देवरिया(सू0वि0)30 अक्टूबर। दीवाली के त्यौहार पर आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु आयुक्त महोदय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी महोदय देवरिया द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को जनपद देवरिया के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए कुल 10 निरीक्षण किए एवं 7 नमूने एकत्रित किए तथा लगभग ₹22000 मूल्य की खाद्य सामग्री को अधिग्रहित किया ।
विस्तृत विवरण में शहर के सीसी रोड रामनाथ देवरिया में शुद्ध ब्रांड दूध के वाहन को रोककर उससे शुद्ध ब्राण्ड टोंड मिल्क का नमूना तथा शुद्ध ब्राण्ड होमोजेनाइज्ड मिल्क का नमूना विश्लेषण हेतु एकत्रित किया गया।
ग्रामीण क्षेत्र में टीम द्वारा भाटपार रानी बाजार से मद्धेशिया स्टोर से शक्ति गोल्ड ब्रांड का राइस ब्रान एडिबल वेजिटेबल ऑयल का नमूना एकत्रित किया गया तथा वहां उपलब्ध कुल 09 गत्ते राइस ब्रान आयल ,43किग्रा,जिसका कुल मूल्य रुपए 6846.00 को मिसब्रेंडेड की आशंका में अधिग्रहित किया गया तथा विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया एवं भाटपार रानी में ही चौरसिया ट्रेडर्स से मैदा का नमूना एकत्रित किया गया तथा मिसब्रेंड की आशंका में कुल 12 बोरी ,600किग्रा मैदा ,जिसका मूल्य ₹13800.00 , को अधिग्रहीत कर विक्रेता के सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया ।
शहर के मुख्य बाजार मोहन रोड,देवरिया में बैल कोल्हू के स्टॉकिस्ट बालाजी ट्रेडर्स के यहां बैल कोल्हू ब्रांड के सरसों तेल का नमूना तथा भगवती ट्रेडिंग कंपनी से नरिश ब्रांड देसी घी का नमूना लिया गया ,उपरोक्त अभियान से पूरे बाजार में खलबली मची रही तथा दुकानें धड़ाधड़ बंद होती रहीं, बार-बार खाद्य पदार्थ विक्रेताओं से अनुरोध एवं निर्देश दिया जा रहा है कि जनसामान्य हेतु स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थों का संग्रहण एवं विक्रय करें ।
उपरोक्त टीम में अभिहित अधिकारी , रमेश चंद्र पाण्डेय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन श्रीवास्तव ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल सुरक्षा अधिकारी, अजीत त्रिपाठी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. सुभेष कुमार सम्मिलित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें