*!! शरद पूर्णिमा!!*
*06- अक्टूबर - सोमवार*
*1* भागवत बोले- पाकिस्तान अविभाजित भारत का हिस्सा, वह हमारे घर का कब्जाया हुआ कमरा, जिसे फिर वापस लेना है
*2* जयशंकर बोले- भारत और अमेरिका के बीच कुछ समस्याएं, US का एक्स्ट्रा टैरिफ लगाना भी गलत; इसे इतना बढ़ा-चढ़ाकर नहीं देखें कि रिश्ते प्रभावित हों
*3* अमेरिका से व्यापार समझौता तभी संभव, जब भारत की 'रेड लाइन' का सम्मान हो', जयशंकर का बड़ा बयान
*4* रिजिजू बोले- इंदिरा भारत के खिलाफ बोलना गलत मानती थीं, राहुल देश के बाहर भारत के खिलाफ बोलते हैं, ऐसा करने वाले पहले नेता विपक्ष
*5* भारतीय नौसेना में आज शामिल होगा आईएनएस एंड्रोथ; दुश्मनों की पनडुब्बियों को पानी में कर देगा तबाह
*6* खांसी की दवा से बच्चों की मौत पर एक्शन मोड में केंद्र सरकार, सभी राज्यों को निर्देश- दवा दुकानों की तुरंत जांच शुरू करें
*7* बिहार चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा आज होने के आसार, बोले चुनाव आयुक्त- जरूर वोट करें
*8* जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आग, 6 मरीजों की मौत, ट्रॉमा सेंटर के ICU में देर रात हुआ हादसा, शॉर्ट सर्किट होने का अनुमान
*9* पहलगाम हमले के आतंकियों को मोबाइल चार्जर दिया, चार बार मुलाकात की; 11 दिन पहले पकड़े गए मददगार का खुलासा
*10* मासूमों की मौत के बाद 'जानलेवा' कफ सिरप पर राज्यों की सख्ती... महाराष्ट्र-केरल-तमिलनाडु में बैन, UP में जांच के आदेश :
*11* पिछली बार जहां थी कांटे की टक्कर, वहां से हटाए महिलाओं के नाम… SIR का जिक्र कर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप
*12* कटक में दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा, 2 गुट भिड़े, गाड़ियां जलाईं, दुकानों में तोड़फोड़; इंटरनेट डाउन, VHP ने आज बंद बुलाया
*13* दीपावली-छठ पर हवाई किराया बढ़ाने वालों पर सख्ती होगी, 1700 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स होंगी, इनमें सबसे ज्यादा इंडिगो की 730 उड़ानें
*14* दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड- 23 की मौत, 2 हजार टूरिस्ट फंसे, CM ममता बनर्जी आज प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी; हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी
*15* भारत की बेटियों ने लहराया परचम, पाकिस्तान को वनडे में लगातार 12वीं बार चटाई धूल,भारत ने लगातार चौथे संडे पाकिस्तान को हराया, विमेंस वर्ल्ड कप में 88 रन से जीती टीम इंडिया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट
*16* दिवाली से पहले दो बड़े आईपीओ ओपन होंगे, इनमें टाटा कैपिटल-LG इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल; इस हफ्ते कुल 3 IPO आए
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें