- अगस्त में था 21 वाँ स्थान, कुल10 स्थान की लगी छलांग
-यूपीएचएमआईएस जारी करती है रिपोर्ट
- प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताया संतोष, कहा आगामी माह में शीर्ष पांच में आने का होगा लक्ष्य
देवरिया 29 अक्टूबर। देवरिया को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। यूपीचएमआईएस द्वारा जारी नवीनतम हेल्थ डैशबोर्ड में देवरिया को 11वाँ स्थान मिला है। गत माह देवरिया 21वें स्थान पर था। जनपद ने एक माह में 10 स्थान की छलांग लगाई है।
उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। उन्होंने बताया कि हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण, हीमोग्लोबिन टेस्ट, संस्थागत प्रसव, एचआइवी टेस्टिंग, परिवार कल्याण सहित कुल 12 पैरामीटर्स के आधार पर जारी होती है। इन सभी मानकों पर जनपद ने विगत माह विशेष रणनीति के तहत अभियान चलाया, जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। जनपद के सभी ब्लाकों में देसही देवरिया पहले स्थान पर रहा।दूसरा स्थान रुद्रपुर ब्लॉक को और तीसरा स्थान भाटपाररानी को मिला।
जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि के लिए सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडेय एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में आगे भी प्रयास जारी रहेगा और इस माह की रैंकिंग में जनपद का लक्ष्य शीर्ष 5 जनपदों में आने का रहेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव की सुविधा को और बेहतर करने की दिशा में माइक्रो प्लान तैयार कर क्रियान्वित किया जा रहा है। इसमें आशा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कर इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें