देवरिया 29 अक्टूबर।अध्यक्ष नीलामी समिति जनपद न्यायालय देवरिया अजय कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायाधीश के आदेशो के अनुपालन में श्री पशुपति नाथ गुद्दर बाबा मठ बरडीहा दल मठ के कृषि भूमि की नीलामी मात्र रबी फसल हेतु 06 अक्टूबर को नियत थी, परन्तु इस दिन स्थानीय अवकाश होने के कारण नीलामी सम्पन्न नही कराई जा सकी। उक्त नीलामी अब 30 अक्टूबर को दीवानी न्यायालय देवरिया के सभागार कक्ष में सायं 04 बजे से होगी। निर्धारित शर्ताे के अधीन इच्छुक व्यक्ति बोली में भाग ले सकतें हैं। नीलामी की न्यूनतम बोली मु0-455050/-रु0 नियत है।
नीलामी में भाग लेने हेतु मु०-20,000 रुपए बतौर जमानत केंद्रीय नजारत अनुभाग में जमा करना होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें