग के बीजेपी नेताओं की बैठक,7 जुलाई को उत्तरी,8 जुलाई को साउथ में बैठक करेंगे,राज्यों के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे,संगठन मंत्री,सीएम,डिप्टी CM, सांसद भी मौजूद होंगे,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी मौजूद होंगे।
➡️दिल्ली- रामलला के गर्भगृह में विराजमान होने को लेकर तैयारी,कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में विश्व हिंदू परिषद,अक्टूबर से लेकर फरवरी तक देशभर में होंगे कार्यक्रम,30 सितंबर से 15 अक्टूबर तक बजरंग दल की शौर्य यात्रा,1 महीने तक बड़े-बड़े साधु संत पदयात्रा और सभाएं करेंगे,जगह जगह भव्य दीपोत्सव का कराया जाएगा आयोजन,देशभर के लोगों को रामलला के दर्शन कराने की योजना।
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को दिए निर्देश,लोकसभा क्षेत्र में गरीब वर्ग के लोगों से मुलाकात करें-PM,गरीब,वंचित,कमजोर वर्गों से बातचीत करें-पीएम मोदी,सरकार की लाभकारी नीतियों से अवगत कराएं-पीएम।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें