➡लखनऊ-चत्र नवरात्रि का आज पहला दिन,नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा,9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की होगी पूजा,आज सुबह 6.13 से 10.22 बजे तक कलश स्थापना का पूजन,4 घंटे 8 मिनट के बीच की होगी कलश स्थापना,अभिजीत मां दुर्गा 12 से 12.50 बजे तक,आज के दिन दुर्गा चालीसा,सप्तशती का पाठ करें,शैलपुत्री की गाय, मिठाई, खीर से भोग सजा, मां शैलपुत्री पर्वतों के राजा हिमालय की पुत्री हैं, पवित्र त्रिशूल धारित देवी के रूप में पूजा की जाती है, आज के दिन "ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः" मंत्र का जाप करें, इस मंत्र का जाप करने से सबसे ज्यादा फायदा है,नवरात्रि के पहले दिन का शुभ रंग लाल
➡सुल्तानपुर-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का सुल्तानपुर दौरा आज, मां भगवती सुख वंदन कार्यक्रम में होगा शामिल, चैत्र नवरात्रि पर आयोजित मां भगवती सुख वंदन, हनुमानगढ़ी के महंत अरुचि दास भी मौजूद, नगर के चौक घंटाघर पर होगा कार्यक्रम
➡लकाऊ-आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, मंदिर में तीरंदाजों की उमड़ी भीड़, मां शाकुंभरी देवी मंदिर में भारी भीड़, काशी, मथुरा, अयोध्या में भी भारी भीड़, हरिद्वार के पूजाघरों में मां शैलपुत्री की पूजा, घाट स्थापना के लिए दो शुभ अभिषेक, सुबह 6.13 बजे से 10.22 बजे तक कृष्णा, दोपहर 12.01 बजे से 12.50 बजे तक।
➡लखनऊ-आज ईद उल फितर का चांद देखा, मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष पवित्र रशीद ने देखा चांद, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया से देखा ईद का चांद, मौलाना मौलाना रशीद नेजरी की आईडी पर ईद उल फितर का चांद, ईद की नमाज रोड पर ना पढ़ें, ईद की नमाज पढ़ने के समय मस्जिद, गरीबों, ईसाइयों के दिल से करें मदद
➡चंदौली-दरोगा को मुफ्त में पनीर नहीं दिया गया, दिग्गजों को महंगा, डुकनदार को टुकडे-पीटते हुए लिया गया पुलिस स्टेशन, अरोप हैं किलाखों को टोकरा घोंसों सेबे ने पीट,घाटना से नाराज नाराजगी ने सड़क पर किया बाजार,दारोगा सूरज सिंह के एक्शन की मांग भी की,चंदौली के इलिया स्टेट के स्थानीय सरकार का पूरा मामला..
➡लखनऊ-गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार वितरण समारोह, डिप्टी सीएम केशव मौर्य महोत्सव में शामिल होंगे, दोपहर 12 बजे 7 बजे कालिदास मार्ग पर समारोह का आयोजन होगा
➡लखनऊ-मुख्तार गैंग के गिरोह में शामिल थे अनूज कनानिया ढेर, झारखंड के अधिकांश हिस्सों में पुलिस ने मारा पार्ट, अनूज कनानिया पर 2.5 लाख का इनाम था घोषित, यूपी एसटीएफ, झारखंड पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, पुलिस ने कई मामलों में की थी तलाश, पुलिस ने हथियार समेत अन्य सामान बरामद...
➡लकाऊ-दो गुटों में तांडव का वीडियो वायरल,लाठी डंडों के साथ उठे चिड़ियाघर, समुद्र तट सड़क पर चले लाठी-डंडे, लात-घुंसे, देर तक चली सड़क पर दो गुटों में तांडव,थाना पीजीआई क्षेत्र का बताया जा रहा मामला
➡बहराइच-सपा के प्रवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी, फोन पर कॉल करके मिली जान से मारने की धमकी, व्यक्तित्व ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया, समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं डेट खान, टीवी डिबेट में कम बोलने वाले, सही से भाषण देने की कही बात, तारिख खान ने एसपी को कोई शिकायत पत्र देते हुए नई जांच की मांग की, कोटावाली नगर के छोटे बाजार के रहने वाले डेट खान
➡झांसी-मैक्सकेयर हॉस्पिटल में मासूम की मौत के बाद पुलिस की शिकायत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें