Good Daily News...


शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

देवरिया (सू0वि0) 30 अक्टूबर।  लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इस दिन विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को आयोजन की जिम्मेदारी बिंदुवार सौंपी गयी है तथा उसके सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया गया है। 
       मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रातः 8:00 प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा रैली निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम के संयोजक अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए होंगे,  9:00 बजे स्थानीय स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी के संयोजन में राष्ट्रीय एकता अखंडता पर विद्यालयों के छात्रों द्वारा स्लोगन संकलन आयोजित होगा।  जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी द्वारा मरीजों को मध्यान्ह 12:00 बजे फल वितरण किया जाएगा। वृद्व एवं कुष्ठ आश्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपराध 1:00 बजे भोजन वितरित किया जाएगा, अपराह्न 2:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आयोजित होगी,  4:00 बजे विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसके आयोजक श्रम कल्याण अधिकारी होंगे तथा शाम 6:00 बजे स्टेडियम परिसर में सूचना विभाग द्वारा लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजक अधिकारियों को अपने कार्य का सफल क्रियान्वयन कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
 
Share:

228 पोषण वाटिकाओं का उद्घाटन


- 51 खेल के मैदान भी जनपदवासियों को समर्पित

देवरिया(सू0वि0) 30 अक्टूबर। जनपदवासियों को आज 51 खेल मैदान और 228 पोषण वाटिका के रूप में बड़ी सौगात मिली। इन परियोजनाओं  को जिला प्रशासन ने समयबद्धता के साथ पूरा करके जनता के उपयोग हेतु समर्पित कर दिया गया। 
       उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपदवासियों को बधाई दी। उन्होंने विकास खण्डवार विवरण में बताया कि बैतालपुर में 03, बनकटा में 01, भागलपुर में 02, भटनी में 02, भाटपाररानी में 04, सदर में 06, देसही देवरिया में 04, गौरी बाजार में 04, लार में 01, पथरदेवा में 13, रामपुर कारखाना एवं रुद्रपुर में 01-01, सलेमपुर में 03 एवं तरकुलवां में 06 खेल के मैदान सहित कुल 51 में मनरेगा कनवर्जन के तहत बनाये गए हैं। जिलाधिकारी ने खेल को जीवनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक दृढ़ता भी आती है।
         जिलाधिकारी ने बताया कि आज 228 पोषण वाटिका भी जन उपयोगार्थ उपलब्ध है। बैतालपुर में 22, बनकटा में 11, बरहज में 09, भागलपुर में 15, भलुअनी में 18, भटनी में 23, भाटपाररानी में 10, देवरिया सदर में 14, देसही देवरिया में 11, गौरी बाजार में 24, लार में 12, पथरदेवा में 12, रामपुर कारखाना में 13, रुद्रपुर में 11, सलेमपुर में 9, तरकुलवा में 14 सहित कुल 228  वाटिकाओं का उद्घाटन किया गया । पोषण वाटिका में उत्पादित फलों व सब्जियों का प्रयोग मिड-डे-मील, कस्तूरबा गांधी आवासीय सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा प्रयोग किया जाएगा।
Share:

मतदाता सूची में नाम जुड़वाये युवा:एडीएम (प्रशासन)



 देवरिया  30 अक्टूबर।  अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर पंकज ने बताया कि 01/01/2022 के आधार पर जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशन होगा, 01से 30 नवंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी तथा 07,13,21,27 नवंबर को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसंबर तक किया जाएगा तथा निर्वाचक नामावालियों के अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा।
     अपर जिलाधिकारी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अथवा 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की।

Share:

नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश



देवरिया 30 अक्टूबर। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी शमीम अहमद खान, सचिव उच्च शिक्षा ने आज जनपद में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर जनपद में शासन द्वारा क्रियान्वित की जा रही है विभिन्न योजनाओं की प्रगति को जांचा गया।
नोडल अधिकारी सर्वप्रथम बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और वहां विभिन्न योजनाओं की प्रगति से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। नोडल अधिकारी ने एमएसआई  का निरीक्षण कर मानव संपदा पोर्टल से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 11553 शिक्षक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों का पंजीकरण हो चुका है, जिनमें से 10565 की सर्विस बुक वेरीफाई हो चुकी है। नोडल अधिकारी ने मिड-डे-मील, विभिन्न विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात, पुस्तक वितरण आदि की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दीपावली से पूर्व सभी कर्मचारियों और कार्मिकों का वेतन/मानदेय का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने बेसिक शिक्षा कार्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था ना होने पर नाराजगी व्यक्त की और उसे शीघ्र लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने बेसिक शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध विभिन्न दस्तावेजों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
     इसके पश्चात नोडल अधिकारी रुद्रपुर पहुंचे और वहां तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील में बड़े राजस्व बकायेदारों की सूची का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने तहसील कार्यालय में मतदाता पंजीकरण की प्रगति भी देखी और पहली नवम्बर से चलने वाले पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने दैवीय आपदा राहत कोष के अंर्तगत बाढ़ एवं अतिवृष्टि की क्षति एवं मुआवजे की प्रगति जाँची। उन्होंने विभिन्न राजस्व वादों और अभिलेखों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की।
       इसके पश्चात नोडल अधिकारी रुद्रपुर ब्लॉक के करनपुरा गाँव में मनरेगा के अंतर्गत बने खेल के मैदान का उद्घाटन किया। नोडल अधिकारी ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को नियमित रूप से खेलने के लिए प्रेरित किया।
      तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने करनपुरा गांव के जनता इंटर कॉलेज में आयोजित रात्रि चौपाल में सहभागिता की।  यहां आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास एवं परियोजना विभाग के तहत दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और आरोही और लक्ष्मण नाम के दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया।
        चौपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से विद्युत आपूर्ति की स्थिति जानी। कुछ ग्रामीणों ने राशन कार्ड न होने की शिकायत की, जिस पर नोडल अधिकारी ने डीएसओ को सोमवार तक आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्वच्छ पेयजल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड-डे-मील, सामुदायिक शौचालय सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन तथा कुपोषित बच्चों को सैम किट का वितरण भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी अशुतोष निरंजन ने ग्राम चौपाल में पधारने के लिए नोडल अधिकारी का आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गए दिशानिर्देशो का क्रियान्वयन जनपद में समयबद्धता के साथ किया जाएगा।
    इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय, सीओ रुद्रपुर अम्बिका राम, परियोजना निदेशक संजय पांडेय, बीडीओ कार्तिकेय मिश्र, डीपीआरओ अविनाश कुमार, तहसीलवार अभय राज  उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Share:

दीवाली के त्यौहार पर आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु

देवरिया(सू0वि0)30 अक्टूबर। दीवाली के त्यौहार पर आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु आयुक्त महोदय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी महोदय देवरिया द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को जनपद देवरिया के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए कुल 10 निरीक्षण किए एवं 7 नमूने एकत्रित किए तथा लगभग ₹22000 मूल्य की खाद्य सामग्री को अधिग्रहित किया ।
   विस्तृत विवरण में शहर के सीसी रोड रामनाथ देवरिया में शुद्ध ब्रांड दूध के वाहन को रोककर उससे शुद्ध ब्राण्ड टोंड मिल्क का नमूना तथा शुद्ध ब्राण्ड  होमोजेनाइज्ड मिल्क का नमूना विश्लेषण हेतु एकत्रित किया गया। 
  ग्रामीण क्षेत्र में टीम द्वारा भाटपार रानी बाजार से मद्धेशिया स्टोर से शक्ति गोल्ड ब्रांड का राइस ब्रान एडिबल वेजिटेबल ऑयल का नमूना एकत्रित किया गया तथा वहां उपलब्ध कुल 09 गत्ते राइस ब्रान आयल ,43किग्रा,जिसका कुल मूल्य रुपए 6846.00 को मिसब्रेंडेड की आशंका में अधिग्रहित किया गया तथा विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया एवं भाटपार रानी में ही चौरसिया ट्रेडर्स से मैदा का नमूना एकत्रित किया गया तथा मिसब्रेंड की आशंका में कुल 12 बोरी ,600किग्रा मैदा ,जिसका मूल्य ₹13800.00 , को अधिग्रहीत कर विक्रेता के सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया ।
     शहर के मुख्य बाजार मोहन रोड,देवरिया में  बैल कोल्हू के स्टॉकिस्ट बालाजी ट्रेडर्स के यहां बैल कोल्हू ब्रांड के सरसों तेल का नमूना तथा भगवती ट्रेडिंग कंपनी से नरिश ब्रांड देसी घी का नमूना लिया गया ,उपरोक्त अभियान से पूरे बाजार में खलबली मची रही तथा दुकानें धड़ाधड़ बंद होती रहीं, बार-बार खाद्य पदार्थ विक्रेताओं से अनुरोध एवं निर्देश दिया जा रहा है कि जनसामान्य हेतु स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थों का संग्रहण एवं विक्रय करें ।
       उपरोक्त टीम में अभिहित अधिकारी , रमेश चंद्र पाण्डेय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन श्रीवास्तव ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल सुरक्षा अधिकारी, अजीत त्रिपाठी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. सुभेष कुमार  सम्मिलित रहे।

 
Share:

कृषक बन्धुओं को उचित दर पर उर्वरक प्राप्त हो-मोहम्मद मुजम्मिल

देवरिया(सू0वि0)30अक्टूबर। जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने बताया कि रबी 2021-22 का सीजन प्रारम्भ हो चुका है। कृषक बन्धुओं को उचित दर पर उर्वरक प्राप्त हो इसके लिए जनपद के सभी किसान बन्धुओ से अपील है कि अपनी आवश्यक्ता एवं जोत बही के अनुसार ही उर्वरकों का क्रय करें, आधार कार्ड एवं खतौनी लेकर ही उवर्रक विक्रेता के पास जाए और अपनी  आवश्यक्तानुसार उर्वरक क्रय करे। 
         उन्होंने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक, पौटेशिक एवं यूरिया उर्वरक उपलब्ध है. उर्वरकों की जनपद में कोई कमी नहीं है। तिलहन की फसल के लिए डी०ए०पी० से ज्यादा कारगर एन0पी0के0 है क्योंकि इसमें 16 प्रतिशत सल्फर की मात्रा भी सम्मिलित है। अगर गेहूँ के साथ तिलहन की फसल की बुवाई करते हैं तो एन०पी०के० का प्रयोग कारगर साबित होगा। 
          उन्होंने उर्वरक विक्रेताओ को निर्देश दिया कि  दुकान पर आने वाले प्रत्येक कृषकों से उनका आधार कार्ड एवं खतौनी प्राप्त करने के उपरान्त पी०ओ०एस० मशीन से ही जोत बही के अनुसार उर्वरकों की विक्री करें तथा कृषको एक बार में 05 बोरी से ज्यादा फास्फेटिक उर्वरक किसी किसान को न दे। किसी भी दशा में जनपद के बाहर या विहार प्रान्त के किसानो को उर्वरक का विक्रय नही करेंगे। उर्वरक प्रतिष्ठानों पर हर हाल में फलैक्स बोर्ड (रेट बोड) लगाए तथा उर्वरक की मात्रा व दर अवश्य अंकेत करे। साथ ही सभी फुटकर उर्वरक विक्रेता अपने प्रतिष्ठान पर उर्वरक क्रय करने हेतु आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ब्यौरा रजिस्टर बनाकर उसमें दर्ज करेंगे। रजिस्टर में कृषकों का नाम, पता, आधार, खतौनी, फसल का नाम, उर्वरक की मात्रा तथा मो0न० अनिवार्य रूप से दर्ज करेंगें, विभाग द्वारा इसका रेण्डम सत्यापन भी कराया जाएगा। अगर किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा बिना पी०ओ०एस० मशीन के उर्वरक का विक्रय किया जाता है या जोत वही से ज्यादा उर्वरकों का विक्रय किया जाता है, तो उसके विरुद्ध उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

 
Share:

बालिकाओं के सुरक्षा एवं महिलाओं के अधिकारों पर सतत चिन्तन करें समाजः- न्यायाधीश शिवेन्द्र।


     
 देवरिया(सू0वि0)30अक्टूबर। आजादी के अमृत अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में बालिका सुरक्षा एवं महिलाओं के प्रदत्त अधिकार हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वन स्टाप सेण्टर देवरिया में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र रहें।  मुख्य अतिथि ने  माँ  सरस्वती के चित्र  पर  माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का  शुभारंभ किया | उन्होने वहॉ उपस्थित समस्त बालिकाओं एवं महिलाओं के सुरक्षा पर कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा बहुत मायने रखती हैं चाहे वह घर पर हो, घर के बाहर या कामकाजी जगह पर हो। बालिकाओं एवं महिलाओं को कई तरह के चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं जिसमें एसिड अटैक, बाल विवाह, घरेल हिंसा, जबरदस्ती घरेलू काम, बाल शोषण, दहेज हत्या, कन्या भू्रण हत्या, बाल श्रम, सम्मान हत्या, बलात्कार, यौन उत्पीड़न जैसे जघन्य अपराध हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के जब भी कोई अपराध घटित होता हैं तो महिलायें हेल्पलाईन नम्बरों (1090,112,181,1098) की सहायता लेकर स्वयं को सुरक्षित रख सकती हैं। इस दौरान न्यायाधीश ने यह भी कहा भारत में प्राचीन काल से ही महिलाओं को समाज में सबसे सम्मानित स्थान दिया जाता रहा हैं। भारतीय समाज में आज महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं वह चाहे अंतरिक्ष, राजनीति, बैंक, स्कूल, खेल, व्यवसाय, सेना, पुलिस या चाहे कोई और क्षेत्र भी हों। आज महिलायें निरंतर पुरूषों से कंधे से कंधे मिलाकर चल रही हैं। न्यायाधीश ने कहा कि महिलाओं को कई तरह के विधिक अधिकार प्रदान किये गये हैं जिनमें कार्य स्थल पर छेड़-छाड़/यौन उत्पीड़न से संरक्षण का अधिकार, पुरूषों के समान पारिश्रमिक का अधिकार, यौन उत्पीड़न की पीड़िता का नाम सार्वजनिक न होने का अधिकार, पति अथवा रिस्तेदारों के खिलाफ घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, कामकाजी महिलाओं को मातृत्व संबंधी लाभ का अधिकार, कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ अधिकार, रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार, सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार, पीड़िताओं को क्षतिपूर्ति पाने का अधिकार, मुफ्त कानूनी अधिकार तथा अनेक प्रकार के विधिक अधिकार हैं। उन्होंने बालिकाओं के सुरक्षा तथा महिलाओं के प्रदत्त अधिकार के प्रति सजग रहने हेतु वहॉ उपस्थित समस्त अधिकारी एवं आमजनमानस को शपथ दिलाया।
इस दौरान इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल  संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश   तिवारी, महिला कल्याण अधिकारी  साधना चतुर्वेदी, यातायात  प्रभारी       रामवृक्ष  यादव चौकी प्रभारी  सुषमा   तिवारी, मनोवैज्ञानिक मीनू  जैसवाल, केंद्र प्रबंधक नीतू भारती,वर्षा सिंह ,वंदना सिंह चाँदनी मिश्रा, पूजा कुमारी,  अनुराधा, दीक्षा, व महिलाएं  तथा  सैकड़ों की संख्या  में आम जनमानस उपस्थित रहे

 
Share:

प्रमाण पत्र पाकर प्रफुलित हुए प्रतिभागी



निजी व्यसाय जीवन  के विकास में मील का पत्थर साबित होता है।

देवरिया । निजी व्यसाय जीवन  के विकास में मील का पत्थर साबित होता है। प्रशिक्षणोंप्रान्त अपना निजी व्यवसाय लगन व मेहनत से करना चाहिए। 
     उक्त बाते  जिला फल संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महात्मा गाँधी  खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर के समापन अवसर पर स्थानिय पंचायत भवन खुखुन्दू के गाँधी सभागार में जिला पंचायत सदस्य सदेश यादव ने अपने उद्बोधन में कहीं | इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक रामकृपाल कुशवाहा,  हुस्नारा खातून ने आचार, मुरब्बा, जेली पर बिभिन्न प्रजातियों के फलो के अचार, चटनी, मुरब्बा, जैली आदि के बनाने पर  प्रशिक्षणों के बारे में चर्चा किया। शिविर की अध्यक्षता पूर्व क्षेत्र  पंचायत सदस्य लियाकत अहमद ने किया| संचालन युवा समाजसेवी सत्येंद्र कुमार ने कियाइस मौके पर शाहेबजाद, अमितेश कुमार, रुबीना खातून, राहुल कुमार यादव, किरन देवी, सन्धया, रेशमी, अपसना, दीपक कुमार यादव, शोभा, मांडवी वर्नवाल, रोशन तारा खातून, पल्लवी, सोहेल खान कुल 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया| इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षर्णाथियों चेहरे खिल उठे।
Share:

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनाव पाठशाला का किया गया आयोजन।


 मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु मतदाताओं से किया गया अपील।

देवरिया 30 अक्टूबर। आज जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत जनपद के समस्त  ब्लाक में 2733 बूथों पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सम्बंधित बीएलओ एवं प्रधानध्यापक ने छात्र छात्राओं एवं ग्रामवासियों,तथा वरिष्ठ मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें जागरूक किया । साथ ही उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अपील भी किया ।
        इसी क्रम में बीआरसी बैतालपुर में मतदान की शपथ दिलाई गई और 
खण्ड शिक्षा अधिकारी बैतालपुर नवनीत चौबे ने वीडियो अपील जारी करके लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी, शिखर शिवम त्रिपाठी, ब्लाक नोडल अनुज पांडेय,विजय प्रताप आदि मौजूद रहे।
          अनंत आदर्श इंटर कालेज गनियारी मदनपुर में आयोजित  कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि  मतदाताओ को अपने मतदान का प्रयोग जिम्मेदारी समझकर करनी चाहिए इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा  मतदाता जागरूकता रैली के मध्यम से लोगो को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
        इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक चन्द्र पाल राव, जय कृष्ण चन्द्र ,उमाकांत कुशवाहा , राजेन्द्र कश्यप ,श्री नागेंद्र कुमार प्रमोद सिंह, विजय प्रताप सिंह , व अन्य संबंधित कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


Share:

17 दिनों तक बैंकों में नहीं होगा काम, देख ले छुट्टियों की पूरी लिस्ट



देखें बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट
4 नवंबर - दिवाली, अमावस्या, काली पूजा
5 नवंबर - दिवाली, गोवर्धन पूजा
6 नवंबर - भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा
7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
10 नवंबर - छठ पूजा, डाला छठ
11 नवंबर - छठ पूजा
13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
19 नवंबर - गुरु नानक जंयती
21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश
Share:

मीटर रीडर की गलत फीडिंग से आ गया था 17 करोड़ 76 लाख रुपए का बिल

- जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद सही हुआ बिल, अब 35,614 रुपये का बिल

- गलत बिल जारी करने वाले मीटर रीडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब

- बिजली बिल में त्रुटियां अक्षम्य, विशेष कैम्प लगाकर दूर करें शिकायत: जिलाधिकारी

देवरिया (सू0वि0) 30 अक्टूबर। बिजली बिल में त्रुटि से संबंधित मामले में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कड़ी कार्यवाई करते हुए गलत फीडिंग करने वाले मीटर रीडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है और अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया है।
    जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि राम नगीना पुत्र जंगली प्रसाद निवासी मलकौली, कटरारी देवरिया ने मीटर रीडर द्वारा गलत फीडिंग की वजह से अधिक बिल आने की शिकायत की थी। शिकायती पत्र के साथ प्रार्थी ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के कनेक्शन संख्या 751729939941, लोड 1kw को दिनांक 06/03/2021 जारी बिल के अनुसार 17 करोड़ 76 लाख तिरानबे हजार नौ सौ पचीस रुपये का बिल भी संलग्न किया था। 
        जिलाधिकारी ने उक्त प्रार्थनापत्र की जांच कराई, जिसमें मीटर रीडर की लापरवाही सामने आई। मीटर रीडर ने बिल्ड यूनिट 35 के सापेक्ष 9 लाख 40 हजार का गलत बिल डिमांड भर दिया, जिससे बिल की राशि अधिक हो गई थी। निर्धारित तिथि तक इस बिल का भुगतान न करने पर एसडीओ ने धारा-3 के तहत नोटिस जारी कर दिया।
       जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने राम नगीना को आज दिनांक 30 अक्टूबर को नया बिल जारी कर दिया गया है। नए बिल के अनुसार उन्हें अब कुल 35614 रुपये का भुगतान करना होगा। उक्त लापरवाही पर कड़ी कार्यवाई करते हुए जिलाधिकारी ने मीटर रीडर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। साथ ही अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता जीसी यादव को बिजली बिलों की त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष कैम्प लगाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को समय से सही बिल मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

बॉक्स संख्या 1

एक मुश्त समाधान योजना से मिलेगा लाभ
      अधीक्षण अभियंता जीसी यादव ने बताया कि राम नगीना पुत्र जंगली प्रसाद को 30 अक्टूबर को जारी किये गए नए बिल के अनुसार 35,614 रुपये देने होंगे, जिसमें 20912 रुपये विद्युत मूल्य के तथा 11,486 रुपये सरचार्ज मद में है। इस समय प्रदेश सरकार 1Kw कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को राहत, पहुंचाने के लिए एक मुश्त समाधान योजना क्रियान्वित कर रही है। यदि ये निर्धारित तिथि से पूर्व बिल का भुगतान करते हैं, तो इन्हें 11,484 रुपये सरचार्ज की छूट भी मिलेगी अर्थात इन्हें 20,912 रुपये ही जमा करने होंगे।
Share:

7 मौजूदा विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल

लखनऊ।

7 मौजूदा विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल

यूपी की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम

बसपा के 6 मौजूदा विधायक सपा में शामिल

बीजेपी विधायक राकेश राठौर सपा में शामिल

BSP के 6 बागी विधायकों ने सपा ज्वाइन की

असलम राईनी,असलम चौधरी ने सपा ज्वाइन की

मुजतबा सिद्दीकी,हाकिम लाल बिंद ने सपा ज्वाइन की

हरगोविंद भार्गव,सुषमा पटेल ने सपा ज्वाइन कीओ
Share:

चित्रकूट के जंगलों से बड़ी खबर-




आतंक का पर्याय साढ़े 5 लाख (5लाख-UP, 50K-MP) का ईनामी डकैत गौरी यादव, STF के साथ मुठभेड़ में मारा गया..

ADG STF अमिताभ यश के नेतृत्व में बड़ी मुठभेड़..

भोर में साढ़े 3,4 के बीच मारा गया डकैत, AK-47 व कई हथियार बरामद...
Share:

शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

जनपद से 5 खंड विकास अधिकारी का गैर जनपद स्थानांतरण। नौ खण्ड विकास अधिकारी करेंगे पद ग्रहण

देवरिया जनपद से 5 खंड विकास अधिकारी का गैर जनपद स्थानांतरण। गैर जनपद से नौ खंड विकास अधिकारी देवरिया में करेंगे पद ग्रहण।
Share:

बिना अनुमति पत्र के कोई भी व्यक्ति आतिशबाजी के बने बनाये पटाखों आदि का न करें बिक्रय


 डीएम ने इसके लिए संबंधित तहसील क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट को किया अधिकृत 

 आवेदन पत्र की जांच अग्निशमन अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस थाने से कराया जाना अनिवार्य

 देवरिया (सू0वि0) 29 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट  आशुतोष निरंजन ने वर्ष 2021 के दीपावली पर्व के अवसर पर आतिशबाजी के बने बनाये छोटे पटाखा की बिक्री हेतु अस्थायी एवं अंशकालिक अनुमति 02 नवंबर से 04 नवंबर 2021 तक के लिए पूर्व की भांति निर्गत किये जाने हेतु संबंधित तहसील क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया है।
        इसके लिए जो व्यक्ति आवेदन पत्र प्रस्तुत करे, उसकी जांच अग्निशमन अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस थाने से कराया जाना आवश्यक होगा। स्थानीय थानाध्यक्ष, अग्निशमन अधिकारी एवं सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट इस बात को सुनिश्चित करेगें कि बिना अनुमति पत्र के कोई भी व्यक्ति आतिशबाजी के बने बनाये पटाखों आदि का बिक्रय न करने पायें, आतिशबाजी की समस्त दुकान सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपने क्षेत्र के प्रांगण में ही खोली जाय तथा अग्निशमन अधिकारी वहां पर सुरक्षा के सभी इन्तजाम सुचारु रूप से कर लें।
 
Share:

निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत पात्र 500 लाभार्थियों के पुत्र / पुत्रियों को किया जाएगा साइकिल वितरण



 यह कार्यक्रम लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती "राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को होगा आयोजित
देवरिया 29 अक्टूबर।  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि श्रम विभाग देवरिया में उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत पात्र 500 लाभार्थियों के पुत्र / पुत्रियों को विद्यालय जाने हेतु साइकिल वितरण किया जाना है। 
     यह कार्यक्रम लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती "राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर  दिन रविवार को पूर्वान्ह 10:00 बजे राजकीय इन्टर कालेज, देवरिया के प्रांगण में आयोजित किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे।
Share:
डूडा द्वारा आयोजित रोजगार मेले में दिया गया रोजगार

देवरिया (सू0वि0) 29 अक्टूबर। जनपद देवरिया में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत मिशन रोजगार के तहत *रोजगार मेले* का आयोजन चीनी मिल ग्राउंड देवरिया में किया गया इसमें  स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत  व्यक्तिगत ऋण, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवम स्वयं सहायता समूह को 180000 रुपये का चेक ,प्रमाण पत्र  वितरित किया गया ।
 *कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार* के अंतर्गत लाभार्थियों को  रोजगार मेले में आई कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण उपरांत एसेसमेंट में उत्तीर्ण 97 प्रशिक्षणार्थियों को जॉब प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार किया गया  चयन प्रक्रिया के बाद सफल *70 अभ्यर्थियों* को माननीय मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए। 
       इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सदर सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी जी, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ,अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज , परियोजना अधिकारी, सिटी मिशन मैनेजर ,सामुदायिक आयोजक डूडा देवरिया तथा कंसलटेंट एजेंसी के कार्मिक उपस्थित रहे।

Share:

नीलामी 30 अक्टूबर को*



 देवरिया  29 अक्टूबर।अध्यक्ष नीलामी समिति जनपद न्यायालय देवरिया अजय कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायाधीश के आदेशो के अनुपालन में श्री पशुपति नाथ गुद्दर बाबा मठ बरडीहा दल मठ  के कृषि भूमि की  नीलामी मात्र रबी फसल हेतु 06 अक्टूबर को नियत थी, परन्तु इस दिन स्थानीय अवकाश होने के  कारण नीलामी सम्पन्न नही कराई जा सकी। उक्त नीलामी अब 30 अक्टूबर को दीवानी न्यायालय देवरिया के सभागार कक्ष में सायं 04 बजे से होगी।  निर्धारित शर्ताे के अधीन इच्छुक व्यक्ति बोली में भाग ले सकतें हैं। नीलामी की न्यूनतम बोली मु0-455050/-रु0 नियत है।
         नीलामी में भाग लेने हेतु मु०-20,000 रुपए बतौर जमानत केंद्रीय नजारत अनुभाग  में जमा करना होगा।

Share:

समाज के उत्थान में सहयोग करें विद्यार्थीः-न्यायाधीश शिवेन्द्र


देवरिया 29 अक्टूबर। आज आजादी के अमृत अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रैनाथ ब्रह्मदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय सलेमपुर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र रहें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने वहॉ उपस्थित समस्त विद्यार्थियों विधिक जानकारियॉ देते हुये जीवन में अनुशासन पर विशेष ध्यान देने की बात बतायी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अनुशासन, कठिन परिश्रम, धैर्य और ईमानदारी के बल पर जीवन में किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकता हैं। विद्यार्थी जीवन को मनुष्य के जीवन की आधारशिला बताया गया है, इस समय वह जिन गुणों एवं अवगुणों को अपनाता हैं वहीं आगे चलकर चरित्र का निर्माण करता हैं। उन्होंने बताया कि एक आदर्श विद्यार्थी वह हैं जो परिश्रम और लगन से अध्ययन करता हैं तथा सद्गुणों को अपनाकर स्वयं का ही नहीं अपितु अपने मॉ-बॉप, विद्यालय, गुरू सहित अपने समाज का नाम ऊॅंचा करता हैं। विद्यार्थी नैतिकता, सत्य व उच्च आदर्शो पर पूर्ण आस्था रखता हैं, वह प्रतिस्पर्धा को उचित मानता हैं परंतु परस्पर ईर्ष्या व द्वेष भाव से दूर रखता हैं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अपने माता-पिता, गुरू और अपने बड़ों के साथ हमेशा ही नम्र व्यवहार करने, अनुशासन और संस्कार के साथ व्यवहार करने की शपथ दिलायी। न्यायाधीश ने कहा कि आज गॉवों में छोटी-मोटी बातों पर लोग आपस में लड़ाई कर ले रहें हैं, उन्हें आप अपने विवके से लड़ाई को समाप्त करने हेतु आमजनमानस को प्रोत्साहित करें, इस दौरान किसी भी तरह की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में एक प्रार्थना पत्र देकर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकता हैं।
         इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीलदार सलेमपुर रामाश्रय, नायब तहसीलदार भागीरथ सिंह, कानूनगो महबूब अंसारी, प्रबंधक दीनदयाल मिश्र, एडवोकेट परमानंद, हरीश, अशोक, राकेश व सैकड़ों की संख्या छात्राएं उपस्थित रहीं। 
 
Share:

नियमित प्रशिक्षण से आत्मविश्वास बढ़ता है - हरि प्रकाश

नियमित प्रशिक्षण से आत्मविश्वास बढ़ता है - हरि प्रकाश

देवरिया (सू0वि0) 29 अक्टूबर। प्रशिक्षण एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से दिल के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है। प्रशिक्षण में नियमित उपस्थित रहना आत्मविश्वास बढ़ाता है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण है तो प्रशिक्षण सफल है।
     उक्त बाते  जिला फल संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महात्मा गाँधी  खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर के दुसरे दिन स्थानिय पंचायत भवन खुखुन्दू के गाँधी सभागार में राजकीय फल संरक्षण विभाग के जिल प्रभारी हरिप्रकाश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहीं | इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक रामकृपाल कुशवाहा, वीरेंद्र यादव, हुस्नारा खातून ने आचार, मुरब्बा, जेली पर प्रयोगात्मक करा कर सबको आत्मविश्वास मजबूत किया। बिभिन्न प्रजातियों के फलो के अचार, चटनी, मुरब्बा, जैली आदि के बनाने पर  प्रशिक्षणों के बारे में चर्चा किया। शिविर की अध्यक्षता पूर्व क्षेत्र  पंचायत सदस्य लियाकत अहमद ने किया| संचालन युवा समाजसेवी सत्येंद्र कुमार ने कियाइस मौके पर शाहेबजाद, अमितेश कुमार, रुबीना खातून, राहुल कुमार यादव, किरन देवी, सन्धया, रेशमी, अपसना, दीपक कुमार यादव, शोभा, मांडवी वर्नवाल, रोशन तारा खातून, पल्लवी, सोहेल खान कुल 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया|   

Share:

- हेल्थ डैशबोर्ड में देवरिया की बड़ी उपलब्धि, प्रदेश में 11वाँ स्थान



- अगस्त में था 21 वाँ स्थान, कुल10 स्थान की लगी छलांग

 -यूपीएचएमआईएस जारी करती है रिपोर्ट

- प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताया संतोष, कहा आगामी माह में शीर्ष पांच में आने का होगा लक्ष्य

देवरिया 29 अक्टूबर। देवरिया को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। यूपीचएमआईएस द्वारा जारी नवीनतम हेल्थ डैशबोर्ड में देवरिया को  11वाँ स्थान मिला है। गत माह देवरिया 21वें स्थान पर था। जनपद ने एक माह में 10 स्थान की छलांग लगाई है।
       उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। उन्होंने बताया कि हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण, हीमोग्लोबिन टेस्ट, संस्थागत प्रसव, एचआइवी टेस्टिंग, परिवार कल्याण सहित कुल 12 पैरामीटर्स के आधार पर जारी होती है। इन सभी मानकों पर जनपद ने विगत माह विशेष रणनीति के तहत अभियान चलाया, जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।  जनपद के सभी ब्लाकों में देसही देवरिया पहले स्थान पर रहा।दूसरा स्थान रुद्रपुर ब्लॉक को और तीसरा स्थान भाटपाररानी को मिला।
         जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि के लिए सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडेय एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में आगे भी प्रयास जारी रहेगा और इस माह की रैंकिंग में जनपद का लक्ष्य शीर्ष 5 जनपदों में आने का रहेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव की सुविधा को और बेहतर करने की दिशा में माइक्रो प्लान तैयार कर क्रियान्वित किया जा रहा है। इसमें आशा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कर इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा। 
Share:

सीडीओ ने की समस्त खण्ड विकास अधिकारी व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक


देवरिया 29 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार  में संपन्न हुई। इस दौरान आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विकास खण्डवार एवं पैरामीटर्स प्रगति, जनपद के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण / मरम्मत एवं नये निष्प्रयोज्य भवन, मनरेगा के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में स्वीकृति के सापेक्ष चहारदीवारी निर्माण की प्रगति परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण के सापेक्ष संयोजन, जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा माह सितम्बर/ अक्टूबर में किये गये निरीक्षण आदि बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गयी, जिसमे बिन्दुवार खण्ड शिक्षा अधिकारियों / सम्बन्धित अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये।
       आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि विकास खण्ड बैतालपुर, बनकटा, बरहज, भटनी एवं भलुअनी की प्रगति सन्तोषजनक नही है। सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। 90 जर्जर / निष्प्रयोज्य भवन ऐसे पाये गये जिनकी निलामी मुल्यांकन की धनराशि अधिक होने के कारण नहीं हो पायी है। तथा 282 नये जर्जर / निष्प्रयोज्य भवन चिन्हित किये गये हैं। गठित तकनिकी समिति अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग देवरिया एवं अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड देवरिया को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर कार्ययोजना तैयार कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित करना सुनिश्चित करें। मनरेगा विभाग से कुल 663 चहारदीवारी विहीन विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण होना है। इसके सापेक्ष 122 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण कार्य प्रारम्भ पाये गये, 54 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण कार्य पूर्ण पाये गये उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मनरेगा विभाग से समन्वय स्थापित कर समयबद्ध कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
      जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में 80 दिवस के अन्दर आपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स के असंतृप्त विद्यालयों को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र प्राप्त कराते हुए निर्देशित भी किया गया।
    जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय सदस्यों को माह अक्टूबर 2021 में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स की डाटा की फीडिंग जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में अग्रिम आहूत समीक्षा बैठक के पूर्व किसी भी दशा में शत-प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित करें। आगामी समीक्षा बैठक में प्रगति सूचनाओं को भलीभाँति अध्ययन कर, प्रगति के साथ तथा भौतिक रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए बैठक में प्रतिभाग करने हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
 
Share:

महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए चले विशेष अभियान : जिलाधिकारी



- प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की


देवरिया (सू0वि0) 29 अक्टूबर।  प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देवरिया समेत 26 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। 
      बैठक के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद में चुनाव से सम्बंधित अधिकारियों को जिले में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों को बढ़ाया जाए और महिला मतदाताओं की संख्या में वृद्धि करने के लिए विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि देवरिया जिले का लिंगानुपात प्रदेश के औसत लिंगानुपात से कहीं अधिक है और यह तथ्य मतदाता सूची में भी परिलक्षित होना चाहिए। इसके लिए जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों से किशोरियों का नामांकन मांगा है। साथ ही जिलाधिकारी ने किशोरियों से मतदाता सूची में अपना नामांकन कराने का भी आह्वान किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके साथ-साथ एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता बनने के योग्य हैं और ऐसे सभी युवा 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलने वाले मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण में अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं।
        बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गुंजन द्विवेदी, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक संजय पाण्डे, बीएसए संतोष राय, डीआईओएस देवेन्द्र गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।  
Share:

पाँच होनहार युवाओं के सड़क हादसे में असामयिक निधन पर ,प्रत्युष विहार में कैंडिल जलाकर दी श्रंद्धाजलि :

                                   देवरिया। रुद्रपुर के पाँच होनहार युवाओं के सड़क हादसे में असामयिक निधन पर शुक्रवार को प्रत्युष विहार रामचक रुद्रपुर विद्यालय के शिक्षकों व छात्र/छात्राओं ने कैंडिल जलाकर उनके आत्मा की शान्ति तथा परिजन को सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी रामप्रवेश भारती, शशांक मणि त्रिपाठी, पूनम मणि त्रिपाठी, विजय बहादुर सिंह, प्रशान्त कुमार सिंह, सोनू भारती, पलक सिंह, प्रज्ञा सिंह, अमृता शर्मा, संजय कुमार यादव, प्रभाकर सिंह, अक्षय कुमार सहित सभी छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे ।
Share:

डूडा द्वारा आयोजित रोजगार मेले में दिया गया रोजगार



देवरिया (सू0वि0) 29 अक्टूबर। जनपद देवरिया में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत मिशन रोजगार के तहत *रोजगार मेले* का आयोजन चीनी मिल ग्राउंड देवरिया में किया गया इसमें  स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत  व्यक्तिगत ऋण, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवम स्वयं सहायता समूह को 180000 रुपये का चेक ,प्रमाण पत्र  वितरित किया गया ।
 

कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार के अंतर्गत लाभार्थियों को  रोजगार मेले में आई कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण उपरांत एसेसमेंट में उत्तीर्ण 97 प्रशिक्षणार्थियों को जॉब प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार किया गया  चयन प्रक्रिया के बाद सफल 70 अभ्यर्थियों को माननीय मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए। 
       इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सदर सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी जी, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ,अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज , परियोजना अधिकारी, सिटी मिशन मैनेजर ,सामुदायिक आयोजक डूडा देवरिया तथा कंसलटेंट एजेंसी के कार्मिक उपस्थित रहे।
Share:

निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत पात्र 500 लाभार्थियों के पुत्र / पुत्रियों को किया जाएगा साइकिलवितरण


 यह कार्यक्रम लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती "राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को होगा आयोजित

देवरिया 29 अक्टूबर।  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि श्रम विभाग देवरिया में उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत पात्र 500 लाभार्थियों के पुत्र / पुत्रियों को विद्यालय जाने हेतु साइकिल वितरण किया जाना है। 
     यह कार्यक्रम लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती "राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर  दिन रविवार को पूर्वान्ह 10:00 बजे राजकीय इन्टर कालेज, देवरिया के प्रांगण में आयोजित किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे। 
Share:

बिना अनुमति पत्र के कोई भी व्यक्ति आतिशबाजी के बने बनाये पटाखों आदि का न करें बिक्रय



 डीएम ने इसके लिए संबंधित तहसील क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट को किया अधिकृत

 आवेदन पत्र की जांच अग्निशमन अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस थाने से कराया जाना अनिवार्य

 देवरिया (सू0वि0) 29 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट  आशुतोष निरंजन ने वर्ष 2021 के दीपावली पर्व के अवसर पर आतिशबाजी के बने बनाये छोटे पटाखा की बिक्री हेतु अस्थायी एवं अंशकालिक अनुमति 02 नवंबर से 04 नवंबर 2021 तक के लिए पूर्व की भांति निर्गत किये जाने हेतु संबंधित तहसील क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया है।
        इसके लिए जो व्यक्ति आवेदन पत्र प्रस्तुत करे, उसकी जांच अग्निशमन अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस थाने से कराया जाना आवश्यक होगा। स्थानीय थानाध्यक्ष, अग्निशमन अधिकारी एवं सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट इस बात को सुनिश्चित करेगें कि बिना अनुमति पत्र के कोई भी व्यक्ति आतिशबाजी के बने बनाये पटाखों आदि का बिक्रय न करने पायें, आतिशबाजी की समस्त दुकान सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपने क्षेत्र के प्रांगण में ही खोली जाय तथा अग्निशमन अधिकारी वहां पर सुरक्षा के सभी इन्तजाम सुचारु रूप से कर लें।
 
Share:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने ललितपुर, बुंदेलखंड में पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा साझा की।

लखनऊ - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने ललितपुर, बुंदेलखंड में पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा साझा की।

उप्र सरकार की कुव्यवस्था से उपजी खाद की कमी के चलते लाइन में खड़े-खड़े किसानों की हो गई थी मृत्यु। खाद न मिलने के चलते परेशान एक किसान ने कर ली थी आत्महत्या।

सभी किसानों ने खेती के लिए भारी- भरकम कर्ज लिए थे और  सरकार की नीतियों के चलते कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे थे। खाद न मिलना, मुआवजा न मिलना और फसल बर्बादी से किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही थीं।
Share:

दिल्लीप्रधानमंत्री मोदी आज इटली के लिए होंगे

दिल्ली

प्रधानमंत्री मोदी आज इटली के लिए होंगे रवाना

G20 सम्मेलन के लिए इटली रवाना होंगे पीएम

G20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य,क्लाइमेट चेंज पर करेंगे चर्चा-PM

अपनी यात्रा के दौरान द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मिलेंगे पीएम मोदी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी मुलकात

फ्रांस के राष्ट्रपति एम्मानुअल मैक्रो से भी मिलेंगे PM

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ से भी मुलाकात होगी।
Share:

मारुति अर्टिका और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में रुद्रपुर के वर्मा परिवार के एक की मौत, 8 लोग गम्भीर रूप से घायल।

ब्रेकिंग।

 मारुति अर्टिका और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में रुद्रपुर के वर्मा परिवार के एक की मौत, 8 लोग गम्भीर रूप से घायल।

 कप्तानगंज  से रामकोला की तरफ लौट रही ट्रैक्टर से टकराई मारुति, अर्टिका

रुद्रपुर के वर्मा पारिवार  रामकोला धर्मसमधा मन्दिर से मांगलिक कायर्क्रम से लौट रहे थे 

 दुर्घटना में एक की मौके पर हुई मौत, 8 की हालत काफी गम्भीर, सभी घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर।

 कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के गाँव रामपुर बगहा के समीप हुई दुर्घटना।
Share:

दीपावली पर योगी सरकार का कर्मचारियों के लिए बड़ा निर्णय

लखनऊ 
दीपावली पर योगी सरकार का कर्मचारियों के लिए बड़ा निर्णय 

1 नवंबर को सभी कर्मचारियों को वेतन और मानदेय भुगतान का निर्देश 

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी विभागों को जारी किया आदेश 

1 नवंबर को भुगतान करा कर 2 नवंबर तक सूचित करने का सख्त आदेश
Share:

यूपी में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 12 आईएएस समेत 6 जिलों के डीएम बदले, देखिए पूरी लिस्ट -



लखनऊ ,यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी के चलते बुधवार देर रात 12 आईएएस अफसरों का तबादला व 9 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिये गए। वहीं 29 पीपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। इनमें 6 जिलों के डीएम भी बदल दिए गए हैं। लखीमपुर में हुए कांड को लेकर वहां के डीएम पर गाज गिरी है। वहीं बीचे कुछ दिनों से ललितपुर में भी खाद संकट का मामला चल रहा था। सरकार के चेताने के बाद भी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसको लेकर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनो जिलों के जिलाधिकारियों को वहां से हटा दिया है। इससे पहले भी आगरा में हुई अरुण वाल्मीकि की मौत पर भी वहां के एसएसपी को हटाया गया था। 

इनका हुआ तबादला

तबादला सूची के मुताबिक एडी सूडा आलोक सिंह को ललितपुर का नया डीएम बनाया गया है। चंद्रभूषण त्रिपाठी हमीरपुर के नए डीएम होंगे। अरुण कुमार को मऊ जिले का नया डीएम बनाया गया है। अमेठी में शेषमणि पांडेय की तैनाती नए डीएम के रूप में की गई है। जबकि अविनाश कृष्‍ण सिंह को मैनपुरी का डीएम बनाया गया है। 

इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

राजेश कुमार श्रीवास्तव को एसपी अलीगढ़ से हटाकर सेनानायक 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद किया गया है। त्रिभुवन सिंह एसपी जौनपुर ग्रामीण को सेनानायक 30 वीं वाहिनी पीएसी गोंडा, एडीजी जोन लखनऊ के स्टॉफ ऑफिसर शशिकांत को एसपी लोक शिकायत पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। राम सेवक गौतम को पुलिस उपायुक्त वाराणसी के पद पर नियुक्त किया गया है। वह एसपी ट्रैफिक गोरखपुर के पद पर थे। वहीं राज्य सरकार ने अजीत कुमार सिन्हा को एसपी एलआईयू प्रयागराज से एसपी कानपुर आउटर नियुक्त किया गया है। वह अष्टभुजा प्रसाद सिंह की जगह तैनात किए गए हैं।अवधेश सिंह को एसपी बाराबंकी से एसपी रेलवे गोरखपुर में ट्रांसफर किया गया है। वहीं पंकज कुमार पांडे को एसपी आजमगढ़ से एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ और श्रीप्रकाश द्विवेदी को एसपी प्रतापगढ़ से एसपी पॉवर कॉरपोरेशन में ट्रांसफर किया गया है।
Share:

गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ दौरे पर, सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे

गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ दौरे पर, सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे

11.30 बजे डिफेंस एक्सपो ग्राउंड वृंदावन पर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। 

डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम में अवध क्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रभारियों को संबोधित करेंगे। और प्रचार वाहनों को रवाना करेंगे।

1.30 बजे इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में पार्टी के वरिस्थ नेताओं , पूर्व विधायकों को संबोधित करेंगे। 

इसके बाद 3 बजे पार्टी कार्यालय पर प्रभारियों, पदाधिकारी और चुनाव प्रभारियों की बैठक लेंगे।

30 अक्टूबर को देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।
Share:

संयुक्त किसान मोर्चा 336वां दिन, 28 अक्टूबर 2021



●संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली मोर्चों पर भाजपा-आरएसएस के गुंडों के द्वारा शांति भंग करने के प्रयासों की निंदा करता है- हिंद मजदूर किसान समिति जैसे सरकार/भाजपा प्रायोजित समूहों से आंदोलनकारी किसानों को उकसाने और विरोध स्थलों पर हिंसा भड़काने की कोशिश से बचने की चेतावनी देता है।

●आज टिकरी मोर्चा पर एक दुर्घटना में तीन महिला आंदोलनकारी किसानों की मौत हो गई, संयुक्त किसान मोर्चा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम इन बहादुर महिला प्रदर्शनकारियों की मृत्यु पर शोकसंतप्त हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं- किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता लगाने और उससे बचने के लिए गहन जांच की जरूरत है।

●भारत सरकार किसान आंदोलन की बढ़ती ताकत से घबराई हुई है और आंदोलन समर्थकों को परेशान करने और डराने की कोशिश कर रही है- एनआरआई समर्थकों के ओसीआई कार्ड और दीर्घकालिक वीजा भारत सरकार द्वारा रद्द करवाए जा रहे हैं- सरकार की इस तरह की कार्रवाइयों की एसकेएम कड़ी निंदा करता है।

कल, उत्तर प्रदेश से आ रहे 'हिंद मजदूर किसान समिति' के नेतृत्व में भाजपा-आरएसएस के गुंडों, जिन्होंने पहले मोदी सरकार के कॉर्पोरेट-समर्थक किसान विरोधी कानूनों का समर्थन किया है, को दिल्ली पुलिस ने सिंघू मोर्चा की ओर बढ़ने से रोक दिया। वे स्पष्ट रूप से लखबीर सिंह के लिए न्याय की मांग कर रहे थे, जिनकी 15 अक्टूबर को सिंघू सीमा पर कुछ निहंग सिखों द्वारा हत्या कर दी गई थी। हिंद मजदूर किसान समिति जाहिर तौर पर भाजपा का एक प्रमुख संगठन है, जिसने पूर्व में कृषि कानूनों के समर्थन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी। उक्त संगठन के सोशल मीडिया पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान हिंद मजदूर किसान समिति के पदाधिकारी हैं। एसकेएम स्पष्ट रूप से इसे भाजपा सरकार द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को परेशान करने के एक और हताश प्रयास के रूप में देखता है। एसकेएम ने मोर्चा स्थलों पर शांति भंग करने के लिए भाजपा-आरएसएस और उससे जुड़ी संस्थाओं के प्रयास की निंदा की और उन्हें इस तरह के प्रयासों से दूर रहने की चेतावनी दी। एसकेएम ने एक बार फिर मांग की है कि लखबीर सिंह की बर्बर हत्या की पूरी घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा की जानी चाहिए। एसकेएम ने कहा कि किसान आंदोलन को बदनाम करने और उस पर हमला करने की पूरी साजिश तभी सार्वजनिक होगी।

आज तड़के, एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, टिकरी मोर्चा पर एक टिपर ट्रक (संख्या HR55N-2287) द्वारा तीन महिला आंदोलनकारियों की मौत हो गई और दो अन्य महिला आंदोलनकारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया। इस हादसे में मानसा जिले के खिवा दियालुवाला की अमरजीत कौर, गुरमेल कौर और सुखविंदर कौर की जान चली गई। गुरमेल कौर और हरमीत कौर घायल हो गईं हैं। एसकेएम इन बहादुर महिला आंदोलनकारियों की मॄत्यु पर शोकसंतप्त है। एसकेएम ने कहा, हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं और उनके ठीक होने में सहयोग करेंगे। एसकेएम ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए घटना की निष्पक्ष और गहन जांच की भी मांग की।

आज केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का पंजाब के घरुआन के एक निजी विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम, किसानों के विरोध के कारण रद्द करना पड़ा। कार्यक्रम और श्री राजनाथ सिंह के विरोध में बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए थे, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, और प्रदर्शन कर रहे किसानों से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी।

यह जानकारी मिली है कि भारत सरकार ने किसान आंदोलन के कई एनआरआई समर्थकों के ओसीआई (भारत के प्रवासी नागरिक) कार्ड और दीर्घकालिक वीजा रद्द कर दिया है। भारत सरकार के अनुसार, वे "भारत विरोधी गतिविधियों" में शामिल थे। इस आंदोलन का समर्थन किसी भी तरह से "भारत विरोधी" गतिविधि नहीं माना जा सकता है। सरकार यह बताने की कोशिश कर रही है कि वह इस तरह की कार्रवाइयों से चल रहे आंदोलन और उसकी बढ़ती ताकत से डर गई है। संयुक्त किसान मोर्चा भारत सरकार की इस कार्रवाई की निंदा करता है, और साफ करता है कि ऐसी प्रतिक्रिया केवल भारत सरकार को दुनिया के सामने गलत ठहराती है। एसकेएम की मांग है कि सरकार संयुक्त राज्य अमेरिका से दर्शन सिंह धालीवाल जैसे समर्थकों के निर्वासन के मामले सहित अपने अलोकतांत्रिक और सत्तावादी कार्यों को बंद करे।

कई स्थानों पर किसान, पिंक बॉलवर्म से कपास की फसल को हुए नुकसान के मुआवजे, हाल ही में हुई बारिश के कारण क्षतिग्रस्त फसलों के लिए आपदा मुआवजे, और सही तरीके से धान खरीद शुरू करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। एसकेएम का कहना है कि इन सभी मामलों में संबंधित सरकारों को किसानों की जायज़ मांगों को तुरंत पूरा करना चाहिए।

पता चला है कि लखीमपुर खीरी में एक फर्जी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरविंदर सिंह और विचित्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों प्रदर्शनकारियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। धारा 147, 323, 324, 336 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भारत में वर्तमान उर्वरक की कमी न केवल भारत सरकार द्वारा योजना और प्रबंधन की कमी को दर्शाती है, बल्कि कालाबाजारी को नियंत्रित करने में उसकी उदासीनता को भी दर्शाती है। सरकार के दावे और आख्यान, कि इसने महामारी के मद्देनजर बाजार के उतार-चढ़ाव के लिए सुरक्षा जाल बनाया है, का झूठ उजागर हो चुका है। एसकेएम की मांग है कि सरकार उर्वरकों के स्टॉक और आपूर्ति को पर्याप्त, समय पर, और सुचारु आपूर्ति, और सख्त मूल्य नियंत्रण के लिए तत्काल विनियमित करे।

यदि अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार और मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया जाता है, तो 11 नवंबर 2021 से, अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी जिले के पलिया से निघासन तक "खेत- खेती किसान बचाओ यात्रा" का आयोजन किया जाएगा। 13 को निघासन में बड़ी रैली का आयोजन होगा। उन्हीं तिथियों पर पूरे उत्तर प्रदेश और विशेष रूप से पूर्वांचल में पदयात्रा, उपवास धरना और रैलियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें योगी सरकार द्वारा किसान नेताओं के खिलाफ पुलिस दमन को तुरंत रोकने की मांग की जाएगी।

जारीकर्ता -
बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चढूनी, हन्नान मोल्ला, जगजीत सिंह डल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, शिवकुमार शर्मा (कक्का जी), युद्धवीर सिंह

संयुक्त किसान मोर्चा
ईमेल: samyuktkisanmorcha@gmail.com
Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789