Good Daily News...


सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

अब तक का मुख्य समाचार


 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें...................*


➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का काशी दौरा आज,ISARC में 3 दिवसीय सम्मेलन में होंगे शामिल,400 सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट वितरण, 150 कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई मशीन वितरण होगा,कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री,काशी विश्वनाथ,काल भैरव मंदिर में करेंगे पूजन.


➡लखनऊ-प्रदेश में बिजली निजीकरण पर घमासान,इंजीनियरों ने निजीकरण के खिलाफ खोला मोर्चा,मुंबई DUM मीट का होगा विरोध4-5 नवंबर को प्रदर्शन की तैयारी,NCCOEEE की बैठक में हुआ बड़ा फैसला,देशव्यापी आंदोलन की मिली हरी झंडी,आयोजन स्थल पर जुटेंगे हजारों बिजली कर्मचारी,चंडीगढ़, यूपी, पुडुचेरी, महाराष्ट्र में भी विरोध,निजीकरण नीतियों के खिलाफ एकजुट होंगे कर्मी.


➡लखनऊ-कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खुजौली मामला,वार्डन पर छात्राओं से मारपीट का गंभीर आरोप,CCTV फुटेज में छात्राओं को पीटते दिखीं वार्डन,खंड शिक्षा अधिकारी ने थाने में दर्ज कराया केस,प्रारंभिक जांच के बाद संविदा समाप्ति का नोटिस,डीएम ने समाधान दिवस पर शिकायत को लिया गंभीरता से,आदेश मिलते ही वार्डन को तत्काल हटाया गया,3 अफसरों की टीम ने 6 घंटे किया स्कूल का निरीक्षण,DVR जब्त, फुटेज की गहराई से जांच जारी,शुरुआती फुटेज में मारपीट की हुई पुष्टि.


➡लखनऊ-UP में मानसून विदाई से पहले बारिश की संभावना,सहारनपुर, शामली समेत 15 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी,पश्चिम यूपी के 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी,30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं,38 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना,मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने जारी किया अलर्ट,वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने दी चेतावनी,आज भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार.


➡लखनऊ-41 जिला चुनाव पर्यवेक्षकों की सूची जारी, कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए सूची जारी की,प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 6 नेताओं को जिम्मेदारी,जिलेवार नेताओं से समन्वय कर बनाएंगे रणनीति.


➡फिरोजाबाद- 2 करोड़ की लूट का आरोपी नरेश पंडित ढेर, नरेश पंडित पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर,कल ही पुलिस ने की थी गिरफ्तारी,आज दोपहर अभिरक्षा से फरार हुआ था,पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार,DIG आगरा ने रखा था 50 हजार का इनाम,जिंदा या मुर्दा पकड़ने की घोषणा की थी.


➡सहारनपुर- सहारनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी बदमाश ढेर,गागलहेड़ी थानाध्यक्ष प्रवेश गोली लगने से घायल,शामली जनपद का निवासी है, बदमाश इमरान पर 13 लूट डकैती के मुकदमे,बदमाश से 2 पिस्टल 28 कारतूस, 2 बाइक मिली,शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में दर्ज केस,बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों से हुई थी मुठभेड़,गागलहेड़ी, सरसावा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई.


➡रायबरेली-महिला की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या मामला,पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,2महिलाओं समेत 5 लोगों को किया अरेस्ट,हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, डंडे भी बरामद,खून से लतपथ महिला का छत पर मिला था शव,पैसे के लेन देन में महिला की हत्या की गई थी,पुलिस ने सभी पांचों अभियुक्तो को किया अरेस्ट,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टटियापुर का था मामला.


➡झांसी-बूढ़ा गांव में दो पक्षों में विवाद,मामा के यहां से लौट रहा था युवक शिवा दबंगों ने कार पर की फायरिंग,कार का शीशा टूटा, युवक बाल-बाल बचा,शिवा का आरोप मारने की नीयत से हमला,2 साल पुरानी रंजिश बना विवाद की वजह,मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स,इलाके में तनाव, पुलिस कर रही पूछताछ,सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का मामला.


➡उन्नाव- पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या,पड़ोसी गांव के युवकों ने की हत्या, लाठी से पीट पर कर करन की हत्या, दल्लूखेड़ा गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, औरास क्षेत्र के मर्दन खेड़ा गांव का मामला. 


➡कन्नौज- मामूली विवाद पर होटल में बवाल,होटल संचालक, कर्मचारियों से मारपीट,दबंगों ने की जमकर पिटाई,विवाद कर्मचारी से कहासुनी पर बढ़ा,होटल में लगे CCTV में कैद हुई घटना,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789