-
- 51 खेल के मैदान भी जनपदवासियों को समर्पित
देवरिया(सू0वि0) 30 अक्टूबर। जनपदवासियों को आज 51 खेल मैदान और 228 पोषण वाटिका के रूप में बड़ी सौगात मिली। इन परियोजनाओं को जिला प्रशासन ने समयबद्धता के साथ पूरा करके जनता के उपयोग हेतु समर्पित कर दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपदवासियों को बधाई दी। उन्होंने विकास खण्डवार विवरण में बताया कि बैतालपुर में 03, बनकटा में 01, भागलपुर में 02, भटनी में 02, भाटपाररानी में 04, सदर में 06, देसही देवरिया में 04, गौरी बाजार में 04, लार में 01, पथरदेवा में 13, रामपुर कारखाना एवं रुद्रपुर में 01-01, सलेमपुर में 03 एवं तरकुलवां में 06 खेल के मैदान सहित कुल 51 में मनरेगा कनवर्जन के तहत बनाये गए हैं। जिलाधिकारी ने खेल को जीवनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक दृढ़ता भी आती है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज 228 पोषण वाटिका भी जन उपयोगार्थ उपलब्ध है। बैतालपुर में 22, बनकटा में 11, बरहज में 09, भागलपुर में 15, भलुअनी में 18, भटनी में 23, भाटपाररानी में 10, देवरिया सदर में 14, देसही देवरिया में 11, गौरी बाजार में 24, लार में 12, पथरदेवा में 12, रामपुर कारखाना में 13, रुद्रपुर में 11, सलेमपुर में 9, तरकुलवा में 14 सहित कुल 228 वाटिकाओं का उद्घाटन किया गया । पोषण वाटिका में उत्पादित फलों व सब्जियों का प्रयोग मिड-डे-मील, कस्तूरबा गांधी आवासीय सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा प्रयोग किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें